दोस्तों प्यार दुनिया की सबसे खूबसूरत चीज है। जिसे प्यार हो जाता है तो उसे इसी दुनिया में ही जन्नत महसूस होने लगती है दोस्तों सुना है, प्यार की कोई जुबान नहीं होती, प्यार करने वाले दिल की बात आखों से ही समझ जाते है। फिर भी आप हिमत नही जुटा पा रहे हो? तो आप हमारी 2 line couple shayari in hindi का इस्तेमाल कर सकते है।
दोस्तों यह पोस्ट आपके लिए बहुत खास होने वाला है। यहाँ 2 Line Love Shayari in Hindi का एक बेहतरीन कलेक्शन आपके लिए लेकर आये है यहाँ पर आप अपने दिल की बात को केवल दो लाइन में अपने प्रिय व्यक्ति को कह सकते हो। यहाँ पर आपको दो लाइन शायरी के साथ बेहतरीन 2 Line Shayari Image भी देखने को मिलेंगी।
आप 2 Line Deep Love Shayari in Hindi और Love Shayari 2 Line in Hindi अपने बॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड, पत्नी, और दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते है।
2 line couple shayari in hindi
तेरी तस्वीरों में मुझे अपना साया दिखता है.!!
महसूस करता हूं जो, यह मन वहीं तो लिखता है.!!
जिस साल तुम्हें गले लगाएंगे.!!
हम तो बस वही नया साल मनाएंगे.!!
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा.!!
जितना देखेंगे तुमें उतना ही प्यार आएगा.!!
मेरी एक ही जान है.!!
और वो भी बहुत ज्यादा शैतान है.!
Two Line Love Shayari in Hindi
मोहब्बत का कोई रंग नही फिर भी वो रंगीन है.!!
प्यार का कोई चेहरा नही फिर भी वो हसीन हैं.!!
है इश्क तो फिर असर भी होगा.!!
जितना है इधर उधर भी होगा.!!
मैं गलती करूँ तब भी मुझे सीने से लगा ले.!!
कोई ऐसा चाहिये जो मेरे हर नखरे उठा ले.!!
मिल नहीं पाता तो क्या हुआ.!!
मोहब्बत तो तुमसे फिर भी बेहिसाब करता हूं.!!
जिसे सोच कर ही चहरे पर खुशी आ जाये.!!
वो खूबसूरत एहसास हो तुम.!!
तेरे इश्क में में इस तरह नीलाम हो जाऊँ.!!
आखरी हो तेरी बोली और में तेरे नाम हो जाऊ.!!
दो लाइन लव शायरी
मुझे बस तू चाहिये.!!
ये मत पूछ क्यों चाहिए.!!
तेरी खामोशी, अगर तेरी मज़बूरी है.!!
तो रहने दे इश्क़ कौन सा जरुरी है.!!
हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है.!!
अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है.!!
मरे तो लाखों होंगे तुझ पर.!!
मैं तो तेरे साथ जीना चाहता हूँ.!!
बहुत खूबसूरत वो रातें होती हैं.!!
जब तुम से दिल की बातें होतीं हैं.!!
अगर खोजूँ तो कोई मुझे मिल ही जाएगा.!!
लेकिन तुम्हारी तरह मुझे कौन चाहेगा.!!
2 Line Love Shayari in Hindi
बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है.!!
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी ज़रूरी है.!!
मेरा तुझसे लड़ना तो एक बहाना है.!!
मुझे तो तेरे साथ सिर्फ वक्त बिताना है.!!
किसी को सिर्फ पा लेना मोहब्बत नही होती है.!!
बल्कि किसी के दिल में जगह बना लेना मोहब्बत होती है.!!
तेरे इश्क़ में में इस तरह नीलाम हो जाऊ.!!
आख़री हो तेरी बोली और में तेरे नाम हो जाऊ.!!
है इश्क तो फिर असर भी होगा.!!
जितना है इधर-उधर भी होगा.!!
काश तुम पूछो मुझे क्या चाहिए.!!
मैं पकडूं हाथ आपका और कहूं तेरा साथ चाहिए.!!
खूबसूरत दो लाइन शायरी
जिसे सोच कर ही चहरे पर खुशी आ जाये.!!
वो खूबसूरत एहसास हो तुम.!!
तुम्हें दिल में हजार बार याद करता हूँ.!!
मैं तुम्हें तुमसे ज्यादा प्यार करता हूँ.!!
चूम लूं तेरे होठों को ये दिल की खुवाईश है.!!
बात ये मेरी नही ये दिल की फरमाइश है.!!
इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है.!!
दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है.!!
उनका इतना सा किरदार है मेरे जीने में.!!
की उनका दिल धड़कता है मेरे सीने में.!!
हाथ थामे रखना दुनियाँ में भीड़ भारी हैं.!!
खों ना जाऊ कही मैं, ये जिम्मेदारी तुम्हारी हैं.!!
दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा यह 2 line couple shayari in hindi:- पोस्ट, यदि आपको पसंद आया तो अपने दोस्तों और सोशल मिडिया पर शेयर जरुर करें । और यदि आप हमें कोई शिकायत या सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें निचे कमेंट में बता सकतें हैं । Most Welcome For Visit Our Sites- Everydayshayari.com