2 Line Love Shayari in Hindi For Your Love

2 Line Love Shayari in Hindi

दोस्तों प्यार दुनिया की सबसे खूबसूरत चीज है। जिसे प्यार हो जाता है तो उसे इसी दुनिया में ही जन्नत महसूस होने लगती है दोस्तों सुना है, प्यार की कोई जुबान नहीं होती, प्यार करने वाले दिल की बात आखों से ही समझ जाते है। फिर भी आप हिमत नही जुटा पा रहे हो? तो आप हमारी 2 Line Love Shayari in Hindi का इस्तेमाल कर सकते है।

दोस्तों यह पोस्ट आपके लिए बहुत खास होने वाला है। यहाँ  2 Line Love Shayari in Hindi का एक बेहतरीन कलेक्शन आपके लिए लेकर आये है यहाँ पर आप अपने दिल की बात को केवल दो लाइन में अपने प्रिय व्यक्ति को कह सकते हो। यहाँ पर आपको दो लाइन शायरी के साथ बेहतरीन 2 Line Shayari भी देखने को मिलेंगी।
आप Two Line Love Shayari और 2 Line Love Shayari अपने बॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड, पत्नी, और दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते है।

Two Line Shayari | Two line status in Hindi

प्यार वो नहीं जो दुनिया को दिखाया जाए,
प्यार वो है जो दिल से निभाया जाए! 

मोहब्बत इतनी कि उसके सिवा कोई और ना भाए,
इंतज़ार इतना कि मिट जाए पर किसी और को ना चाहे!

तेरी तस्वीरों में मुझे अपना साया दिखता है,
महसूस करता हूं जो, यह मन वहीं तो लिखता है.

जिस साल तुम्हें गले लगाएंगे,
हम तो बस वही नया साल मनाएंगे!

सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा,
जितना देखेंगे तुमें उतना ही प्यार आएगा!

2 line love Shayari in English 2025

मेरी एक ही जान है,
और वो भी बहुत ज्यादा शैतान है!

मोहब्बत का कोई रंग नही फिर भी वो रंगीन है,
प्यार का कोई चेहरा नही फिर भी वो हसीन हैं!

है इश्क तो फिर असर भी होगा,
जितना है इधर, उधर भी होगा।

Hindi bf shayari 2 line love

मैं गलती करूँ तब भी मुझे सीने से लगा ले,
कोई ऐसा चाहिये जो मेरे हर नखरे उठा ले।

2 line romantic Shayari in Hindi

मिल नहीं पाता तो क्या हुआ,
मोहब्बत तो तुमसे फिर भी बेहिसाब करता हूं।

जिसे सोच कर ही चहरे पर खुशी आ जाये,
वो खूबसूरत एहसास हो तुम।

Heart Touching Shayari in English 2 lines

तेरे इश्क में इस तरह नीलाम हो जाऊँ,
आखरी हो तेरी बोली और में तेरे नाम हो जाऊ।

मुझे बस तू चाहिये,
ये मत पूछ क्यों चाहिए!

आपका साथ हम कुछ इस तरह निभाएंगे,
आपके बुढ़ापे मे हर कदम पर आपका साथ निभाएंगे।

Short love Shayari in English 2025

तेरी खामोशी, अगर तेरी मज़बूरी है,
तो रहने दे इश्क़ कौन सा जरुरी है।

दिल पर आये इल्ज़ाम से पहचानते हैं,
अब लोग तो मुझे तेरे नाम से पहचानते हैं।

पहली मोहब्बत में दिल जिसे चुनता है,
वो अपना हो न हो लेकिन दिल उसी को चुनता है।

हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है,
अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा हैं.

तू देख या न देख इसका गम नही,
पर तेरे न देखने की अदा किसी देखने से कम नही।

मरे तो लाखों होंगे तुझ पर
मैं तो तेरे साथ जीना चाहता हूँ.

बहुत खूबसूरत वो रातें होती हैं,
जब तुम से दिल की बात होतीं हैं।

2 line Shayari in Hindi

अगर खोजूँ तो कोई मुझे मिल ही जाएगा,
लेकिन तुम्हारी तरह मुझे कौन चाहेगा।

काश मेरी जिंदगी में भी वो दिन आये,
मैं खोलूँ अपनी आँखे और तू नज़र आये।

तेरा पता नहीं पर मेरा दिल कभी तैयार नहीं होगा,
मुझे तेरे अलावा कभी किसी और से प्यार नहीं होगा।

उस चाय के प्याले की भी क्या बात है,
जो सुबह होते ही तेरे होठो को चूम लेता है।

बिना तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है,
सोच तू मेरे लिये कितनी ज़रूरी है।

मेरा तुझसे लड़ना तो एक बहाना है,
मुझे तो तेरे साथ सिर्फ वक्त बिताना है।

2 line love Shayari in Hindi English

मांग लुंगी तुझे अब तकदीर से,
क्योंकि अब मेरा मन नही भरता है तेरी तस्वीर से।

इश्क में धोखा खाने लगे हैं लोग,
दिल की जगह जिस्म को चाहने लगे हैं लोग।

मेरे दिल में आपकी तस्वीर ऐसे फस गई है,
जैसे छोटे से दरबाजे में कोई भैंस फस गई है।

हम भी अब मोहब्बत के गीत गाने लगे हैं,
जब से वो हमारे ख्वाबों में आने लगे हैं।

कहता है पल पल तुमसे हो कर दिल ये दिवाना,
एक पल भी जाने जाना हमसे दूर नही जाना।

किसी को सिर्फ पा लेना मोहब्बत नही होती है,
बल्कि किसी के दिल में जगह बना लेना मोहब्बत होती है।

love 2 line Shayari

है इश्क तो फिर असर भी होगा,
जितना है इधर-उधर भी होगा.

जब तक असमान में सितारे रहेंगे,
हम सिर्फ और सिर्फ तुम्हारे रहेंगे!

दिन भर की थकान दूर हो जाती है,
जब तुमसे अच्छे से बात हो जाती है!

काश तुम पूछो मुझे क्या चाहिए,
मैं पकडूं हाथ आपका और कहूं तेरा साथ चाहिए।

2 line shayari

चूम लूं तेरे होठों को ये दिल की खुवाईश है,
बात ये मेरी नही ये दिल की फरमाइश है.

जिसे सोच कर ही चहरे पर खुशी आ जाये,
वो खूबसूरत एहसास हो तुम.

2 line Shayari love

तुम्हें दिल में हजार बार याद करता हूँ,
मैं तुम्हें तुमसे ज्यादा प्यार करता हूँ.

इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है,
दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है.

उनका इतना सा किरदार है मेरे जीने में,
की उनका दिल धड़कता है मेरे सीने में.

Instagram 2 line Shayari

हाथ थामे रखना दुनियाँ में भीड़ भारी हैं,
खों ना जाऊ कही मैं, ये जिम्मेदारी तुम्हारी हैं.

ये तुमसे किसने कहा
तुम इश्क का तमाशा करना,
अगर मोहब्बत करते हो हमसे तो
बस हल्का सा इशारा करना।

हमें उनके प्यार का नशा बेशुमार है,
हम कैसे कहें कि हमे उनसे प्यार है.

नहीं समझ सके नजरों का जादू,
फिर क्या समझोगे मोहब्बत में ओ बाबू।

इस हकीकत से खूबसूरत कोई ख्वाब नही,
इश्क मर्जी है खुदा की कोई इत्तफाक नहीं।

मेरी सांसो पर नाम बस तुम्हारा है,
मैं अगर खुश हूँ तो ये एहसान तुम्हारा है!

Shayari in Hindi 2 lines love

नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यों नही,
इतनी ही फिक्र है तो फिर हमारे होते क्यों नहीं!

बड़ी-बड़ी दुनिया छोटे-छोटे रास्ते,
बस हम जी रहे हैं सिर्फ तेरे वास्ते!

आँखों से आँखे मिली मदहोश हो गये,
हम हमारे न रह कर उसी के हो गये!

2 line love Shayari in Hindi attitude

प्यार करो तो कोई एक से करो,
जिस से भी करो कोई नेक से करो। 

तुमसे गले मिलकर जाना एक बात बतानी है,
तेरे सीने में जो दिल धड़कता है वो मेरी निशानी है.

किसी के लिये किसी की अहमयित खास होती है,
और एक दिल की चाबी दूसरे के पास होती है।

खूबसूरत सा वो एक पल था,
पर क्या करे वो मेरा कल था.

बिन तेरे मेरी हर खुशी अधूरी है,
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी जरूरी है!

2 line love Shayari in English for girlfriend 

जो सामने ज़िक्र नहीं करते वो,
अन्दर ही अन्दर फ़िक्र बहुत करते है।

दो मुलाकात क्या हुई हमारी तुम्हारी,
निगरानी में सारा शहर लग गया!

कभी नजर न लगे तेरी मुस्कान को,
दुनिया की हर खुसी मिले मेरी जान को।

2 line love Shayari in English for boyfriend

नखरे तुम्हारे सारी ज़िन्दगी उठायेंगे,
हर बार तुम रूठना और हम मनायेंगे।

सच्ची मोहब्बत कभी खत्म नहीं होती,
वक़्त के साथ खामोश हो जाती है।

जी चाहे की दुनिया की हर एक फ़िक्र भुला कर,
दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर।

थोड़े नादान थोड़े बदमाश हो तुम,
मगर जैसे भी हो,
मेरे लिए मेरी “जान” हो तुम!

2 line love Shayari in Hindi

बचपन के खिलौने सा कहीं छुपा लूँ तुम्हें,
आंसू बहाऊं, पाँव पटकूं और पा लूँ तुम्हे!

छोटा सा साया था, आँखों में आया था,
हमने दो बूंदों से मन भर लिया!

ये हमारी मोहब्बत है या कुछ और ये तो पता नही,
लेकिन जो तुमसे है, वो किसी और से नही।

बेहिसाब हसरतें ना पालिये,
जो मिला है उसे सम्भालिये!

ये तुम जो मेरा हाल पूछते हो,
बड़ा ही मुश्किल सवाल पूछते हो।

बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से,
हो सके तो लौट के आ जा किसी बहाने से।

जिसके लफ्जों में हमे अपना अक्स मिलता है,
बड़े नसीबो से ऐसा कोई शख्स मिलता है।

Awesome Two line Shayari in Hindi

एक नींद है जो आती ही नहीं,
और एक उसकी यादें है जो जाति ही नहीं।

सच्चा प्यार किसी भूत की तरह होता है,
बातें तो सब करते है देखा किसी ने नहीं।

जब किसी की रूह में उतर जाता है मोहब्बत का समंदर,
तब लोग जिन्दा तो होते हैं, लेकिन किसी और के अंदर।

दिल जोर दे धड़का और सास कुछ तेज हुई,
जब उसने मुझे छुआ मेरी पूरी जिंदगी उसकी नाम हुई।

हमे क्या पता था कि मोहब्बत हो जायेगी,
हमें तो बस उनका मुस्कुराना ही अच्छा लगा था!

वाकई पत्थर दिल ही होते हैं दिलजले शायर,
वर्ना अपनी आह पर वाह सुनना कोई मज़ाक नहीं।

पता नही तुमसे ऐसा क्या रिश्ता है,
दर्द कोई भी हो पर याद तुम्हारी आती हैं!

2 line Romantic Shayari in Hindi attitude

जिंदगी से यही गिला है मुझे,
तू बहुत देर से मिला है मुझे!

वो पूँछतें हैं की हमे क्या हुआ है,
अब हम उनसे कैसे कह उनसे इश्क हुआ है।

किसी की आदत बन जाओ,
मोहब्बत खुद ब खुद हो जाएगी!

हजारों की महफ़िल है लाखो मेले है,
जहा तुम नहीं वहा हम अकेले है!

छोटा सा साया था, आँखों में आया था,
उसकी दो बूंदों से हमारा मन भर आया था!

Heart Touching Shayari 2 line

कुछ कस्में हैं जो हम आज भी निभा रहे हैं,
तुम्हें चाहते थे और तुम्हें ही चाह रहे हैं!

हम इश्क़ के वो मुकाम पर खड़े है,
जहाँ दिल किसी और को चाहे तो गुन्हा लगता है।

काश कुछ जिम्मा तुम भी उठा लेते,
टूटने से ना सही बिखरने से बचा लेते!

कभी जिंदगी एक पल में गुजर जाती हैं,
और कभी जिंदगी का एक पल नहीं गुजरता!

Gf ke liye Shayari 2 line

किस्मत भी हम पर क़यामत ढा गयी,
हम उनके लिए जगे, उन्हें नींद आ गयी!

किसी को चाहो तो इतना चाहो कि,
किसी और को चाहने की चाहत ही न रहे!

सुना है काफी पढ़ लिख गए हो तुम,
कभी वो भी पढ़ो जो हम कह नहीं पाते हैं!

नजर अंदाज करने वाले, तेरी कोई ख़ता ही नही,
मोहब्बत क्या होती है, शायद तुझको पता ही नही!

पल पल में तू जर्रे जर्रे में तुझे पाऊं,
बिन तेरी इजाज़त कैसे तेरे करीब आऊँ!

love Shayari 2 line Hindi

तेरी बातें तेरी यादें और तेरे ही फ़साने हैं,
लो कबूल करते हैं हम तेरे ही दीवाने हैं!

तू पूछ लेना सुबह से न यकीन हो तो शाम से,
ये दिल धड़कता है सिर्फ तेरे ही नाम।

कौन कहता है प्यार सिर्फ रुलाता है,
अगर दिल से निभाओ तो वही प्यार जिंदगी बन जाता है।

जरूरत नहीं फिक्र हो तुम,
कहीं कह न पाऊं वो जिक्र हो तुम।

आज आई बारिश तो याद आया वो जमाना,
वो तेरा छत पे मुस्कुराना और मेरा सडको पे नहाना!

2 line love Shayari for him

वो भी क्या जिद थी, जो तेरे-मेरे बीच एक हद थी,
मुलाकात मुकम्मल ना सही, मोहब्बत बेहद थी!

सब एक चीराग के परवाने होना चाहते हैं,
अजीब लोग हैं दुनिया मे दीवाने होना चाहते हैं!

खटखटाते रहिए दरवाजा एक दूसरे के मन का,
मुलाकाते ना सही आहटें आती रहनी चाहिए!

वो चीज़ जिसे दिल कहते हैं,
हम भूल गए हैं रख के कहीं!

ये जिंदगी कितनी खूबसूरत है,
बस अब आप आइये आपकी ही जरूरत है।

किसी पर मर जाने से होती हैं मोहब्बत,
इश्क जिंदा लोगों के बस का नहीं!

love Shayari Hindi 2 line

अपनी बातों में इश्क़ मिला देते हो,
हकीम भी परेशान हैं कौन सी दवा देते हो!

चलो सिक्का उछाल के कर लेते हैं फैसला आज,
चित आये तो तुम मेरे, और पट आये तो हम तेरे।

अपनी कलम से “दिल से दिल” तक की बात करते हो,
सीधे-सीधे कह क्यों नहीं देते हम से प्यार करते हो.

कुछ कस्में हैं जो हम आज भी निभा रहे हैं,
तुम्हें चाहते थे और तुम्हें ही चाह रहे हैं!

तरस गये है हम तेरे मुंह से कुछ सुनने को हम,
प्यार की बात न सही कोई शिकायत ही कर दे।

कैसा लगा दोस्तों हमारा यह 2 Line Love Shayari in Hindi पोस्ट, उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया होगा, और अपनी Girlfriend, Boyfriend और दोस्तों में शेयर जरुर करें।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *