Everydayshayari.com पर सभी का प्यार भरा और हार्दिक स्वागत है। हम आशा करते हैं कि आप अपने प्यार के साथ बहुत खुश और धन्य जीवन जी रहे हैं। हम सभी अपने जीवन में किसी ऐसे व्यक्ति से प्यार करते हैं जिसे हम खोना नहीं चाहते थे और साथ रहना चाहते थे। यह आपकी माँ, पिता, भाई, बहन या आपका प्रेमी हो सकता है जिनके लिए आप 2 Line Love Status In Hindi चाहते हैं।
ये स्टेटस आपकी भावनाओं को साझा करने में मदद करेगा जिनसेआप सबसे ज्यादा प्यार करते हैं। कभी-कभी हम अपनी भावनाओं को सीधे व्यक्त नहीं कर पाते हैं और उस समय के लिए हमारे पास 2 Line Love Status In Hindi होती हैं।इन स्टेटस का उपयोग करें और अपना प्यार दिखाएं।
बहुत ही खूबसूरत है तेरे अहसास की
खुशबू,जितना भी सोचते है,
उतना ही महक जाते है!
उनकी आँखों में लगा है सुरमा ऐसे,
जैसे चाकू पर लगायी हो धार किसी ने…!!
तेरे सिवा कौन रह सकता है मेरे दिल में,
रूह भी गिरवी रख दी है मैंने तेरी चाहत में…!!
खुदा करे, सलामत रहैं दोनों हमेशा,
एक तुम और दूसरा मुस्कुराना तुम्हारा…!!
आईना भी देखे तो देखता रहे तुम्हें,
खूबसूरती की वो मिसाल हो तुम…!!
हर सोच में बस एक ख्याल तेरा आता है,
लब जरा से हिलते नहीं की नाम तेरा आता है…!!
मिट गया 👸 जब मिटाने वाला फिर
सलाम 👩🏭 आया तो क्या !!
दिल 💔 के बर्बादी के बाद उनका
👲 पैग़ाम आया तो क्या !!
ना जन्म का बन्धन🙃 ना रिश्तों😇
के फेरे हैं बस इश्क❤️ है
तुमसे और हम तेरे🥰 हैं..❤❤
सब कुछ पाया है बस तुझको पाना बाकी हैं,
यूँ तो मेरे घर में कुछ कमी नहीं है,बस तेरा आना बाकी है..
ना था कोई हमारा,,, ना हम किसी के हैं…
बस एक खुदा है हमारा,, और हम उसी के हैं..
2 Line Status in Hindi love
हिसाब बराबरी का हुआ चलो कोई ग़म नहीं,
हमारे पास तुम नहीं तुम्हारे पास हम नहीं ..
अगर ज़िस्म से लिपटना मोहब्बत है,
तो अज़गर से बड़ा कोई मेहबुब नहीं ..❤❤
लम्हे ये सुहाने साथ हो न हो,
कल में आज ऐसी बात हो न हो,
आपसे प्यार हमेशा दिल में रहेगा,
चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो न हो..
मै जिंदगी गिरवी रख दुंगा,
तु सिर्फ किमत बता मुस्कुराने😊 की.
धड़कनों को भी रास्ता दे दीजिये हुजूर,
आप तो पूरे दिल पर कब्जा किये बैठे है
कोई मुक़दमा ही कर दो हमारे सनम पर,
कम से कम हर पेशी पर दीदार तो हो जायेगा..
एक तो सुकुन और एक तुम
कहाँ रहते हो आजकल मिलते ही नहीं
अपनी कलम से दिल से दिल तक की बात करते हो
सीधे सीधे कह क्यों नहीं देते हम से प्यार करते हो।..❤❤
जिंदगी सस्ती हैं, इंसानी बस्ती में,
लोग मग़रूर है, किराए की हस्ती में..❤❤
हर वक्त दिल को जो सताए… ऐसी कमी है तू…
मैं भी ना जानू के इतना… क्यूँ लाजमी है तू..❤
है छोटी सी ज़िन्दगी…तकरारें किस लिए,
रहो एक दूसरे के दिलों में,ये दीवारें किस लिये..❤❤
सुना हे की फिर से आजकल वो संवरने लगे हे
कल तक जो मरते थे मुझपे किसी और पे मरने लगे हे..❤❤
देना पड़े कुछ ही हर्जाना सच ही
लिखते जाना मत घबराना मत डर जाना सच ही
लिखते जाना..❤❤
मैं आज भी उसकी बातें याद कर-कर के रोता हूं,
समझ नहीं आता मैं कब जागता हूं और कब सोता हूं..❤❤
तुम से बिन्ना🤭 मम्मी एक टी-शर्ट🕵️ धुंडी नहीं जाति,
ऐ बड़ा True Love🥰 धुंडने वाले।
आब वो👰 मेरे साथ🤝 नहीं है,
समझने🤔 के बात😊 नहीं है।
#ज़िन्दगी में #प्यार का मतलब उस शख्स से पूछो..
जिसका #प्यार अधूरा रह गया हो..!
2 line Sad Love Status in Hindi
कभी तो आसमाँ से चाँद उतरे जाम हो जाए,
तुम्हारे नाम की एक खूबसूरत शाम हो जाए…❤❤
शाम से आँख में नमीं सी है,
आज फिर आप की कमी सी है…❤❤
आज कुल्हड़ में सारे दर्द घोलकर
सुकून से बैठ गए है हम दिल खोलकर..❤❤
तुम्हारे मोहब्बत के तरीके मान गए खुद को वादो से
बांधे नहीं और हमें यादों से बांध गए..❤❤
मोहब्बत तो मुझे पहले भी था ❤️
तूने छोड़कर मुझे, और भी बड़ा दियादिल टुटा तो क्या हुआ💔
मुझे तो रोना नहीं आया..
मैंने तो देखा था बस एक नजर की खातिर,
क्या खबर थी कि रग रग में समां जाओगे तुम
इतनी मनमानीयां भी सही नहीं होतीं
तुम सर्फ़ अपने ही नहीं मेरे भी हो.
तेरे साथ भी तेरा था…
तेरे बिन भी तेरा ही हूँ…
दिल में एक बात है, तुम्हें बताते हैं…
हम “तुम्हें तुमसे भी ज्यादा ” चाहिए..
सिर्फ तुमने ही कभी मुझको अपना ना समझा,
जमाना तो आज भी मुझे तेरा दीवाना कहता है!
जिसे हम पा नहीं❌ सकते उसे
सोच कर “ख़ुश” होना भी इश्क़ है..
हो वास्तविक या कोई मृगतृष्णा हो
राधा हो तुम या मेरी कृष्णा हो..❤❤
आदत बदल सी गई है वक़्त काटने की…
अब हिम्मत ही नहीं होती किसी से दर्द बांटने की..❤❤
जिस्म तो बहुत संवार चुके रूह का सिंगार
कीजिये फूल शाख से न तोड़िए
खुशबुओं से प्यार कीजिये..❤❤
ना मोहब्बतें सँभाली गई ना नफ़रतें पाली गई.. है
बड़ा अफ़सोस उस जिंदगी का जो तेरे पीछे ख़ाली गई..❤❤
Heart Touching Love Status in Hindi 2 Line
दिल में आया था कोई,
बड़ी💁 जल्दी में था,
और चला गया!
तुम्हारे उन खामोशियों को ये दिल प्यार समझ बैठे
और शुरू🤲 कर दीया एक तरफा प्यार
हमारी मोहब्बत कामयाब ना हो
लेकिन कायम❤ जरूर रहेगी..
हम प्यार दुनिया को दिखाने के लिए नहीं करते हैं
हम प्यार तो निभाने के❤ लिए करते है..
जब तुम मुस्कुराती हो तो ऐसा लगता है, 😊
जैसे थमी हुई ज़िन्दगी फिर चल पड़ी!
रूठ गया वो खुदा भी हमसे, 😊
जब हमने अपनी हर दुआ में आपको मागा!
खास तेरे घर मेरे घर पे पास होता,
मिलना👫 न सही देखना👀 तो नसीब होता!
बस एक मुस्कुराहट ने कई फूलों को बाँध रखा है,
तेरी तस्वीर देखूँ तो लगता है जमीं पर चाँद रखा है..
वो छुपे छुपे से रहते हैं सरेआम नहीं हुआ करते,
कुछ रिश्ते दिल के होते हैं उनके नाम नहीं हुआ करते ..
दरवाजे से छुपकर देखती है वो रोज मुझे,
ये गांव का इश्क है जनाब, शहर की नौटंकीयां नहीं..❤️
अब के एक और जंग है मुझ में कोई
मुझ से भी ज्यादा तंग है मुझ में..❤
सुबह सुहानी रातें रंगीन होती है जो इश्क
हो रूह से तो हर मेहबूबा हसीन🥰 होती है..
ये जो हल्की सी फिक्र करते हो ना
हमरी बस इसीलिये हम बेफिक्र रहने लगे हैं।
मेरी ज़िन्दगी में खुशियाँ तेरे बहाने से हैं ..
आधी तुझे सताने से हैं … आधी तुझे मनाने से हैं …
मुझे बस दो चीजों से डर लगता हैं,
एक तेरेरोने से दूसरा तुझे खोने से..
मै दौड़-दौड़ के खुद को पकड़ के लाता हूँ…
तुम्हारे इश्क ने बच्चा बना दिया है मुझे…
वो जो दो ✌️ पल थे तुम्म्हारी
और मेरी मुस्कान के बीच … बस वहीँ कहीं इश्क ने जगह बना ली..
Life Status in Hindi 2 Line Love
दिल तो हर किसी के पास होता हैँ,
लेकीन सब दिल वाले 💓 नहीं होते.
बस और कुछ नहीं चाहिए अब रब से,
तुम हो तो सब है।
तुम्हारे खुशी😊 के ठिकाने तो बहुत जगाह होंगे,
लेकिन मेरी खुशी वजाह बस तुम हो।
मेरे इस दिल❤️ को तुम ही रख लो ना,
बहुत फ़िकर रहती इसे तुम्हारी!
जब तक “प्यार” में[ पागलपन ] न हो,
तब तक वो प्यारनहीं हैं….
पास आ जरा दिल की बात बताऊं तुझको,
कैसे धड़कता है दिल आवाज सुनाऊं तुझको।
मुस्कुराते रहना यार तुम हर लम्हे में,
क्योंकी उदासी तुम्हारे चेहरे पर अच्छी नही लगती !
बस आखरी बार इस तरह मिल जाना,
मुझ को रख लेना या मुझ में रह जाना..❤❤
💓 नजर चाहती है दीदार करना
दिल चाहता है तुम्हें प्यार करना.
💕 उस शाम तुमने मुड़कर मुझे देखा जब,
यूँ लगा जैसे हर दुआ कुबूल हो गयी💕
कितनी मासूमियत से उन्होंने हमें अपनी जान
कह कर हमें बेजान कर दिया.
अगर मुझे समझना चाहते हो तो,
बस दिल से अपना समझो…..💕
तुम बिलकुल चाँद 🌙 की तरह ही हो,
नूर भी, गुरुर भी और उतनी ही दूर भी.
इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है ….
दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है💕
बाहों के दरमियाँ अब दूरी न रहे,
सीने से लगा लो कोई चाहत अधूरी न रहे।❣️
माना लिखा नही खुदा ने तुझे तकदीर में मेरी,
फिर भी बहला लेते हैं देखकर तस्वीर तुम्हारी।
ना जिंदगी का और ना ही जमाने का सोचा है,
हमने बस तुम्हे अपना बनाने का सोचा है।
मेरे दिल की दिवार पर तस्वीर हो तेरी..
और तेरे हाथों में हो तकदीर मेरी।