I Love You Shayari In Hindi 2025

I Love You Shayari
मेरे सभी प्यारे दोस्तों और परिवार को नमस्कार, जो आज अपने प्रियजनों के साथ I Love You Shayari  साझा करने के लिए यहां आए हैं। आइए इस शायरी को साझा करें और व्यक्त करें कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं और वे आपके लिए कितने महत्वपूर्ण हैं।  हमने आपके प्रियजनों को विशेष महसूस कराने के लिए सर्वश्रेष्ठ I Love You Shayari एकत्र की है।
प्यार सबसे अच्छा एहसास है जिसे कभी-कभी आसानी से वर्णित नहीं किया जा सकता है। हम किसी से प्यार करते हैं जो हमारे कार्यों में दिखाई देता है लेकिन उसे समझाना मुश्किल है इसलिए अपनी भावनाओं को दिखाने में आपकी मदद करने के लिए यह I Love You Shayari बहुत मददगार होगी। हमें उम्मीद है कि यह शायरी आपकी मदद करेगी।

I Love You Jaan Shayari

कहाँ मिलेगा तुम्हे मुझ जैसा कोई,
जो तुम्हारे सितम भी सहे,
और तुमसे मोहब्बत भी करे!
I Love You !!

तू मेरी कॉपी, मैं तेरा पेस्ट,
तेरी मेरी जोड़ी है सबसे बेस्ट।

हर लम्हा तुझे प्यार करेंगे,
प्यार तुझे बेशुमार करेंगे,
खुदा ने लिखे है जितने भी,
पन्ने मेरी ज़िन्दगी के,
वो हर एक पन्ना तेरे नाम करेंगे।

मैं तेरा नींबू पानी, तू मेरी रसना,
आई लव यू जान, अपना ध्यान रखना।

तुमसे शुरू तुमसे ही खत्म,
मेरा गुस्सा भी और मेरा प्यार भी।

तुम बस हाथ थामे रखना,
साथ निभाने की ज़िम्मेदारी मेरी है।

तेरे बिना ये दुनिया वीरान लगती है,
तुझसे मिलने की हर घड़ी बेताब करती है।’

खामोशी तेरी मुझपे बरसती है
मेरी हर आह तेरा दर्द समझती है,
मालूम है की मज़बूर है तू,
फिर भी मेरी नज़र तेरे दीदार को तरसती है!

उम्र आपको प्यार से नहीं बचाती
लेकिन प्यार कुछ हद तक आपको उम्र से बचाता है।
I Love You My Life

आज तेरी एक अदा वो काम कर गयी
सिर्फ नज़रों से ही दिल अपने नाम कर गयी।
आई लव यू।

बन्दा कैसे भी हो, पर उसका दिल,
नोबिता जैसा होना चाहिए।

कोई मांगी हुई मन्नत नहीं,
नसीब वाला इश्क़ हो तुम।

I Love You Shayari in Hindi

रिश्ता जो भी हो, मजबूत होना चाहिए,
मजबूर नहीं।

दिल में तेरी चाहत लबो पे तेरा नाम है,
तू मोहब्बत कर या ना कर,
मेरी ज़िन्दगी “तेरे नाम” है

जब मैं तुमसे कहता हूं कि मैं तुमसे प्यार करता हूं,
तो मैं इसे आदत से नहीं कहता
मैं यह आपको याद दिलाने के लिए कहता हूं कि
आप सबसे अच्छी चीज हैं जो मेरे साथ कभी हुई है।

तेरी हर अदा में प्यार नजर आता है,
तेरे बिना मेरा दिल कहाँ आराम पाता है।

दिल की हर धड़कन में तेरा ही नाम है,
तेरे बिना ये जिंदगी अब अधूरी शाम है।

तू मेरी जिंदगी का वो खास हिस्सा है,
जिसके बिना मैं बिलकुल अधूरा हूँ।

मुझे ना होगा तुमसे प्यार दुबारा,
बिकॉज़ आई लव यू बहुत सारा।

आखों की नज़र से नहीं
हम दिल की नज़र से प्यार करते है
आप दिखे या न दिखे फिर भी
हम आपका दीदार करते है

इतना तो किसी ने तुम्हें चाहा भी नहीं होगा
जितना सिर्फ सोचा है मैंने तुम्हें। I Love U.

सोने से पहले मेरे दिमाग में आने वाला आखिरी विचार
और हर सुबह उठने पर पहला विचार आप ही हैं।

तुम्हारा I LOVE You मेरे लिए एक तोफा है,
जिससे बड़ा इस दुनिया में कुछ और ना है। 

धीरे से याद आ गया कोई
मेरी हर एक साँस को महका गया कोई
कैसे शुक्रीया अदा करु उस अजनबी का
इस नाचीज को इश्क करना सिखा गया कोई

मैं कसम खाता हूं कि मैं तुम्हें अभी जितना प्यार करता हूं
उससे ज्यादा प्यार नहीं कर सकता
और फिर भी मुझे पता है कि मैं कल करूंगा।

Janu I Love You Shayari

होठो पे मज़ा है, आखो पे नशा है,
इसलिए तो ये दिल तुमपे फ़िदा है।

माना तुझे फुर्सत नहीं है,
मुझसे बात करने की,
पर मुझे कौन रोक सकता है,
तुझे याद करने से।

खास हो इसलिए तो लड़ते है,
वर्ण गैरों की तरफ तो,
हम देखते भी नहीं।

हज़ारो महफ़िल है, लाखो मेले है,
पर जहा तुम नहीं, वहाँ हम अकेले है।

तुम नहीं जानते, तुम मेरे लिए क्या हो,
बस ये जान लो, जिससे सांस चलती है,
मेरी तुम वो हवा हो।
तेरे साथ को तरसे, तेरी बात को तरसे,
तेरे होकर भी तेरे मुलाकात को तरसे।

तुम वो पल हो मेरा, जिस पल का,
इंतजार मुझे हर पल रहता है।

पानी से तस्वीर कहाँ बनती हैं।
ख्वाबो से तकदीर कहाँ बनती हैं।
किसी से प्यार करो तो सच्चे दिल से।
क्योंकि ये जिंदगी फिर कहाँ मिलती है।

हर ख़ुशी से खुबसूरत तेरी शाम करू
अपना प्यार मैं सिर्फ तेरे नाम करू
मिल जाये अगर दोबारा ये ज़िन्दगी
हर बार मैं ये ज़िन्दगी तेरे नाम करू│

अगर मैं जानता हूं कि प्यार क्या है,
तो यह आपकी वजह से है।

आई लव यू जान शायरी

मोहब्बत सूरत से नहीं होती
मोहब्बत तो दिल से होती है
सूरत उनकी खुद बखुद अच्छी
लगने लगती है जिनकी कद्र दिल में होती है

दिल को हमारे चुराया है आपने
दूर होते हुए भी अपना बनाया है आपने
कभी भुल न पाएंगे आपको क्युकी
याद करना भी सिखाया है आपने

दिल कोई दे, बस आपको दे
सूरत आपकी एक झलक में जिंदगी दे
दुआ मेरी आपका हुस्न सलामत रहे
मेरा दिल आपके प्यार को दिल में जगह दे।

दिल मे ना सही, कदमों मे ही सही
जगह तो दी उसने
ऐ अल्लाह तेरा लाख शुकर है
कहीं से तो शुरुवात की उसने

सुनो तुम मेरी जिद नहीं हो जो पूरी हो
तुम मेरी धड़कन हो जो जरूरी हो।
I Love You Jaan

मै अकेले बैठ कर भी मुस्कुराती हूँ,
I LOVE You की रट बार बार ना जाने क्यों दोहराती हूँ।

प्यार में प्यार को आज़माया नहीं करते
आज़मा कर प्यार कभी पाया नहीं करते
प्यार पाने के लिए विश्वास की जरुरत है
बिना विश्वास प्यार कभी निभाया नहीं करते।
I Love You

कितने कम लफ्जों में ज़िन्दगी को ब्यान करूँ?
लो तुम्हारा नाम लेकर किस्सा तमाम करूँ।
आई लव यू मेरी जान

बड़ी गहराई से चाहा है तुझको
बड़ी दुआओं से पाया है तुझको
तुझे भूलने की सोचु भी तो कैसे
किस्मत की लकीरो से चुराया है तुझको।

तुम्हारा आई लव यू मेरे लिए एक खूबसूरत तोहफा है,
जिससे बड़ा इस दुनिया में कुछ और नहीं है।

दूर होते हुए भी प्यार का रिश्ता निभाते हो तुम,
ना जाने कैसे दिल को लुभाते हो तुम,
ये क्या जादू है तुम्हारे प्यार का,
जो दिल को इतना याद आते हो तुम.

Wrap It Up

बहुत से लोग I Love You Shayari के बारे में पूछ रहे हैं और खोज रहे हैं। तो हम इस खूबसूरत शायरी संग्रह के साथ यहां हैं। हमें उम्मीद है कि आप सभी को आज की ये शायरी पसंद आएगी। अधिक रोचक और प्यारी शायरी के लिए आपको हमें फॉलो करना होगा और Everydayshayari पर जाना होगा।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *