गणपति बप्पा मोरेया! हमारे प्रिय पाठकों के लिए आज की ये विशेष Ganesh Shayari। गणेश जी हमारे बप्पा जिनसे हम सभी बेहद प्यार करते हैं। मूषक जिनकी सवारी है और मोदक जिनका भोजन है वो हमारे प्यारे गणेश जी हैं। जिनके दरबार में जो भी दिल से मांगो मिल ही जाता है। ये अपने सभी भक्तों से बेहद प्यार करते हैं और कभी कोई मुसीबत नहीं आने देते। इनके दरबार में सबकी इच्छा पूरी हो जाती है।
आज की हमारी Ganesh Shayari प्यारे गणेश जी के लिए और साथ ही साथ इनके त्यौहार गणेश चतुर्थी के लिए जो बहुत ही धूम धाम से मनाया जाता है। हम गणेश जी से प्रार्थना करते हैं कि हम सभी के घर में समृद्धि और बहुत सारी खुशियां लेकर आएं। साथ ही मैं आप सभी की इच्छा पूरी हूं। हमारे गणपति जी का आपके घर में निवास हो या आपकी तंदुरुस्ती बनाए रखें।
Ganesh Ji Shayari
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा, ये भगवान गणेश का दरबार है।
देवो के देव वक्रतुंडा महाकाय को, अपने हर भक्तों से प्यार है !
गणपति बाप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया।
सिद्धिविनायक मोरया, गिरिजानंदन मोरय !
गणेश की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलो को सुरूर मिलता है,
जो भी जाता हैं गणेश के द्वार.
कुछ न कुछ उन्हें जरूर मिलता है।
आपके सिर पर गणपति जी का हाथ हो,
जीवन में हर पल उनका आशीर्वाद हो,
आपके आँगन में खुशियों का बसेरा हो,
बप्पा के गुणगान से मंगल हर काम हो।
पार्वती के लाडले, शिवजी के प्यारे
लड्डू खाकर जो मूषक पर सवारे
वो गणपति बप्पा घर हैं पधारें !
वन में खुशियां हों भरपूर,
बप्पा के आशीर्वाद से रहे हर परेशानी मीलों दूर।
सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूं मैं पूजा तेरी।
भगवान श्री गणेश की कृपा
बनी रहे आप पर हर दम
हर कार्य में सफलता मिले
जीवन में न आए कोई गम !
गणेश जी का रूप निराला है,
चेहरा भी कितना भोला भाला है,
जिसे भी आती है कोई मुश्किल,
उसे गणपति ने तो संभाला है !!
Ganesh Chaturthi Shayari
आते बड़ी धूम से गणपति जी
जाते बड़ी धूम से गणपति जी,
आखिर सबसे पहले आकर
हमारे दिलों में बस जाते है गणपति जी।।
नए कार्य की शुरूआत अच्छी हो
आपकी हर मनोकामना सच्ची हो
हमेश गणेश जी का मन में वास रहे
गणेश चतुर्थी पर अपनों के पास रहें।
खुशियों से भरा हो आंगन घर का,
ना पास आए कोई भी साया डर का
अपनों के साथ ये पावन उत्सव मनाएं
आप इस गणेश चतुर्थी पर धूम मचाएं।
पग में फूल खिले,
हर खुशी आपको मिले.
कभी ना हो दुखों से सामना,
गणेश चतुर्थी 2025 की यही है की शुभकामना ।
पल पल से बनता है एहसास,
एहसास से बनता है विश्वास
विश्वास से बनते है रिश्ते
रिश्तों से बनता है कोई खास
आपकी ये गणेश चतुर्थी हो झकास।
ढोल-ताशों का जोर है,
भजन में भक्त विभोर है
गणपति बप्पा का शोर है
ऐसा दिल ही तो प्योर है।
चलो प्यारी खुशियों का जाम हो जाए,
लेके बप्पा का नाम अच्छा काम हो जाए
दोस्तों हर जगह बांटों बेशुमार खुशियां
आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए।।
मैं दिल से करता हूं गणपति फरियाद
सुन लो मेरे मोरया मेरे दिल की बात
किसी से ना कह पाऊं क्या है मन में
तुम जानते हो भक्तों के हर जज्बात।
Ganesh Chaturthi Shayari
गजानन के चरणों में, हर पल अर्पित हो।
जीवन के हर क्षण में, सुख और समृद्धि समर्पित हो !
गणेश जी का रूप निराला,
चेहरा भी कितना भोला-भाला,
जिस पर भी पड़ी कोई मुसीबत,
उसे इन्होंने ही संभाला।
आपका और खुशियों का जन्म-जन्म का साथ हो,
आपकी तरक्की की, हर किसी की ज़बान पर बात हो,
जब भी कोई मुश्किल आये, माय फ्रेंड गणेश आपके साथ हों।
पार्वती के लाडले, शिव के प्यारे,
लडुअन खा के जो मूषक सवारे,
वो है जय गणेश देवा हमारे…।
भक्ति गणपति। शक्ति गणपति
सिद्दी गणपति
लक्ष्मी गणपति महा गणपति
देवों में श्रेष्ठ मेरे गणपति।
लेकर बप्पा का नाम कुछ अच्छा काम हो जाए,
खुशियां बांट के हर जगह,
आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए…
क्रतुण्ड महाकाय को अपने भक्तों से प्यार है,
दिल से जिसने पूजा, समझो उसका बेड़ा पार है।
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है।
रूप बड़ा निराला
गणपति मेरा बड़ा प्यार
जब कभी भी कोई आई मुसीबत
मेरे बप्पा ने पल में हल कर डाला।
Ganesh Ji Ki Shayari
जो कोई मन से गणेश बुलाता
रिद्धि सिद्धि संघ में पाता।
गणपति जी जिनके दिल में बसते हैं,
वो लोग हमेशा ही हंसते हैं।
गणपति के नाम से विघ्न बाधा टल जाते हैं
जो कोई प्यार से पुकारे उसके ही हो जाते हैं।
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा,
ये गणेश जी का दरबार है!
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को,
अपने हर भक्त से प्यार है!
मूषक की सवारी तेरी
हर-घर की पहरेदारी तेरी
तेरे बिना कोई काज न होवे
तेरी ज्योति कभी न हारी!
पग-पग में फूल खिलें,
हर खुशी आपको मिले।
कभी न हो दुःखों से सामना,
यही मेरी बप्पा से कामना।
हे विघ्नहर्ता, सुखकर्ता,
हमेशा साथ रहना हमारा।
तेरे चरणों में सर झुकाएं,
हे गणपति, तुझसे आशीष पाएं।
जय हो गणपति बाप्पा मोरया,
विघ्नों का हरें वे सारा भार,
प्रभु का नाम जो दिल से जपे,
जीवन में खुशियों की हो बौछार।
Wrap it up
हम आशा करते हैं कि गणेश जी आपको वह सब आशीर्वाद देंगे जो आपने प्रार्थना की है। Ganesh Shayari की मदद से आप उनकी तारीफ कर सकते हैं और उन्हें याद कर सकते हैं। आप इन्हें गणेश जी का आशीर्वाद देने के लिए अपने दोस्तों और परिवार के साथ भी साझा कर सकते हैं। अगर आपको यह शायरी पसंद है तो हमें फॉलो करें और Everydayshayari से अपडेट रहें।