आज के समय में दोस्त हमें थोड़े ही मिलते हैं जिनमें हम भरोसा करते हैं या जो हमारे लिए बहुत खास होते हैं। इस दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं जो हमारे दोस्त माने जाते हैं लेकिन वो नकली होते हैं और उनकी हकीकत कुछ और होती है। वे हमें दिखाते कुछ और हैं लेकिन असल में वे कुछ और ही होते हैं। तो इन नकली लोगों के लिए हम ये Fake Friends Shayari लेकर आए हैं
हम सभी को ऐसे लोगो से दूर रहना चाहिए पर कई बार हम इन लोगो को पहचान नहीं पाते लेकिन जब हमें पता चलता है तब तक बहुत देर हो चुकी है। अगर आपकी जिंदगी में भी कोई ऐसा नकली दोस्त है तो उनके साथ आप शेयर करें ये Fake Friends Shayari Hindi। शायरियो के मदद से आप उन्हें हकीकत बता सकते हैं। इन शायरियो को आप अपनी स्टोरी या स्टेटस पर भी लगा सकते हैं।
Fake Friends Shayari in Hindi
साथ तो ज़िन्दगी भी छोड़ देती है.!!
फिर ये इंसान क्या चीज है.!!
मेरी जबान में हर वक़्त मेरे दोस्त का नाम आया.!!
पर कोई भी मेरे बुरे वक़्त में काम ना आया.!!
मेरे बुरे वक़्त में मुझे छोड़ कर जाने लगे.!!
वो मतलबी दोस्त अपनी औकात दिखने लगे.!!
दोस्ती का ख्वाब है, यहाँ बेहद खोखला,
छिपाए गए इरादे, हैं दिलों के छलावे।
मुस्कान के पीछे, छुपा है दर्द का दरिया,
दोस्ती की दिलचस्प तस्वीर में, है सिर्फ दिखावा।
छुपी राज़ों की बातों में, बनी है दोस्ती की कहानी,
दिलों के बीच में, है बस एक छलावा की बहाना।
रिश्तों की बातें यहाँ, बनती हैं सिर्फ एक मोहब्बत की कहानी,
दोस्ती के नाम पर, है सिर्फ दिल को बहलाने की जिद्दी जवानी।
छुपाए हुए दर्द, दिल में है छुपा,
ये दोस्ती का खेल, बना दिया मजाका।
सच्चे दिल से मिलता है दोस्त कभी,
इंसानियत की बात हो, या फिर छलावा।
ये ज़िंदगी है साहब,
यहां सबसे जिगरी दोस्त ही,
सबसे जहरीले नाग निकलते हैं।
किसी को क्या हि पता
तुम्हारा कोई अच्छा दोस्त नहीं।
या
तुम किसी के अच्छे दोस्त बन नहीं पाए।
इस कलयुग में हर जगह,
झूठे को मौका और सच्चे को,
धोखा देने का सिलसिला चलता है।
मुसीबत में साथ देने वाला दोस्त चाहिए,
मुसीबत में फसा देख, मजा लेने वाला नहीं।
मासूम होते हैं कितने
दोस्ती के रिश्ते से अंजान होते हैं।
खुद गद्दारी करके,
दोस्त के चेहरे पर उदासी का कारण पूछते हैं।
जब बड़े मुश्किलें आईं, साथ छोड़ गए वो,
दोस्ती का दिखा झूठा चेहरा, निकला सच।
दिल को छू गई दर्द भरी ये कहानी,
जब दोस्त बने रहे बस झूठे सपनों की कहानी।
Shayari on Fake Friends
लोग भी बड़े मतलबी होते हैं,
जब हो ज़रुरतें तो पास आते हैं,
वर्ना ज़रुरतें खत्म होने पर,
आपको छोड़ जाते हैं।
कैसे करूँ भरोसा गैरो के प्यार पर,
अपने ही मजा लेते अपनो की हार पर।
मतलबी लोगों की मीठी बात,
सम्हाल कर रखे अपनी जज्बात।
अच्छे दोस्त कभी मतलबी नहीं होता हैं,
मतलबी लोग कभी अच्छे दोस्त नहीं होते हैं.
वक़्त के साथ-साथ नकली दोस्त पीछे छूट
जाते है और असली दोस्त साथ रह जाते है।
दोस्ती तो सब करते है लेकिन कोई दिल
से निभाता है तो कोई दिमाग से खेलता है…
एक असली दुश्मन एक नकली दोस्त
के मुकाबले लाख गुना ज़्यादा बेहतर है।
आपका बुरा वक़्त आने के बाद ही पता
चलता है के आपका सच्चा दोस्त कौन है।
कभी औकात तो कभी किसी की जात देखता हैं
आज कल दोस्त बनने से पहले दोस्त यही देखता हैं
अपनी ये झूठी बातें रहने भी दे ऐ दोस्त
तेरे चेहरे का मुखौटा है कब का गिर चुका
जो दिमाग से बोले वो दोस्ती के काबिल नहीं
ऐसे दोस्तों की दोस्ती का कुछ भी हासिल नहीं
मैंने भी चेंज कर दिया है
जीवन का उसूल
जो याद करेगा
सिर्फ वो ही याद रहेगा.
Fake Friends Shayari Hindi
इतिहास के हर पन्नें पर लिख़ा हैं |
दोस्ती कभीं बडी नही होती,
निभानें वाले हमेशा बडे होते है |
सच्चा दोस्त वो होता है जो आपको जाने !!
और आपको उसी रूप में पसंद करे !!
रिश्ता दोस्ती क़ा हो या मुहब्बत का,
नकली नही मज़बूत होना चाहिये…
दोस्त कभी दोस्त पे मेहरबां नहीं होते
जो गिनाएं मेहरबानियाँ, वो दोस्त नहीं होते
मेरे पास नकली दोस्तों के लिए वक़्त नहीं है,
सच्ची दोस्ती निभानी हो तो रहो,वरना दूर रहो……
इतिहास के हर पन्ने पर लिखा है |
दोस्ती कभी बड़ी नहीं होती,
निभाने वाले हमेशा बड़े होते हैं |
मेरे बुरे वक्त में मेरी कमियाँ गिनाने लगे है,
मतलबी दोस्त, दोस्ती का मतलब समझाने लगे है.
अच्छा हुआ की मुसीबतें आ गई वरना पता ही
नहीं लगता की अपना कौन है और पराया कौन।
वक्त-वक्त की बात है,
वर्ना हम भी कभी खास थे,
चले गए कुछ लोग जिंदगी से,
जो कहते थे देखना हम हमेशा तेरे साथ है
बड़े प्यार से रखना अपने पीठ को यारों
शाबासी हो या खंजर दोनों के निशान पीठ
पर ही मिलते हैं.
मैने कोई दोस्त नही ख़ोया,
मुझ़े बस एहसास हो ग़या कि,
मेरा कोईं दोस्त कभीं था ही नही।
विश्वास करे भी तो किसपें, अब
तो दोस्त भीं मतलबी होनें लगे है।
अगर कोई हमेशा आपकी तारीफ करे तो !!
निसंदेह वह एक Fake Friend है !!
हुनर दोस्ती का हम दोनों ही दिखा रहे थे !!
वो दिमाग लगा रहे थे और हम दोस्ती दिल से निभा रहे थे !!
Fake Friend Shayari for Friend
मेरे बुरे वक़्त, तेरा दिल से शुक्रिया
तेरी वजह से जाना मैंने अपना कौन है
कोई ज़रुरत नहीं है नकली दोस्तों
को बेनकाब करने की,वक़्त आने पर
वो खुद ही अपना नकाब उतार देंगे।
विश्वास करें भी तो किसपे, अब
तो दोस्त भी मतलबी होने लगे हैं।
दोस्ती का मतलब अब कुछ नहीं रह गया,
क्योंकि अब दोस्त ही मतलबी हो गए हैं।
जो लोग आपको हर बार मुश्किलों में
अकेला छोड़ दें, उन्हें Fake Friend मानने
में जरा भी देर नहीं करनी चाहिए।
जिस दोस्ती पे मैंने सब कुछ लुटा दिया
मेरे उसी दोस्त ने मुझको दगा दिया
बहुत कुछ सोचना पड़ता है
मुह खोलने से पहले
क्योकि दुनिया अब दिल से नही
दिमाग से रिश्ते निभाती है.
लोग़ भी बड़े मतलबी होतें हैं,
ज़़ब हो ज़रूरते तो पास आतें हैं,
वर्नां ज़रूरते खत्म होनें पर,
आपको छोड जाते है।
अच्छे दोस्त कभी मतलबी नहीं होता हैं !!
मतलबी लोग कभी अच्छे दोस्त नहीं होते हैं !!
दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जिसे
निभाता कोई नहीं बस दिखता है।
मुझ पर एक एहसान करना,
बेईमान दोस्त दूर ही रहना।
बहुत हमदर्दी जताते हैं सब !
उनकों ये नहीं पता कि !
हम उनके हर एक चाल से वाकिफ है!
बस दिखावे का फीकर करते हैं सब
Hindi Fake Friend Shayari
इश्क तो
दूर की बात हैं
किन्ही का संग भी
नहीं चाहिए अब
दोस्ती तों सब क़रते हैं लेक़िन कोई दिल
से निभाता हैं तो कोईं दिमाग़़ से ख़ेलता हैं…
झूठ बोलकर Dost बनाने से बेहतर है कि !!
सच बोलकर दुश्मन बना लिया जाये !!
वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त,
मजा तो तब है जब वक्त बदले पर यार ना बदले!!
दोस्तों पर आँख बंद कर भरोसा किया था, उन्होंने
ज्यादा वक़्त नहीं लगाया मेरी आँखे खोलने में।
शुक्र है कि दोस्तों ने सिखा दी दुनियादारी
वरना धोखा समझने में उम्र गुज़र जाती
दोस्ती एक़़ ऐसा रिश्ता हैं ज़िसे
निभाता कोईं नही बस दिख़ता हैं।
दोस्ती एक दिखावा है जो तब तक चलता है
जब तक उनका काम तुम से चल रहा होता है।
वो दोस्त थे मेरे ऐसा उनका कहना था असल
में दुश्मनों ने दोस्ती का नकाब पहना था।
दोस्ती में दोस्त धोखा दे जाते है
अक्सर मतलब निकाल कर भूल जाते है !!
हमसे कभी दोस्ती में दिखावा न हो सका
जिसने किया दिखावा, वो दोस्त अपना न हो सका
Fake Friend Shayari for Girl
पसंद नहीं आता मुझे ये तेरा दिखावा !!
यार कभी तो real बनो !
भले ही मैं एक परफेक्ट दोस्त न बन सका,
लेकिन कम से कम गद्दार तो नहीं हूँ…
अपनो के ताने, दोस्तों के बहाने
और गम भरे गाने
जरुरत पड़ने पर बस यही सुनाई देते हैं दोस्त…!
यें क़लयुग हैं ज़़नाब यहा
झ़ूठे को मौंका और सच्चें को
धोख़ा दिया जाता हैं…
नकली लोग अक्सर मुहब्बत की
माला ज़पते रहते है, आंख़े ख़ुली
रख़ना वर्ना कभीं भी धोखा ख़ा जाओंगे।
बुरा भले लगे पर मैं सच कहता हूँ,
अब मतलबी दोस्तों से दूर रहता हूँ.
आसू जानते है कौन अपना है,
तभी अपनो के आगे निकलते है
मुस्कान का क्या है, परायों से भी
अपना कर लेती है!!
आपक़ा बूरा वक़्त आनें के बाद हीं पता
चलता हैं कि आपक़ा सच्चा दोस्त कौंन हैं।
जिस के लिए सारी दुनिया
को भूल गया वो दोस्त
आज मुझको भूल गया !!
व्यक्ति की अच्छाई पर सब खामोश रहते है
चर्चा यदि उसकी बुराई पर हो, तो गूगे भी बोल उठते हैं
एक सच्चा दुश्मन कई गुना
बेहतर है धोखेबाज़ दोस्त से…
ये कलयुग है जनाब यहां
झूठे को मौका और सच्चे को
धोखा दिया जाता है…
Conclusion
हमारी आज की शायरी आपको उन फेक लोगो को उनकी असलियत बताने में मदद करेगी। ये शायरी आपके मन की बातों को आपके फेक दोस्तों तक लेकर जाएगी। अगर आप ऐसे और Fake Friends Shayari पढ़ना चाहते हैं या आपके परिवार या दोस्तों के साथ प्यार शायरी शेयर करना चाहते हैं तो Everydayshayari पर जाएं।