Radha Krishan Shayari जो आपको राधा या कृष्ण के प्रेम की कथा सुनाएगी या साथ ही मुझे प्रेरित करेगी कि आप उन्हें मनमुग्ध हो जाएंगे। राधा कृष्ण के प्यार का ही एक दूसरा नाम है जो हमारे प्यार की महत्ता को बताता है। अगर आप भी राधा कृष्ण से बेहद प्यार करते हैं या उनके प्यार को ज्यादा अच्छे से पढ़ना चाहते हैं तो आज की ये शायरी बेहद पसंद आएगी।
आज की हमारी शायरी आपको राधा कृष्ण के अद्भुत प्रेम की ऐसी झलक दिखाएगी कि आप उनके प्यार को प्यार से महसूस करेंगे। हमारी राधा कृष्ण शायरी विशेष रूप से उन लोगों के लिए जो राधा या कृष्ण के प्रेम को अपनी भक्ति के रूप में देखते हैं या इसे प्रेम को पाना चाहते हैं।
Radha Krishna Shayari in Hindi
जब भी कोई पूछता है
आज कल कहां है
मेरा एक ही जवाब रहता है
श्री कृष्ण कि भक्ति में…!
क्या नींद क्या ख्वाब
आँखे बन्द करू तो
तेरा चेहरा आंख खोलू तो
तेरा ख्याल मेरे कान्हा|
सुन्दर से भी अधिक सुंदर है तू
लोग तो पत्थर पूजते है मेरी तो पूजा है तू
पूछे जो मुझसे कौन है तू?
हँसकर कहता हुँ जिंदगी हुँ में और साँस है तू|
मत रख अपने दिल में
इतनी नफ़रतें ऐ इंसान
जिस दिल में नफ़रत हो
उस दिल में मेरे श्याम नहीं रहते|
खुशियों भरी जिंदगी जीनी है
तो एक काम किया कीजिए
रोजाना अपने होंठो से
श्री कृष्ण का नाम ले लीजिये…!
राधा कृष्ण का मिलन तो
बस एक बहाना था
दुनियाँ को प्यार का सही मतलब
जो समझाना था…!
Radha Krishna Love Shayari
ये मतलब की दुनिया हैं
साथ कोई क्यों देगा
कान्हा पर विश्वास करो
साथ बस वही देगा
मुरली मनोहर कृष्ण कन्हैया
जमुना के तट पे विराजे हैं
मोर मुकुट पर कानों में कुंडल
कर में मुरलिया साजे हैं|
कन्हैया को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा
पूरे खत में सिर्फ कान्हा का ही नाम लिखा !
मुरली की तान और राधा की प्रीत
श्रीकृष्ण के बिना ये प्रेम अधूरी रीत|
ना कोई साथ था मेरे
ना कोई पास था मेरे
मुझे श्री कृष्ण पर विश्वास है
बस अब वही साथ है मेरे।
प्रेम के रंग में रंगी राधा प्यारी,
कृष्ण के नाम की दीवानी है सारी।
राधा की भक्ति में बसी है प्रेम कहानी,
कृष्ण के संग उनकी जोड़ी है दिवानी।
Sad Radha Krishna Shayari
राधा के बिना अधूरे हैं कृष्ण कन्हैया,
प्रेम के संग जीते जीवन की महफिल सजैया।
राधा के प्रेम में कृष्ण राधा बन जाएं,
बांसुरी की तान में ब्रज की मस्ती छा जाएं।
राधा की चाहत, कृष्ण का प्यार,
दोनों की जोड़ी, सबसे अद्भुत संसार।
जब सुकून ना मिले दिखावे की बस्ती में
तब खो जाना मेरे श्याम की मस्ती में…!
कृष्ण की बाँसुरी जब बजे
राधा का प्रेम दिल में सजे|
यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता
तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता
श्री कृष्ण ज़िनका नाम है
गोकुल ज़िनका धाम है
ऐसे श्रीकृष्ण को मेरा
बारम्बार प्रणाम है…!
Radha Krishna Sad Shayari
गाय का माखन यशोधा का दुलार
ब्रह्माण्ड के सितारे कन्हैया का श्रृंगार|
कृष्णा की मुरली में जो प्रेम की धुन है
राधा के दिल में बस वही सुकून है|
तुम क्या मिले की साँवरे
मेरा मुकद्दर सवंर गया
उजड़े हुए नसीब का गुलशन निखर गया
जय श्री कृष्णा|
ना कोई साथ था मेरे
ना कोई पास था मेरे
मुझे श्री कृष्ण पर विश्वास है
बस अब वही साथ है मेरे|
कृष्णा की बाँसुरी ने दिल को लुभाया
राधा के प्रेम ने जीवन को महकाया|
प्यार मे कितनी बाधा देखी,
फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी !
पूर्ण है श्रीकृष्ण परिपूर्ण है श्रीराधे !
आदि है श्रीकृष्ण अनंत है श्रीराधे !
Conclusion
हमें पूरी उम्मीद है कि आप सभी को हमारी आज की खूबसूरत Radha Krishan Shayari पसंद आएगी। ये शायरियाँ पूरी तरह से आपको प्रेरित करने और आपको राधा कृष्ण का सच्चा प्यार दिखाने के लिए ली गई हैं। अगर आप इस तरह की और शायरी सीखना चाहते हैं तो आपको Everydayshayari.com पर जरूर जाना चाहिए