प्रपोज डे (Propose Day Shayari) वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन होता है। इस दिन वर्षों से दिल में अटकी बात भी जुबां पर आ जाती है!
कब तक मैं छुपाऊं अपने दिल की बात, तेरी हर एक अदा पर मुझे प्यार आता है! मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गयी, कभी तुमसे दोस्ती थी, अब मोहब्बत बन गयी!
मेरा दिल सिर्फ तेरे लिए है मचलता, हर रोज है गिरता और संभलता। तुमने जब से किया है इस पर कब्जा, यह रोज सिर्फ तुम्हारे लिए है धड़कता।
हाल-ए-दिल बयां करना भी नहीं आता। पर इस दिल को तेरे बिना रहना भी नहीं आता। हैप्पी प्रपोज डे!
मेरे साथ कुछ दूर चलो, अपने दिल की सारी कहानी कह देंगे। समझ न पाए जिस बात को तुम आंखों से, उसे हम अपनी जुबां से कह देंगे।
मैं जिंदगी तेरे बिन जीना नहीं चाहता हूं, रब से कुछ और नहीं हमेशा के लिए तुझे मांगना चाहता हूं। अभी कुछ और नहीं बस हैप्पी प्रपोज डे विश करना चाहता हूं।