Trending Rose Day Shayari For 2024 in Hindi

क फूल देकर दिल का हाल आसानी से बताया जा सकता है। लेकिन इस फूल के साथ अगर कोई अच्छी सी शायरी Rose Day Shayari कह दी जाए तो काम और आसान होना तय है।

Rose Day Quotes

दिन में आने लगे हैं ख़्वाब मुझे, उस ने भेजा है इक गुलाब मुझे! – इफ़्तिख़ार राग़िब किसी के लम्स की तासीर है कि बरसों बाद, मिरी किताबों में अब भी गुलाब जागते हैं! – अख़लाक़ बन्दवी

Happy Rose Day Quotes For My Love

“❤ तेरी मुस्कान से ही मेरे होंठों पर एक हंसी खिल उठती है, तेरे होने का अहसास मेरी साँसों में बस जाता है, ये सुंदर गुलाब तेरी यादों का हिस्सा है, जिन्हें देखकर फिर से वह खुशियाँ जवां हो जाती हैं!”

Shayari for 7 February

फूल खिलते रहे ज़िन्दगी की राह में, हंसी चमकती रहे आपकी निगाह में,कदम कदम पर मिले ख़ुशी की बहार आपको,दिल देता है यही दुआ बार बार आपको।

Shayari For friend

फूलों जैसी लबों पर हंसी हो !! जीवन में आपके कोई ना बेबसी हो !! ले आए हम प्यारा सा गुलाब आपके लिए !! बस अब इस गुलाब जैसी प्यारी आपकी जिंदगी हो !!

Beautiful Shayari for 7 February

ये रोज डे रोज रोज आये !! तू भी मुझे मिलने फिर यु रोज आये !! लेकर गुलाब हाथों में मेरे नेनों से नेन मिलाये !! और ये तेरा दीवाना तेरी झील सी आँखों में डूब जाये !!

Happy Rose Day Shayari

गुलाबों से बढ़कर गुलाब दूँ आपको !! गुलाब की खुशबू से वार दूँ आपको !! हो हर लमहें में खूबसूरत एहसास आपको !! उतना हर पल में मैं प्यार दूँ आपको !!

Shayari On Rose Day

ये सिर्फ एक गुलाब नही !! मेरी प्यार की निशानी है !! रखना इसे आप संभाल के !! इस के हर पत्ते में छुपी !! हमारे प्यार की कहानी है !!