Chocolate Day Shayari: नमश्कार दोस्तों और स्वागत है Everydayshayari पर. आज यहाँ आपको चॉकलेट डे की शायरी मिलेगी जो आप अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड या फिर दोस्तों को भेज सकते हो। चॉकलेट डे वैलेंटाइन वीक के तीसरे दिन मनाया जाता है।
कुछ मीठा हो जाए कुछ प्यारा हो जाए, मोहबत अपनी बेशुमार हो जाए, दिन आज चॉकलेट डे है, तो क्यों न आज मीठे में, कुछ ख़ास हो जाए। Happy Chocolate Day!
आज चॉकलेट डे है, चॉकलेट तो खिलाओ, मीठी मीठी कोई बात तो सुनाओ, कब से तड़प रहे हैं हम आपके प्यार में, आज तो हमें अपने गले से लगाओ।
मेरी दिल की धड़कन हो तुम, पर्क चॉकलेट की रैपर हो तुम, रहना हमेशा यूँ ही मेरे साथ, क्यूंकि मेरी फेवरेट चॉकलेट हो तुम।
लम्हे वो कुछ खास होते है तू जो मेरे पास होती है बाहों में तेरा कुछ होता ऐसा एहसास है डेरी मिल्क और पार्क की जो मिठास है।
भगवान बुरी नजर से बचायें कहीं चॉकलेट से मीठे मेरे दोस्त को चींटिया ही नही खा जाये!!! हैप्पी चॉकलेट डे।