Maa Shayari For Mother’s Day Shayari in Hindi

मां की ममता असीम होती है और उसी ममता के प्रति प्रेम भाव से सुसज्जित होकर हमने 80 से अधिक Maa Shayari लिखी है हमारी सभी maa shayari hindi में मां को समर्पित है जिनमे प्यार स्नेह सम्मान और ममता को व्यक्त किया गया है.

Maa Shayari Collection in Hindi माँ के लिए सम्पूर्ण शायरी

मुस्कुराती मां हैं, और सुकून हमे मिलता है…! सब बदल जाते है यार भी प्यार भी, बस एक मां की मोहब्बत नही बदलती…!

Maa shayari 2 lines दो लाइन माँ शायरी

मां एक ऐसा सितारा है, जो दिन रात चमकता रहता है…! बस मां से मोहब्बत करो, बाकी तो सब मोह माया है…!

Beti Maa Shayari in Hindi बेटी माँ शायरी

शहर से दूर हु और उसका फोन आया है, मां ये पूछ रही है मैने क्या खाया है…! जिसके पैरो की मिट्टी मेरे माथे की शान है, उस मां के कदम छुओ जो सबसे महान है…!

Mother Love Shayari

सोचो उस मां पर क्या गुजरती होगी, जिसकी बेटी उस्से बिना बात लड़ती होगी…! सबको अपने अपने सपनो की पड़ी है, बस एक मां है जो सबके साथ खड़ी है…!

Maa Ki Mamta Shayari

मैं चंद लफ्जो में बयां कैसे करू, ये मां और बेटी का रिश्ता अजीब है यारो…! कितनी मांगी है उसने दुआ जानते हो, तुम मेरी मां के बारे में भला क्या जानते हो…!