Latest After Breakup Shayari in Hindi 2025

After Breakup Shayari

ब्रेकअप एक ऐसी चीज है जो हमें सबसे ज्यादा दुख पहुंचाती है। वे लोग जो इस दर्द से गुज़रे हैं कि हम किसी से प्यार करते हैं और फिर वह हमें छोड़ देता है, केवल वे ही समझ सकते हैं कि यह हम सभी के लिए कितना दर्दनाक है। जब हमारा प्रेमी हमें छोड़ देता है और हम उस व्यक्ति के बिना अकेले रह जाते हैं जिससे हम सबसे ज्यादा प्यार करते हैं तो यह बहुत दर्दनाक होता है। इसी दर्द पर मरहम के झूठ हम लेकर आए हैं After Breakup Shayari.

ये ब्रेकअप शायरी आपकी मदद करेंगी और आपको दिल टूटने पर बेहतर महसूस कराएंगी। ये ब्रेकअप शायरी का बेहतरीन कलेक्शन है जो हम आपके लिए लेकर आए हैं। कई लोग इसकी मांग कर रहे थे इसलिए हम आपके लिए ये शायरियां लेकर आए हैं।

लिख-लिख कर मिटा दिए
तेरी बेवफाई के गीत
किया करती थी
तू भी वफ़ा एक ज़माने में।

वो खुद पर इतना गुरूर करते हैं,
तो इसमें हैरत की बात नहीं,
जिन्हें हम चाहते हैं,
वो आम हो ही नहीं सकते !!

अभी तो मैं काँच हूँ
इसलिए दुनिया को चुभता हूँ
जब आईना बन गया तो
सारा ज़माना देखेगा।

बेवफा से दिल लगा लिया नादान थे हम,
गलती हमसे हुई क्योंकि इंसान थे हम,
आज जिन्हें नज़रें मिलाने में तकलीफ होती है,
कुछ समय पहले उनकी जान थे हम।

उम्र छोटी है तो क्या
ज़िंदगी का हरेक मंज़र देखा है
फरेबी मुस्कुराहटें देखी हैं
बगल में खंजर देखा हैं

“तेरे मिलने की आस न होती;
तो ज़िंदगी आज यूँ उदास न होती;
मिल जाती कभी तस्वीर जो तेरी;
तो हमको आज तेरी तलाश न होती।”

मत पूछ वजह की क्यू
चाहती हूँ तुझे
क्योंकि साचा इश्क वजह से नहीं
बेवजह होता है,

Shayari After Breakup

मेरे अल्फाजों से लोग
बात भी करते हैं
वो कहते हैं अब तुम्हारे
अल्फाजों से आवाज आती है

बेवफा से दिल लगा लिया नादान थे हम
गलती हमसे हुई क्योंकि इंसान थे हम
आज जिन्हें नज़रें मिलाने में तकलीफ होती है
कुछ समय पहले उनकी जान थे हम।

कभी जो हम से प्यार बेशुमार करते थे
कभी जो हम पर जान निसार करते थे
भरी महफ़िल में हमको बेवफा कहते हैं
जो खुद से ज़्यादा हमपर ऐतबार करते थे।

दिल से रोये मगर होंठो से मुस्कुरा बैठे
यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बैठे
वो हमे एक लम्हा न दे पाए प्यार का
और हम उनके लिये जिंदगी लुटा बैठे।

उसकी ये मासूम अदा
मुझको बेहद भाती है !
वो मुझसे नाराज़ हो तो
गुस्सा सबको दिखाती है !

मैं खुद हैरान हु की तुझसे
इतनी मोहब्बत क्यू है मुझे,
जब भी प्यार शब्द आता है
चेहरा तेरा ही याद आता है….,

तुमसे ही रूठ कर
तुम्ही को याद करते हैं
हमे तो ठीक से
नाराज़ होना भी नहीं आता

मैंने कुछ इस तरह से खुद को संभाला है
तुझे भुलाने को दुनिया का भरम पाला है
अब किसी से मुहब्बत मैं कर नहीं पाता
इसी सांचे में एक बेवफा ने मुझे ढाला है।

Best Shayari After Breakup

जल-जल के दिल मेरा जलन से जल रहा,
एक अश्क मेरे आँख में मुद्दत से पल रहा,
जिसका मैं कर रहा हूँ घुट-घुट के इंतजार,
वो बेवफा ना आई मेरा दम निकल रहा।

सरे राह जो उनसे नज़र मिली,
तो नक़्श दिल के उभर गए;
हम नज़र मिला कर झिझक गए,
वो नज़र झुका कर चले गए।

तुम्हारी आँखों की गहराई में,
खोना चाहता हूँ मैं,
भरकर तुम्हे अपनी बाहों में,
सोना चाहता हूँ मैं,

किस-किस को तू खुदा बनाएगी,
किस-किस की तू हसरतें मिटाएगी,
कितने ही परदे डाल ले गुनाहों पे,
बेवफा तू बेवफा ही नजर आएगी।

जब भी उनकी गली से गुज़रते हैं
मेरी आँखें एक दस्तक दे देती हैं
दुःख ये नहीं वो दरवाजा बंद कर देते हैं
ख़ुशी ये है कि वो मुझे पहचान लेते हैं।

दिल के दरिया मे धड़कन की कश्ती है
ख्वाबो की दुनिया मे यादो की बस्ती है
मोहब्बत के बाज़ार मे चाहत का सौदा
वफ़ा की-कीमत से तो बेवफ़ाई सस्ती है!

मुझे तुझसे कोई शिकवा या शिकायत नहीं
शायद मेरे नसीब में तेरी चाहत नहीं है
मेरी तकदीर लिखकर खुदा भी मुकर गया
मैंने पूछा तो बोला ये मेरी लिखावट नहीं है।।

होती नहीं है मोहब्बत सूरत से,
मोहब्बत तो दिल से होती है,
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी,
कदर जिनकी दिल में होती है

मोहब्बत की ये इप्तिदा चाहता है
मेरा इश्क तुझसे वफ़ा चाहता है
ये आँखों के दरिया नशीले-नशीले
इन आँखों में दिल डूबना चाहता है।

Attitude Shayari After Breakup

छोड़ गए हमको वो अकेले ही राहों में,
चल दिए रहने वो औरों की पनाहों में,
शायद मेरी चाहत उन्हें रास नहीं आई,
तभी तो सिमट गए वो गैर की बाहों में।

रस्मों रिवाज की जो परवाह करते हैं
प्यार में वो लोग गुनाह करते हैं
इश्क वो जुनून है जिसमें दीवाने
अपनी खुशी से खुद को तबाह करते हैं

फ़ासले तुम और बढ़ाओ,
ऐतराज़ हमनें कब किया है
तुम भी भुला ना पाओगे मुझको
वो मस्त अंदाज़ हूँ मैं

किस-किस को तू खुदा बनाएगी
किस-किस की तू हसरतें मिटाएगी
कितने ही परदे डाल ले गुनाहों पे
बेवफा तू बेवफा ही नजर आएगी।

तुम्हारी कसम मेरे सनम
अब हिम्मत नहीं हारेंगे !
मर जायेंगे मगर तेरे सिवा
किसी और को नहीं चाहेंगे !

मेरे कलम से लफ्ज़ खो गए सायद
आज वो भी बेवफा हो गाए सायद
जब नींद खुली तो पलकों में पानी था
मेरे ख्वाब मुझपे रो गाए सायद.

इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा
यादें कटती हैं ले-ले कर नाम तेरा
मुद्दत से बैठे हैं ये आस पाले
कि आज आयेगा कोई पैगाम तेरा

हमारी कद्र उनको होगी
तन्हाईयो में एक दिन
अभी तो बहुत लोग हैं
उनके पास दिल्लगी करने को

न रहा कर उदास ऐ दिल
किसी बेवफा की याद में,
वो खुश है अपनी दुनिया में!
तेरा सब कुछ उजाड़ के ।

आप ने की बेवफाई
मगर मैं अभी वफ़ा करता हूँ
कही आखो में ना आजाए आँसू
इसलिए मुस्कुराते रहता हूँ!!

मै ये नहीं कहता पग्ली कि
तू नहीं मिली तो जान दे दूंगा !
पर एक वादा करता हूँ ,
तू मिली तो ज़िन्दगी भर साथ दूंगा !

Best Breakup Shayari

बदल दिया है मुझे,
मेरे चाहने वालो ने ही,
वरना मुझ जैसे शख्स में,
इतनी खामोशी कहाँ थी..

तुम्हें ग़ैरों से कब फुर्सत
हम अपने ग़म से कब ख़ाली
चलो बस हो चुका मिलना
न तुम ख़ाली न हम ख़ाली।

नफरत को मोहब्बत की आँखों में देखा,
बेरुखी को उनकी अदाओं में देखा,
आँखें नम हुईं और मैं रो पड़ा.
जब अपने को गैरों की बाहों में देखा।

कभी ग़म तो कभी तन्हाई मार गयी
कभी याद आ कर उनकी जुदाई मार गयी
बहुत टूट कर चाहा जिसको हमने
आखिर में उनकी ही बेवफाई मार गयी.

प्यार में सबसे बड़ा खुशनसीब वह
जो झुक जाए
और सबसे बड़ा बदनसीब वह
जो अकड़ जाए

कुछ लोग खोने को प्यार कहते हैं,
तो कुछ पाने को प्यार कहते हैं,
पर हकीक़त तो ये है,
हम तो बस निभाने को प्यार कहते हैँ 

मेरी वफा के क़ाबिल नही हो तुम
प्यार मिले ऐसे इन्सान नही हो तुम
दिल क्या तुम पर ऐतबार करेगा
प्यार मे धोखा दिया ऐसे बेवफा हो तुम।

जिन फूलों को संवारा था
हमने अपनी मोहब्बत से
हुए खुशबू के काबिल तो
बस गैरों के लिए महके।

मोहब्बत तो दिल से की थी,
दिमाग उसने लगा लिया !
दिल तोड दिया मेरा उसने,
और इल्जाम मुझपर लगा दिया !

सर झुकाने की आदत नहीं हैं
हमें आँसू बहाने की आदत नहीं है हमें
हम खो जायेंगे तो पछताओंगे तूम
क्योंकि वापस आने की आदत नहीं है हमें

Sad Breakup Shayari

क़दर करलो उनकी जो
तुमसे बिना मतलब की चाहत करते हैं
दुनिया में ख्याल रखने वाले कम
और तकलीफ देने वाले ज़्यादा होते है

एक बेवफा से प्यार का अंजाम देख लो,
मैं खुद ही शर्मशार हूँ उससे गिला नहीं,
अब कह रहे हैं मेरे जनाज़े पे बैठ कर,
यूँ चुप हो जैसे हमसे कोई वास्ता नहीं।

ऐ खुदा मुझे जब बनाए
थोड़ी सी मिट्टी उसकी मिला देना
तू मुझे उसका नही बना सकता
तो उस जैसा मुझे बना देना

तुझे क्या पता कि मेरे दिल में,
कितना प्यार है तेरे लिए,
जो कर दूँ बयान तो,
तुझे नींद से नफरत हो जाए!

तेरे बिना तो
सिर्फ साँसे चलती हैं
ज़िन्दगी तो वो
होती है जब तू
पास होती है

तू मुझे क्यों इतना याद आता है,
तू मुझे क्यों इतना तड़पाता है,
माना के ज़िन्दगी है सिर्फ तेरे लिए,
फिर मुझे तू क्यों इतना रुलाता है

साँसों की तरह
तुम भी शामिल हो मुझमें….
रहते भी साथ हो
और ठहरते भी नहीं…..

सब खुशियाँ तेरे नाम कर जाएंगे,
ज़िन्दगी भी तुझ पे कुर्बान कर जाएँगे,
तुम रोया करोगे हमें याद कर के,
हम तेरे दामन में इतना प्यार भर जाऐंगे।

दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हम ने पूछा…
मर जाएंगे तुम्हारे बिना ये जवाब उनका था|

ये चिराग-ए-जान भी अजीब है,
कि जला हुआ है अभी तलक,
उसकी बेवफाई की आँधियाँ तो,
कभी की आ के गुजर गईं।

जिन फूलों को संवारा था
हमने अपनी मोहब्बत से,!
हुए खुशबू के काबिल तो
बस गैरों के लिए महके।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *