मेरे प्रिय पाठकों के लिए After breakup shayari का एक विशेष और बहुत ही हृदयस्पर्शी संग्रह जो किसी को यह बताने के लिए शब्द खोज रहे हैं कि वे कैसा महसूस करते हैं। ये शायरी उन लोगों के लिए है जो अपने रिश्ते में ब्रेकअप से गुजर रहे हैं। ये शायरी किसी ऐसे व्यक्ति के साथ संबंध तोड़ने की भावना को दर्शाती है जिसे आप वास्तव में प्यार करते हैं और हमेशा के लिए साथ रहना चाहते हैं.
आप बुरा महसूस कर रहे हैं, रिश्ते के कारण टूट गए हैं, आहत हैं और विभिन्न भावनाएँ आप पर हावी हो रही हैं। आपको किसी ऐसे व्यक्ति की आवश्यकता है जो आपको बिना कहे ही समझ सके, अन्यथा आपके पास भावना व्यक्त करने की शक्ति नहीं है। तो बिना बोले ये After breakup shayari आपको और आपके पार्टनर को यह जानने में मदद करेगी कि आपकैसा महसूस कर रहे हैं।
ऐसी और शायरी के लिए आप विजिट कर सकते हैं Everydayshayari.com और हमें फॉलो भी कर सकते हैं।
- जिस दिन चला गया मैं, अपनी राह बदलकर. वादा करता हूँ, फिर कभी पलटकर भी नहीं देखूंगा.
- रात खामोश सी चुपचाप हैं, शौर तेरी यादों का बेहिसाब हैं.
- जाने किस का ज़िक्र है इस अफ़साने में दर्द मजा लेता है जो दोहराने में.
- उदास कर देती है हर रोज ये शाम, ऐसा लगता है, जैसे भूल रहा है कोई धीरे-धीरे.
- दिलों में खोट हैं, जुबान से प्यार करते हैं, बहुत से लोग दुनिया में यही व्यापार करते हैं.!
- झूटी मोहब्बत वफ़ा के वादे. साथ निभाने की कसमे, कितना कुछ करते है लोग, सिर्फ वक्त गुजारने के लिए.
- कहते है की बिना मेहनत किये, कुछ पा नहीं सकते, ना जाने गम पाने के लिए, कौन सी मेहनत कर ली मैंने.
After Breakup Shayari
- ताजमहल क्या चीज़ है, इससे अच्छी इमारत बनाऊंगा, मुमताज़ तो मर-कर दफ़न हुई थी, तुझे तो मैं ज़िंदा दफनाऊंगा.
- बिछड़ने का तो वो पहले ही, इरादा कर चुके थे.. उन्हें तो बस मेरी तरफ से, कोई बहाना चाहिए था.
- जिसको आज मुझमें हजारों गलतियां नजर आती है, कभी उसी ने कहाँ था, तुम जैसे भी हो, मेरे हो.
- मुस्कुराने का मन तो बहुत करता है, लेकिन बीता हुआ कल, फिर से रुला देता है.
- कभी कभी लोग, बेहतर की तलाश में, बेहतरीन को खो देते है.
- मुझे सिर्फ इतना बता दो. इंतजार करू तुम्हारा या, बदल जाऊ तुम्हारी तरह.
- कुछ अजीब है ये दुनिया. यहाँ झुट से नहीं, सच बोलने से रिश्ते टुट जाते है.
- किस्मत और दिल की आपस में, कभी नहीं बनती. जो लोग दिल में होते है, वह लोग किस्मत में नहीं होते.
- हमें नहीं आता अपने दर्द का दिखावा करना. बस अकेले रोते है, और सो जाते है.
- वक्त बीत गया तो लोग भुला देते है, बेवजह अपनों को भी रुला देते है. जो चिराग रात भर रौशनी देता है, सुबह होते ही लोग उसे भी बुझा देते है.
- तड़पना भी ज़िन्दगी है और, ग़मों को सहना भी ज़िन्दगी है, यु तो रहती है हर वक्त होंटो पे मुस्कराहट, पर शायद चुपके से रोना भी ज़िंदगी है.
- वह मिले हमको कहानी बनकर, दिल में रहे प्यार की निशानी बनकर, हम जिन्हे जगह देते है आँखों के अंदर, वह आकर निकल जाते है पानी बनकर.
Shayari After Breakup
- वक्त बदल गया, तुम बदल गए. मुस्कुराने की वजह बदल गयी, पर रोने की वजह आज भी , “तुम ही हो”
- हम तो तेरे दिल की महफिल सजाने आये थे, तेरी कसम तुम्हे अपना बनाने आये थे, किस बात की सजा दी तूने हमको, बेवफा हम तो तेरे दर्द को अपनाने आये थे.
- मेरे दिल को अब किसी से गिला नही, मन से जिसे चाहा वो मिला नही, बदनसीबी कहू या वक्त की बेवफाई, अँधेरे में एक दीपक मिला वो भी जला नही.
- मुझसे पूँछो की क्या होता है हर पल बिताना, बडी तकलीफ होती है इस दिल को समझाना, दोस्त जिंदगी तो ऐसी ही गुजर जायेगी, पर बहुत मुश्किल होता है कुछ लोग को भूल पाना.
- वो मुझसे दूर रहकर खुश है, तो रहने दो उसे, मुझे चाहत से ज्यादा उसका मुस्कुराना पसंद है.
- खयालों मे आता है जब उसका चेहरा, तो लबो पर अक्सर फरयाद आती है, हम भूल जाते है उसके सारे सितम जब उसकी थोडी सी मोहब्बत याद आती है.
- ना दिल से होता है, ना दिमाग से होता है, ये प्यार तो इत्तेफ़ाक़ से होता है, पर प्यार करके प्यार ही मिले, ये इत्तेफ़ाक़ भी किसी-किसी के साथ ही होता है.
- आँसुओं तले मेरे सारे अरमान बह गए, जिनसे उम्मीद लगाए बैठे थे वही बेवफा हो गए, थी हमारी जिन चिरागों से उजाले की चाह, वो चिराग न जाने किन अंधेरों में खो गए.
- हमने भी किसी से प्यार किया था, हाथों में फूल लेकर इंतज़ार किया था, भूल उनकी नहीं भूल तो हमारी थी. क्यों की उन्होंने नहीं, हमने उनसे प्यार किया था !
- कोई अच्छा लगे तो उनसे प्यार मत करना, उनके लिए अपनी नींदे बेकरार मत करना, दो दिन तो आएंगे खुशी से मिलने, तीसरे दिन कहेंगे इंतजार मत करना.
Attitude Shayari After Breakup
- ना वो सपना देखो जो टूट जाये, ना वो हाथ थामो जो छूट जाये, मत आने दो किसी को इतना करीब की, उसके दूर जाने से इंसान खुद से रूठ जाये.
- हमे भी प्यार करने का खयाल आया, जब भी ये खयाल आया खुद को अकेला पाया, ढूंढते रहे इस दुनिया मे हमसफर, किसी को धोखेबाज और किसी को बेवफा ही पाया.
- आज तेरी याद हम सीने से लगा के रोये, तन्हाई मे तुझे पास बुला के हम रोये, कही बार पुकारा इस दिल ने तुम्ह, और हर बार तुम्हे ना पाकर हम रोये.
- आपकी इस दिल्लगी से हम अपना दिल जला बैठे, जिस पे भरोसा था उसी से धोखा खा बैठे, प्यार तो सुना था की पागल कर देता है, पर इस तरह हुआ की हम अपना होश खो बैठे.
- अगर इतनी ही नफरत है हमसे तो, दिल से कुछ ऐसी दुआ करो, की आज ही तुम्हारी दुआ भी पूरी हो जाये, और हमारी ज़िन्दगी भी !
- दिल को न जाने क्यों तोडा उसने, बिच राह में ही साथ छोड़ा उसने, जब ऐसे ही जाना था उनको, तो फिर ये रिश्ता क्यों जोड़ा उसने.
- मेरी मोहब्बत क्या रंग लायी है, दूर दूर तक बस तन्हाई है, हम जिए तो जिए कैसे, वह क्या तेरी बेवफाई है !
- हमने वक़्त से बहुत वफ़ा की, लेकिन वक़्त हमसे बेवफाई कर गया, कुछ तो हमारा नसीब बुरा था, कुछ उनका हमसे जी भर गया.
- बिखरे हुए रिश्ते की कीमत ही क्या, जब तोड़नेवाला ही न जानता हो, बेवफा से प्यार की उम्मीद ही क्या, जब वो निभाना ही न जानता हो.
- खुदा सलामत रखना उनको, जो हमसे नफरत करते है, प्यार न सही नफरत ही सही, नफरत के बहाने वो हमे याद तो करते है.
Breakup Shayari
- उसको चाहा दिल-ओ-जान से पर इज़हार करना नही आया, कट गयी सारी उम्र मगर हमे इश्क़ करना नही आया, उसने हमसे कुछ माँगा भी तो माँग ली जुदाई, इश्क़ मे उसके डूबे थे हम इस कदर की हमें इंकार करना नही आया.
- मैंने कहा उनसे छोड दो या तोड दो मेरे दिलको, मुस्कुरा कर सितम ढाया उन्होंने, छोड तो दिया ही है तुमको, दिल तुम्हारा खुद-ब-खुद टूट जाएगा !
- प्यार किया तो बदनाम हो गए, चर्चे हमारे सर ए आम हो गए, ज़ालिम ने दिल भी उसी वक़्त तोडा, जब हम उसके प्यार के गुलाम हो गए.
- जानकर भी हमे आप जान ना पाए, आज तक आप हमे पहचान ना पाए, खुद ही कर ली बेवफाई हमने आपसे, ताकी आप पर बेवफाई का कोई इल्जाम ना आए.
- महफील मे हँसना मेरा मिजाज बन गया, तन्हाई मे रोना एक राज बन गया, दिल के दर्द को चेहरे से जाहिर ना होने दिया, यही मेरे जीने का अंदाज बन गया.
- आँखों मे आँसू आए ना होते, जो पीछे मुडकर मुस्कुराए ना होते, उनके जाने के बाद ये गम होता है, काश वो जिंदगी मे कभी आए ना होते.
- काँच का तोहफा ना देना कभी, रूठकर लोग तोड दिया करते है, जो बहुत अच्छे हो उनसे प्यार मत करना, अक्सर अच्छे लोग ही दिल तोड दिया करते है.
- कितना गहरा सच छुपा था उनकी बातों में, जब वो कहते थे की तुम्हे तो हम अपना बना के ही छोड़ेंगे, अपना भी बनाया और छोड़ भी दिया.
- रास्ता इतना दुश्वार था, बस मुझे मेरे प्यार पर विश्वास न था, तू ही चल न सका मेरे साथ, हमे तो जान देने से भी इंकार न था.
Sad Shayari After Breakup
- बडी शिद्दत से कोशिश कर रहा हुँ, अब मै तुम्हे भूलने की, कभी बहुत दिल से दुवा करता था, तुम्हे अपना बनाने की.
- मौत मांगते है तो जिंदगी खफा हो जाती है, जहर लेते है तो वह भी दवा हो जाती है, तु ही बता ए दोस्त क्या करू, जिसको भी चाहा वो बेवफा हो जाती है.
- साँस थम जाती है पर जान नही जाती, दर्द होता है पर आवाज नही आती, अजीब लोग है इस जमाने मे ए दोस्त, कोई भूल नही पाता और किसी को याद नही आती.
- हर सीने मे एक दिल होता है, हर दिल मे किसी का दर्द होता है, ये दर्द सभी का अजीब होता है, क्योंकी ये दर्द देनेवाला दिल के सबसे करीब होता है.
- बडी हिम्मत दी है उनकी जुदाई ने, ना ही किसी को खोने का डर है, ना ही किसी को पाने की चाह.
- कौन सा जख्म था जो ताजा ना था, इतना गम मिलेगा अंदाजा ना था, आपकी झील सी आँखों का क्या कसुर, डूबनेवाले को ही गहराई का अंदाजा ना था.
- मैंने जिन्दगी से कुछ नहीं माँगा तेरे सिवा, और जिन्दगी ने मुझे सब कुछ दिया तेरे सिवा !
- किसी ने हमे रुलाया तो क्या बुरा किया, दिल को दुखाया तो क्या बुरा किया, हम तो पहले से ही तनहा थे, किसी ने एहसास दिलाया तो क्या बुरा किया.
- हर पल दिल मे एक ही शोर है, घना अंधेरा मेरे चारो और है, तेरे दर्द देने की एक ही वजह रही होगी, तेरा मेरे सिवा भी कोई और है.
- प्यार मे कोई तो दिल तोड देता है, दोस्ती मे कोई तो भरोसा तोड देता है, जिंदगी जीना तो कोई गुलाब से सीखे, जो खुद टूट कर दो दिलो को जोड देता है.