Beautiful Love Status in Hindi For 2025

Love Shayari

Love Status in Hindi : जब कोई इंसान हमारे जीवन में आता है तो वो व्यक्ति एक सामान्य इंसान न रहकर हमारे जीवन में अहम् भूमिका निभानी शुरू कर देता है। हम उस इंसान के करीब होते जाते है, और उसी के साथ ही सहज महसूस करने लगते है। वह ऐसा समय होता है।

अब आप अपना प्यार ज़ाहिर करने के लिए किसी को भी प्यार भरा मैसेज भेजकर अपनों के लिए Whatsapp love status लगा सकते हो, या उन्हे रोमांटिक इमेज सेंड कर अपने प्यार को जाहिर कीजिए।

Love status in hindi

हो दीदार आपका तो मेरी भी सुबह हो जाए
यूं हर रोज सूरज से पहले कौन जगे..!!

अनमोल था मेरा प्यार इतना सस्ता कर दिया
जितना गुमान था खुद पर उतना ही शर्मिंदा कर दिया..!!

जनाब मोहब्बत वही कायम रहती है
जहां दोनो ही एक दूसरे को खोने से डरते हो..!!

टूटे हुए दिल भी जुड़ जाते है सच्ची मोहब्बत में
बस निभाने वाला हमसफर अच्छा होना चाहिए..!!

कुछ इस कदर छाया है नशा तुम्हारा
नशे में बरकरार रहे ये अनमोल प्यार हमारा.!!

ए सनम फूल भले ही सुंदर हो लेकिन कुछ लोगो के दिल
फूलों से भी खूबसूरत होते है जैसे की आप हो..!!

हमें आपसे मोहब्बत है इसमें कोई शक नही
आपकी चाहत पर कोई ओर प्यार करे
ऐसा किसी को हक नही..!!

ए सनम खुदा जाने क्या वास्ता है तुमसे
हजारों चाहने वाले है मेरे अपने
मगर याद सिर्फ तुम आते हो मुझे..!!

Love status two line

एक हंसते हुये चेहरे ने इस दिल को घायल किया है
इसीलिए ये मजनू तेरे प्यार में दीवाना हुआ है..!!

ब्यूटीफुल होने से मोहब्बत नही होती
पर जिससे होती है वही हमें इस
जमाने में सबसे खूबसूरत लगता है..!!

तु पापा की परी मैं माई का लाल प्रिये
खुद से ज्यादा रखूं मैं तेरा खयाल प्रिये..!!

ए सनम इतनी मायूसी अच्छी नही
ये गुमसुम सा चेहरा हटा कर तो देखो
मैं ना समझूं तो कहना एक दफा
दिल की बात बता कर तो देखो..!!

तेरे प्यार का मैं हकदार हो जाऊं
तू बन जा मेरी महबूबा
ओर मैं तेरा गुलजार बन जाऊं..!!

गणित के सवालों जैसी उलझी हमारी जिंदगी मैं
तुम इतिहास के जैसी
गहरी मोहब्बत बन कर आयी हो..!!

मेरी इबादत का कुछ
हक तुझे भी अदा करते है
तेरे हिस्से की मोहब्बत
को हम जिया करते है..!!

चलती रहेगी नुमाइशे
आप फरमाइश तो कीजिए हमसे
अगर सच में प्यार है तो
हुजूर इजहार कीजिए हमसे.!!

Love status for girlfriend

बहुत याद आती है तुम्हारी
दिल करता है पास आऊं
तुम्हारे और गले लग जाऊं
दिल में लगी आग को तेरे
सीने से लग कर बुजा जाऊं.!!

जनाब इश्क के समुंदर में सबको जाना है
बस कुछ तैर पाते है बाकी सब डूब जाते है.!!

नजर ने तो नजर से इकरार किया है
फिर हमने क्यो इजहार-ए-इश्क किया है.!!

दिल में आ जाओ
दिल का सहारा बन जाओ
कितने किस्से है तुम
किस्सा हमारा बन जाओ.!!

ना काबिल निकम्मा ओर आवारा हूं
ना जाने किस हक से मैं तुम्हारा हूं.!!

बेशक मेरी नजरो से दूर हो तुम मगर
इस मजनू के दिल के करीब हो तुम..!!

कहां मिलेगा मेरे जैसा शख्स तुम्हे
जो दूर रहकर भी तुमसे
बेइंतहा मोहब्बत करता है..!!

मोहब्बत में नादानियां ही चलती है जनाब
इसमें समझदारी के लिए कोई जगह नही..!!

Cute love status in hindi

ये दिल मेरा बड़ा ही अलबेला है
किसी अजनबी को अपना
बनाने के लिए ज़िद कर बैठा है.!!

नजर चाहती है कि तेरा दीदार करूं
मगर दिल चाहता है कि
तुमसे बेइंतहा प्यार करूं..!!

पहली बार कोई इतना पसंद आने लगा है
मेरा दिल तेरी धड़कनो से जुड़ने लगा है..!!

तुमसे प्यार करके ही ये
दुनिया रंगीन लगती है
तेरी चाहत से ही मेरी माथे
की बिंदिया चमकती है..!!

तेरी आंखो में मुझे दीदार नजर आता है
जितना भी देखूं तुम्हे उतना ही
तेरे लिए ये इश्क बढ़ता जाता है.!!

आजकल मेरी जान बहुत
शरारतें करने लगी है
हर टाइम मूड बनाती रहती है यार..!!

इजहार-ए-इश्क तुमसे इस कदर होने लगा है
जैसे सूरज चांद की रोशनी में खोने लगा है..!!

तेरे इश्क का नशा
मुझमें इस कदर छाने लगा है
जैसे चांद बादलो में खोने लगा है..!!

Sad love status in hindi

तुम और तुम्हारी स्वीट् सी आवाज
हाय मुझे हद से ज्यादा पसंद है मेरी जान.!!

इश्क की राहो में ये हम कहां खो गए
तेरे नयनो में देखा और हम फना हो गए..!!

तेरे इश्क की खुशबू में मैं खोने लगा हूं
तुझे देखते ही ये दिल तेरा होने लगा हूं..!!

मोहब्बत में कहां कोई उसूल होता है
मन मिल जाए जिससे
वही दिल के करीब होता है..!!

पूरे दिन मेरे मन में चलते हो तुम
क्या इतना इश्क करते हो मुझसे तुम.!!

मैंने जो कल रात तेरी
जुल्फो के साथ गुजारी थी
आज तमाम दिन मैं
खुशबू सा महकता रहा..!!

इस मौसम को देखकर मुझे
मेरे महबूब की याद आ गई
किसी के मुस्कुराए लव तो
किसी की आंख भर आई..!!

वक्त बेवक्त ये मुस्कुराहटे
साथ बनी रहे तेरे मेरे दरमियां
इसी से मुकम्मल हो तेरी चाहत यहां..!!

Love status for boyfriend

फूल सा नाजुक है ये मेरा दिल
कहता है मुझसे कि
कलियो से लगाओ दिल.!!

मुकम्मल हो दुआएं तेरी तो
तू हमेशा आबाद रहे
नूर बरसे खुदा का तुझ पर
और तेरा इश्क मेरे साथ रहे..!!

उसने इश्क करके हमे बदनाम किया
मोहब्बत किसी और से और
दिल किसी और के नाम किया..!!

हुस्न लेकर ढूंढोगे तो दीवाने
हजार मिलेंगे तलाश उसकी करो
जो झुरियो तक तुम्हारा साथ निभाए..!!

इस भरी महफिल में खामोशी छायी है
तेरे इश्क से ही मुझ में जान आयी है.!!

मैं अपने दिल में आपके सिवा
किसी और को नही बसाऊंगा
आप जितनी बार रुठोगी मुझसे
मैं आपको उतनी बार मनाऊंगा..!!

मोहब्बत की कहानी
बड़ी खूबसूरत होती है
यही इंसानो के
दिलो से जुड़ी होती है..!!

दिल को धड़कन से जरा मिला दो
इन आंखों को भी एक
नया ख्वाब दिखा दो..!!

Love status for girls

जो तमन्ना थी दिल में वो
अब जुबा पर आ गयी है
ये दीवानी तेरे दिल की
धड़कन बन गयी है.!!

हमने तो उसे अपनी चाहत बताई थी
उसने तो हम से बेइंतहा
मोहब्बत निभाई थी..!!

वक्त अगर हो तुम्हारे पास
तो बता देना प्यार अगर हो
तुम्हारे दिल में तो जता भी देना..!!

सर पटक कर देखना है
एक बार मोहब्बत को
पत्थर कहां था मीर ने..!!

तेरे ख्वाब को इश्क की
धुन में सजाया है मैने
अब इस दिल को तुम
गुल-ए-गुलजार कर दो.!!

तेरी मोहब्बत का असर इस दिल
पर होने लगा है ये दीवाना
अब तेरे ही खयालों में खोने लगा है.!!

हर मुश्किल वक्त में साथ तुम्हारा हो
बस इतनी सी दुआ है रब से मेरी.!!

प्यार में तेरी नाराजगी
मुझे अंदर से तोड़ देती है
तुम्हारी मुस्कान मुझे
जिंदगी से जोड़ देती है..!!

Love status for wife

तुम्हारी जुल्फो में मैं इस कदर
उलझने लगा है जैसे
चांद बादलो में डूबने लगा है.!!

प्यार में काबिल नही थी जो
वही प्यार करने चले आए
दिल के घाव गहरे थे
इसलिए घाव भरने चले आए..!!

वो जुल्फो को मेरे कुछ ऐसे सवारने लगे
पर हम भी कम नही उन्हे
जुल्फो में ही उलझाने लगे..!!

ऐसे कातिल निगाहो से ना देखा
करो मुझे डर है कही मैं
तुम्हारे इश्क में बहक ना जाऊं..!!

दिल में नही धड़कन में बसे हो तुम
अब अंदाजा लो कितने पास हो तुम.!!

नफरतो के बाजार में
इश्क करने का मजा ही कुछ और है
तेरी रूह से जुड़ी मेरी सांसो की डोर है..!!

जिससे दिल का लगाव हो जाता है
उसे इंसान के बिना एक
पल भी चैन कहां आता है..!!

तेरे इश्क की खुशबू
महसूस हो रही है मुझे
तेरी चाहत सुकून दे रही है मुझे..!!

Final words on Love status in hindi

आप सभी शायरों को हमारी आज की पोस्ट love status in hindi पढ़कर कैसी लगी। आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं और हमारे इस पोस्ट को फेसबुक, टि्वटर और पिंटरेस्ट पर ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *