Beautiful Thought Of The Day In Hindi For A Fresh Start

Thought Of The Day In Hindi

Thought Of The Day In Hindi: नमस्कार दोस्तों, कैसे है आप सब? भगवान से प्राथना करते है की आप सब अच्छे और स्वस्थ होंगे. दोस्तों क्या आप Thought Of The Day In Hindi की तलाश कर रहे है? अगर हां तो आप बिलकुल सही साईट पर आए है.

आज हम आपके साथ शेयर करने वाले है Thought Of The Day In Hindi का खजाना. हमने आपके लिए पुरे इन्टरनेट से चुन-चुन के यह थॉट ऑफ़ द डे इन हिंदी को चुना है.

दिन की शुरुआत अच्छे विचार से हो तो पूरा दिन अच्छा और सकारात्मक रहता है. आज के समय में हर को डिप्रेशन और स्ट्रेस में रहता है. क्योंकि लाइफ ही इतनी फास्ट हो गई है की किसी के पास अपने लिए समय ही नहीं है.

अपने लिए थोड़ा वक्त निकाल कर हमारे यह Thought Of The Day पढ़े. आपके अंदर नई ऊर्जा का संचार होगा और आप जो भी काम करना चाहते है उन्हें आसानी से करने का जूनून मिलेगा.

शब्दों में इतनी ताकत होती है की आपके विचारों को भी बदल सकती है. अगर अच्छा पढेंगे तो अच्छे विचारों को जन्म दे पायेंगे. इसलिए हम यह Thought Of The Day In Hindi आपके साथ शेयर कर रहे है.

हमें पूरी उम्मीद है की आपको यह Thought Of The Day In Hindi जरुर पसंद आने वाले है. अगर आपका कोई भी सवाल या सुजाव है तो हमें यहाँ लिख भेजे.

यह Motivational Thought Of The Day In Hindi अपने दोस्तों और चाहने वालो के साथ जरुर शेयर करे. Everydayshayari के साथ जुड़ने के लिए आपका शुक्रिया. आपका दिन शुभ हो. जय श्री राम!

Thought Of The Day In Hindi

हर सुबह हमारे लिए एक मौका लेकर आती है,
और हर एक शाम हमे तजुर्बा दे जाती है!

सोचा से सभी कार्य होते है,
तो आपकी सोच बहुत महत्वपूर्ण है!

आपके कर्म ही आपकी पहचान हैं,
वरना एक नाम के तो हजारों इंसान है!

हमेशा उस चीज के पास रहो जो आपको
गर्व महसूस करवाता है कि आप ज़िंदा हो!

ढूंढना है तो परवाह करने वाले को ढूंढिए,
इस्तेमाल करने वाले तो खुद ही आपको ढूंढ़ लेंगे!

तू ज्ञान को अपना परम मित्र बना लें,
तो हर मुसीबत को तू झुका सकता है!

सपने को हासिल करने के लिए पागलपन की नहीं,
समझदारी की आवश्यकता होती है!

इंतजार मत करो जितना तुम सोचते हो,
जिंदगी उससे कहीं तेजी से निकल रही है!

यदि आप जिंदगी में सबसे आगे निकलना चाहते है,
तो हर दिन खुद को बीते हुए कल से बेहतर बनाइए!

हम क्या हैं वो सिर्फ हम ही जानते हैं,
लोग सिर्फ हमारे बारे में अंदाज़ा लगा सकतें हैं!

Motivational Thought Of The Day In Hindi

अपना कल अपने हिसाब से बनाने के लिए
आपको आज पर काम करना पड़ेगा!

यूं जमीन पर बैठ क्यों आसमान देखता है,
खोल पंखों को ये जमाना उड़ान देखता है!

सफलता उसे मिलती है जो अपने
लक्ष्यों के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध रहता है!

सफलता की कुंजी है सीखना और
कभी कभी हारना ही सीखना होता है!

कड़ी मेहनत आपको वहां पहुंचा देती है,
जहां अच्छी किस्मत शायद आपको पहुंचा दे!

तुम कल के बारे में न सोचा करो,
बस आज अच्छा करने कि कोशिश किया करो!

मंज़िल चाहे कितनी भी ऊंची क्यों न हो,
रास्ते हमेशा पैरों के नीचे ही रहते है!

अपनी चुनौतियों को स्वीकार करें,
और उन्हें पार करने के लिए समर्थ बनें!

अगर तुम्हें कहीं जल्दी पहुँचना है तो अकेले जाओ,
पर अगर दूर पहुँचना है तो एक साथ जाओ!

व्यक्ति की क्षमता सीमित नहीं है,
वह जो पाना चाहता है वह सीमित है!

Thought Of The Day In Hindi For Students

वक़्त सबको मिलता है जिंदगी बदलने के लिए,
लेकिन जिंदगी दुबारा नहीं मिलती वक़्त बदलने के लिए!

सफलता और कामयाबी दो ऐसे शब्द जो,
आपको कड़ी मेहनत करने पर मजबूर कर देते है!

जीत का स्वाद जब मिलता है तब सब कुछ होता है संभव,
मुश्किलों के सामने खड़ा होने से हमेशा मिलती है जीत की ख्वाहिश!

नजर हमेशा लक्ष्य पर होनी चाहिए,
अड़चने तो अपना काम बखूबी से करेंगी ही!

गलतियाँ जीवन का एक हिस्सा है पर इन्हें
स्वीकार करने का साहस बहुत कम लोगों में होता है!

इत्र से कपड़ो को महकाना कोई बड़ी बात नहीं,
मज़ा तो तब है जब खुशबू आपके किरदार से आए!

बड़े मौके सिर्फ किस्मत वालो को हीं नहीं,
हर किसी को मिलते है, बस हर कोई उन्हे पहचान नहीं पाता!

अगर तू खुद को हारने नहीं देता,
तो कोई भी तूफान तुझे रोक नहीं सकता!

जीतने वाले अलग चीजें नहीं करते,
वो चीजों को अलग तरह से करते है!

बाहर की चुनौतियों से नहीं,
हम अपनी अंदर की कमजोरियों से हारते हैं!

Life Thought Of The Day In Hindi

दर्द तब होता है जब खुद को ठोकर लगती है,
वरना दूसरों के तो सिर्फ लहू ही नजर आते दर्द नहीं!

आपका लक्ष्य आपके मेहनत
करने के तरीके से पता चलता है!

अगर चाहते हो कि भगवान मिले
तो ऐसे कर्म करो जिससे दुआ मिले!

नजर हमेशा अपनी कमियों पर भी रखिए,
क्योंकि सामने वाला हमेशा गलत नहीं होता!

सुख दुःख निभाना तो कोई फूलों से सीखे,
बारात हो या जनाजा साथ जरूर देते हैं!

Best Thought Of The Day

सपने वो नहीं हैं जो आप नींद में देखते हैं,
बल्कि सपने वो हैं जो आपको नींद ही नहीं आने दे!

तुम्हारी ज़िन्दगी में होने वाली हर चीज़ के जिम्मेदार तुम हो,
इस बात को जितनी जल्दी मान लोगो, जिंदगी उतनी बेहतर हो जाएगी!

अगर आप किसी में विश्वास करना चाहते हैं
तो पहले खुद में विश्वास करें!

बड़ा लक्ष्य प्राप्त करने के लिए
बस एक मजबूत सोच की ज़रुरत होती है!

जिस दिन हमारे सिग्नेचर ऑटोग्राफ में बदल जाए,
उस दिन समझ लेना आप क़ामयाब हो गए!

भय से ही दुःख आते हैं, भय से ही मृत्यु होती है,
और भय से ही बुराइयाँ उत्पन्न होती हैं!

इंसान के पास जितना ज्यादा ज्ञान होगा
उतना ज्यादा वह बंधनों से मुक्त होकर स्वतंत्र होगा!

आपकी मेहनत आपके सपनों
को हकीकत में बदल सकती है!

अपने अंदर अक्सर बदलाव लाते रहो
परिस्थिति अपने आप सही हो जाएगी!

अगर आप सोते समय पैसे कमाने का कोई तरीक़ा नहीं सोंचते,
तो आपको मरते दम तक मेहनत करनी पड़ेगी!

Thought Of The Day For Students In Hind

जीवन में कभी हताश नहीं होना चाहिए,
क्योंकि एक आख़िरी पत्थर भी पुल बना सकता है!

जब दिल में हो उड़ान की चाह,
तो याद रख तू किसी भी मुश्किल को हरा सकता है!

गलतियाँ जीवन का एक हिस्सा है पर इन्हें स्वीकार
करने का साहस बहुत कम लोगों में होता है!

लोग आपको पागल बना सकते हैं,
इसलिए किसी को अपने दिमाग से मत खेलने देना!

कभी भी हार ना मानना क्योंकि,
जीत वही होता है जो हारने के बावजूद संघर्ष करता है!

अंधेरे से मत डरो,
सितारे अंधेरे में ही चमकते है!

जब मन में हो उत्साह और सपनों में हो विश्वास,
तो याद रख तू हर मुश्किल को पार कर सकता है!

माफी मांगने से कोई छोटा नहीं होता,
बस गलती आपकी होनी चाहिए!

सफलता की ऊंचाइयों को छूने के लिए,
हमें अपनी मेहनत को नींव बनाए रखना होता है!

Today Thought Of The Day In Hindi

यदि आप जिंदगी में सबसे आगे निकलना चाहते है,
तो हर दिन खुद को बीते हुए कल से बेहतर बनाइए!

पाव को लगने वाली घाव संभल कर चलना सिखाती है और,
दिल को लगने वाली चोट समझदारी से जीना सिखाती है!

ऊपर वाले ने तो आपको मिट्टी का पुतला बनाया है,
इंसान तो आप अपने भाव और विचारों से बनते हैं!

आपका समय सीमित है इसलिए इसे
किसी और की जिंदगी जी कर बर्बाद मत करो!

कोई भी तुम्हें उस वक़्त तक हरा सकता,
जब तक आप खुद से हार न मान लों!

जब तक आप अपने आप में विश्वास नहीं करते,
तब तक आप भगवान पर विश्वास नहीं कर सकते!

जीवन में हमेशा एक दूसरे को,
समझने का प्रयत्न करिए परखने का नही!

वक्त का काम तो गुजरना है,
बुरा हो तो सब्र करो, अच्छा हो तो शुक्र करो!

जब लोग आपका मुक़ाबला नहीं कर पाते,
तब वो आपसे नफरत करने लगते है!

Thought Of The Day In Hindi Motivational

जिंदगी से सीख लेनी है तो पीछे मुड़कर देखो,
जिंदगी को जीना है तो आगे चलकर देखो!

सफलता मिलने के बाद भी
सीखना नहीं छोड़ना चाहिए!

चेहरे तो समय के साथ सब बदल लेते है,
लेकिन हालतों को बदलने वाला ही हालातों की बात करता है!

तुम्हारे सपने इतने बड़े होने चाहिए कि आसमान
छोटा पड़ जाए! जो पंछी पिंजरे में रहता है उसे बाज नहीं कहते!

सफल लोग कभी भी सीखना बंद नहीं करते,
वे समझते हैं कि ज्ञान ही सफलता की कुंजी है!

इतने विनम्र बनो कि हर कोई आपके साथ चल सके,
इतने प्रभावशाली बनो कि हर कोई आपके शरण में रह सके!

जिंदगी में सफलता का मतलब है,
खुद को समझना और खुद को विकसित करना!

यदि मनुष्य कुछ सीखना चाहे,
तो उसकी प्रत्येक भूल कुछ न कुछ सीखा देती है!

खुद को इतना बदल देंगे कि लोग
तरस जायेंगे हमें पहले की तरह देखने के लिए!

मिल सके आसानी से उसकी ख्वाहिश किसे हैं,
जिद तो उसकी हैं जो भाग्य में लिखा ही नहीं!

New Thought Of The Day In Hindi

जीतने वाले अलग कार्य नहीं करते बल्कि
वे कार्यों को अलग तरह से करते है!

पहले लोग आप पर हँसेंगे और
सफलता आने पर आपकी ही नकल करेंगे!

ऐसे जियो कि तुम कल मरने वाले हो,
ऐसे सीखो कि तुम हमेशा के लिए जीने वाले हो!

जीवन वैसा नहीं होता जैसा आप चाहते हो,
बल्कि यह तो वैसा होता है जैसा हम इसे बनाते हैं!

पिता की मौजूदगी सूरज जैसी होती है,
सूरज गरम ज़रूर होता है अगर न हो तो अंधेरा छा जाता है!

खुशी बनी बनाई चीज़ नहीं है,
यह हमारे स्वयं के कर्मों से प्राप्त होती है!

जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं कि
उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की!

अपने आप में विश्वास करो
और दुनिया आपके पैरों पर होगी!

अगर चाहते हो कि भगवान मिले
तो ऐसे कर्म करो जिससे दुआ मिले!

बड़ा सोचो जल्दी सोचो आगे सोचो
विचारों पर किसी का एकाधिकार नहीं है!

Thought Of The Day In Hindi And English

चाँद पर लक्ष्य साधो! अगर आप चूक भी गये,
तो आपका निशाना तारे पर लग सकता है!

Chand Par Lakshy Sadho! Agar Aap Chuk Bhi Gaye,
To Aapaka Nishana Tare Par Lag Sakata Hai!

तुम बस अपने आप से मत हारना,
फिर तुम्हे कोई नहीं हरा सकता!

Tum Bas Apane Aap Se Mat Harana,
Phir Tumhe Koi Nahin Hara Sakata!

अक्लमंद काम करने से पहले सोचता है
और मूर्ख काम करने के बाद!

Aklamand Kaam Karne Se Pahale Sochata Hai
Our Murkh Kam Karne Ke Bad!

अच्छा वक्त उसी का होता है,
जो किसी का बुरा नहीं सोचते है!

Achchha Vakt Usi Ka Hota Hai,
Jo Kisi Ka Bura Nahin Sochate Hai!

चर्चा और आरोप ये दो चीज़े सिर्फ,
सफल व्यक्तियों के भाग्य में होती है!

Charcha Our Aarop Ye Do Chize Sirf,
Safal Vyaktiyon Ke Bhagy Men Hoti Hai!

लक्ष्य के बिना जीवन बिना पता लिखें लिफ़ाफ़े की तरह है,
जो किसी मुक़ाम पर नहीं पहुँचता!

Lakshy Ke Bina Jivan Bina Pata Likhen Lifafe Ki Tarah Hai,
Jo Kisi Mukam Par Nahin Pahunchata!

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *