Best 50+ Sad Shayari For Boys 2025

Sad Shayari For Boys

Sad Shayari For Boys। हम सभी यह जानते हैं और मानते हैं कि लड़के बहुत कठोर होते हैं और चीजों को महसूस किए बिना कुछ भी कर सकते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्हें भी दुख होता है? कभी-कभी लड़के सबसे अधिक भावुक व्यक्ति होते हैं जिन्हें आप पा सकते हैं। लेकिन इस समाज ने उन्हें कोई भावना या अपना दुख दिखाने के लिए बाध्य नहीं किया है। उन्हें अपना मजबूत पक्ष दिखाना होगा। लेकिन हम आपको समझते हैं इसीलिए हम यहां Sad Shayari For Boys लेकर आए हैं। ये आपके डर के लिए एक दवा होंगे जो आप अपने नीचे छिपाते हैं।

प्रिय लड़कों, अपना मजबूत और पत्थर दिल वाला पक्ष दिखाने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि हम जानते हैं और हम आपकी भावनाओं की कद्र करते हैं। आपकी भावनाओं और भावनाओं को कुछ शब्द देने के लिए हम Sad Shayari For Boys लेकर आए हैं। अंधेरे और दुख के समय में ये शायरियां आपकी मदद करेंगी और आपको बेहतर महसूस कराएंगी।

Sad Shayari for Boy in Hindi

हो सके तो दूर रहो मुझसे,
टुटा हुआ हूँ, चुभ जाऊँगा।

रिश्ता रखना हो तो,
अच्छाई बयां करते रहो,
और खत्म करना हो तो,
सच्चाई बयां करते रहो।

किसी को फर्क नहीं पड़ता कि,
आप रो रहे हो की, मर रहे हो।

हर वो शख्स अकेला है,
जिसने सच्ची मोहब्बत की है।

यह दुनिया है जनाब,
यहाँ अपने ही आपको को धोखा देते है।

इश्क़ कभी झूठा नहीं होता,
झूठा तो कस्मे वादे और इंसान होते है।

दिल तो आज भी करता है,
तुझसे बात करने का,
पर तुम्हारी दी हुई बेजत्ती,
याद आती है।

माफ़ी चाहता हूँ,
अब मैं तेरे जैसे बेवफा को,
दिल से निकालना चाहता हूँ।

दिल का हाल बताना आता नहीं,
हमें ऐसे किसी को सताना आता नहीं।
सुनना तो चाहतें हैं सबके दर्द को,
पर हमें अपना दर्द सुनाया आता नहीं।

तुमसे बिछड़ कर अब जीने का कोई अरमान नहीं,
ये दिल भी तो तुम्हारा है, इसका भी अब कोई मान नहीं।

अधूरी मोहब्बत का दर्द सबसे गहरा होता है,
दिल तोड़ने वाला तो भूल जाता है,
पर दिल टूटने वाला मरता हर रोज़ है।

हर किसी से दिल लगाना ठीक नहीं,
दिल लगाकर टूट जाने का ग़म बर्दाश्त करना आसान नहीं।

वो कहते हैं हमसे कि हंसते क्यों नहीं,
अब उन्हें क्या बताएं कि हंसना तो दिल के साथ मर गया।

Very Sad Shayari for Boy

वो वादा करके भी निभा नहीं सके,
हम अपने दिल को कभी मना नहीं सके।

अब तुमसे बात करने का मन नहीं होता,
क्योंकि तू वही दर्द है जिसे सहा नहीं जाता।

कोई किसी का नहीं होता,
जब दिल भर जाता है तो,
लोग याद करना भी भूल जाते है।

अजीब तरह से गुज़र रही है ज़िन्दगी,
सोचा कुछ, मिला कुछ, किया कुछ, हुवा कुछ।

एक दुवा है खुद से,
किसी का दिल ना दुखे,
मेरे दिल से।

जिससे उम्मीद हो और वही दिल दुख दे,
तो पूरी दुनिया से ही भरोसा उठ जाता है।

इज़्ज़त और तारीफ मांगी नहीं जाती,
कमाई जाती है।

बेपनाह मोहब्बत का आख़िरी पड़ाव
इक लंबी सी ख़ामोशी

तु जीत कर रो पड़ेगा
हम तुझसे ऐसे हारेंगे 

कुछ तारीखें,
ज़ख्म ताजा कर देती हैं ! 

थोड़ा और समझदार होने के लिए
थोड़ा और अकेला होना पड़ता है.

जिसने हालात पी लिये हो
वो फिर जहर से नही डरता 

किसी पर मरने से, शुरू होती है मोहब्ब्त
इश्क़ जिंदा लोगों के बस की बात नहीं 

हम कहाँ किसी के लिए खास हैं,
ये तो हमारे दिल का अंधविश्वास हैं

Sad Shayari 😭 life boy 2 line

जो सोचा सब वैसा ही, होने लगे तो
जिंदगी और ख्वाब में, फर्क क्या रह जाएगा 

तुम क्या गए कि, वक़्त का अहसास मर गया,
रातों को जागते रहे, और दिन को सो गए।

बहुत अजीब हैं, तेरे बाद की, ये बरसातें भी,
हम अक्सर बन्द कमरे में, भीग जाते हैं।

कितने अज़ीब लोग हैं?
बात पकड़ कर इंसान छोड़ देते हैं।

शायद बहुत जान लिया उन्होंने हमें,
यही वजह थी, कि हम बुरे लगने लगे उन्हें

मेरी फितरत में खामोशी नहीं है..,
मैं एक हंगामा हूँ, जो बोल पड़ता है..

हमें अहमियत नहीं दी गई
और हम, जान तक दे रहे थे

जिसका मिलना किस्मत में नहीं होती
उससे मोहब्बत भी बेइंतहा होती हैं

नजरों से जो उतर गए
क्या फर्क पढ़ता है, वो कहां गए 

किसी पर, मरने से शुरू होती है, मोहब्ब्त
इश्क़ जिंदा लोगों के बस की बात नहीं

किसी ने खूब कहा हैं,
मोहब्बत नहीं जनाब,यादे रुलाती हैं..

बेहतर हैं उन रिश्तों का टूट जाना,
जिस रिश्ते की, वजह से, आप टूट रहे हैं..

आज हम तरस रहे हैं तुम्हारे लिए,
कल तुम तरसोगे हमारे लिए…

मुस्कुराना हमारी मजबूरी हैं,
जिंदगी तो ऐसे भी, हमसे नाराज रहती हैं…

Sad Shayari 2 Line Heart Touching

कभी कभी अपनो से ऐसा दर्द मिलता हैं,
आँशु तो पास होते हैं। मगर रोया नहीं जाता..

ज़िंदगी में हर मौके का फायदा उठाओ,
मगर किसी के भरोसे का नहीं…

जिस तरह मैंने तुझें चाहा,
कोई और चाहे तो भूल जाना मुझें…

जो सबको संभालने की,, कोशिश करता हैं न,
उसको संभालना हर कोई भूल जाता हैं…

जिसने भी कहा हैं,सच ही कहा हैं,
सुकून तो, मरने के बाद ही आता हैं।

अच्छा ख़ासा बैठे बैठे गुम हो जाता हूँ 
अब मैं अक्सर मैं नहीं रहता तुम हो जाता हूँ 

चाह के भी मजबूर है हम,
कैसे बताए उन से दूर है हम !

कोई इल्जाम रह गया हो तो वह भी लगा दो
पहले से हम बुरे थे ही, अब और बुरा बना दो !

तुम फिर मिलोगे पता नहीं सच कितना है,
ये सोच खूबसूरत कितनी है !

हमें इश्क से फर्क पड़ता है
रंगों पर हम नहीं मरते !

घास के तिनके जो थे बेकार कूड़े में शुमार,
चंद चिड़ियों के हुनर से आशियाने हो गए !

हम उनके तलाश में यूं ही भटकते रहे
कभी हमें उनका घर न मिला
तो कभी वो हमें घर पर ना मिले !

दर्द की भी अपनी एक अदा है
वह भी केवल सहने वालों पर ही फिदा है !

इंसान की सोच यदि तंग हो जाती है
तो खूबसूरत जिंदगी भी जंग हो जाती है !

अगर कोई पूछेगा हमारी मोहब्बत की कहानी,
हम तो यही कहेंगे कि एक मुलाकात को तरस गए।

वो बदले तो हम भी कहां पुराने से रहे,
वो आने से रहे तो हम भी उन्हें बुलाने से रहे।

Wrap it up

हम आशा करते हैं कि आप सभी को हमारी आज की Sad Shayari For Boys पसंद आयी होगी। इस तरह की और शायरी के लिए आप Everydayshayri पर जा सकते हैं और इससे अपडेट रह सकते हैं।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *