MAHADEV SHAYARI / महादेव शायरी: अपनी भक्ति और प्रेम को भगवान शिव के लिए व्यक्त करने के लिए, आपके लिए हमारे पास 100 से अधिक महादेव शायरी हैं। इन शायरियों में आपको भगवान शिव के बारे में शक्ति, आशीर्वाद, प्रेम और अनुग्रह के विषय में वर्णन मिलेगा। इन शायरियों को पढ़कर आप भगवान शिव के प्रति अपनी भक्ति और प्रेम को व्यक्त कर सकते हैं।
MAHADEV SHAYARI / MAHADEV SHAYARI in HINDI – MAHADEV SHAYARI / महादेव शायरी YE POST महादेव शायरी एक प्रकार की कविता है जो भगवान शिव को समर्पित है, जिन्हें महाकाल या महादेव के नाम से भी जाना जाता है। यह भक्ति काव्य का एक रूप है जो भगवान शिव के प्रति कवि के प्रेम और भक्ति को व्यक्त करता है। महादेव शायरी दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र में लोकप्रिय है, खासकर भारत में, जहां भगवान शिव को सबसे शक्तिशाली देवताओं में से एक के रूप में पूजा जाता है।
यहां महादेव शायरी के बारे में 25 अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न और उनके विस्तृत उत्तर दिए गए हैं:| तो महादेव की आराधना और गुणगान करने वाले शब्दों से आपकी मुलाक़ात करते है इस पोस्ट के माधयम से, जिसमे आपके लिए ढेर सारे MAHADEV Shayari, MAHAKAL SHAYARI, MAHADEV Shayari Messages, MAHADEV Shayari Messages, MAHADEV Shayari Status, MAHAKAL Shayari Status आदि हैं जो आपको बहुत पसंद आने वाले हैं। और आप उन्हें अपने Whatsapp status, Instagram, Facebook पर भी लगा सकते है। अगर आप चाहे तो उन्हें अपने प्यारे दोस्तों को और अपने जानने वालों को भी भेज सकते हैं| यदि आपको यह पोस्ट पसंद आती है तो शेयर जरूर करें।
MAHADEV SHAYARI Status in Hindi / MAHAKAL SHAYARI Status in Hindi | महादेव शायरी स्टेटस इन हिंदी
भांग से सजी हैं सूरत तेरी, करू कैसे इसका गुणगान,
जब हो जायेगी आँखे मेरी भी लाल तभी दिखेगे महाकाल।
मैं तो बस एक हूं फकीर,
मेरे महादेव ने बदली मेरी तकदीर।
मिलती है तेरी भक्ति महाकाल बड़े जतन के बाद ।
पा ही लूंगा तुझे शमशान में जलने के बाद।
केदार की घाटी और मौसम सुहाना
दिल में केदार और मै केदारनाथ का दीवाना
सब का होगा बेड़ा पार,
अगर महादेव की भक्ति में डूबेगा यह संसार।
हर हर महादेव
ये सृष्टि है महादेव की
यह सृजन उन्होने किया है
देव,दानव,मानव सब शिव के है
शिव ने ही धारण यह जगत किया है..!
भोले तूने तो सारी दुनिया तारी हैं,
कभी मेरे सर पे भी धर के हाथ, कह दे
चल बेटा आज तेरी बारी हैं
जय महाकाल
महादेव ही स्वर्ग हैं,
महादेव ही मोक्ष हैं
हमें किसका भय ये दुनिया तो बस मोह माया का जंजाल है,
हम तो भक्त है उसके जो कालो का काल है। ||
हर हर महादेव||
शांत करने काली को रुद्र बन गये
वरदान देने को दया का समुद्र बन गये
महादेव, आपके बगैर सब व्यर्थ है मेरा
मैं हूँ आपका शब्द और आप अर्थ है मेरा
Best Mahakal Shayari
सारा संसार मेरे लिए खिलौना है,
महादेव का नाम ही मेरे लिए सोना है!
कट जाएंगे सारे संकट इनकी शरण में
बैठ कर तो देखो मेरे
महादेव के श्री चरणों में..!!
मेरी दुनिया हे तुझमे कहीं महादेव
तेरे बिना तो मैं कुछ भी नहीं महादेव।
किस्मत लिखने वाले को भगवान कहते हैं,
और बदलने वाले को भोलेनाथ कहते हैं।
स्वर्ग मे देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं,
जो हर पल महाकाल का वंदन करते है।
कृपा जिनकी मेरे ऊपर तेवर भी उन्हीं का वरदान है
शान से जीना सिखाया जिसने “महाँकाल” उनका नाम है!
लोगो ने कुछ दिया,
तो सुनाया भी बहुत कुछ
ऐ महादेव एक तेरा ही दर है,
जहा कभी ताना नहीं मिला ।
महादेव बस आप साथ रहना
दुनिया तो वैसे भी किसी की नहीं होती..!!
मेरे रग रग में भोले सिर्फ नाम तुम्हारा है,
आज मैं जो भी हूं मेरे महादेव एहसान तुम्हारा है।
मुझे मेरी हाथों की लकीरों पर नहीं,
बल्कि हाथ की लकीरों को बनाने वाले
महादेव पर भरोसा है !!
जो भोले के दरबार ना आता है
अपने जीवन मैं वो बिखर जाता है,
और जो भोले के दरबार आता है
उसका जीवन निखार जाता है !!!
हर हर महादेव
दुनिया के बदलते रंग देखता हूँ पर,
सिर्फ आपको महादेव हर पल अपने संग देखता हूँ
Har Har Mahadev
ना बादशाह बनना हैं,
न मशहूर होना हैं,
मुझे बस भोलेनाथ तेरे इश्क़ में
चूर चूर होना हैं।
जो अमृत पीते हैं उन्हें देव कहते हैं,
और जो विष पीते हैं उन्हें देवों के देव “महादेव” कहते हैं … !!
सारा संसार झुकता है जिनकी शरण में
मेरा प्रणाम है उस महादेव के चरण में !
माया को चाहने वाला बिखर जाता है।
महादेव को चाहने वाला निखर जाता है।
Mahadev Shayari
मुसाफिर हूं
महादेव तेरे प्यार की गलियों का
मुझे अपने आगोश में भरकर शून्य कर दो..!!
मैं तो बस एक हूं फकीर,
मेरे महादेव ने बदली मेरी तकदीर।
अंगार नहीं फौलाद हैं हम।
बाबा महाकाल के दास हैं हम।।
हर हर महादेव…
रख दिया चौखट पर मैंने अपना सीर,
तुम्हे मेरा ये भार तो उठाना ही पड़ेगा,
मैं अच्छा वक़्ती हूँ या बुरा पर तुम्हे मुझे अपनाना पड़ेगा
कैसे कह दूं की मेरी हर दुआ बेअसर हो गई,
में जब जब भी रोया मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई।
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान ….
मैं तो भस्मधारी हूँ …
भस्म से होता जिनका श्रृंगार मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ ….
हर हर महादेव
ना किसी के अभाव में जीते है,ना किसी के प्रभाव में जीते है,
हम भक्त है महादेव के,सिर्फ उनके नाम से ही जीते है।
जय महाकाल
पुत्र है तेरे गणेश और कार्तिकेय
सारे लोग जग मे तेरी पूजा करे
Best Bholenath Shayari
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान ….
मैं तो भस्मधारी हूँ …
भस्म से होता जिनका श्रृंगार मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ ….
हर हर महादेव
कोई कहे शिवशंभू और
शंकर कोई कहे कैलाशपति,
कोई कहे भुतनाथ
मैं तो कहूँ सबकी सुनो बाबा भोलेनाथ।
लोगो से तो मैं सारी तकलीफें छुपता हूँ
एक महादेव ही हैं जिन्हे सब कुछ बताता हूँ
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम.
उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्.
कह दो ज़माने से जो
महादेव से प्रेम करते है
वो जिंदगी से मोह नहीं रखते।
दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ,
इसलिये मैं महाकाल के नशे में चूर रहता हूँ।
धन दौलत को चाहने वाला बिखर जाता है,
और मेरे महादेव को चाहने वाला निखर जाता है।
हर हर महादेव
हालात के साथ वो बदलते है,
जो कमजोर होते है,
हम तो महाकाल के लाडले है,
हालात ही बदल कर रख देते है।
हर हर महादेव
कभी प्रेम भरी चिट्ठी तुम भी लिखो महादेव,
मुझे लिखने के साथ साथ पढना भी आता है
For More Shayari visit Everdayshayari.com