Best 80+ Akelapan Shayari in Hindi​| अकेलापन शायरी

Akelapan Shayari in Hindi
नमस्कार दोस्तो, आज ये शायरी खास उन लोगों के लिए है जिनका कभी ना कभी दिल टूटा है या भरोसा टूटा है। उस समय हम बहुत ज्यादा अकेले हैं तो हमारे लिए हम आपके लिए लेकर आए हैं आज ही खास Akelapan Shayari in Hindi जो आपके उदास मन को समझेगा या आपके मन की स्थिति को समझेगा मुझे भी मदद मिलेगी।
ये शायरी खास हमारे उन दोस्तों के लिए जो कि ना कि उदास महसूस कर रहे हैं रिश्ते अकेलापन शायरी और जिंदगी में अकेलेपन शायरी ढूंढ रहे हैं तो उन सभी दोस्तों के लिए आज की शायरी बेहद पसंद आएगी। आप इन शायरियो को अपने मनपसंद लोगो के साथ शेयर कर सकते हैं और अपने उन लोगो को भेज सकते हैं जिन्हें आपने अकेलेपन से रूबरू करवाया है। तो भेजो ये शायरी जिन्होनें आपका दिल थोड़ा है या उनको बताओ कि आप केसा महसूस कर रहे हैं

Akelapan Shayari in Hindi 2 Lines

अकेलापन ही मेरा सच्चा साथी है,
जिसने कभी मुझे छोड़ा नहीं।

मेरी खामोशियाँ भी बहुत कुछ कहती हैं,
अगर कोई सुनने वाला हो तो।

अकेलापन वो शिक्षक है,
जो जीवन के कठिन सबक सिखाता है।

दोस्तों की कमी नहीं,
पर दिल में फिर भी एक सूनापन है।

अकेले रहकर समझ आया,
खुद से बड़ा कोई हमसफर नहीं।

जब से तन्हाई से दोस्ती की है,
हर खुशी से मुलाकात हो गई है।

सितारों से भरी इस रात में,
अकेलापन ही मेरी बातें सुनता है।

जीवन के इस मोड़ पर,
अकेलापन ही मेरा रहबर है।

दोस्तों की भीड़ में भी,
मेरी खामोशी मेरे साथ है।

सोचा था साथ हैं वो,
पर नज़र आया सिर्फ मेरा साया।

जब भी तु मुझसे कुछ छीन लेता है मैं खुशी से नाच उठता हूं,
की पूरी दुनिया में तुझे एक मैं ही अमीर मिला..!!!

रहने दे मुझे इन अंधेरों में ए दोस्त,
कम्बक्त उजाले में अपनो के असली चेहरे नहीं दिखाई देते..!!!

मेरा लहजा ही मेरी पहचान है,
वरना मेरे नाम के तो हजारों इंसान हैं..!!!

Akelapan Shayari 2 Lines in Hindi

बहुत शोर है दुनिया में,
फिर भी कानों में एक सन्नाटा सा है।

अकेलापन कभी-कभी बेहतरीन साथी होता है,
लेकिन सिर्फ कभी-कभी।

उम्मीदों के शहर में,
मेरा दिल अकेला ही रह गया।

जब से तुम गए,
ये रातें भी बड़ी सुनसान लगती हैं।

दिल की गहराइयों में,
एक अकेलापन सा बस गया है।

मुस्कुराते चेहरे के पीछे,
एक अकेला दिल है।

ख्वाबों की दुनिया में भी,
मैं अकेला ही सफर करता हूँ।

यहाँ बहुत शोर है,
फिर भी मेरी खामोशी अकेली है।

जब से तूने छोड़ा है,
मैंने भीड़ में भी अकेलापन पाया है।

दोस्तों की महफिल और लोगों की भीड़,
सब है मेरे पास, पर तेरी कमी कोई नहीं भर पाया है।

वक्त ने सिखाया है मुझे अकेले चलना,
अब खुद की साया भी मुझसे दूर जा रहा है।

Shayari on Akelapan in Hindi 2025

खुशियाँ बिखेरने की कोशिश में,
मैंने अपना सुकून खो दिया,
अब हर पल अकेलापन साथ है।

जिसके बिना एक पल न गुज़रा,
आज वो मेरे साथ नहीं,
इस अकेलेपन में हर पल एक सदी सा है।

खुद से बातें करते करते,
मैं खुद से ही अनजान हो गया,
यह अकेलापन मुझे क्या से क्या बना दिया।

रातों की ये काली स्याही,
अकेलेपन की सहेली बन गई है,
मेरे दर्द की कहानी अब चाँद भी सुनने लगा है।

ज़िंदगी ने दिए हैं कई दोस्त,
पर वक्त ने सिखाया कि अकेले ही चलना है,
यह सफर अब मेरा अकेला है।

बीते लम्हों की यादें,
मेरे साये की तरह साथ चलती हैं,
पर इस भीड़ में भी, मेरा दिल अकेला है।

जब आँसू पोंछने वाला कोई न हो,
तब समझ आता है अकेलापन क्या होता है।

मैंने सोचा था साथ होंगे हमेशा,
लेकिन अब यहाँ बस मेरी तन्हाई है।

ज़िन्दगी ने सिखाया,
भीड़ में भी अकेला होना कैसा होता है।

मैं हर रोज़ भीड़ में खड़ा होकर भी,
क्यों महसूस करता हूँ कि मैं अकेला हूँ।

अकेलापन मुझे नहीं डराता,
वह मेरी सोच का आईना है।

बर्बाद बस्तियों में तुम किसे ढूंढते हो,
उजड़े हुए लोगों के ठिकाने नहीं होते.!!!

अकेलापन शायरी 2 line

अगर वो सख्श एक बार मेरा हो जाता,
मैं दुनियां की किताबो से हर्फ-ए-बेवफाई मिटा देता..!!!

फुर्सत मिले तो उनका हाल भी पूछ लिया करो मोहतरमा,
जिनके सीने में दिल की जगह तुम धड़कते हो.!!!

बात बस नजरिए की है,
काफी अकेला हु या, अकेला काफी हु..!!!

बहुत कुछ छोड़ा है तेरे भरोसे ए वक्त,
बस तू दगाबाज ना निकलना..!!!

किसी को मुफ्त में मिल गया वो सख्श,
जो हर कीमत पर मुझे चाहिए था..!!!

मन मेरा बेचैन सा है,
ना जाने क्यों ये खुदसे ही खफा सा है..!!!

अब नाराज नहीं होना है किसी से,
बस नजर अंदाज करके जीना है..!!!

भावनाएं मर चुकी हैं,
मैने खुद उन्हे अपने हाथो से दफन किया है..!!!

ज़िंदगी है जनाब,
दुःख तो देगी ही..!!!

कुछ दर्द बस दिल में ही रह जाते है,
दुनियां को क्या पता हम क्या क्या सह जाते है..!!!

भर जायेंगे ज़ख्म मेरे भी, तुम ज़माने से जिक्र मत करना,
मैं ठीक हु दोबारा मेरी फिक्र मत करना..!!!

तुम चुन सकते हो सफर नया,
मेरा तो इश्क है मुझे इजाजत नहीं..!!!

Akelapan ki Shayari in Hindi

चुप रहना मेरी ताकत है कमजोरी नही,
अकेले रहना मेरी आदत है मजबूरी नहीं..!!!

आज उसने एक दर्द दिया तो याद आया,
हा हमने भी तो दुआओं में उसके सारे दर्द मांगे थे..!!!

जख्म वहीं से मिले,
जहां से मरहम की उम्मीद थी..!!!

तुम्हारे बाद फिर कहां किसी की हसरत होगी,
खामखा उम्र भर मोहब्बत से नफरत होगी..!!

मेरी आंखो से पूछ क्या है बेबसी,
तेरे सिवा इन्हे कोई अच्छा नहीं लगता..!!!

इस खामोशी में कितनी ताकत है,
ये तुम्हे हमारा आने वाला वक्त बताएगा..!!!’

खुद का भी हाल देखने की फुर्सत नही मुझ,
और वो औरों से बात करने का इल्जाम लगा रहे हैं..!!!

वफादार और तुम, ख्याल अच्छा है,
बेवफा और हम खैर इल्जाम अच्छा है..!!!

यूं ही नहीं होती जनाजे में भीड़ साहब,
हर इंसान चला जाने के बाद अच्छा लगता है..!!!

मत किया कर इतनी उम्मीद ए दिल,
दिल हर किसी की दुनिया अलग है..!!!

घुटन बस भीड़ में ही नहीं होती,
अपने घर में भी होने लगती है..!!!

पल पल बदलते रिश्तों के साए देखे है,
क्या तुमने अपनो से बहतर पराए देखे है..!!!

दिल चाहे कितना भी तकलीफ में हो,
तकलीफ देने वाला दिल में ही रहता है..!!!

किरदार में मेरे भले ही अदाकारी नहीं है,
खुद्दारी है, गुरूर है, पर मक्कारी नहीं है..!!!

बड़ी साजिश हुई होगी तुम्हें हमसे दूर करने के लिए,
मलाल इस बात का है कि तुम भी उनकी बातों में आ गए..!!!

Last Few Words
Akelapan Shayari in Hindi​ हमारे प्यारे दोस्तों के लिए जो अभी इस अकेलेपन के समय से गुजर रहा है। आशा करती है कि आपकी ये शायरी बेहद पसंद आएगी या आपकी मदद करेगी। ये हाय और शायरी पढ़ने के लिए फॉलो करें या Everydayshayari.com पर जाएं

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *