Best Happy Propose Day Shayari 2025 in Hindi

Propose Day Shayari

Happy Propose Day Shayari 2024 : प्रपोज डे (Propose Day Shayari) वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन होता है। इस दिन वर्षों से दिल में अटकी बात भी जुबां पर आ जाती है! जी हां, अगर आप किसी को पसंद करते हैं और उससे प्यार का इजहार करना चाहते हैं, तो 8 फरवरी आपके लिए है।

अगर आपकी उनके सामने जाते ही घिग्घी बंध जाती है, तो भैया… नीचे दिए गए संदेशों और कोट्स के जरिए आप अपने दिल की बात उन तक पहुंचा सकते हैं। …तो इंतजार किस बात का झट से उनसे कह दीजिए अपना हाल ए दिल, वरना अगले साल का इंतजार करना पड़ेगा।

दीवाना हुआ तेरा, मुझे इंकार नहीं,
कैसे कह दूं कि मुझे तुझसे प्यार नहीं,
कुछ शरारत तो तेरी नजरों में भी है,
मैं अकेला तो इसका गुनाहगार नहीं।

दिल मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,
दबी हुई मोहब्बत का इजहार करना चाहता है।
जब से देखा है मैंने तुझे ओ सनम,
ये दिल सिर्फ तुम्हारा दीदार करना चाहता है।

उन्हें चाहना हमारी कमजोरी है,
उनसे कह नहीं पाना हमारी मजबूरी है,
वो क्यों नहीं समझते हमारी खामोशी को,
क्या प्यार का इजहार इतना जरूरी है।

तुमसे मिलने को दिल करता है
कुछ कहने का दिल करता है।
प्रपोज डे पर कह डालते हैं दिल की बात
हर पल तेरे संग बिताने को दिल करता है।

फिजा में महकती शाम हो तुम,
प्यार में झलकता जाम हो तुम
सीने में छुपाए फिरते हैं हम यादें तुम्हारी
इसलिए मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम।

मेरे साथ कुछ दूर चलो,
अपने दिल की सारी कहानी कह देंगे।
समझ न पाए जिस बात को तुम आंखों से,
उसे हम अपनी जुबां से कह देंगे।

प्यार करना सीखा है, नफरतों की कोई जगह नहीं,
बस तू ही तू है इस दिल में, दूसरा कोई और नहीं!

मेरे बस में नहीं अब हाल-ए-दिल बयां करना,
बस ये समझ लो, लफ्ज कम मोहब्बत ज्यादा है!


Propose Day Shayari


कब तक मैं छुपाऊं अपने दिल की बात,
तेरी हर एक अदा पर मुझे प्यार आता है!

मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गयी,
कभी तुमसे दोस्ती थी, अब मोहब्बत बन गयी!

आंखों में प्यार तुम पढ़ नहीं पा रहे
होंठों से हम कुछ कह नहीं पा रहे।
हाल-ए-दिल लिख भेजा है इस संदेश में
तुम बिन अब हम रह नहीं पा रहे।

तुम्हें चाहना अब हमारी कमजोरी है
दिल की बात जुबां पर लाना मजबूरी है।
तुमने न समझा हमारी खामोशी को
इसलिए प्यार का इजहार करना जरूरी है।

यूं तो महबूबा के लिए चांद तारे तोड़ लाऊं,
इश्क में मैं तेरे सारा जहां छोड़ आऊं।
तू भी कर दे अगर इजहार-ए-मोहब्बत,
सारा जीवन तुझे अपनी पलकों पर बैठाऊं।

दिल मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,
दबी हुई मोहब्बत का इजहार करना चाहता है।
जब से देखा है मैंने तुझे ओ सनम,
ये दिल सिर्फ तुम्हारा दीदार करना चाहता है।

तुमसे मिलने को दिल करता है
कुछ कहने का दिल करता है।
प्रपोज डे पर कह डालते हैं दिल की बात
हर पल तेरे संग बिताने को दिल करता है।

आओ तुम्हें सुनाए दिल का हाल
प्यार है तुमसे कितना, ये बताएं आज।
यह इजहार-ए-दिल का मौका है
तू कबूल करे इश्क, यही मेरा तोहफा है।

Trending Purpose Day Shayari

मेरा दिल सिर्फ तेरे लिए है मचलता,
हर रोज है गिरता और संभलता।
तुमने जब से किया है इस पर कब्जा,
यह रोज सिर्फ तुम्हारे लिए है धड़कता।

हाल-ए-दिल बयां करना भी नहीं आता।
पर इस दिल को तेरे बिना रहना भी नहीं आता।
हैप्पी प्रपोज डे!

मेरे साथ कुछ दूर चलो,
अपने दिल की सारी कहानी कह देंगे।
समझ न पाए जिस बात को तुम आंखों से,
उसे हम अपनी जुबां से कह देंगे।

मैं जिंदगी तेरे बिन जीना नहीं चाहता हूं,
रब से कुछ और नहीं हमेशा के लिए तुझे मांगना चाहता हूं।
अभी कुछ और नहीं बस हैप्पी प्रपोज डे विश करना चाहता हूं।

तेरे हंसते दिल में कभी गम न हो,
तेरी मुस्कुराती आंखें कभी नम न हो।
दुआ करते हैं ऐसा कोई दिन न हो,
जब मेरे साथ तुम न हो।

इस जिंदगी को जीने की तुम वजह हो मेरी,
हर समय रहो आसपास ये चाहत है मेरी।
जिसे ढूंढता था मैं बेसब्री से वो तलाश हो तुम मेरी,
क्या जिंदगी भर रहोगी तुम बनकर मेरी?

हर समय मुझे साथ तेरा चाहिए,तन्हा है हर लम्हा बस एहसास तेरा चाहिए।
जिंदा हूं अब तक, क्योंकि इकरार तेरा चाहिए,
ए-जान मुझे तो बस जीने के लिए प्यार तेरा चाहिए।

प्यार का इजहार करने के लिए शायरी से बेहतर शायद ही कोई भावना होती होगी, तो बस देर किस बात की। इन प्रपोज मैसेज और शायरी की मदद से कर डालिए अपने दिल का हाल-ए-इजहार। आपका प्रपोज डे कैसा रहा और प्रपोज करने से जुड़े अपने रोचक किस्से आप हमारे साथ नीचे दिए कमेंट बॉक्स के माध्यम से साझा कर सकते हैं। उम्मीद करते हैं कि इस बार आप अपने दिल की बात को बयां कर एक अच्छे और सच्चे रिश्ते में बंध जाएंगे। हैप्पी Propose Day Shayari.

For more Shayaris like this stay updated Everydayshayari

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *