Best Motivational Reality Life Quotes In Hindi 2025

Life Quotes In Hindi

Reality Life Quotes In Hindi: नमस्कार दोस्तों, कैसे है आप सब? भगवान श्री राम से प्राथना करते है की आप सब अच्छे और स्वस्थ होंगे और अपनो का ख्याल रख रहे होंगे. दोस्तों, आज हम आपके साथ शेयर करने वाले है !

जिंदगी एक पहेली है. जिंदगी जीना आसान नहीं है. हर कदम पर नई मुसीबतों का सामना करने के लिए तैयार रहना पड़ता है. कभी हसाती है जिंदगी तो कभी रुलाती है जिंदगी.

मगर किसी भी हाल में हमें जीना ही पड़ता है, चाहे जितने दुःख हो या गम. हर मुसीबत का सामना करने के लिए हमें अपने आप को अंदर से मजबूत बनना पड़ता है.

इसीलिए आज हम आपके लिए लेकर आए है Reality Life Quotes In Hindi. जिसकी मदद से आप मोटिवेट रह सकते है और लाइफ के हर पहलू के बारे में गंभीरता से विचार कर सकते है.

यह Reality Life Quotes In Hindi आपको आपकी जिंदगी जीने और मुसीबत में टिके रहने के लिए प्रेरित करेगी. जब भी आप टूटने लगे तो हमारे यह Life Reality Motivational Quotes In Hindi का प्रयोग जरुर करे.

हमें पूरा यकीन है की आपको हमारे यह Life Quotes In Hindi जरुर पसंद आएंगे. अपने दोस्तों और चाहने वालो के साथ जरुर शेयर करे. अगर आपका कोई भी सवाल या सुजाव है तो हमें यहाँ लिख भेजे.

Reality Life Quotes In Hindi पढ़ने का आनंद ले. Everydayshayari के साथ जुड़ने के लिए आपका शुक्रिया. आपका दिन शुभ हो. जय श्री राम!

Reality Life Quotes In Hindi

समय अच्छा हो तो आपकी गलती भी मजाक लगती है,
समय खराब हो तो मजाक भी गलती बन जाती है!

बुरे लोगो से घृणा न करे,
क्योंकि में अक्सर कुछ अच्छा तजुर्बा दे जाते है!

जिंदगी से प्यार करो तो खूबसूरत हो जाती है,
खुशियों का इंतजार करो तो बदसूरत हो जाती है!

ज़िंदगी में सफल वहीं हो पाता हैं,
जो टूटे को बनाना और रूठे को मनाना जानता हैं!

जिंदगी जिन्हें खुशी नहीं देती,
उन्हें तजुर्बे बहुत देती है!

यादें ही तो जिंदगी का खज़ाना हैं,
बाकी तो सबको खाली हाथ ही जाना हैं!

मुश्किल वक्त में सबसे बड़ा सहारा है उम्मीद,
जो यह विश्वास दिलाती है कि सब अच्छा होगा!

जिस दिन ज्यादा सोचना बंद कर देंगे,
उसी दिन जिंदगी खूबसूरत लगने लगेगी!

दीवारें मेरे संग रोती रही,
और लोग समझे कि मकान कच्चा है!

अपनी जिंदगी से मैं बहुत ख़ुश हूँ,
क्योंकि मुझे सपनो से ज़्यादा अपनों की फ़िक्र है!

Life Quotes In Hindi

खुशी वो नहीं है जो दिखती है,
खुशी वो है जो महसूस होती है!

सारे सबक़ किताबों में नहीं मिलते,
कुछ सबक़ ज़िंदगी भी सिखाती है!

अगर नशा करना ही है तो मेहनत की करो,
यकीन मानो बीमारी भी सक्सेस वाली ही आएगी!

जिंदगी और तैराकी में एक चीज कॉमन है,
तैर गए तो पार नहीं तो बीच मझदार!

हुनर तो हर एक में है साहेब,
बस किसी का छिप जाता है और किसी का छप जाता है!

सपने वो नहीं होते जो आप सोते समय देखते हैं,
सपने वो होते हैं जो आपको सोने नहीं देते!

लगता है आज जिंदगी कुछ ख़फ़ा है,
चलिए छोड़िये कौन सी पहली दफ़ा है!

पत्थर में एक ही कमी है की वह पिघलता नहीं,
लेकिन यही उसकी खूबी है वह बदलता भी नहीं!

जिंदगी जिन्हें ख़ुशी नहीं देती,
उन्हें तजुर्बे बहुत देती है!

टेंशन उतनी लीजिये जितने में काम हो जाए,
उतनी नहीं की ज़िंदगी ही तमाम हो जाए!

Heart Touching Life Quotes In Hindi

प्यार तो किस्मत से मिलता है,
किसी के लिए रोने से कोई अपना नहीं बन जाता!

जिस व्यक्ति के जीवन में शिकायतें कम हैं,
वही अधिक से अधिक सुखी हैं!

फर्क नहीं पड़ता मेरा दिन कितना बुरा गुजरा,
तुम्हारी बस एक मुस्कान सब कुछ ठीक कर देती है!

संकट के समय में समस्याओं पर चर्चा नहीं,
बल्कि समाधान को खोजने का प्रयास करें!

कुछ बात लफ्ज़ो से बेहतर,
खामोशियाँ बयाँ कर दिया करती है!

कैसे हो पायेगी अच्छे इंसान की पहचान,
दोनो ही नकली हो गए है आँसू और मुस्कान!

जो अपने आप को रातों रात बदलते हैं,
वही दिन के उजाले में चमकते हैं!

तुम्हारे खुशियों के ठिकाने बहुत होंगे,
मगर हमारी बेचैनियों की वजह तो बस तुम हो!

सफलता उन्हीं की दहलीज़ पर दस्तक देती है,
जो व्यक्ति परिश्रमी होते हैं!

इस दुनिया के लोग भी कितने अजीब है ना,
सारे खिलौने छोड़ कर जज़बातों से खेलते हैं!

Life Reality Motivational Quotes In Hindi

उनकी आदतें ख़राब हो जाती है,
जिनको हर चीज़ तैयार मिल जाती है!

जब तक आप आर्थिक रुप से मजबूत होते है,
तभी तक लोग आपका हाल चाल पूछते हैं!

पीठ हमेशा मजबूत रखनी चाहिए,
क्योंकि शाबाशी और धोखा दोनों पीठ के पीछे ही मिलते है!

जिंदगी में परेशानियां हमें भी है,
पर जिंदगी मुस्कुरा के जी जाती है!

जिंदगी में एक दौर ऐसा भी आएगा जब तुमसे जलने वाले,
खुद ही जलकर राख हो जाएंगे!

जितना शक आप अपनी क़ाबिलियत पर करेंगे,
उतना नाक़ाबिल आपको ज़माना समझने लगेगा!

ज़िंदगी एक हादसा है और कैसा हादसा,
मौत से भी ख़त्म जिस का सिलसिला होता नहीं!

जिंदगी एक आइने की तरह होती है,
जब आप मुस्कुराओगे तभी वो भी मुस्कुराएगी!

कभी जिंदगी से हरो मत क्योंकि अगर ये खुशी नहीं देती,
तो जरूर आपको तजुर्बा दे जाती है!

गिरगिट से हो गए हैं आजकल के रिश्ते,
मौका मिलते ही रंग बदल लेते हैं!

Sad Life Quotes In Hindi

हर बात मानी है तेरी सिर झुका कर ऐ ज़िंदगी,
हिसाब बराबर कर तू भी तो कुछ शर्तें मान मेरी!

कोई तड़पता रहा हमें पाने के लिए,
तो कोई पाकर भी औरों को खोजता रहा!

जिंदगी रही तो सिर्फ याद तुम्हे ही करेंगे,
जिस दिन याद न करें तो समझना हम मर गये!

सोचा था बताएंगे हर एक दर्द तुमको,
लेकिन तुमने तो इतना भी न पूँछा की खामोश क्यों हो!

गुज़र जायेगा ये दौर भी ज़रा सब्र तो रख,
जब खुशियाँ ही न रुकी तो ग़म की क्या औकात है!

जिंदगी उस अजनबी मोड़ पर ले आई है,
तुम चुप हो मुझसे और मैं चुप हूँ सबसे!

क्या थोड़ा भी अजीब नहीं लगा तुझे,
बेगुनाह था फिर भी सजा दी मुझे!

हम रोज़ सोचते हैं भूल जायेगे तुझे,
और हम रोज़ भूल जाते हैं ये बात!

होती अगर गुज़ाईशें तो देख लेते हम,
ये ज़िंदगी तो वाकई में देखी नहीं जाती!

जिंदगी में मंज़िले तो मिल ही जाती हैं,
लेकिन वो लोग नहीं मिलते जिन्हें दिल से चाहा हो!

Life Motivational Quotes In Hindi

पैसों से कभी बड़प्पन नहीं आता,
बड़प्पन आता है तो बस अच्छे विचार मात्र से!

इतिहास लिखने के लिए कलम नही,
हौसलो की जरूरत होती है!

जहाँ तक तुम देख सकते हो जाओ,
जब आप वहां पहुंचेंगे तो आप आगे देख पाएंगे!

सक्सेस की सबसे खास बात है की,
वो मेहनत करने वालों पर फ़िदा हो जाती है!

जब तक जीना तब तक सीखना है,
अनुभव ही जगत में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक हैं!

कठिन परिश्रम से सफलता मिलती है,
आलस्य से पराजय अहंकार से कठिनाइयाँ!

जीवन में सबसे महत्वपूर्ण वस्तुओं को
खो देने के बाद हम उनका महत्व समझते हैं!

हार तो वो सबक है,
जो आपको बेहतर होने का मौका देगी!

जो किसी के फेन है,
उनका कभी कोई फेन नहीं बनता!

खुश रहा करो उनके लिए जो,
अपनी खुशी से ज्यादा आपको खुश देखना चाहते है!

Reality Life Alone Quotes In Hindi

आप कितने भी अच्छे इंसान क्यों न हो,
आप हमेशा किसी की कहानी में बुरे जरूर होते है!

कामयाब होना है तो एक बात गांठ बाँध लो,
पाँव भले ही फिसल जाए लेकिन जुबान कभी नहीं फिसलनी चाहिए!

हमारी हर समस्या का समाधान केवल हमारे पास है,
दूसरों के पास तो केवल सुझाव हो सकता है!

वाणी से ही ख़ुशी, वाणी ही गम का कारण,
वाणी ही पीड़ा, और वाणी ही मरहम!

जीवन के सफर में जरुरत होती है थोड़े संघर्षों की,
जिससे हम बड़े होते हैं और जिंदगी समझ पाते हैं!

खुशी के फूल उन्हीं के झोली में गिरते हैं,
जो अपनों से अपनों की तरह हर सुबह मिलते हैं!

जब तक हार की परवाह करोगे,
जीत भी नसीब नहीं होगी!

सुखी वो नही जिसके पास सब कुछ है,
सुखी वो है जिसके पास संतुष्टि है!

तू भी थोड़ी अपने हिस्से की सुबह से
थोड़ी उमंग ले ऊर्जा की नई किरण ले!

जो आपको नहीं मार सकता,
वह आपको और अधिक मजबूत बनाता है!

Best Life Quotes In Hindi

जिंदगी संवारनी है तो लोगों की नहीं,
खुद की सुननी शुरू कर दो!

सपनों की मंज़िल पास नहीं होती,
जिंदगी हर पल उदास नहीं होती!

मिली थी जिंदगी किसी के काम आने के लिए,
पर वक्त बित रहा है कागज के टुकड़े कमाने के लिए!

मुझे बात करना पसंद नहीं है मेरे हालात के बारे में
क्योंकि मैं जानता हूँ कि बात करूँगा तो रो दूँगा!

जो समझे भी और समझाये भी,
दुनिया में उस रिश्ते से प्यारा कोई रिश्ता नही!

बेवजह मुस्कुराओ साहब कल की चिंता की आड़ में,
आज की खुशी का गला मत घोटो!

अब समझ लेता हूं मीठे लफ़्ज़ों की कड़वाहट,
हो गया है जिंदगी का तजुर्बा थोड़ा थोड़ा!

जिंदगी में ऐसा इंसान का होना बहुत ज़रूरी है,
जिसका दिल का हाल बताने के लिए लफ़्ज़ों की ज़रूरत ना पड़े!

कुछ लोगों के लिए अपना रंग मत बदलो,
हो सकता है कि वे कलर ब्लाइंड हों!

जो सुख में साथ दे वो रिश्ते होते हैं,
और जो दुख में साथ दे वो फरिश्ते होते हैं!

Good Life Quotes In Hindi

जिद्दी बनना सीखो क्योंकि,
कोई भी इंसान एक रात में सफल नहीं होता!

आप कोई चीज तब तक नहीं कर सकते,
जब तक आप उसकी कल्पना नहीं करते!

इससे कोई फर्क नहीं पड़ता की,
आप कितने धीरे चलते हैं ज़रूरी ये है की आप रुके नहीं!

अगर तू अपने आदतों को बदलेगा
तभी तो आगे बढ़ेगा!

जितना मैंने सोचा था,
जिंदगी उससे कहीं छोटी हैं!

आप अपने जीवन में तब तक कमाओ,
जब तक महंगी चीजे सस्ती न लगने लगे!

संभव की सीमाओं को खोजने का
एकमात्र तरीका असंभव से परे जाना है!

सांस लेना कोई नही भूलता सब याद रखते है,
क्योंकि यही जीवन का रहस्य है!

मेहनत करने का कोई मौसम नहीं होता,
जब करना शुरू करो वही मौसम हसीं बन जाती है!

अजीब तरह से गुजर रही है जिंदगी,
सोचा कुछ, किया कुछ, हुआ कुछ और मिला कुछ!

Life Inspirational Quotes In Hindi

गलती नीम की नहीं की वो कड़वा है,
खुदगर्जी जीभ की है की उसे मीठा पसंद है!

इतिहास लिखने के लिए कलम नही,
हौसलों की जरूरत होती है!

सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है,
और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है!

जिंदगी हमेशा आपको दूसरा मौका देती है,
इसलिए अपनी असफलता को खुद पर हावी ना होने दें!

भगवान के भरोसे कभी मत बैठो,
क्या पता भगवान तुम्हारे भरोसे बैठा हो!

जिंदगी एक आइना है,
ये तभी मुस्कुराएगी जब हम मुस्कुरायेंगे!

दुनिया की हर चीज ठोकर लगने से टूट जाती है,
एक कामयाबी ही है जो ठोकर लगने के बाद आती है!

अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो तो,
पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती है!

कभी न कभी तो मौसम बदलेगा और सफलता तेरे कदम चूमेगी,
लगे रहो दोस्त मेहनत कभी खाली नहीं जाती!

अक्सर अकेलेपन से वही गुजरता है,
जो जिंदगी में सही फैसलों को चुनता है!

Married Life Husband Wife Quotes In Hindi

अगर मैं बताने पर आऊं कि तुमसे कितना प्यार है,
तो भरोसा करो कि इस दुनिया के सारे शब्द कम पड़ जाएंगे!

मांगी थी खुदा से ये दुआ मैंने कब से,
देना एक हमसफर जो हो अलग सबसे,
रब ने मिलन करा दिया आपसे बोला यहीं अनमोल है सबसे!

सुनो जी तुम्हे दिल में बसाया है,
अब तुम धड़को या भड़को तुम्हारी मर्जी!

पति के लिए जो छोड़ देती है दुनिया अपनी,
लोग उसे कहते हैं पत्नी!

सारी दुनिया से मुलाकातें एक तरफ,
तेरे साथ बैठना तुमसे बातें करना एक तरफ!

कुछ लोग शोहरत पर नाज करते हैं, कुछ लोग दौलत पर नाज करते हैं
हमारे पास तो सिर्फ आप हैं, इसलिए, हम आप पर नाज करते हैं!

मैं ऊपर वाले से अपनी जिंदगी बढ़वाना चाहता हूं,
क्योंकि इतने साल कम हैं यह बताने के लिए कि तुम कितनी प्यारी हो!

सिर्फ कुछ ही महीनो में उनको हमारी आदत हो गयी,
लगता हैं शादी के कुछ ही दिनों में उन्हें हमसे मोहब्बत हो गयी!

जो रिश्ते में नहीं लाते कोई मलाल,
ऐसे पति-पत्नी ही लिख जाते हैं मिसाल!

Importance Of Wife In Husband’s Life Quotes In Hindi

थाम लू तेरा हाथ और‪ तुझे‬ इस दुनिया से दूर ले जाऊं,
जहां तुझे देखने वाला‪ मेरे सिवा‬ कोई और ना हो!

लोगों को पता है कि मैं पागल हूं,
लेकिन यह नहीं पता कि मैं तुम्हारे लिए पागल हूं!

बस कुछ और मुझे अब खुदा से नहीं चाहिए,
आप मिले मेरी जिंदगी मुझे मिल गई!

फ़ैसला कर लिया है मेरे दिल ने,
मुझे बस तुम्हारे दिल में ही रहना हैं!

पति-पत्नी अगर गलतियों को कर दें विदा,
वही आगे कहलाएंगे राम और सीता!

मेरे घर की सिर्फ रानी ही नहीं,
मेरे ख्वाबों की मल्लिका भी तुम ही हो!

तुम चाय जैसी मोहब्बत करो,
मैं बिस्कुट जैसे डूब न जाओं तो कहना!

दुनिया का सबसे अच्छा दिन था मेरे लिए,
जब मुझे पता चला कि तुम मुझसे प्यार करते हो!

पत्नी को नहीं चाहिए सोना-चांदी,
और न मोतियों का हार, चाहिए तो बस अपने साजन का प्यार!

बस कुछ और मुझे अब खुदा से नहीं चाहिए,
आप मिले मेरी जिंदगी मुझे मिल गई!

Life Partner Quotes In Hindi

मोहब्बत कितनी रंगीन है किसी से सुनकर देखिए,
मोहब्बत कितनी संगीन है किसी से कर के देखिए!

जिंदगी में कुछ ना पा संकु तो क्या गम है,
आप जैसा हमसफर पाया ये क्या कम है!

हम दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे,
खुदा करे हम एक दूजे से कभी न रूठें!

जीवन के हर दर्द में तुम हो मेरे संग पिया,
तुमसे ही सतरंगी दुनिया तुमसे ही हर रंग पिया!

दुनिया के लिए तुम एक इंसान हो,
लेकिन मेरे लिए तुम पूरी दुनिया हो!

हर लम्हे में प्यार है हर लम्हे में खुशी है,
खो दो तो यादें हैं जी लो तो जिंदगी है!

शादी का मतलब एक दूसरे के साथ रहना ही नहीं होता बल्कि,
हर फीलिंग समझनी पड़ती हैं रिश्ता निभाने के लिए!

खुशियां इस जन्मदिन पर तुम्हे मिले खूब सारी,
कभी भी न रहे तुम्हारी कोई ख़्वाहिश अधूरी!

ना चांद की चाहत करती हूं न तारों की फरमाइश करती हूं,
तुम मिलो मुझे हर जन्म बस यही फरियाद करती हूं!

प्यार में थोडा बहुत पागलपन जरुर होता है,
लेकिन इस पागलपन के पीछे कोई ना कोई वजह जरुर होती है!

Two Line Life Quotes In Hindi

फरक नही पड़ता दुनिया क्या सोचती है,
मैं अच्छा हूं ये मेरी मां कहती है!

सुख और दुख हैं शय और मात,
जीवन एक शतरंज के तख़्ते से ज़्यादा कुछ नही!

दरिंदगी हमे मत बता जालिम मौत के लिए दुआ मांगे,
हमने ऐसे सितम हसकर जीए है!

सिर्फ चलते रहना जिंदगी नहीं आंखों में कुछ नए ख्वाब,
दिल में उम्मीद होना भी जरूरी है!

जिंदगी जियो ज़िंदादिली से,
हारना मत कभी बुज़दिली से!

सोने के जेवर और हमारे तेवर,
लोगों को बहुत महंगे पड़ते हैं!

सारी जिंदगी रखा है रिश्तों का भरम,
मैंने लेकिन सच तो यह है कि खुद के सिवा कोई अपना नहीं होता!

भूली बिसरी धुंधली सी कहानी हो गई,
मेरी आंखों में कुछ तस्वीरें पानी हो गई है!

थमती नहीं है जिंदगी यहां किसी के बिना,
पर गुजरती भी नहीं है अपनों के बिना!

जिनके पास इरादे होते हैं,
उनके पास बहाने नही होते!

Hindi Quotes In English About Life

जमाना कुछ यूं मेरे अंदाज से जल गया,
मैं अपने किरदार से जरा आगे निकल गया!

Jamanaa Kuchh Yun Mere Andaj Se Jal Gaya,
Main Apane Kiradar Se Jara Aage Nikal Gaya!

रिश्तों की फ़िक्र करना छोड़ दो,
जिसे जितना साथ देना हैं, वो उतना ही निभाएगा!

Rishton Ki Fikr Karana Chhod Do,
Jise Jitana Sath Dena Hain, Vo Utana Hii Nibhaega!

पल पल मन में मुस्कुराने की आदत होने लगी है,
लगता है हमें भी मोहब्बत होने लगी है!

Pal Pal Man Men Muskurane Ki Aadat Hone Lagi Hai,
Lagata Hai Hamen Bhi Mohabbat Hone Lagi Hai!

मेरी जिंदगी में खुशियां बस तेरे ही बहाने से है,
आधी तुझे सताने और आधी तुझे मनाने से है!

Meri Jindagi Men Khushiyan Bas Tere Hi Bahane Se Hai,
Aadhi Tujhe Satane Owr Aadhi Tujhe Manane Se Hai!

सफल लोग कोई और नहीं होते,
वो बस कड़ी मेहनत करना जानते हैं!

Safal Log Koi Our Nahin Hote,
Vo Bas Kadi Mehanat Karana Janate Hain!

आशा करते हैं कि आपको हमारे ये लाइफ कोट्स बहुत पसंद आएंगे या इन कोट्स ने आपको प्रेरित भी किया होगा। ऐसे ही हम हमेशा आपके लिए बहुत ही खूबसूरत कोट्स, शायरी, या स्टेटस लेकर आते रहेंगे। हमारे साथ जुड़े रहें या ऐसे ही हमें सपोर्ट करें।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *