Best Sad Shayari 2 line In Hindi 2025

Sad Shayari 2 line
दुखी मत होइए, हम यहां हर किसी से यही कहते हैं, जब हम ऐसा महसूस करते हैं, लेकिन हम ऐसा नहीं चाहते हैं, हम चाहते थे कि कोई व्यक्ति या कुछ शब्द हमारे दुख की भावना को समझें और उसका वर्णन करें। तो इसके लिए हमने कुछ बेहतरीन कलेक्शन लिए हैं - Sad Shayari 2 line।
कोई ऐसा इंसान नहीं है जिसने कभी दुख का सामना ना किया हो। इसलिए हम उन सभी के लिए आज की ये - Sad Shayari 2 line In Hindi में लेकर आये हैं। आशा करते हैं कि इनसे अपना अच्छा महसूस होगा या आप इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करके अपने अंदर के दुख को बता सकेंगे।

Sad Shayari 2 line

  • दर्द ही सही मेरे इश्क का इनाम तो आया, खाली ही सही हाथों में जाम तो आया, मैं हूँ बेवफ़ा सबको बताया उसने, यूँ ही सही, उसके लबों पे मेरा नाम तो आया.
  • ज़ख्म लगा के मेरे दिल पे बड़ी सादगी के साथ, टूटे हुए मेरे दिल का क्या पूछते हो? ठुकरा दिया जो तुमने मोहब्बत को इस तरह, पलट-पलट के प्यार से क्या देखते हो,..
  • थोडा सा व्यस्त क्या हुआ, ऐसा लगने लगा जैसे वक्त ने अपनी गति ही बढ़ा ली है किस्मत ने भी खूब गेम खेली है मेरे साथ, जितनी भी दोस्त दिये सभी बिजी दिए…
  • टूटा दिल और धड़कन को एहसास ना हुआ, पास होकर भी वो दिल के पास न रहा, जब दूर थी तो,जान थी मेरी, आज जब हम क़रीब आये तो वो एहसास ना रहा.
  • फूल खिलते रहे जीवन की राह में, ख़ुशी चमकती रहे आपकी निगाह में, हर कदम पे मिले ख़ुशी की बहार आपको, मेरे दिल से नए साल की शुभकामनाये आपको..
  • दर्द है दिल में पर इसका एहसास नहीं होता, रोता है दिल जब वो पास नहीं होता, बर्बाद हो गए हम उसके प्यार में, और वो कहते हैं इस तरह प्यार नहीं होता…
  • मन करता है अब तुझे भूल जाने का, उन हसीन पलो को दिलसे मिटाने का, जब तुझे मेरी याद आती ही नहीं, तो क्या फ़ायदा तुझसे दिल लगाने का.
  • नफरतें लाख मिलीं पर मोहब्बत न मिली, ज़िन्दगी बीत गयी मगर राहत न मिली, तेरी महफ़िल में हर एक को हँसता देखा, एक मैं था जिसे हँसने की इजाज़त न मिली.
  • फिर आज कोई ग़ज़ल तेरे नाम न हो जाये, कहीं लिखते लिखते शाम न हो जाये, कर रहे हैं इंतज़ार तेरी मोहब्बत का, इसी इंतज़ार में ज़िन्दगी तमाम न हो जाये….

2 Line Sad Shayari Hindi

  • ये वक़्त नूर को बेनूर कर देता है, छोटे से जख्म को नासूर कर देता है, कौन चाहता है अपनों से दूर रहना, पर वक़्त सबको मजबूर कर देता है।
  • बर्बाद कर गए वो ज़िंदगी प्यार के नाम से, बेवफाई ही मिली हमें सिर्फ वफ़ा के नाम से, जख्म ही जख्म दिए उस ने दवा के नाम से, आसमान रो पड़ा मेरी मोहब्बत के अंजाम से.
  • सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें, किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें, फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा, तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें।
  • तड़प के देखो किसी की चाहत में, तो पता चले कि इंतजार क्या होता है, यूं ही मिल जाए अगर कोई बिना तड़पे, तो कैसे पता चले कि प्यार क्या होता है।
  • राह चलते तू औरों का दामन थाम ले, मगर मेरे प्यार को भी तू थोड़ा पहचान ले, कितना इंतज़ार किया है तेरे इश्क़ में मैंने, जरा इस दिल की बेताबी को भी तू जान ले….
  • अपने दिल की बात उनसे कह भी नहीं सकते, बिना कहे जी भी नहीं सकते , ए खुदा ऐसी तक़दीर बनाओ कि, वो आकार कहे, हम तुम्हारे बिना रह नहीं सकते.
  • जैसी है तेरी ख्वाइश वैसे प्यार करेंगे, हर धड़कन पर अपनी वफ़ा का इक़रार करेंगे, जहाँ भी जाओगे हर कदम हममे ही पाओगे, इश्क़ के हर मोड़ पर तेरा इंतज़ार करेंगे…
  • क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता है, एक पल का इंतज़ार भी दुश्वार हो जाता है, लगने लगते हैं अपने भी पराये, और एक अजनबी पर ऐतबार हो जाता है….
  • भले ही किसी गैर की जागीर थी वो, पर मेरे ख्वाबों की भी तस्वीर थी वो, मुझे मिलती तो कैसे मिलती, किसी और के हिस्से की तकदीर थी वो.

Sad Shayari 2 Line Heart Touching

  • दोस्ती वो एहसास है जो मिलता नहीं, दोस्ती वो पर्वत है जो झुकता नहीं, इसकी कीमत क्या है पूछो हमसे, ये वो अनमोल मोती है जो बिकता नहीं…
  • बिन बात के ही रूठने की आदत है, किसी अपने का साथ पाने की #चाहत है, आप खुश रहें, मेरा क्या है, मैं तो आइना हूँ, मुझे तो टूटने की आदत है।
  • याद करने से किसी का दीदार नहीं होता, युही किसी को याद करना प्यार नहीं होता, यादों में किसी की हम भी तड़पते है, बस उन्हें हमारे दर्द का एहसास नहीं होता..
  • उनकी तस्वीर को सीने से लगा लेते हैं, इस तरह जुदाई का गम मिटा लेते हैं, अगर कभी उनका जिक्र हो जाए तो, भीगी पलकों को हम झुका लेते हैं.
  • टूटा हो दिल तो दुःख होता है, करके मोहब्बत किसी से ये दिल रोता है, दर्द का एहसास तो तब होता है, जब किसी से मोहब्बत हो और, उसके दिल में कोई और होता हैं.
  • खुशियों से नाराज़ है मेरी ज़िन्दगी, बस प्यार की मोहताज़ है मेरी ज़िन्दगी, हँस लेता हूँ लोगों को दिखाने के लिए, वैसे तो दर्द की किताब है मेरी ज़िन्दगी.
  • जब रिश्ता नया होता है तो, लोग बात करने का बहाना ढ़ुंढ़ते है, और जब वही रिश्ता पुराना हो जाता है, तो लोग दूर होने का बहाना ढूढ़ते है.
  • हाथ कि लकीरों पर ऐतबार कर लेना, भरोसा हो तो किसी से प्यार कर लेना, खोना पाना तो नसीबों का खेल है, ख़ुशी मिलेगी बस थोड़ा इंतज़ार कर लेना…
  • दिल अमीर था और मुकद्दर गरीब था, अच्छे थे हम मगर बुरा नसीब था, लाख कोशिश कर के भी कुछ ना कर सके हम, घर भी जलता रहा और समंदर भी करीब था..

Sad Shayari😭 Life 2 Line Hindi

  • दिल अमीर था और मुकद्दर गरीब था, अच्छे थे हम मगर बुरा नसीब था, लाख कोशिश कर के भी कुछ ना कर सके हम, घर भी जलता रहा और समंदर भी करीब था…
  • बेवफाई उसकी दिल से मिटा के आया हूँ, ख़त भी उसके पानी में बहा के आया हूँ, कोई पढ़ न ले उस बेवफा की यादों को, इसलिए पानी में भी आग लगा कर आया हूँ।
  • अपनी तो मोहब्बत की यही कहानी है, टूटी हुई कश्ती ठहरा हुआ पानी है, एक फूल किताबोँ मेँ दम तोड़ चुका है, मगर याद नहीँ आता ये किसकी निशानी है..
  • जीना चाहता हूँ मगर जिनदगी राज़ नहीं आती, मरना चाहता हूँ मगर मौत पास नहीं आती, उदास हूँ इस जिनदगी से, क्युकी उसकी यादे भी तो तरपाने से बाज नहीं आती..
  • ग़मों ने घेर लिया है मुझे तो क्या ग़म है, मैं मुस्कुरा के जियूँगा तेरी ख़ुशी के लिये, कभी कभी तू मुझे याद कर तो लेती है, सुकून इतना सा काफ़ी है ज़िन्दगी के लिये.
  • तू भुला दे मुझे इस बात का शिक़वा नही, तू ने मुझे रुलाया इस बात का कोई गिला नही, जिस दिन हमने तुझे भुला दिया, बस तभी समझ लेना कि दुनिया मे हम नहीं।
  • वादा करता हूँ उम्र भर तेरा इंतज़ार करूंगा, तेरे जाने के बाद भी मैं तुमसे प्यार करूंगा, माना मेरी किश्मत में तू नहीं, लेकिन खुदा से तुझे पाने की दुआ हर बार करूंगा.
  • न जाने क्यों वक़्त इस तरह गुजर जाता है, जो वक़्त बुरा है वो पलट के सामने आता है, और जिस वक़्त को हम दिल से पाना चाहते हैं, वो तो बस एक लम्हा बनकर बीत जाता है।

Very Sad Shayari 2 Line in Hindi for Boy

  • मेरे ख्वाबो का अब कोई आशियाना नहीं है, अपने दर्दो को मुझे अब मिटाना नही है, मेरी मजबूरियो का फसाना भी क्या अजीब है, मुझे रोना है पर किसी को बताना नही है।
  • उनकी आवाज़ सुनने को बेकरार रहते हैं, शायद इसी को दुनिया में प्यार कहते हैं, काटने से भी जो ना कटे वक्त, उसी को मोहब्बत में इंतज़ार कहते हैं…
  • बड़े ही अजीब हैं ये जिंदगी के रास्ते, अनजाने मोड़ पर कुछ लोग अपने बन जाते है, मिलने की खुशी दे या ना दे, मगर बिछड़ने का गम जरुर दे जाते हैं..
  • खता हो गयी तो फिर सज़ा सुना दो, दिल में इतना दर्द क्यूँ है वजह बता दो, देर हो गयी याद करने में जरूर, लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल मिटा दो।
  • वो रोए तो मगर मुझसे मुँह मोड़कर रोए, कोई मजबूरी होगी जो दिल तोड़कर रोए, मेरे सामने कर दिए मेरी तस्वीर के टुकड़े, मेरे बाद वो उन्हें जोड़-जोड़ कर रोए।
  • दर्द है दिल में पर इसका एहसास नहीं होता, रोता है दिल जब वो पास नहीं होता, बर्बाद हो गए हम उसके प्यार में, और वो कहते हैं इस तरह प्यार नहीं होता..
  • वो बिछड़ के हमसे ये दूरियां कर गई, न जाने क्यों ये मोहब्बत अधूरी कर गई, अब हमे तन्हाइयां चुभती है तो क्या हुआ, कम से कम उसकी सारी तमन्नाएं तो पूरी हो गई।
  • तू चांद और मैं सितारा होता, आसमान में एक आशियाना हमारा होता, लोग तुम्हें दूर से देखते, नजदीक से देखने का हक़, बस हमारा होता।

Sad Shayari 2 Line in Hindi for Girl

  • इस तरह रूठ कर ना जाया करो, दिल को यूं तकलीफ ना पहूँचाया करो, कि बड़ा मुश्किल है तुम्हारे बिना जीना, मेरे प्यार पर कुछ तो तरस खाया करो..
  • तेरी चौखट से सिर उठाऊं तो बेवफा कहना, तेरे सिवा किसी और को चाहूँ तो बेवफा कहना, मेरी वफाओं पे शक है तो खंजर उठा लेना, मैं शौक से मर ना जाऊं तो बेवफा कहना.
  • आती है जब याद तेरी तो तेरी यादों में हम खो जाते हैं, आजकल तुझे सोचते-सोचते ही हम सो जाते है, तू बदनाम ना हो इसीलिए जी रहा हूँ मैं, वरना मरने का इरादा तो रोज होता है.
  • जो बात उसे कहनी ना थी, हाले दिल अपना सुना गया कोई, सूने मन के इस आंगन में आस मिलन की जगा गया कोई, रहता हूँ मैं कुछ खोया खोया सा जाने क्यूँ मुझको रुला गया कोई.
  • जख़्म इतना गहरा हैं इज़हार क्या करें। हम ख़ुद निशां बन गये ओरो का क्या करें। मर गए हम मगर खुली रही आँखे हमरी। क्योंकि हमारी आँखों को उनका इंतेज़ार हैं।
  • यादें महकाएगा, गीत लिखवाएगा, आंसू छलकाकर अकेला छोड़ जायेगा, उम्मीदे लाएगा, हसरतें जगायेगा, जीना सिखाएगा, यादें दे जायेगा, नया साल क्या लाएगा, नया साल भी गुजर जायेगा..
  • दिल से निकली दुआएं हैं यह, की आपका हर दिन एक सुनहरा दिन हो, और आपकी हर रात चमके चांदनी की तरह, इस नए साल में आपको हर ख़ुशी और समृद्धि मिले, नया साल मुबारक हो..
  • चल मेरे हमनशीं अब कहीं और चल, इस चमन में अब अपना गुजारा नहीं, बात होती गुलों तक तो सह लेते हम, अब काँटों पे भी हक हमारा नहीं.
  • बर्बाद कर गए वो ज़िंदगी प्यार के नाम से, बेवफाई ही मिली हमें सिर्फ वफ़ा के नाम से, ज़ख़्म ही ज़ख़्म दिए उस ने दवा के नाम से, आसमान रो पड़ा मेरी मोहब्बत के अंजाम से.
End
आशा करते है कि आप सभी को हमारी ये Sad Shayari बहुत पसंद आएगी या जब आप उम्मीद करते हैं वही शायरी आपको मिलेगी। ऐसी हीं और  दुखद शायरी, उद्धरण, पढने  के लिए बने रहें हमारे साथ और फॉलो करें - Everydayshayari.com। हम आप सभी को एक ऐसी दुनिया की सहर क्रवायगे जो आपके जीवन की हर स्थिति में काम आएगी और मदद करेगी।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *