Best Shayari For Crush In Hindi 2025

Best Shayari For Crush

क्या आप भी अपने क्रश को अपने दिल की बातें बताना चाहते हैं? आपका भी कोई क्रश है जिसे आप बेहद प्यार करते हैं? आप अपने क्रश को अपना प्यार जाहिर करना चाहते हैं लेकिन हमें पता है कि क्रश से अपनी फीलिंग शेयर करना बहुत मुश्किल है। लेकिन हम आपकी मदद करने के लिए आये हैं। हमारी आज की Best Shayari For Crush की वजह से आप अपने जज्बातों को अपने क्रश के साथ शेयर कर सकते हैं और उन्हें बता सकते हैं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं। 

आज की शायरी आप सभी के लिए बहुत काम आने वाली है। ये शायरी आपका वो काम करेगी जो आप कभी नहीं कर पाये या आपको कोई हिम्मत नहीं मिली। आशा करती हूं आप सबको ये आज की Best Shayari For Crush In Hindi बहुत पसंद आएगी या आप इसे अपने क्रश को भी शेयर करेंगे। आपको आपका प्यार जरूर मिलेगा और आपका साथ हमेशा रहेगा।

Best Shayari for Crush

अपने दिल की बात,
हमसे क्यों छुपाते हो,
कह भी दो जो कहना है,
हमसे क्यों शर्माते हो।

बोलने से डरता है,
बड़ा ही शर्मीला यार है मेरा,
उससे नाराज भी नहीं हो सकते,
क्योंकि पहला प्यार है मेरा।

वो ही दोस्ती है मेरी और,
वो ही मेरा दिलदार है,
नजरें झुका लेता है देखने पर,
बड़ा ही शर्मीला यार है।

नजरें मिलाने से डरता है,
देखता है लेकिन मुझको ही,
शर्मा जाता है कुछ भी कहो तो,
पर चाहता है मुझको ही।

दिल की बात जुबां पर तो लाया करो,
कुछ तो कह दो यार यू न शर्माया करो।

बड़ा ही शर्मिला है वो,
दिल की बात बताता ही नहीं,
निगाहें बयां कर देती है,
वो बातें जो लबों तक लाता ही नहीं।

आंखों में उसकी देखे हैं खुद के लिए सपने,
बातों को छुपाते हैं रखकर वो दिल में अपने,
साथ चलते हैं, तो शर्माते हैं हाथ पकड़ने में,
धीरे-धीरे हमें वो लगने लगे हैं अब मेरे अपने।।

पढ़-लिखकर जाने वो क्या हासिल कर जाते हैं,
आंखों से बोल देते हैं सब और कहने से शर्माते हैं।

यूं तो दुनिया की तमाम बातें,
वो ऐसे ही कर जाते हैं,
जैसे ही शुरू होती है दिल की बात,
वैसे ही वो शर्मा जाते हैं।

सामने रहूं उनके तो बस मुझे ही देखा करते हैं,
रहती है लबों पर शर्म, मन में हमको ही याद करते हैं।

दिल की बात कहने में,
इतना क्यों शर्माते हो तुम,
जो बात तुम्हारी नजरें कहती हैं,
उन्हें क्यों छुपाते हो तुम।।

बात करते-करते तेरा शर्माना दिल ले गया,
कुछ पूछने पर तेरा मुस्कुराना दिल ले गया।

गजब करता है बातों-बातों में तेरा मुस्करा जाना,
बहुत भाता है नजरों का मिलना और तेरा शर्मा जाना।।

Best Shayari for Crush in Hindi

यूं तो तुम हम पर अपना बहुत हक जताती हो,
हाथ थामते हैं जब हम तुम्हारा, तो क्यों शर्मा जाती हो।

इरादे जानकर हमारे तुम ऐसे क्यों शर्मा जाती हो,
हम तो बस मजाक करते हैं और तुम घबरा जाती हो।

मिलने पर नजरों से नजरें,
वो नाहक ही शर्मा जाते हैं,
पलकों को उठाते तक नहीं,
और हर बात कह जाते हैं।

पसंद करते हो हमें तो क्यों नहीं जताते हो,
बात भी हमसे ही करते हो और हमसे ही शर्माते हो।

कभी न जाने दूं तुमको,
याद आते बहुत हो,
मन है कि गले से लगा लूं,
लेकिन तुम शर्माते बहुत हो।

देखकर हमें आता है उनके चेहरे पर नूर,
हम देखते ही शर्मा जाती हैं, इसमें हमारा क्या कसूर?

ऐसे ही मिलते रहे,
तो एक दिन प्यार हो जाएगा,
अगर तुम शर्माना छोड़ दो,
तो शायद इकरार हो जाएगा।।

आंखों में जब मैं हूं तुम्हारी,
तो फिर शर्माना कैसा,
हम पसंद करते हैं तुमको,
तो दुनिया से घबराना कैसा।

मेरे यार का ये अंदाज भी मुझे भा गया है,
मेरी नजरों में देखकर मेरा यार शर्मा गया है।

मुझे देखकर तेरा मुस्कुराना अच्छा लगता है,
बातों-बातों में तेरा शर्माना भी अच्छा लगता है।

मेरी किस्मत की बात है,
कि आज तू मेरे साथ है,
शर्मा भी रही हो क्योंकि,
मेरे हाथ में तेरा हाथ है।

भरी महफिल में,
तेरा मुस्कुराना गजब था,
हमें देखना और देखकर,
शर्माना भी गजब था।।

नजरें मिलीं तो उसने,
अपना चेहरा छुपा लिया,
मुस्कुराकर हया से उसने,
नजरों को झुका लिया।

Best Hindi Shayari for Crush

अपने दिल के अरमानों को,
तुमसे जताना चाहते हैं,
कितना पसंद करते हैं,
तुमको यह तुम्हें बताना चाहते हैं।

ये तमन्ना-ए-दिल पूरी हो,
जाने कब ऐसा नसीब होगा,
मेरे हाथ में तेरा हाथ हो,
और तू मेरे सबसे करीब होगा।

जता भी नहीं सकते और,
तुमसे छुपा भी नहीं सकते,
हम तुमको चाहते हैं,
ये तुम्हें बता भी नहीं सकते।।

काश! तुम भी मुझसे मिलने के लिए तरस जाओ,
आखों में देखकर मेरे दिल की बात समझ जाओ।

एक दिन देखा था तुमको,
बाल सुखाते हुए छत पर,
तबसे ही पसंद करते हैं तुमको,
यह छुपा रखा है लब पर।

तुमको देखकर ही दिल लगता है,
मेरी खुशियों का तुम ही सहारा,
जिंदगी जी लूंगा मैं खुशी से,
यदि मुझे साथ मिल जाए तुम्हारा।

कैसे बयां करूं अपना हाल-ए-दिल तुमसे,
काश तुम समझाे कि कितनी चाहत है तुमसे।

आज भी छुपकर हम,
तेरा दीदार करते हैं,
तुमको कैसे बताऊं कि हम,
कितना प्यार करते हैं।

उनकी आंखों में मुझे,
अपना संसार नजर आता है,
क्योंकि उनको भी मेरी आंखों में,
मेरा प्यार नजर आता है।।

उनकी यादों को छुपाकर रखा है,
अपने दिल की किताब में,
मदहोश रहते हैं उनकी यादों में,
इतना नशा नहीं शराब में।

तुमसे चाहत है कितनी कैसे तुमको बताऊं मैं,
दिल में मोहब्बत है कितनी, कैस तुम्हें दिखाऊं मैं।

तुमको पता नहीं लेकिन,
यह मेरा एक तरफा प्यार है,
होश रहता नहीं है अब मुझे,
तेरा नशा भी बेशुमार है।

दिल के एक कोने में तेरी,
तस्वीर को छुपाकर रखा है,
तुम्हें पता नहीं, लेकिन तुम्हें,
अपनी तकदीर बनाकर रखा है।

Best Romantic Shayari for Crush

तुम अपने दिल को इतना ज्यादा बेकरार न करना,
पसंद कर लो मुझे, पापा की पसंद का इंतजार न करना।

पसंद करते हैं तुमको,
और जमाने में चर्चे बहुत हैं,
इजहार करने से डरते हैं,
क्योंकि तुम्हारे खर्चे बहुत हैं।।

माना तुम अगर मिल जाओ मुझे,
तो मेरी तकदीर बना दोगी,
खर्चे थोड़ा कम किया करो,
नहीं तो मुझे फकीर बना दोगी।

माना कि तुम हमें प्यार करते बहुत हो,
लेकिन मेरे सारे भाईयों से डरते भी बहुत हो।

मैंने उससे कहा बाजार मैं तोहफे बहुत हैं,
लेकिन उन्हें खरीदने के लिए मेरा बजट नहीं,
उसने कहा कि मिलने के बारे में सोचना भी मत,
फिर मुझे तोहफा देने का भी झंझट नहीं।

चूम लेते हैं तेरे कदमों की मिट्टी को,
क्योंकि तुम पर प्यार आता है बहुत,
पर तुम आए मेरे घर और मां से कह दिया,
देखो अपने बच्चे को ये तो मिट्टी खाता है बहुत।।

हम उन्हें याद करते-करते अक्सर रो जाते हैं,
और वो रोमांटक गाने सुनकर आराम से सो जाते हैं।

हर फिजा में और हर मोहल्ले में तुम्हारे चर्चे बहुत हैं,
डरते हैं दोस्ती करने से, क्योंकि तुम्हारे खर्चे बहुत हैं।

आशिक तो जान दे देते हैं अपनी महबूबा के प्यार में,
मेरा वाला हटकर है, वो लाॅलीपॉप थमा देता है उपहार में।

हर तुम्हें बेपनाह प्यार करते हैं,
तुमपर अपना हक समझते हैं,
इसलिए हम तुम्हें परेशान करते हैं।

रूठने मनाने की भी हद हो गई,
अपना बनाने की भी हद हो गई,
कभी कुछ तोहफा भी दे दिया करो,
पैसा बचाने की भी हद हो गई।।

Sad crush Shayari in Hindi│सैड क्रश शायरी

बेबसी का आलम है कि तुम मेरे पास नहीं हो,
कैसे रोक लूं खुद को कि दिल उदास न हो।

तेरे बिना मेरी मंजिल का सफर है अधूरा,
तुम ही नहीं मिली तो प्यार कैसे होगा पूरा।

मैने किया इंतजार और वो बहाने बनाते रहे,
वो तोड़ते रहे हर वादा और हम रिश्ता निभाते रहे।।

वादा करके मुकर जाना अच्छा नहीं होता,
प्यार की राह में छोड़ जाना अच्छा नहीं होता।

मैंने तुझको टूटकर चाहा,
जैसे खुद ही दुख का बीज बोया हो,
ऐसा कोई शख्स नहीं दुनिया में,
जो मोहब्बत करके नहीं रोया हो।।

दिल में कांटे की तरह दर्द देती है मुझे तेरी यादें,
भरी महफिल में भी रुला देती है मुझे तरी यादें।

चाहत के नाम से अब तो डर सा गया हूं,
छोड़कर गए हो जब से तुम बिखर सा गया हूं।

इतनी चाहत के बाद भी तू मुझे हासिल नहीं,
तू मुझे मिल जाए शायद मैं उस काबिल नहीं।

कि मैंने कभी तुमको टूटकर चाहा था अफसोस है,
अपना सब कुछ तुम पर लुटाया था अफसोस है।

जब से नजरें मोड़ ली उन्होंने हम से,
हमने भी रिश्ता जोड़ लिया अपना गम से।

अब तो हर दर्द को अपनाने लगे हैं,
जब से वो दिल तोड़कर बहाने बनाने लगे हैं।

शुक्रगुजार हूं कि तुमने,
मुझे मेरी औकात बता दी,
दिल में जो छुपाकर रखी थी,
हर वो बात बता दी।।

अभी मैं हूं तो तुम मेरी चाहत को नहीं समझोगे,
जब मैं नहीं रहूंगा तब तुम मेरे प्यार को तरसोगे।

दिल ने कहा कि अपनी बात में रहो,
दिमाग ने कहा कि अपने जजबात में रहो,
एक दिन कह दी मैंने उससे अपने दिल की बात,
मुस्कुराके उसने कहा कि अपनी औकात में रहो।

क्यूट क्रश के लिए शायरी – Cute Shayari for Crush

प्यारी सी सूरत देखकर,
मुझे उनसे प्यार हो गया,
फिर उनसे मिलने को,
मेरा दिल बेकरार हो गया।

तुमको चाहा है अपनी दुआओं के जैसे,
खुशबू मिल गई हो सर्द हवाओं को जैसे।

तुम मेरी रूह को छू गए हो ऐसे,
मुरझाए फूलों में नूर आ गया हो जैसे।।

आपकी मुस्कान हमारी चाहत बन गई है,
आपको पाना हमारी इबादत बन गई है।

हम अब आपके ख्वाबों में मस्त हैं,
कोई हमें न टोके हम बहुत व्यस्त हैं।

इस कदर अब तुम मुझे,
क्यों आजमाने लगे हो,
हकीकत तक ठीक था,
अब तो सपनों में आने लगे हो।

मेरी चाहत मेरे दिल का,
करार बन गए हो,
मांगा था जिसे दुआओं में,
ऐसा प्यार बन गए हो।।

तुमको ही चाहेंगे जिंदगी भर यही वादा है,
तुम्हारे साथ ही जिंदगी बिताने का इरादा है।

तुमको देखा तो तुम्हें दिल में बसा लिया,
बिना पूछे ही तुमको अपना बना लिया।

मानो, वक्त ठहर गया है जबसे तुमको देखा है,
न ही नींद और न करार है, जबसे तुमको देखा है।

तुमको चाहकर जमाने में,
बदनाम हो गए हैं,
मेरी चाहत के चर्चे,
अब तो सरे आम हो गए हैं।

जब से तुम मिले हो तक से खो से गए हैं हम,
अब किसी और के नहीं हम तुम्हारे हो से गए हैं।।

तुम मुझे हर कहीं दिखने लगे हो,
अब तुम मुझे मेरे अपने लगने लगे हो।

क्रश के लिए शायरी 2 लाइन – 2 Line Shayari for Crush

जो नशा तेरी आंखों के उजाले में है,
वो नशा कहां मैखाने के प्याले में है।

तुमको देखा और फिर हम हो गए तुम्हारे,
अब तो हमें जीना है तुम्हारे प्यार के सहारे।

काश! तुम्हारा नाम मेरे नाम के साथ आए,
अब तो खुदा से मांगता हूं बस यही दुआएं।

तुम्हारे चेहरे से ही होता मेरे दिल में नूर है,
मिलने से पहले जुदाई प्यार का दस्तूर है।

तुम्हारे बिना मेरी जिंदगी अधूरी ही है,
तुम मिल जाओ तो मेरी दुआ भी पूरी है।

मेरे हिस्से में तुम मिल जाओ तेरे हिस्से में हम,
तुम से मेरा नाम जुड़े, हम से जुड़ जाओ तुम।

मेरे दिल की आखिरी ख्वाहिश हो तुम,
अब जिंदगी की फरमाइश तुम हो तुम।

मेरी कश्ती का एक तुम ही किनारा हो,
मेरे जीवन का बस एक तुम ही सहारा हो।

तेरे प्यार में हमें हद से गुजर जाना है,
अब मेरा एक मकसद बस तुमको पाना है।

मेरी चाहत और मेरी वफा हो तुम,
मेरे दर्दे दिल के मर्ज की दवा हो तुम।

अब तो तेरे नाम से सवरने लगा हूं,
शायद इश्क के रास्तों से गुजरने लगा हूं।

तेरे चांद से चेहरे को दिखने की फारमाइश है,
तुम आ जाओ मेरी जिंदगी में एक यही ख्वाहिश है।।

प्यार को निभाने की उम्र कम पड़ जाती है,
कहने बैठूंगा तो बात कम पड़ जाती है,
कैसे मैं वादा कर दूं तुम्हें बाजार ले जाने का,
तुम बाजार जाती हो, तो सैलरी कम पड़ जाती है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *