Best Shayari For Girlfriend In Hindi 2025

Shayari For Girlfriend

क्या आप भी अपनी गर्लफ्रेंड से बेहद प्यार करते हैं? आप अपनी गर्लफ्रेंड से अपने प्यार का इज़हार करना चाहते हैं? क्या आप अपनी गर्लफ्रेंड के लिए कुछ प्यार भरी शायरी की तलाश में हैं? तो आपकी ये सभी समस्या के लिए हम आज लेकर आए हैं बहुत ही प्यारी या खूबसूरत Shayari For Girlfriend जो आपको बहुत मदद करेगी।

शायरी की मदद से आप अपना प्यार जता सकते हैं या अपने प्यार को उन तक पहुंचा सकते हैं। हमें पूरा विश्वास है कि ये Shayari For Girlfriend आपका प्यार या बढ़ाएगी या आपकी अपनी गर्लफ्रेंड के या पास ले आएगी। ईएसआई हाय या ढेर सारी सुंदर शायरी पढ़ने के लिए विजिट करें Everydayshayri.com.

तझे भूलना तो चाहा
लेकिन भुला ना पाये
जितना भुलाना चाहा
तुम उतना याद आये|

“आपकों प्‍यार करने से डर लगता है
आपकों खोने से डर लगता है
कहीं आखों से गुम ना हो जाये याद
अब रात में सोने से डर लगता है”

कसूर तो था ही इन निगाहों का
जो चुपके से दीदार कर बैठा
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी
पर बेवफा ये ज़ुबान इज़हार कर बैठा|

आज मैंने खुद से एक वादा किया है
माफ़ी मांगूंगा तुझसे तुझे रुसवा किया है
हर मोड़ पर रहूँगा मैं तेरे साथ-साथ
अनजाने में मैंने तुझको बहुत दर्द दिया है।

कुछ सोचूं तो तेरा खयाल आ जाता है
कुछ बोलूं तो तेरा नाम आ जाता है
कब तक छुपाऊं दिल की बात
उसकी हर अदा पर मुझे प्यार आ जाता है !

उन से दूर होने के बाद
दर्द का एहसास पता चला
जब वो बहुत दूर चले गए
मौत का रास्ता पता चला|

Shayari For Beautiful Girlfriend

किसी को चाहो तो इस अंदाज़ से चाहो
कि वो तुम्हे मिले या ना मिले
मगर उसे जब भी प्यार मिले
तो तुम याद आओ…!!

इस कदर मेरी दोस्ती का इम्तिहान मत लीजिए !
खफा हो क्यों ये तो बता दीजिए !
माफ कर दो अगर हो गई कोई गलती !
ऐसे रूठ करके हमे सजा मत जिजिए !!

बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से
हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से
तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले
कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से।

वो आपका पलके झुका के मुस्कुराना;
वो आपका नजरें झुका के शर्मना;
वैसे आपको पता है या नहीं हमें पता नहीं;
पर इस दिल को मिल गया है उसका नज़राना।

हर वक़्त तुमको याद करता हूँ
हद से ज्यादा तुम्हे प्यार करता हूँ
क्यों तुम मुझसे खफा बैठे हो
मैं एक तुम्हीं पर तो मरता हूँ।

किसी को चाहो तो इस अंदाज़ से चाहो
कि वो तुम्हे मिले या ना मिले
मगर उसे जब भी प्यार मिले
तो तुम याद आओ…!!

सुर्ख आँखो से वो जब हमें देखती है
हम घबराकर अपनी आँखे झुका लेते है
डर लगता हैं उनसे, आंख मिलाने से
सुना है वो निगाहों से अपना बना लेती है.

दोस्तों में दूरियां तो आती रहती है
फिर भी दोस्ती दिलो को मिलाती रहती है
वो दोस्ती ही क्या जो नाराज़ ना हो पर
सच्ची दोस्ती दोस्तों को मना लेती है !!

हमसे कोई खता हो जाये तो माफ़ करना
हम याद न कर पाएं तो माफ़ करना
दिल से तो हम आपको कभी भूलते नहीं
पर ये दिल ही रुक जाये तो माफ़ करना…

Love Shayari in Hindi for Girlfriend

खता हो गयी तो फिर सज़ा सुना दो
दिल में इतना दर्द क्यूँ है वजह बता दो
देर हो गयी याद करने में जरूर
लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल मिटा दो।

इश्क़ तो बेइंतहा है तुमसे
पर कहा नहीं जाता
करूं भी क्या, मेरा प्यार
दो लफ़्ज़ों में नहीं समाता!

आज तेरी याद हम सीने से लगा कर रोये ..
तन्हाई मैं तुझे हम पास बुला कर रोये
कई बार पुकारा इस दिल मैं तुम्हें
और हर बार तुम्हें ना पाकर हम रोये..

जब-जब में लेता हूँ साँस तू याद आती है
मेरी हर एक साँस मे तेरी खुश्बू बस जाती है
कैसे कहूँ तेरे बिना में ज़िंदा हूँ
क्यूंकी हर साँस से पहले तेरी खुश्बु आती है…

दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया
रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नहीं किया
हम से तू नाराज़ हैं किस लिये बता जरा
हमने कभी तुझे खफा तो नहीं किया….!!

अंदाज-ऐ-प्यार तुम्हारी एक अदा है..
दूर हो हमसे तुम्हारी खता है..
दिल में बसी है एक प्यारी सी तस्वीर तुम्हारी..
जिस के नीचे ‘आई मिस यू’ लिखा है.

बरसात आये तो ज़मीन गीली न हो
धूप आये तो सरसों पीली न हो
ए दोस्त तूने यह कैसे सोच लिया कि
तेरी याद आये और पलकें गीली न हों।

तुमसे मेरी हर खुशी है
तुमसे ही पूरी होती हर कमी है
मुझे ज़िन्दगी से बहुत प्यार है
और तुमसे ही मेरी ज़िन्दगी है..

Romantic Shayari for Girlfriend

भूल से भूल को भुला दो जरा,
आशिक आपके है गले से लगा लो जरा,
फिर ना करेंगे नराज़ आपको
अब तो थोडा मुस्कुरा दो!!

खुद को समेट के
खुद में सिमट जाते है हम|
जब याद तेरी आती है
फिर से बिखर जाते है हम|

आँखों से आँखे मिलाकर तो देखो
हमारे दिल से दिल मिलाकर तो देखो
सारे जहां की खुशिया तेरे दामन में रख देंगे
हमसे प्यार का इज़हार करके तो देखो..

“कोई दोस्त कभी पुराना नहीं होता
कुछ दिन बात न करने से बेगाना नहीं होता
दोस्ती में दुरी तो आती रहती हैं
पर दुरी का मतलब भुलाना नहीं होता.

अगर मै हद से गुज़र जाऊ तो मुझे माफ़ करना
तेरे दिल में उत्तर जाऊ तो मुझे माफ़ करना
रात में तुझे देख के तेरे दीदार के खातिर
पल भर जो ठहर जाऊ तो मुझे माफ़ करना!!!!

याद करते है तुम्हे तनहाई में
दिल डूबा है गमो की गहराई में
हमें मत ढूंढना दुनिया की भीड़ में
हम मिलेंगे में तुम्हे तुम्हारी परछाई में…

अपने दिल की बात उनसे कह नहीं सकते
बिन कहे भी जी नहीं सकते
ऐ खुदा! ऐसी तकदीर बना
कि वो खुद हम से आकर कहे कि,
हम आपके बिना जी नही सकते.

हमसे कोई खता हो जाये तो माफ़ करना
हम याद न कर पाएं तो माफ़ करना
दिल से तो हम आपको कभी भूलते नहीं
पर ये दिल ही रुक जाये तो माफ़ करना।

आपकी मुस्कान हमारी कमजोरी है
कह ना पाना हमारी मजबूरी है.
आप क्यों नहीं समझते इस जज़्बात को
क्या खामोशियों को ज़ुबान देना ज़रूरी है.

बेशक इजाज़त है आपको रूठ जाने की
हमे तो आदत है मनाने की
अगर आप नहीं माने तो
हम परेशान कर देंगे मिस कॉल से सताने की
चलो अब रूठना-मनाना बंद करो||

Best shayari for girlfriend

कुछ कर अब मेरा भी
इलाज ऐ हकीम-ए-मुहब्बत
हर रात वो याद आता है
और मुझसे सोया नहीं जाता..

कहा सुना जो भी हो माफ़ करना
कुछ वादे किये ना निभाए हों तो माफ़ करना
कुछ बातें जो हम दोनों के बिच हवी
उन में कुछ भला बुरा हुवा हो तो माफ़ करना!

आज एक वादा करते हैं तुमसे
मेरे लिए अब कोई नहीं ज्यादा है तुमसे
माफ़ कर दो जो रुसवा किया तुमको
गलती हमारी थी जो खुद से जुड़ा किया तुमको….!!

खता हो गई हो तो सजा भी सुना दो
दिल में इतना दर्द क्यू है वजह भी बता दो
देर हो गई याद करने में ज़रूर लेकिन
तुमको भुला देंगे ये ख्याल दिल से निकाल दो.

तुम दुआ हो मेरी सदा के लिए
मैं जिंदा हूँ तुम्हारी दुआ के लिए
कर लेना लाख शिकवे हमसे
मगर कभी खफा न होना खुदा के लिए।

दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया
रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नहीं किया
हम से तू नाराज़ हैं किस लिये बता जरा
हमने कभी तुझे खफा तो नहीं किया।

आज हद हो गयी प्यार की
और तेरे इंतज़ार की
तुम आयी ना वादा करके
घडी गुज़र गयी बहार की|

सॉरी कहने का मतलब है
कि आपके लिए दिल में प्यार है
अब जल्दी से हमे माफ़ कर दो ऐ सनम
सुना है आप बहुत समझदार हैं।

ना दिन ढंग से गुजरता है
ना रात को नींद आती है
क्या करूँ मैं ऐ दोस्त मेरे
तेरी याद बहुत सताती है .

बहुत ख़ूब मेरी मौत का,
तरीका तुमने इज़ाद किया है
मर जाऊँ मैं हिचकियों से
इस क़दर तुमने मुझे याद किया है !

Best Hindi Shayari for Girlfriend

हम रूठे भी तो किसके भरोसे रूठें
कौन है जो आयेगा हमें मनाने के लिए
हो सकता है तरस आ भी जाये आपको
पर दिल कहाँ से लायें आपसे रूठ जाने के लिये।

आज मैंने खुद से एक वादा किया है
माफ़ी मांगूंगा तुझसे तुझे रुसवा किया है
हर मोड़ पर रहूँगा मैं तेरे साथ-साथ
अनजाने में मैंने तुझको बहुत दर्द दिया है।

“दीवाने है तेरे नाम के इस बात से इंकार नहीं
कैसे कहे कि तुमसे प्‍यार नहीं
कुछ तो कसूर है आपकी आखों का
हम अकेले तो गुनहगार नहीं ”

ज़माने के सवालों को
मैं हस के टाल दूँ फराज़
लेकिन नमी आंखों की कहती है,
मुझे तुम याद आते हो..

दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया
रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नहीं किया
हम से तू नाराज़ हैं किस लिये बता जरा
हमने कभी तुझे खफा तो नहीं किया!!

माना कि तू नहीं है मेरे सामने
पर तू मेरे दिल में बसता हैं
मेरे हर दुख में मेरे साथ होता है
और हर सुख में मेरे साथ हसता है..

गम ने हसने न दिया, ज़माने ने रोने न दिया!
इस उलझन ने चैन से जीने न दिया!
थक के जब सितारों से पनाह ली!
नींद आई तो तेरी याद ने सोने न दिया!

हम जब भी आपकी दुनिया से जायेंगे
इतनी खुशियाँ और अपनापन दे जायेंगे
कि जब भी याद करोगे इस पागल दोस्त को
हँसती आँखों से आँसू निकल आयेंगे।

रात हुई जब शाम के बाद
आई तेरी याद हर बात के बाद
खामोश रहकर हमने भी देखा
आवाज़ आई तेरी हर, सांस के बाद..

तुम्हारी कसम मेरे सनम
अब हिम्मत नहीं हारेंगे !
मर जायेंगे मगर तेरे सिवा
किसी और को नहीं चाहेंगे !

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *