दोस्तों हमारे जीवन में प्यार बहुत महत्वपूर्ण है प्यार के बिना जीवन बहुत अधूरा है इसी प्यार के में अक्सर धोके देने वाले भी मिल ही जाते हैं,प्रेम करने वाले एक दुसरे से न चाहते हुए अलग हो जाते हैं और तब जो दिल की बात जुबां पर शब्दो के रूप breakup sad shayari in hindi आ ही जाती हैं।
आप सभी प्यार में धोखे खाने वाले प्रेमियों के लिए हम आप के साथ साझा कर रहे हैं breakup sad shayari in hindi जिसका प्यारा सा संकलन आपको अपने प्यार में खाए धोके का अहसास जरूर करा देगा फिर दोबारा प्यार करने पर सौ बार सोचेंगे।
प्यार में धोखे खाने वाले आप सभी दोस्त इन शायरियाँ को अपने उन धोखेबाज फ्रेंड के साथ Facebook, Whatsapp, Instagram पर शेयर कर उन्हें टैग करें जिससे उनको इस बात अहसास जरूर हो कि उन्होंने किसी के साथ धोखा किया है।
Breakup Shayari in Hindi for Boy
तेरी आदत थी मुस्करा के बात करने की
हमने इश्क समझ लिया ये मेरी भूल थी
तूने न इकरार किया था न इनकार किया
मेरी ही हसरत थी जो बेफजूल थी।
मेरे सिवा और भी थे क्या तेरे निशाने में
हम ही क्यों घायल हुए तेरे अशिकाने में;
वजह थी तो बस तुझसे दिल लगाने की
वरना दिल क्यों टूटता तुझसे दिल लगाने में।
आज भी तेरी याद दिल से जाती नही है
जख्म हैं गहरे कोई दवा काम आती नही है,
मोहब्बत के तीर दिल के आर-पार हुए हैं
फिर दिल लगाने की हरसत जाती नहीं है।
मै जिस रिश्ते को सँभालने चला था
वो पल-पल टूट के बिखरता जा रहा है
अब दिले नादाँ को समझाएं तो कैसे
ये पागल इश्क फिर भी करता जा रहा है ।।
खुद पर ही सितम करने लगा हूँ
पलकों को नम करने लगा हूँ
उसने भी मुझको यूं भुला डाला है
मै भी उसकी बाते कम करने लगा हूँ ।
Breakup Sad Shayari in Hindi
उसके फिर से न मिलने का मलाल रहता है
मेरे टूटे हुए दिल में उसका ख्याल रहता है,
उसने न जाने क्यों मुझपर इतना वार किया
आज भी मेरे दिल इस बात का सवाल रहता है
लव पर उसके नाम का तराना रह गया है
उस से दिल लगाने का बहाना रह गया है
मुझपर सितम कर के वो गैरों के साथ है,
उसकी गली मेरा बस आना-जाना रह गया है।
मेरे टूट कर बिखर जाने का इन्तजार कर
मुझे दर्द में मुस्कराने का इन्तजार कर
तेरी नई दुनिया अबसे मुबारक हो तुझे
मुझे कोई बस्ती बसाने का इन्तजार कर ।।
इन्तजार के सहारे जिए जा रहा हूँ
ये कैसी दिल्लगी मै किये जा रहा हूँ ।।
मुझको तेरे इन्तजार सिला मिल गया है,
एक तरफ़ा प्यार का सिला मिल गया है।
Status Breakup shayari in Hindi
कभी नजरो से ओझल नहीं होने दूंगा।
जमाने के भीड़ में नहीं खोने दूंगा ।।
ये इश्क का सफर है जरा साथ चलना,
जुदा तुझको खुद मै नहीं होने दूंगा ।।
तू चाहकर भी मुझको भुला न सकेगी ।
किसी गैर से दिल फिर लगा न सकेगी ।
तू रुशवा एक दिन भरे बाजार होगी,
तब तुझको मेरी मोहब्बत का अहसास होगा।
ज़माने में मुझको बदनाम करके ,
मिला क्या तुझको ये काम करके ।
फिर न दिल लगाने की कोई चाह होगी,
तुझ से जुदा अब मेरी राह होगी ।
जाने के बाद भी तेरे नाम की चर्चा मेरे साथ होगी
वो पहली वाली मुलाकात की चर्चा मेरे साथ होगी
यूं ही नहीं मुझे भुला दिया होगा सफ़र में तुमने मुझे
तेरी नाजुक सी यें कलियाँ किसी के हाथ होगी ।।
बड़ी मुश्किलों से दिल को संभाला
हर दर्द को अपने सीने में पाला
जख्म गहरे बहुत थे मगर
जख्मो को हमने सिंया ही नहीं ।
Two Line Breakup Shayari in Hindi
मिलती रही वो हर मोड़ पर
हमले शिकायत किया ही नहीं
सुबह-शाम दर्द से गुजरा किये
अहसान उनका लिया ही नहीं।
हाल-ए-दिल हमारा हमसे न पूछों
मोहब्बत के बारे में हमसे न पूछों
गुजरे पलों ने दिए लाखों गम
पलकों को नम हमने किया ही नहीं ।
भूल ही जाता उसकों पर भुला न पाऊं
बता मेरे दिल उसको कैसे भुलाऊं
उसके बिना मै कैसे जिऊंगा,
जिस बिन कोई पल अबतक जिया ही नहीं।
मैंने इश्क समझा जिसे वो कुछ और था
न जाने वो किस के रंग में सरोबोर था
नादानियों में कीमती पल जाया कर दिया
दर्द ही दर्द था न जाने कौन सा दौर था ।।
बहारों का मौसम फिर न मिलेगा
शायद कोई गुल फिर से खिलेगा
अब भी अहसास दिल के मचल जाते हैं
तुझे सोचता हूँ तो आँसू निकल आते हैं ।
पलकों में रख लूं आ मेरे ख्वावों में
तू तो बसी हैं अभी तक मेरे सासों में
कैसे बिछड़ के तेरे बिन जी रहा हूँ
घुट-घुट के वेफाई का जहर पी रहा हूं
Forever Lover Breakup Shayari
एक नजर ही काफ़ी है मेरी नजर के लिए
मिलती है वो पलके झुका के निकल जाती है
इतनी बेरहम क्यूं हैं उसकी नजरें
मेरे दिल में खंजर सी उतर जाती है ।
इतनी बे-रुखी न जाने क्यूं थी उसके दिल में
मेरी चाहतो का इस कदर शिला दिया
मै मोहब्बत भरी आस लिए बैठा रहा
उसने मेरे अरमानो को मिट्टी में मिला दिया
उसको मुझपे तरस जाने क्यों नहीं आया
शायद किसी और से दिल लगा लिया होगा
मेरी तन्हाइयों में अबतक खामोश थी वो
आज जी भर के मुस्करा लिया होगा।
हसरतों के सिवा और कुछ भी न रहा
उसने जो चाहा वो हासिल कर लिया
मै हूँ कि मुकद्दर के सहारे जी रहा हूँ
खुदको उसने औरों के काबिल कर लिया।।
छोड़ के जमाने को तुझे पाने की हसरत
तेरी बिना सब कुछ भूल जाने की हसरत
न जाने क्यों तुझे ये सब रास नहीं आया
मेरे दिल तोड़ के तुझे अहसास नहीं आया ।।
तेरे आने का अब भी इंतजार करता हूं
कैसे कह दूं कि कितना प्यार करता हूं
तू बेवफा ही सही सबके नजरों ने मेरे लिए
फिर भी तेरा जिक्र जुबां पर सौ बार करता हूँ
तेरी वजह से ये दर्द मुझे सहना पडा है
मेरी रातों का गुनाहगार तुझे कहना पड़ा है
तू इश्क के काबिल नहीं है इस दुनिया में
बेवजह ही तेरी योंदों में रहना पडा है ।
तेरी वजह से ये दर्द मुझे सहना पडा है
मेरी रातों का गुनाहगार तुझे कहना पड़ा है
तू इश्क के काबिल नहीं है इस दुनिया में
बेवजह ही तेरी योंदों में रहना पडा है ।
चैन भी आता नही नींद भी नही आती है
याद तेरी आती है आंख छलक जाती है
तुझसे जुदा होके दिल नहीं लगता है
हर एक शय में बस तू ही नजर आती है।