दोस्तो आज हम आपके लिए 80 से भी अधिक Breakup Shayari in Hindi लेकर आए है, ये सच है के जिंदगी किसी ना किसी उलझन में पड़ी रहती है इसका मतलब ये तो नही के हम जीना छोड़ दें, ये Breakup Shayari आपको आपका प्यार तो वापस नही लोटा सकती मगर आपके दिल को सुकून जरूर देगी.
अकसर Breakup Shayari की जरूरत उस समय पड़ती है जब किसी से किसी का प्यार अलग हो जाए (बिछड़ जाए) ये इस्थिति बोहोत दर्द दायक होती है इंसान पल पल उसको याद करता है और ये सिलसिला बोहोत लंबे समय तक जीवन में शामिल रहता है, चलिए समय ना गवाते हुए ब्रेकअप शायरी का आनंद साथ मिलकर उठाते है.Breakup Shayari in Hindi बेस्ट ब्रेकअप शायरी हिंदी में
Breakup Shayari in Hindi बेस्ट ब्रेकअप शायरी हिंदी में
वादा था मुकर गया, नशा था उतर गया,
दिल था भर गया, इंसान था बदल गया…!
पूरे दिन वैट करो, के रात में बात होगी,
और रात में उसका Phone Busy आने लगता है…!
तुम्हारी याद में जैसे हम रोते हैं,
वैसे तो आजकल के लोग गहरी नींद में सोते हैं.
कितना भी Busy रख लू खुद को,
उसकी थोड़ी सी याद मुझे पूरा तड़पा देती है…!
सुनो एक बात कहनी थी तुमसे
अब पहले जैसा कुछ नही हो सकता क्या…!
मैं ये जनता हूँ की आपको मुझसे नफरत
नहीं है,
लेकिन ये भी जनता हूँ की आपको मुझसे
मोहब्बत भी नहीं है!!
तेरे सारे फैसले मंजूर है ऊपर वाले,
मुझे आखिर में वही शख़्स चाहिए…!
सब कहते है मुझसे की खुश हो तुम,
मेरा दिखावा भी बड़ा कमाल का है…!
बोहोत सुधर गया हू मैं,
जबसे अच्छे लोगो से दूरी बनाए है…!
जो पिंजरे काट कर उड़ना जानते है
उन पंछियों को आज़ाद क्यों करे हम
तुम्हे जाना था तुम चले गए
अब तुम्हे रोज़ रोज़ याद क्यों करे हम
वहम था की सारा बाग अपना है, तूफान के बाद पता चला,
के सूखे पत्तों पर भी हक हवा का है…!
किसी की फीलिंग से इतना भी मत खेलो मेरी जान,
के उसका जिंदगी से मन भर जाए…!
थक के बैठ जाऊ तो गले लगा लेना जिंदगी,
किसी और से उम्मीद अब नही रही…!
जिन्दगी की दौड़ में तजुर्बा कच्चा ही रह गया
हम सीख न पाये ‘फरेब’ और दिल बच्चा ही रह गया
True Love Breakup Shayari in Hindi 2025
सच्चे प्यार ब्रेकअप शायरी
कोई किस्मत वाला ले जाएगा तुम्हे,
हम तो बस प्यार करते रह जाएंगे…!
इस जन्म में ना सही,
अगले जन्म में फिर कोशिश करूंगा तुझे पाने की…!
सवाल उठा रहे है की हम खामोश क्यों है,
थोड़ा सब्र रखो जवाब सबको मिलेगा…!
अब मुझे भी जरूरत पड़ने लगी है चस्मो की,
लोगो के धोखे अब ठीक से नजर नही आते…!
दिल बहलाने वाले तो हज़ार मिल जयेंगे,
मगर दिल लगाने वाले बहुत कम
किसी को क्या बताएं कितने मजबूर है हम,
जिसे चाहा था दिल से उसी से दूर है हम…!
हम फालतू लोग है साहब,
मर भी जाए तो किसी को दुख नहीं होगा…!
जो मेरे बिना खुश है,
तो फिर मैं उसे क्यों याद करू…!
कहने के लिए तो मैं खुश हु,
लेकिन तेरे बिना मन कहीं नहीं लगता…!
तुमने हर बार मुझे ही गलत ठहराया,
चलो गलत है हम कम से कम ये तो बताया…!
Very Sad Breakup Shayari in Hindi
जो टूट कर भी मुस्कुरा दे,
हम वो बेशरम इंसान है…!
हम तो वहां भी ब्लॉक हुए है,
जो ये कहते थे तेरे बिना जिंदगी में कुछ नही है…!
याद रखना मेरी जान,
याद आऊंगा मगर वापस नहीं…!
तुम्हारा सफर खत्म हो गया साहेब,
तुम्हारी रानी किसी और की दिवानी हो गई…!
मौत तो ऐसे ही बदनाम है,
तकलीफ तो साली जिंदगी देती है…!
मरना ही पड़ेगा मेरी जान,
तेरी याद हद से ज्यादा दर्द देती है…!
हर किसी को दर्द दिखाया नही जाता,
मजबूरी है दोस्त मुस्कुराना पड़ता है…!
जो सबका साथ देता है,
अक्सर वही सबसे अकेला रह जाता है…!
ये मोहब्बत के हादसे अक्सर दिलों को
तोड़ देते हैं तुम मंजिल की बात करते हो
लोग राहों में ही साथ छोड़ देते हैं
किस्मत ने साथ नहीं दिया साहब,
वरना प्यार तो हमने भी जबरजस्त किया था…!
इस जन्म में लोट कर आ जाओ,
अगले जन्म में प्यार करने के बारे में सोचूंगा भी नही…!
प्यार हमसे करते हो,
और बात दूसरो की मानते हो…!
जब उसे खुद की सच्चाई का पता चलेगा,
तो अपने आप से भी नफरत हो जायेगी…!
मैने दूर नही किया किस को,
जिसका दिल भरता गया वो मुझे छोड़ता गया…!
2 Line Breakup Shayari in Hindi
जिनसे हम आशा करते है,
वही हमारी जिंदगी में तमाशा करते है…!
निभाने वाले ही नही मिलते,
चाहने वाले तो हर मोड़ पर खड़े है…!
जो लोग किस्मत में होते ही नहीं हैं
तो किस्मत हमे उनसे मिलवाती ही क्यों है।
तुम तो छोड़ कर चले गए,
मगर मेरा दिल कहता है मेरा भी समय आएगा,
बस ऊपर वाले पर भरोशा है…!
कभी कभी वहा जाने का मन करता है,
जहां से कोई वापस नहीं आता…!
सोचा नहीं था जिंदगी में ऐसे भी फसाने होंगे,
रोना भी जरूरी होगा और आंसू भी छिपाने होंगे।
कुछ नया पाने की चाहत में,
वो भी खो दिया जो मेरा अपना था…!
आजकल जिंदगी ऐसी चल रही है के,
खुश रह नही सकते और दुखी दिख नही सकते…!
मनाया नहीं गया मुझसे इस बार,
उसकी नाराज़गी में आबाद कोई और था.
अच्छाई की अब बात मत करना,
आजकल अच्छा होना ही सबसे बुरा है…!
है न मुझे गलत फहमियां??
तुझे जब भी समझा अपना समझा.
जो नजर से गुजर जाया करते हैं वो,
सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं !
Breakup Shayari Hindi क्या है
जब दो प्रेमी एक दूसरे से अलग हो जाए और उनके बीच कोई रिश्ता न रहे ऐसी स्थिति में Breakup से जुड़ी हर चीज उसने ठेस पोहोचती है और breakup Shayari पढ़ने से उनके मन को बोझ और दिल को सुकून मिलता है.
सबसे अच्छी Breakup Shayari in Hindi कौनसी है
“अक्सर अपनो की हकीकत
बुरे वक्त में पता चलती है” Author – ‘Everydayshayari’
Breakup Shayari के फायदे
ब्रेकअप शायरी के कुछ शब्द सीधा आपको आपके लवर की यादों में ले जाते है, breakup Shayari में आप अपने से मिलते जुलते बोहोत से किस्से पढ़ते है जो सिर्फ दो लाइन में आपकी निजी जिंदगी से बोहोत गहरा ताल्लुक रखते है.