Brother Shayari in Hindi 2025|भाई के लिए शायरी

Brother Shayari

भाई शायरी / BROTHER SHAYARI in Hindi  BHAI SHAYARI वो शायरी है जिसको आप अपने सबसे प्यारे भाई को भेज कर, अपने रिश्ते की भावनाओ को शब्दों में ब्यान सकते हैं| भाई का रिश्ता बहुत ही मज़बूत होता है और घर वालों और बाकी अपने रिश्तों से बहुत ही अनोखा भी होता हैं|

आज कल हम हर किसीको “BRO” बोल देते है भाई का रिश्ता बहुत ही दिल के करीब रखने वाला होता है| भाई से नोक झोक फिर रूठना और फिर मननइसी लिए हम यह पोस्ट लाये है जिसमे आपके लिए ढेर सारे BROTHER Shayari, BHAI Shayari Messages, BHAI Shayari Status, BHAI SHAYARI ATTITUDE, BADA BROTHER SHAYARI MESSAGE, CHOTA BHAI SHAYARI , MISS YOU BHAI SHAYARI STATUS आदि हैं जो आपको बहुत पसंद आने वाले हैं। और आप उन्हें अपने Whatsapp status, Instagram, Facebook पर भी लगा सकते है। अगर आप चाहे तो उन्हें अपने प्यारे दोस्तो को भी भेज सकते हैं| यदि आपको यह पोस्ट पसंद आती है तो शेयर जरूर करें।

Big Brother Status in Hindi

कोई किसी के लिए जिंदगी है तो कोई किसी के लिए क्या है

लेकिन इस जिंदगी से बढ़कर मेरा भाई मेरे लिए सब कुछ है

भाई समझता है

मेरे अनकहें जज़्बात..

तू अगर साथ है तो

साथ है पूरी कायनात..

मुझे अपने भाई से एक बात कहना है,

जब सभी तेरा साथ छोड़ दे,

तब भी मुझे तेरे साथ रहना है !

भाई का रिश्ता तब खास होता हैं

जब भाई – भाई के साथ होता हैं 

भाई बहन का रिश्ता बड़ा होता हैं 

क्योकि वो ही दिल से जुड़ा होता हैं

कितना प्यारा कितना सुन्दर,

ये सारा बर्ह्माण्ड है इस बर्ह्माण्ड में।

सबसे प्यारा भाई-बहन का प्यार है।

भैंया तुम मेरें वह  दोंस्त हो ,

ज़िस से मे  लड तो सक़ता हूं …

मग़र क़भी बिछड  नही सक़ता … ।।

पापा के बाद जिन्होंने घर कि पुरी जिमेदारी निभाई है,

तेज इरादो से भरा है जो और कोई नहीं मेरा बड़ा भाई हैं |

कोई किसी के लिए जिंदगी है तो कोई किसी के लिए क्या है,

लेकिन इस जिंदगी से बढ़कर मेरा भाई मेरे लिए सब कुछ है.!!

यू तो हजारों लोग मिल जायेगे

लेकिन हाथ पकड़कर चलना सिखाने

वाला भाई, बिना नसीब नही मिलता |

जब भाई-भाई में लड़ाई हुई,

तब-तब सिर्फ जग हँसाई हुई |

यू तो हजारों लोग मिल जायेगे

लेकिन हाथ पकड़कर चलना सिखाने

वाला भाई, बिना नसीब नही मिलता |

भाई तुझसे हैं मुझे यह कहना,

बस जैसा आज साथ हो

हमेशा ऐसे ही रहना।

पिता के बाद भाई ही ऐसा शख्स होता है

जिसके साए में बेटियां महफूज रहती हैं..!!

भाई तू मेरा वो अनमोल हीरा है

जिसकी कीमत मेरे सिवा कोई नही जानता..!!

जब बड़ा भाई होता है साथ,

तो दुख का नहीं होता है एहसास।

Brother Shayari Hindi

ऐ रब मेरी दुआओं का इतना तो असर रहे,

मेरे भाई के चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट रहे |

जैसे दोनों आँख एक साथ होते हैं,

वैसे ही भाई-भाई के रिश्ते भी ख़ास होते हैं |

बड़े अनमोल हैं ये खून के रिश्ते,

इनको तू बेकार ना कर!

मेरा हिस्सा भी तू रख ले भाई,

घर के आँगन मे दीवार ना कर!!

लिखा है जो तकदीर में वह मिटा देंगे,

भाई का साथ हो तो नहीं तकदीर बना देंगे !!

माँ देती हैं ममता और पिता अनुशासन सिखाता है,

लेकिन खुल कर कैसे जिना हैं ये सिर्फ भाई हमे बताता हैं

भाईं वोह दोस्त हैं, ज़ो थामता  तों हाथ़ हैं,

पर स्पर्शं  दिल क़ो करता हैं … ।।

लड़ जाये वो पूरी दुनिया से 

वो हे मेरा पूरा संसार 

आंच न आने दे मुझपर कभी 

ये हे मेरे बड़े भाई का प्यार

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता

वो चाहे दूर भी हो तो कोई गम नहीं होता,

अक्सर रिश्ते दूरियों से फिके पड जाते है,

पर भाई बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।

हमारे घर में हमेशा ही रहता है खुशियों का पेहरा,

सबसे प्यारा दिखता है मेरे बड़े भाई का चेहरा।

भाई हमेशा सही राह दिखाता है..

वो हमेशा एक सच्चा दोस्त होता है..

मेरा भाई मेरा यार है

और जिसके पास सच्चा यार है

उसके पास सारा संसार है

भाई से कुछ इस तरह जुड़ा है रिश्ता मेरा

दर्द उसे हो तो आंसू मेरे निकल आते हैं

जब साथ भाई-भाई होते हैं..

दुश्मन अपने होश खो देते हैं..

मेरा हौसला बढ़ जाता है,

जब साथ मेरा भाई होता है।

जमाने भर के रिश्तों से मुझे क्या लेना-देना,

जब मेरे पास है मेरी बेहना!

Shayari on Big Brother

इस बात से भले ही 

पूरी दुनिया जले 

मेरे हिस्से की खुशियाँ भी 

भाई तुझे मिले

6 माह क़े ब़ाद सें जो साथ़ रहा, हमेशा हाथो मे हाथ़ रहा

स्कूल मे सभीं लोगो से वो मेरें लिये ख़ास रहा

कभीं न मायूस होनें दिया हमेंं, हर पल हसाता था

कईं मिलें बिछडे पर भाई हमेशा अपनें ही पास रहा

शुक्रगुजार हूँ उस खुदा का

जो मैंने ऐसी किस्मत पायी है,

भगवान सरीखे माता-पिता हैं

और फ़रिश्ते जैसा भाई है।

दिल के प्यार को कभी जताया नहीं जाता,

भाई तू मेरी जान है तुझको कभी बताया नहीं जाता.!!

दिल में होता है प्यार बहुत, चाहे ज़बान पर कड़वे बोल होते हैं,

दुख-सुख में साथ देने वाले, भाई हमेशा अनमोल होते हैं।

मेरा भाई मेरे दिल के इतने क़रीब हो,

मेरे हिस्से की सारी खुशियाँ उसे नसीब हो

जिसके सर पर भाई का हाथ होता हैं,

हर परेशानी में उसके साथ होता हैं,

लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना,

तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता हैं|

जब तक भाई का सर पर साया है

हर चिंता हर गम हमसे पराया है..!!

कभी-कभी भाई होना किसी हीरो से कम नहीं लगता..!!!

भाई के रिश्ते का सबसे खूबसूरत गहना,

बस जैसे आज हो, वैसे ही हमेशा रहना।

दिल के जज्बात बड़े हो जाते है,

जब मुसीबत में भाई खड़े हो जाते हैं.

भाई पर मुसीबत आये तो भाई संभाल लेता हैं,

दम इतना होता है कि पीछे हटने का नाम नहीं लेता हैं.

Brother Shayari

जमकर वो लड़ता है मुझसे, खूब वो मुझे सताता है,

मगर मुसीबत जब भी पड़ती है, तो भाई दौड़ा आता है।

भाई पर रख विश्वास,

और खुदा पर आस्था,

मुश्किल चाहे जैसी जैसी भी हो निकालेंगे रास्ता.!!

प्यार मोहब्बत का जिस से

एक अलग ही रिश्ता होता है,

वो भाई बस भाई नहीं होता

एक फ़रिश्ता होता है।

भाई क़ी तस्वीर ख़ीच के अपनीं

दूक़ान मे लग़ा देना..

क़भी अच्छा लगें तो दोनो मे से

एक भगवान् चुन लेना.

किसी के जख्म पर चाहत से पट्टी कौन बाँधेगा

अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बाँधेगा !

किसी की औकात भी क्या मुझे हाथ लगाने की,

एक आवाज लगेगी मेरा बड़े भाई को बुलाने की।

मेरी मुसीबतों को जो अपना समझ,

हर वक्त आगे आकर अपना सर लेता है,

यार वो कोई और नहीं भाई होता है !

लखन को जैसे राम मिले बलराम को कृष्ण भाई

मुझकों ऐसे ही इस जहाँ में मिले है मेरे प्यारे बड़े भाई

इस भाग दौड़ भरी जिंदगी ने में अलग कर दिया

कभी एक ही थाली में खाना खाते थे हम दोनों भाई

मेरी मुसीबतों को जो अपना समझ,

हर वक्त आगे आकर अपना सर लेता है,

यार वो कोई और नहीं भाई होता है !

तन्हा वह नही रहता है,

जिसके सिर पर बड़े भाई का हाथ होता है,

खुश वही रहता है,

जिसका दोस्त जैसा बड़ा भाई होता है।

जो बांध कर कलाई पर धागा,

मौत को रोक देती है,

वो बहन बड़े नसीबो से मिलती है !

भाईं से ज्यादा ना कोईं उलझ़ता है,

ना भाईं से ज्यादा कोईं समझ़ता हैं…!!!

भाई मेरी हिम्मत है, मेरा वो सहारा है,

वो अपना मुझे मेरी जान से भी प्यारा है।

Shayari For Big Brother

मेरे भाई ने मुझे बचपन में मुझे खूब रूलाया,

पर जब मैं मुसीबत में था

तो भाई ने ही हौसला बढ़ाया।

भाइयों के प्रेम को कम कर दे,

किसी में इतनी ताकत नहीं,

भाई हमारे दिल की आवाज है,

हमारा प्रेम होगा कभी भी कम नहीं।

तो दुख का नहीं होता है एहसास।

जब बड़ा भाई होता है साथ,

प्यार मोहब्बत का जिस से

एक अलग ही रिश्ता होता है,

वो भाई बस भाई नहीं होता

एक फ़रिश्ता होता है।

भाई-भाई का रिश्ता ख़ास होता हैं,

अक्सर ये दिल के बहुत पास होता हैं,

रामायण और महाभारत का उदाहरण देख लो

जब भाई-भाई लड़ते है तो कुल का नाश होता है.

जब भाई-भाई में प्रेम की नीव पक्की होती है,

तो घर की बड़ी ही तरक्की होती है.

अच्छे दोस्त और अच्छे भाई,

किस्मत वालों को ही मिलते हैं।

भाई-भाई का रिश्ता ख़ास होता हैं,

अक्सर ये दिल के बहुत पास होता हैं,

रामायण और महाभारत का उदाहरण देख लो

जब भाई-भाई लड़ते है तो कुल का नाश होता है.

मेरी वो हिम्मत है, मेरा वो सहारा है,

भाई मेरा मुझे मेरी जान से भी प्यारा है।

संग रहता हैं जो हर पल

दूर एक क्षण कों भी ना होता हैं,

वों यार सिर्फ दोस्त नही,

परन्तु एक भाई होता हैं।

भाई के जैसा प्यार ना हम किसी से कर सकते हैं,

न कोई हमें कर सकता है,

घर में जब कोई आपके साथ नहीं होता,

भाई तब भी आपके साथ खड़ा होता हैं … ।।

भाई बहन की शान होती हैं

और बहन भाई की जान होती हैं !

खूबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है,

जिस पर खुशियों का पहरा है,

नज़र न लगे कभी इस रिश्ते को,

क्युकी दुनिया का सबसे प्यारा भाई मेरा है।

दुआ है रब से वह शाम कभी ना आए

जब भाई दूर मुझसे हो जाए !

Brother Shayari Hindi

देखकर हमें सारी

दुनिया हम पर जले..

हम दोनों भाई जब

साथ मिलकर चले..

मेरी आँखों में तुम्हारी यादों की नमी है

जिंदगी चाहे कितनी भी अच्छी हो

लेकिन भाई इसमें तुम्हारी ही कमी है

बहन का अंगरक्षक होता है भाई

इन दोनों का रिश्ता अधूरा है बिन लड़ाई !

मेरा दुश्मन भी तू और दोस्त भी तू,

मेरे लिए मुसिबत भी तू उसका हल भी तू,

कर दे मेरा जो हाल बुरा भाई तू मेरा पर है,

मेरे खुशीयों की दस्तक भी तू।

भाई कितना भी तंग कर ले बहनों को,

मगर बहनों के जान होते भाई !

अपनी स्टाइल को देखकर सबकी जलती  हैं,

क्योकि इस  शहर में सिर्फ तेरे भाई की चलती हैं … ।।

हँस्ते रहे आप करोडो के बिच,

खिलते रहे आप लाखो के बिच,

रोशन रहे आप हजारों के बिच,

जैसे रहता है सूरज आसमान के बिच

पास नहीं तो क्या हुआ,

मेरा भाई मेरे दिल के करीब हैं।

मेरी वो हिम्मत है, मेरा वो सहारा है,
भाई मेरा मुझे मेरी जान से भी प्यारा है।

माँ देती है प्यार और

पापा अनुशासन सिखाते है,

लेकिन खुल के कैसे है जीना,

भाई हमें सिखाते हैं।

भाई के साथ मस्ती भी की , प्यार भी किया,

जिन्दगी का सबसे खूबसूरत लम्हा भाई के साथ जिया.

भाई हो साथ, तो

लगती मुझे आसानी..

वो ही दूर करता है

मेरी सारी परेशानी..

मेरे भाई ने मुझे बचपन में मुझे खूब रूलाया,

पर जब मैं मुसीबत में था तो भाई ने ही हौसला बढ़ाया।

2 Line Bhai Shayari

मेरा भाई मेरा यार है,

और जिसके पास सच्चा यार है,

उसके पास सारा संसार है।

तुम कहते हो हमारा भाईचारा बहुत बड़ा है

कभी भीड़के देख लो

मेरा भाई मेरे साथ खड़ा है..!!

भाई के साथ श्री राम जीते और

बिना भाई के रावण हारा

भाई तु मुझसे कभी दूर मत होना तू ही है

मेरा एकमात्र सहारा..!!

जिन्दगी के मोड़ पे साथ चलते हैं,

भाई ही है जो हर उम्र हर पल

हर लम्हा साथ खड़ा होता हैं।

दिल के प्यार को कभी जताया नहीं,

भाई तू मेरी जान है तुझको कभी बताया नहीं।

जब बड़ा भाई होता है साथ,

तो दुख का नहीं होता है एहसास।

मेरी ताकत मेरा वो सहारा है भाई तू मुझे जान से भी प्यारा है.!!

आपका भाई कभी नहीं बोलता,

कि वो आपसे बहुत प्यार करता हैं,

लेकिन इस दुनियां में वो,

आपसे सबसे ज्यादा प्यार करता है,

खुश नसीब हैं वो बहन  जिसके सर पर भाई का हाथ  ,

होता हैं चाहे कुछ भी हालात  हो, ये रिश्ता हमेशा साथ  होता है … ।।

किस्मत तो मेरी भी 

बहुत खास हैं

तभी तो तेरे जैसा भाई 

मेरे पास हैं

भाई और बहन के प्यार में बस इतना अंतर है

कि रुला कर जो मना ले वो भाई है और रुला कर खुद रो पड़े वो है बहन…

लखन को जैसे राम मिले बलराम को कृष्ण भाई

मुझकों ऐसे ही इस जहाँ में मिले है मेरे प्यारे बड़े भाई

जब भी टूटता हूँ तो सहारे नहीं उम्मीद देता है,

वह मेरा भाई है जो हर,

बात पर नई सीख देता है !

राम को जैसे मिले थे लक्ष्मण

बलराम को कृष्ण कन्हाई,

ऐसे ही इस जन्म मे मुझको

मिला है मेरा प्यारा भाई।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *