50+ Family Shayari in Hindi 2025

Family Shayari in Hindi
क्या आप भी अपने परिवार से बहुत प्यार करते हैं? आप अपने परिवार से कभी दूर नहीं जाना चाहते? आपका परिवार आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है तो आपकी आज की शायरी बहुत पसंद आएगी। आज हम लाए हैं हमारे परिवार वालो और हमारे खास रिस्तो को मनाने के लिए Family Shayari in Hindiपरिवार के लिए कुछ शब्द जो हमेशा हमारे साथ खड़े रहे हैं, जिन लोगों ने हमें हमेशा समर्थन दिया है या कभी भी हमें गिरने नहीं दिया।
शायरी की मदद से आप अपने परिवार के प्रति अपना प्यार और स्नेह को बहुत स्पष्ट रूप से व्यक्त कर सकते हैं। हम सभी लोग अपने परिवार से उनकी एहमियत नहीं बताते लेकिन ये सुखी परिवार शायरी आपको मदद करेगी अपने परिवार को ये बताने में कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं या उन्हें हमशा खुश देखना चाहते हैं।

Family Sad Shayari in Hindi

इस प्यारी सी दुनिया में एक छोटा सा मेरा परिवार है,
खुशियाँ मुझे इतनी मिलती है जैसे रोज कोई त्यौहार है.

एक अरसे से मुझको कहीं नजर नहीं आये,
बच्चे जबसे कमाने लगे कभी घर नहीं आये,
मेरी हालत देख कर सोचता है वो परिंदा भी अच्छा हुआ कि मेरे बच्चों के पर नहीं आये.

परिवार से बड़ा कोई धन नही,
पिता से बड़ा कोई सलाहकार नही,
माँ की छांव से बड़ी कोई दुनिया नही,
भाई से अच्छा कोई भागीदार नही,
बहन से बड़ा कोई शुभचिंतक नही,
इसलिये “परिवार” से बड़ा कोई जीवन नही…

जिन्दगी में किसी का साथ काफी है,
कंधे पर किसी का हाथ काफी हैं,
दूर हो या पास फ़र्क नही पड़ता,
सच्चे रिश्तों का तो बस एहसास काफ़ी हैं…

साथ नही रहने से रिश्ते नही टूटा करते,
वक्त की धुंध से लम्हें नही टूटा करते,
लोग कहते हैं मेरा सपना टूट गया,
टूटी नींद हैं सपने नही टूटा करते..

माँ-बाप का दिल जीत लो, कामयाब हो जाओगे,
वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे…

अपनेपन की बगिया है खुशहाली का द्वार, जीवन भर की पूँजी है एक सुखी परिवार,
नाजुक डोरी रिश्तों की मांगे बस थोड़ा सा प्यार, अहम छोड़ कर गर झुक जाए तो बना रहेगा घर संसार,
टूटेगा हर सपना अपना अगर बिखरता है परिवार,
साथ अगर हो अपनों का तो होगा खुशियों का अम्बार…

मुझे मोहब्बत है अपने हाथों की सब उँगलियों से,
ना जाने कौन से ऊँगली पकड़ के,
“ माँ ” ने मुझे चलना सिखाया होगा…

अजनबी दुनिया की उलझी हुई सी राहों में,
जाने कैसे फंस गई रिश्तों की गुफाओं में,
मेरी साँसों पर भी मेरे अपने हक़ जताते हैं,
बहुत घुटन हैं मेरे आशियाने की हवाओं में…

Family Shayari in Hindi 2 Line

घर में सब बहुत प्यार दिखाते है पर कोई,
जो बिना दिखाए प्यार करते है वो है मेरे पापा…!!

बेमतलब की जिन्दगी का अब सिलसिला खत्म,
अब जिस तरह की दुनिया उसी तरह के हम…!!

परिवार से अलग होकर अपना भाग्य जरूर बनाइए,
पर परिवार से जुड़े रहकर भाग्यवान बने रहिए…!!

बड़े अनमोल है ये खून के रिश्तें इनको तू बेकार ना कर,
मेरा हिस्सा भी तू ले ले मेरे भाई घर के आँगन में दीवार ना कर…

बहुतों से मैंने मुहब्बत की और बहुतों ने मेरी दिल को तोड़ा,
अच्छे हो या बुरा हर हालात में मेरे परिवार ने कभी मेरा साथ नहीं छोड़ा।

हर मर्ज का इलाज नही दवाखाने में,
कुछ दर्द चले जाते है परिवार के साथ मुस्कुराने में…!!

बहुत दौड़ा हु मैं ज़िन्दगी में,
पर ख़ुशी परिवार के साथ ही मिली हैं…!!

लड़ाई-झगड़े तो परिवार में होते है,
पर एक-दुसरे का कभी हाथ नहीं छोड़ते है…!!

सब ने पूछा बहु दहेज़ में क्या क्या लाई,
किसी ने ये न पूछा बेटी क्या छोड़ आई…!!

हर खुशी नही मिलती मोबाइल के पास,
कुछ वक्त बैठा करों माँ-बाप के साथ…!!

जहाँ सूर्य की किरण हो वही प्रकाश होता है,
और जहां प्रेम की भाषा हो वही परिवार होता है…!!

एक ही चीज माँगते है रोज भगवान से,
अपनों के चेहरे पर हर पल प्यारी से मुस्कान चाहिए…!!

दुःख में जो अपनों के साथ खड़ा होता है,
असल में वही परिवार में सबसे बड़ा होता है…!!

Shayari for Family in Hindi

एक अलग ही ख़ुशी मिलती हैं,
जब मेरा परिवार मेरे साथ बैठा होता हैं…!!

दुनिया के लिए आप एक व्यक्ति है लेकिन
परिवार के लिए आप पूरी दुनिया है…!!

संग है जब परिवार,
तो हर दिन है खुशियों का त्यौहार…!!

जन्म से लेकर मौत तक मोहब्बत रहे,
ऐसी मोहब्बत सिर्फ परिवार में होती है…!!

मेरा परिवार, मेरी फैमली मेरी जान हैं,
इससे ही मेरी असली पहचान हैं…!!

आप अमीर हो अगर आपके पास अपना परिवार है,
पैसो का क्या है आज है तो कल नहीं है…!!

जहां हो हंसता खेलता परिवार,
होती है वहां खुशियां हजार…!!

बहन-भाई पिता-माता फरिश्ते है खुदा के साहब,
इनसे बढ़के जहाँ में कोई दौलत नहीं होती…!!

एक ही चीज माँगते है रोज भगवान से,
अपनों के चेहरे पर हर पल प्यारी से मुस्कान चाहिए…!!

अपनो ने हमे ज्ञान दिया,
और अपनों से है हमारा सम्मान,
अपनो ने ही हमे नाम दिया,
अपनो से ही है अभिमान…!!

रिश्ते संजोने के लिये एक इंसान झुकता चला गया,
और लोगो ने इसे उसकी औकात समझ लिया…!!

ना किसी का साथ चाहिए,
और ना ही किसी की पहचान चाहिए,
दूर हो या पास कोई फर्क नहीं पड़ता, बस हमें परिवार का प्यार चाहिए…!!

रिश्ते परिवार शायरी

यूं ही ना अपने मिजाज को चिडचिडा कीजिये,
घर में कोई बात छोटी करें तो दिल बड़ा कीजिये…!!

परिवार दुनिया की सबसे बड़ी संपति है,
जिसे कमान बहुत मुश्किल होता है…!!

मेरे लिए पैसा कुछ नहीं,
परिवार सब कुछ हैं…!!

बाजार से सब कुछ मिल जाता है,
लेकिन माँ जैसी जन्नत और बाप जैसा,
साया कभी नहीं मिलता…!!

जब कोई नया आता है तो परिवार भूल जाता है,
और जब कोई नया धोखा देता है,
तो परिवार याद आता है…!!

बहुत दौड़ा हु मैं ज़िन्दगी में,
पर ख़ुशी परिवार के साथ ही मिली हैं…!!

रिश्ते तो ओर भी बहुत है इस जमाने में,
एक परिवार ही होता है जो जान लगा दे साथ निभाने में…!!

यूं ही ना अपने मिजाज को चिडचिडा कीजिये,
घर में कोई बात छोटी करें तो दिल बड़ा कीजिये…!

जहां पर आंगन में पूरा परिवार होता है,
वहां पर खुशियों की बहार होती है…!!

जिसके होने से मैं खुद को मुकम्मल मानता हूँ,
मैं खुदा से पहले अपने परिवार को मानता हूँ…!!

इस प्यारी सी दुनिया में एक छोटा सा मेरा परिवार है,
खुशियाँ मुझे इतनी मिलती है जैसे रोज कोई त्यौहार है…!

Conclusion
हम आशा करते हैं कि हमारी आज की बहुत ही प्यारी Family Shayari in Hindi आप सभी या बहुत पसंद आयी होगी। अगर आप सभी ऐसी ही या Love shayari, Sad shayari, Love quotes पसंद करते हैं तो जल्दी से Everydayshayari.com पर जाएं फॉलो करें और सपोर्ट करें।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *