Ganesh Chaturthi Shayari| गणेश चतुर्थी शायरी

Ganesh Chaturthi Shayari
यहां एक और साल नफरत और प्यार की खूबसूरत प्यार भरी यादों के साथ गुजर रहा है। एक बार फिर सितंबर त्योहारों के जश्न के साथ आ गया है। सबसे पसंदीदा त्योहार जिसका हम सभी इंतजार कर रहे हैं और गणेश चतुर्थी मनाने के लिए उत्सुक हैं, वह हमारे दरवाजे पर दस्तक दे रहा है और हमारा इंतजार कर रहा है। इस विशेष अवसर के लिए आइए अपने प्रियजनों के साथ Ganesh Chaturthi Shayari साझा करें।
हम आज आपके लिए लेकर आये हैं सबसे बढ़िया और खूबसूरत शायरी विघ्नहर्ता श्री गणेश के इस विशेष उत्सव के लिए। आप शायरी की मदद से सभी को शुभकामनाएँ दे सकते हैं। आशा क्रते है कि आपको हमारी लाई गई शायरिया जरूर पसंद आएगी। ऐसी ही एक और शायरी पढ़ने के लिए और अपने पसंदीदा लोगो के साथ शेयर करने के लिए आप फॉलो कर सकते हैं Everydayshayari.com

मैं दिल से करता हूं गणपति फरियाद
सुन लो मेरे मोरया मेरे दिल की बात
किसी से ना कह पाऊं क्या है मन में
तुम जानते हो भक्तों के हर जज्बात।

नए कार्य की शुरूआत अच्छी हो
आपकी हर मनोकामना सच्ची हो
हमेशा गणेश जी का मन में वास रहे
गणेश चतुर्थी पर अपनों के पास रहें।

गणेश की ज्योति से नूर मिलता हैं
सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं
जो भी जाता हैं गणेश के द्वार
कुछ न कुछ उन्हें जरूर मिलता हैं।

दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है।

गणेश चतुर्थी शायरी एसएमएस (Ganesh Chaturthi Shayari SMS)

गणेश जी का रूप निराला हैं
चेहरा भी कितना भोला भाला है
जिसे भी आती हैं कोई मुसीबत
उसे इन्हीं ने तो संभाला हैं।

ढोल-ताशों का जोर है
भजन में भक्त विभोर है
गणपति बप्पा का शोर है
ऐसा दिल ही तो प्योर है।

1, 2, 3, 4, गणपति की जय जयकार
5, 6, 7, 8, गणपति है सबके साथ।

आपका और खुशियों का जन्म-जन्म का साथ हो
आपकी तरक्की की हर जुबां पर बात हो
जब कोई मुसीबत आए गणेश हमेशा आपके साथ हो।

गणेश जी पर शायरी(Ganesh ji Shayari)

सुख करता जय मोरया,दुख हरता जय मोरया।कृपा सिन्धु जय मोरया,बुद्धि विधाता मोरया।गणपति बप्पा मोरया,मंगल मूर्ती मोरया।

वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ,
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!

नए कार्य की शुरूआत अच्छी हो
हर मनोकामना सच्ची हो
गणेश जी का मन में वास रहे
इस गणेश चतुर्थी आप अपनों के पास रहें।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!

भगवान श्री गणेश की कृपा
बनी रहे आप पर हर दम
हर कार्य में सफलता मिले
जीवन में न आये कोई गम।

गणेश वंदना शायरी (Ganpati Shayari)

विनायक जी की कृपा
बनी रहे तुम ऊपर हर दम
हर काम में सक्सेस मिले
जीवन में न आये कोई गम।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!

आपकी खुशियां गणेश जी की सूंड की तरह लंबी हो
आपकी जिंदगी उनके पेट की तरह मोटी हो
और जीवन का हर पल लड्डू की तरह मीठा हो।

आते बड़े धूम-धाम से गणपति जी
जाते बड़े धूम-धाम से गणपति जी
आखिर सबसे पहले आकर
हमारे दिलों में बस जाते हैं गणपति जी।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!

रिद्धि-सिद्धि के तुम हो दाता
दीन दुखियों के भाग्य विधाता
तुझमें ज्ञान-सागर अपार
प्रभु कर दे मेरी नैया पार
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!

गणपति शायरी इन हिंदी (Ganesh Chaturthi Shayari)

सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूं मैं पूजा तेरी।

धरती पर बारिश की बूंदें बरसें
आप पर अपनों का प्यार बरसे
‘गणेशजी’ से बस यही दुआ है
आप खुशियों के लिए नहीं
खशियां आप के लिए तरसें।

मेरे लाडले मेरे गणपति प्यारे
तुम शिव बाबा की आंखों के तारे
मेरी आंखों में तेरी सूंदर मूरत
किरणों जैसे चमके तेरी प्यारी सूरत।

खुशियों से भरा हो आंगन घर का,
ना पास आए कोई भी साया डर का
अपनों के साथ ये पावन उत्सव मनाएं
आप इस गणेश चतुर्थी पर धूम मचाएं।

गजानंद शायरी (Gajanand Shayari)

पग में फूल खिले
हर खुशी आपको मिले
कभी ना हो दुखों से सामना
गणेश चतुर्थी 2024 की यही है शुभकामना।

पल पल से बनता है एहसास,
एहसास से बनता है विश्वास
विश्वास से बनते है रिश्ते
रिश्तों से बनता है कोई खास
आपकी ये गणेश चतुर्थी हो झकास।

चलो प्यारी खुशियों का जाम हो जाए,
लेके बप्पा का नाम अच्छा काम हो जाए
दोस्तों हर जगह बांटों बेशुमार खुशियां
आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए।

मुसीबतें कितनी भी आएं, जिसके ऊपर गणेश जी का आशीर्वाद है, उसका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता।
गणपति बप्पा, तुम्हारी जय हो!

गणेश चतुर्थी पर शायरी (Ganesh Chaturthi Par Shayari)

ओ माय फ्रेंड गणेशा, तुम लाना शुभ संदेशा।
गणेश चतुर्थी की बधाइयां!

मीठे जितने गणपति जी के मोदक हैं, बप्पा करे आपके जीवन में भी उतनी ही मिठास छा जाए। हैप्पी गणेश चतुर्थी!

कुछ तो बात होगी गणेश जी में, कोई यूं ही सबसे पहले उनका आहवाहन नहीं करता।
हैप्पी गणेश चतुर्थी!

भोले भाले चेहरे वाले गणपति जी के जन्मदिवस की शुभकामनाएं।
हैप्पी गणेश चतुर्थी!

गणेश चतुर्थी शायरी (Ganpati Bappa Morya Shayari)

गणपति महाराज के द्वार आकर कोई भी खाली हाथ नहीं लौटता है।
गणपति बप्पा, तुम्हारी जय हो!

हर बार लड़खड़ाकर गिरने पर कोई संभाले तो वह मेरे बप्पा हैं।
गणपति बप्पा मोरया!

बप्पा करे उनकी कृपा हम सब पर बनी रहे।
हैप्पी गणेश चतुर्थी!

असफल कार्य को भी सफल बनाने वाले गणेश जी की जय-जयकार।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!

गणेश जी की शायरी इन हिंदी (Ganpati Bappa Shayari In Hindi)
  • हम आशा करते हैं कि गणपति महाराज आने वाले समय को हर्ष व उल्लास से भर दें।

हैप्पी गणेश चतुर्थी!

  • जिसका नाम ही विघ्नहर्ता हो, वो अपने भक्त के जीवन में सभी विघ्नों का नाश कर ही देते हैं।

गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!

  • हे सिद्धि विनायक! हमारे ऊपर आपका आशीर्वाद हमेशा बना रहे।

हैप्पी गणेश चतुर्थी!

  • मंगलमूर्ति के जन्मदिवस की सभी को शुभकामनाएं।

गणेश जी सभी के जीवन को मंगलमय बनाएं।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *