Hanuman Shayari: सबसे पहले तो मेरे सभी दोस्तों को जय श्री राम। आज की हमारी शायरी हमारे हनुमान भक्तों के लिए जो उनसे बेहद प्यार करते हैं और उनकी भक्ति में मस्त रहते हैं। बाला जी अपने भक्तों पर हमेशा अपना आशीर्वाद बनाये रखें या हम यही उनकी भक्ति करते हैं। हनुमान जी के गुण गान करने के लिए आज की हमारी Hanuman Shayari आपकी मदद करेगी।
हमारी Hanuman Shayari एक ऐसी शायरी है जो हमारे हनुमान जी की तारीफ के साथ-साथ उनके जीवन की बहुत सी कहानियों को बताती है। हनुमान जी के बहुत से काम जैसे कि लंका दहन, सूरज देव को अपने कंठ में रख लेना और फिर भी बहुत सी लीलाएं,bala ji Shayari, hanuman ji shayari 2 line attitude, hanuman shayari 2 line आप इन शायरियों के माध्यम से पढ़ सकेंगे।
Hanuman Ji Shayari
जिनके नाम से जल में पत्थर
तैरे, तू भी तर जाये, राम का
भक्त हुनमान जपे उनका नाम,
रे बन्दे कहा तेरा ध्यान है।
हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे
करते तुमभक्तों के सपने पूरे माँ
अंजनी के तुम हो राजदुलारे
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे।
कृपा जिनकी मेरे ऊपर
भक्ति भी उन्हीं का वरदान है
भक्ति में जीना सिखाया
जिन्होंने महावीर हनुमान उनका नाम है.
समझदार में नया है बड़ा दूर
किनारा है, अब तू ही बता
बाबा यहाँ कोन हमारा है !
जिसको हनुमान का वरदान है,
महावीर जिस की शान है मारुति
इसकी पहचान है, संकट मोचन
वह बजरंगबली है।
हाथ जोड़कर विनती करू, हनुमत
रखियो मेरी लाज, सदा इस डोर
को बांधे रखना, मेरे जीवन के पालनहार !
चरण शरण में आयें के धरु तिहारो ध्यान,
संकट से रक्षा करो हे महावीर हनुमान।
जिनको श्रीराम का वरदान है,
गदा धारी जिनकी शान है,
बजरंगी जिनकी पहचान है,
संकट मोचन वो हनुमान है!
पहने लाल लंगोट, हाथ में है सोटा,
दुश्मन का करते हैं नाश,
भक्तों को नहीं करते निराश।
अंधेरों में भी रास्ता होगा,
जिसका हनुमान से वास्ता होगा !
भर गयी झोली मेरी तेरे नाम की दोलत से,
अब कोई फरक नहीं
इस दुनिया की ज़िल्लत से।
जय बजरंगबली।।
छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना,
वीर हनुमाना राम का दीवाना राम का दीवाना !
Hanuman Ji ki Shayari
जिनको श्रीराम का वरदान हैं,
गदा धारी जिनकी शान हैं,
बजरंगी जिनकी पहचान हैं,
संकट मोचन वो हनुमान है!
फिक्र करना ही क्यों, फिक्र से होता है क्या
भरोसा रखो मेरे “बजरंग बलि” पर
फिर देखो होता हैं क्या।
जय बजरंग बलि।
हे हनुमान तुम हो सबसे बेमिसाल
तुमसे आँख मिलाये किसकी है मजाल
सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल
मूरत तेरी देखकर भाग जाये काल
समुद्र छोड़ें चले अपना किनारा
हिल जाए संसार सारा जब गूंजे
जय श्रीराम वीर हनुमान का नारा!
।। जय बजरंग बलि ।।
सदा पूरी तुम मेरी हर इक आस
करना, हनुमान बाबा मुझे न
निराश करना, तेरी भक्ति से
आत्मा को मिलता आराम है !
जिसके मन का भाव सच्चा होता है,
उनका हर काम अच्छा होता है !
जय हनुमान !
भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी,
सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी,
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,
पूरी कर दो तुम कामना मेरी।
तुम से छुप जाए मेरी तकलीफ ऐसी कोई बात नही,
तेरी भक्ति से ही पहचान है मेरी वरना मेरी कोई ओकात नही।
तन की जाने, मन की जाने,
जाने चित की चोरी,
उस हनुमान से क्या छिपावे
जिसके हाथ है सब की डोरी.
हे अंजनी के लाल तेरी भक्ति से,
मेरा हर बिगाड़ा काम हो जाता है,
तेरे दरबार में जब भी आता हूँ
आते ही मुझे सारा ज्ञान हो जाता है !
Hanuman Shayari Hindi
पहने लाल लंगोट, हाथ में है सोटा,
दुश्मन का करते हैं नाश,
भक्तों को नहीं करते निराश।
कण कण में विष्णु बसें
जन जन में श्रीराम
प्राणों में माँ जानकी
मन में बसे हनुमान.
दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं,
और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं.
सवेरे सवेरे ले मां अंजनी के लाल का नाम
और सिद्ध करें, आपके बिगड़े हुए काम
“जय श्री राम”
बजरंग जिनका नाम है सत्संग जिनका काम है,
ऐसे हनमंत लाल को मेरा बारम्बार प्रणाम है !
सवेरे सवेरे ले मां अंजनी के लाल का नाम
और सिद्ध करें, आपके बिगड़े हुए काम
“जय श्री राम”
हनुमान है नाम महान,
हनुमान करे बेडा पार,
जो जपता हैं नाम हनुमान,
होते सब दिन एक समान
दुर्गम काज बनाए के कीजे भक्त निहाल,
अब मोरी विनती सुनो
हे अंजनी के लाल !
भर गयी झोली मेरी तेरे नाम की दोलत से,
अब कोई फरक नहीं इस दुनिया की ज़िल्लत से।
जय बजरंगबली।
मेरे लिए हर दिन मेरे हनुमान जी का वार है
क्यूंकि हनुमान जी ही मेरा आखिरी प्यार है।
जय श्री राम।
Bala Ji Shayari
अर्जी मेरी सुनो अंजनी के लाल,
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल !
करो कृपा मुझ पर है हनुमान,
जीवन-भर करूँ मैं तुम्हे प्रणाम
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं,
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं।
तन की जाने, मन की जाने,
जाने चित की चोरी,
उस हनुमान से क्या छिपावे
जिसके हाथ है सब की डोरी।
ना मिले खुशी तो गम सह लूंगा,
जिस हाल में बालाजी आप रखें,
हँसकर जिन्दगी जी लूंगा !
चल रहा हूँ धूप में
तो महावीर तेरी छाया है
शरण है तेरी सच्ची
बाकी तो सब मोह माया है।
जिंदगी मौत तक जाती है,
और मौत भी मेरे महावीर के,
चरणों में आकर झुक जाती है।
जिंदगी आपने दी है, संभालोगे भी आप आशा नहीं,
विश्वास है हर मुश्किल से निकालोगे भी आप.
हनुमान लिपट जाये राम के चरण में,
जब कष्ट हो तब हम आये आपकी शरण में,
सीने में अपने राम को छुपा रखा है,
हमने अपना पूरा जीवन आपको दे रखा है।
हाथ जोड़कर करूँ विनती प्रभु रखियो मेरी लाज,
इस डोर को बांधे रखो मेरे पालनहार।
Last Words
अपने साथी जो हनुमान भक्त हैं उनके साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें हनुमान शायरी या बाला जी की कृपा हो आप सभी पर। ऐसी और शायरी जैसी जय श्री राम शायरी, गणेश शायरी पढ़ने के लिए फॉलो करें और Everydayshayari पर विजिट करें।