अपने दोस्तों को यह दिखाने का सबसे अच्छा तरीका कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं और उनकी कितनी परवाह करते हैं। हर दिन हमें अपने दोस्तों के सामने अपनी भावनाएं व्यक्त करने का मौका नहीं मिलता है। तो आइए इस मित्रता दिवस पर Happy Friendship Day Wishes के माध्यम से उनके साथ अपनी भावनाएँ साझा करें।
आपके मित्र वह व्यक्ति हैं जो हमारे लिए सबसे अधिक मायने रखते हैं। जो हर उतार-चढ़ाव में हमेशा हमारे साथ खड़े रहते हैं और हर परिस्थिति में हमारे साथ खड़े रहते हैं। वो लोग जो पहले भी अजनबी थे और अब भी हमारी जिंदगी का सबसे अनमोल हिस्सा हैं।
Happy Friendship Day Wishes 2025
“तेरी एक झलक मेरी मुसीबातों को मुँह तोड़ जवाब देती है,
तेरी दोस्ती यारा मुझे कुछ पूरे होते ख्वाब देती है..”
Happy Friendship Day
“तू खुश रहे यार मेरे चाहे फिर वक़्त अच्छा हो या बुरा
हमारी दोस्ती यूँ ही बनी रहे फिर चाहे सफर पूरा हो या रहे अधूरा…”
“तेरी मेरी यारी जैसे आसमां में चाँद-तारों की महफ़िल
मेरे दोस्त इस महफ़िल का मैं ध्रुव तारा हूँ
जो तू मेरे संघर्ष समय का सारथी है,
तो मैं तेरी सफलताओं का किनारा हूँ..”
Happy Friendship Day
“मैं वो जुगनू हूँ जो तेरी रौशनी से जगमगा रहा है
मैं वो गीत हूँ जो तेरे शब्दों में समा रहा है
यारा तेरी यारी को सुकून मानकर,
मैं तुझे अपने दिल का हाल बता रहा हूँ.”
“मेरे दोस्त!
तू इकलौता वो हीरा है
जिसकी चमक से मेरे जीवन में प्रकाश हो रहा है
जिसकी मौजूदगी से मेरा भी अब नाम हो रहा है…”
Happy Friendship Day
“तेरे चेहरे की मुस्कराहट
और तेरी सुलझी हुई यह बातें
यूँ ही रहे सब बिना कुछ बदले
यूँ ही रहे सब ज़िंदगी के पूरे सफर में..”
“ये दिन है तेरी और मेरी यारी का
इस यारी को सेलिब्रेट करने का
ये दिन है गवाह संग बिताए लम्हों का
उन लम्हों में भी तेरे संग कदम मिलाकर चलने का.”
Happy Friendship Day
“तेरे आने से इस तरह यह ज़िंदगी हसीन हो गई
कि मैं कभी परेशां भी था, मुझे तक याद न रहा…”
“तेरी खुशियों से बढ़कर मेरे लिए कुछ भी नहीं
जो तू नहीं तो यकीन मान मेरे यार मैं भी नहीं.”
Happy Friendship Day
“यारी का हमारी लोहा मानती है दुनिया सारी
तेरे अलावा कुछ नहीं, किस बात की अच्छी लगे मुझे ये दुनियादारी..”
Happy Friendship Day Wishes in Hindi
“आसान नहीं था इतने साल यारी में बिता देना
यारा तेरी यारी ही वजह बनी, तभी यह सब हो पाया…”
Happy Friendship Day
“इंतज़ार करना लाज़मी है तेरा, एक तू ही मेरा साया है यारा
अपने साए के बिना भला कोई कब तक जी सकता है..”
“किसी से मिलना या बिछड़ना अपने हाथ में नहीं होता
अपने हाथ में बस यारी के लम्हों को जीना होता है.”
“ज़िंदगी में जितना कमाया, सब एक पल के उधार को चुकाने में गवा बैठा
वक़्त-बेवक्त, वजह-बेवजह लोग मिलते-बिछड़ते रहे,
बस तू एक अकेला मुझे ऐसा मिला यारा
जिसने मिलने के बाद कभी बिछड़ने की बात नहीं की..”
Happy Friendship Day
“संघर्ष पथ पर काँटों पर चलना, जानता हूँ कि जीना इसी का नाम है
इस सफर में कई अनहोनियों के साथ एक अच्छी बात यह हुई की हम दोस्त बने.”
“तू हर तरह की हद से परे है यार मेरे
हमारी यारी हर बंधनों से मुक्त है, यार मेरे.”
“ऐसा नहीं कि मैं तेरे बिना जी नहीं सकता
बात बस इतनी है कि तेरी दोस्ती के बिना मेरा अब कोई वजूद नहीं”
Happy Friendship Day
“मेरी धड़कनों से पूछ कि तू क्या है मेरे लिए मेरे यार
मेरी साँसों ने हमारी यारी को अंत तक निभाने की शपथ जो ले ली है…”
Happy Friendship Day
“तेरी आँखों से देखें हर ख्वाब को पूरा करना है
तेरी यारी के लिए मेरे यारा अब ज़माने भर से लड़ना है…
Happy Friendship Day wishes for Friends
“कदम से कदम मिलाकर चलना है
मुझे तेरी खुशियों में ही आगे बढ़ना है…”
“मेरे यार तू वो चमकता सितारा है
जिसकी रौशनी से रौशन मेरे जैसे जुगनू हैं…”
“खामोशियों को दरकिनार कर दिया है मैंने
जब से यारी हमारी परवान चढ़ी है…”
Happy Friendship Day
“कुछ ख्वाब मेरे अपने हैं, कुछ सफ़र तेरे सहारे हैं
कुछ खुशियां तेरे होने से, कुछ ग़म तेरे होने से हारे हैं…”
Happy Friendship Day 2025
“आसमान के जैसा बड़ा दिल है मेरे यार का
यारी से बड़ा कोई लम्हा नहीं है इस संसार का…”
“किताबी नहीं है मेरी बातें मेरे यार
इन बातों का बस तू ही है हक़दार…”
“काश कि मैं इस जन्म के बाद एक और जन्म लूँ इस जहान में
काश कि एक और बार मुझे तेरी यारी से नवाज़ा जाए…”
“तेरा दोस्त होना अपने आप में एक बड़ी खुशनसीबी है
तेरे बिना ज़िंदगी जीना, यह एक बड़ी बदनसीबी है…”
“आज मैंने यहाँ जो कुछ भी पाया है या मैं जिस भी मक़ाम पर हूँ
मुझे यहाँ तक पहुंचाने में तेरी यारी मददगार साबित हुई है…”
Happy Friendship Day Wish
“इशारों ही इशारों में तू मेरे मन की बात जान लेता है
हर बार तू यार मेरे, मेरी आँखों में छिपी नमी को पहचान लेता है…”
दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है
और ये सिखाने के लिए, कोई स्कूल नहीं होता है!
Happy Friendship Day Buddy!
भगवान जिन्हें खून के रिश्तों में बांधना भूल जाता है
उन्हें सच्चे दोस्त बनाकर अपनी गलती सुधारता है!
पल भर में टूट जाए वो कसम नहीं,
दोस्त को भूल जाए वो हम नहीं,
हम भूल जाए इस बात में दम नहीं
हैप्पी फ्रेंडशिप डे दोस्त!
दोस्ती कोई खोज नहीं होती
और यह हर रोज नहीं होती
अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवजह न समझना!
क्यूं मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त
क्यूं गम को बांट लेते हैं दोस्त,
न रिश्ता खून का न रिवाज से बंधा है,
फिर भी जिंदगी भर साथ देते हैं दोस्त!
आसमा में निगाहें हो तेरी,
मंजिले कदम चूमे तेरी,
आज दिन है ‘दोस्ती’ का,
तू सदा खुश रहे ये दुआ है मेरी!
सोचा था न करेंगे किसी से दोस्ती,
और न ही करेंगे किसी से वादा,
पर क्या करे दोस्त मिला इतना प्यारा,
कि करना पड़ा दोस्ती का इरादा!