50+ Heart Touching Breakup Shayari in Hindi 2025

Heart Touching Breakup Shayari 

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे इस फ्रेश और बेहतरीन आर्टिकल Heart Touching Breakup Shayari में,

दोस्तों, ब्रेकअप एक दर्दनाक दौर होता है. जब किसी का ब्रेकअप होता है तो वह दिल से काफी दुखी महसूस करता है. किसी के साथ बोलना अच्छा नहीं लगता. अपनी ही गलती लगने लगती है.

ऐसे हालात में खुद को संभालना बेहद जरुरी हो जाता है. क्योंकि अगर आप खुद को नहीं संभाल पाते तो आप मानसिक तौर पर कमजोर पड़ने लगते है. और आप बिमारी की जाल में फंस जाते है.

ऐसे में आप हमारे यह  Heart Touching Breakup Shayari का प्रयोग कर सकते है और अपने दुःख दर्द को कम कर सकते है. हम चाहते है की आप अपने ब्रेकअप से जल्दी ही बहार आ जाए और हकीकत का स्वीकार करे.

Breakup Shayari

दिल जहाँ भर जाते है,
वहाँ बहाने कुछ ना कुछ मिल ही जाते है!

गम इस बात का नही की तू बेवफा निकली,
गम इस बात का है की मैंने एक बेवफा से सच्चा प्यार किया!

खो कर पता चलती है कीमत किसी की,
पास अगर हो तो अहसास कहाँ होता है!

दिलों में खोट है जुबाँ से प्यार करते है,
बहुत से लोग दुनिया में यही व्यापार करते है!

मैंने तो दिल को तुमसे बिछड़ना नागवार हो रहा था,
और अब दिल को तुम्हें भूलना नागवार हो रहा है!

तुम चाहे मुझसे कितनी भी दूर चले जाना,
मैं नहीं भूलूँगा तुम्हें अल्फ़ाज़ों से सजाना!

आरजू थी तुम्हें पाने की परंतु सोचा ना था,
की वक्त के साथ तुम भी इतने जल्दी बदल जाओगे!

खुशनसीब है वो लोग जो डर गये,
हम ने इश्क किया और दर्द से भर गये!

गजब का प्यार था उसकी उदास आँखों में,
महसूस तक ना होने दिया की वो बिछड़ने वाला है!

बहाना क्यों बनाते हो नाराज होने का
कह क्यों नही देते के अब दिल मे जगह नही तुम्हारे लिए!

Breakup Shayari In Hindi

मेरी जिंदगी में एक शख्स इतना अहम हो गया,
उसे हमसे मोहब्बत है हमें यह वहम हो गया!

मेरी तरह एक दिन तू भी मजबूर होगी,
आज मैं रोया हूं एक दिन तू भी रोएगी!

जल्दी टूटने वाले नहीं थे हम,
बस कोई अपना बना कर तोड़ गया!

मैं ये जनता हूँ की आपको मुझसे नफरत नही है,
लेकिन ये भी जनता हूँ की आपको मुझसे मोहब्बत भी नही है!

कितना भी व्यस्त रख लू खुद को,
उसकी थोड़ी सी याद मुझे पूरा तड़पा देती है!

जिनको साथ नहीं चलना होता है,
वो अक्सर रूठने का बहाना कर रास्ता बदल लेते है!

उसे नहीं रंगा मैंने अपने रंग में,
क्योंकि वह पल पल में रंग बदलती है!

कितना महफूज़ था गुलाब काँटों की गोद में,
लोगों की मोहब्बत में पत्ता-पत्ता बिखर गया!

ये मेरे अंदर से उजाला कैसा,
शायद जल गए कलेजे की रौशनी होगी!

तमन्ना रहेगी हमेशा कि हम एक ना हो सके,
और सुकून है कि मुलाकाते सुकून भरी थी!

Heart Touching Breakup Shayari

अब तो हम इश्क़ अपना ख़ुद ही लिखेंगे,
ख़ुद से इश्क़ करेंगें ख़ुद के दिल में दिखेंगे!

किसी की आशिकी में इतनी भी ना पड़ जाए,
के लबों की नाराजगी भी भूल जाए!

कहानी अच्छी थी मगर अधूरी रह गई,
इतनी मोहब्बत के बाद भी दूरी रह गई!

टूट कर बिखरा था मै रूठकर चली गयी थी वो,
कई सालों का रिश्ता पलभर में तोड़ गयी थी वो!

ख़त में मेरे ही ख़त के टुकड़े थे और,
मैं समझा के मेरे ख़त का जवाब आया है!

पता तो मुझे भी था कि लोग बदल जाते है,
पर मैंने तुम्हें उन लोगों में कभी गिना ही नही था!

जिसकी नियत ही न हो रिश्ते निभाने की,
वह वजह बनाई लेता है छोड़ जाने की!

मेरी वफा मुकम्मल नही हुई तो क्या हुआ,
तेरी बेवफाई तो मुकम्मल हो गई!

दिल बहलाने वाले तो हज़ार मिल जयेंगे,
मगर दिल लगाने वाले बहुत कम!

सब कहते है मुझसे की खुश हो तुम,
मेरा दिखावा भी बड़ा कमाल का है!

Breakup Sad Shayari

कभी माफ खुद को नहीं कर पाओगे,
जिंदगी में जिस दिन कमी हमारी पाओगे!

इश्क़ था हमे जो हमनें कर लिया,
उसे हमसे नही था जो उस ने किसी और से कर लिया!

वजह पूछने का मोक़ा ही नहीं मिला,
वो लेहजा बदलते गये और हम अजनबी होते गये!

देर नहीं हुई पर अब जलनें लगे हैं हम,
मुस्कुरानें की बेवज़ह ही एक हद होती है!

मुद्दतों जिसको तलाशा आज वह मेरे करीब है,
अपना प्यार पाना भी कहाँ सबको नसीब है!

तुझको पाने की तलब कुछ ऎसे कर रखी थी,
तुझको पाने के लिए सारी दुनियां तक भुला रखी थी!

जब दिल टूटता है तो होठों की हंसी भी अच्छी नही लगती,
और आंखों की बेरुखी भी गवारा नहीं होती!

नादान है दिल मेरा कैसे समझाऊं की तु
जिसे खोना नहीं चाहता वो तेरा होना नहीं चाहता!

मरने का शौक किसी को नहीं होता साहब,
ये परेशानियां साँस ही नहीं लेने देती!

दुआ करना दम भी उसी तरह निकले,
जिस तरह तेरे दिल से हम निकले!

बस वही समझ सकता है मेरी तन्हाई का आलम,
जिसने जिंदगी में किसी को पाने से पहले खोया है!

Sad Breakup Shayari

किसी ने वक्त गुजारने के लिए अपना बनाया,
वक्त गुजर जाने के बाद पराया कर दिया!

खास हुआ करते थे कभी,
अब खाक हुए फिरते है!

सोचा नहीं था जिंदगी में ऐसे भी फसाने होंगे,
रोना भी जरूरी होगा और आंसू भी छिपाने होंगे!

किसी की फीलिंग से इतना भी मत खेलो मेरी जान,
के उसका जिंदगी से मन भर जाए!

दिल तोड़ो तुम और माफ मैं करूं,
पर मेरे जख्मों को में कैसे साफ करूं!

कैसे बुरा कह दूँ तेरी बेवफाई को,
क्योंकि किसी ने मुझे कुछ न दिया,
पर चलो बेवफाई ने दर्द तो दिया!

ख्वाब बोये थे और अकेलापन काटा है,
इस मोहब्बत में यारो बहुत घाटा है!

यूँ तो आदत नही मुड़कर देखने की,
तुम्हे देखा तो लगा एक बार और देख लूं!

इतना प्यार तो खुदा ने भी नहीं लिखा होगा,
मेरी किस्मत में जितना दर्द तूने मुझे प्यार करके दिया है!

चलो मर जाते हैं हम तुम पे लेकिन ये बताओ,
दफन बाहों में करोगे या सीने में!

किसी को कितना भी अपना क्यों न मान लो,
एक दिन लोग बुरा साबित कर ही देते है!


तोड़ दिया उन्होंने दिल हमारा ना जाने कैसे,
होगा अब मेरे जिंदगी का गुजारा!

यारो जो कभी हमारी आंखों में एक आंसू भी नही देखा करता था,
अफसोस आज वही हमारी बहते आंसुओं की बजह है!

दिल में आया था वो बहुत से रास्तों से,
जाने का रास्ता न मिला तो दिल ही तोड़ दिया!

जिंदगी ने एक बात तो सिखा दी है,
इंसान साथ तभी देता है जब वह खुद अकेला होता है!

हमें तो बस अकेलेपन से प्यार है,
छोड़ दी दुनियादारी हमें सिर्फ मौत का इंतज़ार है!

अब मुझे भी जरूरत पड़ने लगी है चस्मो की,
लोगो के धोखे अब ठीक से नजर नही आते!

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *