आज की हमारी ये बहुत प्यारी Hindi Shayari For Girls हमारी उन लड़कियों के लिए जो खुद से बेहद प्यार करती हैं या जो अपनी महिला मित्रों को प्यार करती हैं और उनकी तारीफ करना हैं तो जरूर पढ़ें हमारी Girls Shayari in Hindi। आइए एक साथ आएं और उन सभी लड़कियों की प्रशंसा करें जो प्रशंसा और प्यार की पात्र हैं।
हमारी ये शायरी सभी लड़कियों के गुणों और खूबसूरती को व्यक्त करने में और उन्हें बताने में बहुत मदद करेगी। शेयर करें हमारी आज की ये Hindi Shayari For Girls जिनसे आप बेहद प्यार करते हैं उनकी आपकी बहन, दोस्त, गर्लफ्रेंड और आपकी मां। वो लड़कियाँ जो आपका समर्थन करती हैं और हमेशा आपका समर्थन करती हैं। उन्हें विशेष और सुंदर महसूस कराएं. ऐसी ही और शायरी पढ़ने के लिए विजिट करें Everydayshayari.com
Shayari for Best Friend Girl in Hindi
कौनसे कलम से तारीफ लिखू,
के लिखते लिखते सियाही ख़त्म हो जाती है,
कौनसी भाषा में वर्णन करू के,
शब्द लुप्त हो जाते है, एक बात बताओ,,
ये सभी तुम्हारी आँखों में यूँ खो जाते है।।
जब निकलती हो सजकर पार्टी के लिए रात को,
चांद भी शरमा के छुप जाता है, देखकर आपको।
पलकें उठे तो सुबह और पलकें झुके तो शाम हो जाती है,
तेरी मुस्कुराहट देखकर जिंदगी मेरी निखर जाती है।
कितनी खूबसूरत हो तुम,
कितना हसीन चेहरा है तुम्हारा,
लोग कहते हैं तुम्हे चाँद का टुकड़ा,
मैं कहता हूँ चाँद टुकड़ा है तुम्हारा│
तरसती नज़रों की प्यास हो तुम,
तड़पते दिल की आस हो तुम,
बुझती ज़िंदगी की साँस हो तुम,
फिर कैसे ना कहूँ कुछ खास हो तुम..!!
तेरे इस चेहरे के नूर के आगे, बाकि सब सादा सा लगा,
था तो वो पूनम का चांद, लेकिन तेरे आगे आधा सा लगा।
तितलियों सी नाजुक, परियो सी खुबसूरत हो,
ख्वाहिश तो थी ही तुम, अब मेरी जरूरत भी हो।
मुस्कुराहट से अपनी सबके होश उड़ा देती हो,
हम होश में कैसे आएं, तुम फिर मुस्कुरा देती हो।
कभी अदाएं दिल चुराने की, तो कभी दिल मे बस जाने की,
बनाया है आपको चांद जैसा और ख्वाहिश हमारी है चांद को पाने की।
आंखों में तेरी कोई जादू जरूर है,
जो भी देख ले वो लड़खड़ाता जरूर है।
कुछ नशा उनकी बात का, कुछ चांदनी रात का,
शराबी न समझना मुझे ये असर है उनकी मुलाकात का।
लोग कहते हैं, उनका महबूब चांद का टुकड़ा है,
कौन उन्हें समझाए कि खुद चांद मेरे महबूब का टुकड़ा है।
Shayari For Girls In Hindi 2025
जब से आपने हमें मुस्कुराकर देखा,
तब से ये दिल आपका दीवाना हो गया।
जिंदगी की हर जंग में हम मुस्कुराकर डट गए,
तलवार से तो बचे रहे, पर तेरी मुस्कान से कट गए।
तेरी तस्वीर देखकर ही होती है अब सुबह मेरी,
तुझसे ही जुड़ी है अब जिंदगी और तकदीर मेरी।
इश्क-ए-मौसम का अंदाज रंगीन है,
यूं नजरों से न करो कत्ल मेरा,
इस जुर्म की सजा संगीन है।
ढूंढ रहा हूं वो अल्फाज, जिससे मेरी शायरी में तेरी तारीफ हो जाए,
जब सुनाऊं तुझे महफिल में, तो चांद की कद्र भी कम हो जाए।
शर्म से सिर झुका लेना, फिर धीरे से मुस्कुरा देना,
तुम्हारे लिए कितना आसान है, हम पर बिजली गिरा देना।
अंगड़ाई ली आपने और मुझपर यूं खुमार डाला,
एक ही अदा से जालिम तूने मुझे मार डाला।
चेहरा ऐसा उनका जैसे रोशन सवेरा,
वो न हो अगर तो हर जगह अंधेरा ही अंधेरा।
तेरी खूबसूरती की रोशनी कहीं जला न दे मुझको,
धीरे-धीरे बढ़ रही ये मोहब्बत कहीं डूबा न दे मुझको।
छुपाकर दिल में हमें दुनिया में ढूंढती हो,
तब और भी ज्यादा हसीन लगती हो,
जब मासूमियत से ‘कहां हो’ पूछती हो।
धीरे से तुम्हें मुस्कुराते देखा है,
दिल से तुम्हें अपना कर देखा है,
जिंदगी खिलखिलाने लगती है मेरी,
कुछ लम्हे तुम्हारे साथ बिता कर देखा है।
2025 Attitude Shayari for Girls in Hindi
उनकी एक मुस्कराहट ने,
हमारे होश उड़ा दिए।
हम होश में आ ही रहे थे,
की वो फिर मुस्कुरा दिए।
खूबसूरत क्या कह दिया उनको,
हमको छोड़ कर वो शीशे की हो गयी।
ताराशा नहीं था तो पत्थर जैसी थी,
तराश दिया तो खुदा हो गयी।
हुस्न वालों को संवरने
की ज़रूरत क्या है,
वो तो सादगी में भी
कयामत की अदा रखते है।
करता हूं ऐसी दुआ, जो बस खुदा को सुनाई दे,
दुनिया को दिखे चांद और मुझे बस तू दिखाई दे।
फूलों की रंगत भी फीकी सी लगती है,
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है,
यूं ही खिलखिलाते रहना तुम,
तुम्हारी हंसी से मेरी जिंदगी चहक उठती है।
बेरंग से थे वो रास्ते, तेरे कदम पड़ते ही सब रंग छलक उठे।
न किसी रंग से हुए रंगीन, न किसी जाम ने किया मदहोश,
बस एक झलक देखी आपकी और उड़ गए मेरे होश।
आम हो गया है यूं महफिलों में बवाल होना,
एक तो कयामत सा हुस्न उनका, उसपर नजरों का झुका होना।
तेरे बारे में लिखना तो हम बहुत कुछ चाहते हैं,
अदाएं तुममें इतनी हैं कि लफ्ज कम पड़ जाते हैं।
तो चर्चा शुरू हुआ उनकी खूबसूरती का,
कहा गया नूर ऐसा है उस नूरानी चेहरे का,
मोम की बात तो छोड़िए,
किस्सा है आइने तक के पिघलने का।
कभी तुम संगीत जैसी, तो कभी हवा सी बहती हो,
महसूस हर पल करता हूं, लेकिन बयां नहीं हो पाती हो।
तारीफ शायरी फॉर गर्ल 2 line
बातें उनकी दीवाना बनाती है, हंसी ऐसी की बिजलियां गिराती है,
क्या बताऊं यारों उनके हुस्न के जलवे, वो नजरों से पानी में आग लगाती हैं।
समुद्र भी तेरी आंखों की खूबसूरती बयां नहीं कर पाएगा,
इतनी गहरी हैं वो आंखें कि खुद वो भी डूबता चला जाएगा।
सही ही किया खुदा ने तिल को तेरे होंठों के पास रखकर,
ये तिल तेरी मुस्कुराहट पर किसी की नजर लगने नहीं देगा।
ऐसी अदा से वो मुस्कुराते हैं, देखने वाले दंग रह जाते हैं,
उनकी बातों का मत पूछिए जनाब, लफ्ज फूल बनकर गिरते हैं।
मेरे पास नहीं, लेकिन मेरा एहसास बनी हो तुम,
यूं घुली हो मुझमें कि मेरी हर सांस बनी हो तुम।
हवाओं से बेबाक तेरी ये जुल्फें, उनमें उलझ जाने को जी करता है,
समंदर सी गहरी ये आंखें, उनमें डूब जाने को जी करता है।
क्यूट सा है फेस तेरा, किलर है तेरी स्माइल,
घायल होते हैं लोग कई, जब करती हो तुम स्माइल।
बेवजह सी हंसी और हर पल तेरा ख्याल,
बस एक झलक से तेरी, हो गया पागलों सा हाल।
तेरे हुस्न से जाने कितने लोग बर्बाद हुए हैं,
कुछ तुझे देखने के इंतजार में, तो कुछ देखने के बाद हुए हैं।
ये लहराती जुल्फे, कजरारे नैन और होंठों पर मुस्कान लिए बैठे हो,
आज तो कत्ल बेशक होगा मेरा, सारे औजार जो लेकर बैठे हो।