क्या आप भी अपनी जिंदगी में कुछ जलाना चाहते हैं ? तो आज की हमारी ये शायरी आप सभी के लिए जो है Jalane Wali Shayari। ये शायरी को आप अपने दुश्मनों के साथ शेयर कर सकते हैं या स्टेटस या स्टोरी पर भी लगा सकते हैं। शायरियो को पढ़कर अपने दुश्मन या आपकी सफलता से जलने वाले जल भुन कर रख हो जायेंगे।
आज कल के समय में सभी लोग जलन बहुत महसूस करते हैं। फिर चाहे ये जलन पैसे के लिए हो, प्यार से हो, किसी की ख़ूबसूरती के लिए हो या फिर किसी भी चीज़ के लिए हो। तो वो लोग जो आपसे किसी ना किसी कारण से परेशान हैं तो उन सभी लोगों के लिए ये शायरी बहुत काम आएगी।
Best Jalane Wali Shayari
तुम अगर सोचते हो कि मैं बुरा हूँ
तो तुम गलत सोचते हो, मैं बहुत बुरा हूँ…!
जलने वाले जलते रहेंगे आग की तरह
और हम खिलते रहेंगे गुलाब की तरह..!
खुदा मेरे दुश्मनों को लम्बी उम्र दें
ताकि वो मेरी क़ामयाबी देख सकें…!
एक वही तो रंग पसंद है मुझे
जो मुझे सामने देखकरतेरा उड़ता है…!
दुश्मनों से हमारी बात नही होती है
शेर के आगे कुत्तों की औकात नही होती है…!
कुछ लोग मुझसे इस तरह जलते है
जैसे कुवारी लड़कियों से रोटियां जलती हैं…!
टाइम आने दो मेरा, दुनिया हिला दूँगा
जो जलते है मुझसे उन्हें फट से बुझा दूँगा…!
कुछ सही तो कुछ खराब कहते हैं
लोग हमें बिगड़ा हुआ बदमाश कहते हैं…!
शेर के पाँव में अगर काँटा लग जाए
तो इसका मतलब ये नहीं कि अब कुत्ते राज करेंगे..!
हमारी जिद थोड़ी सी अलग है
इस पूरी दुनिया को अपनी मुट्ठी में
रखना चाहते हैं हम..!
चलो आज फिर थोडा मुस्कुराया जाये
बिना माचिस के कुछ लोगो को जलाया जाये…!
मुझमे कमियां ढूंढने वालो
मेरे लिए लड़की क्यों नही ढूंढ लेते..!
Ladki ko Jalane wali Shayari
हाथ में खंजर ही नही
आंखों में पानी भी चाहिए
हमें दुश्मन भी थोड़ा खानदानी चाहिए….!
अगर तू खुद को कही की Queen समझती है,
तो हम भी किसी King से कम नहीं…
पगली तेरे शरीर में जितनी नहीं होगी हड्डियाँ,
उससे कही ज्यादा तो
पागल है मेरे पीछे मेरे कॉलेज की लड़कियाँ !
मैं तो बस चिंगारी लगाता हूँ
आग अपने आप लग जाती है…!
खुश रहो या खफा रहो
हमेशा दूर और दफा रहो…!
तू हमारी हैसियत की बात मत कर,
अगर तू हमारी हैसियत नापेगी
तो तेरी सारी उम्र भी कम पड़ जाएगी !
तू देखती रहेगी मुझे…
मैं तुझे इग्नोर करता रहूंगा,
बहुत तड़पाया है तूने मुझे,
तू देख मैं तुझे कितना तड़पाऊंगा !
रहने दे पगली, तेरा हुस्न भी फीका पड़ जाएगा,
मेरी खानदानी अकड़ के सामने…
जब हम उसके पीछे रहे तो वो हमें लोफर समझने लगी,
जब हमने उससे बात नहीं की तो फिर उसे जलन होने लगी!
कुछ बंदरियां अपने आगे पीछे
चार लड़कियाँ लेकर घूमती है
तो खुद को कही की रानी समझ लेती है !
Dushman ko Jalane wali Shayari
अगर लोग आपको नीचे गिराना चाहते हैं
तो इसका मतलब आप उनसे ऊपर हैं….!
इतना अमीर नहीं हूँ कि सब कुछ खरीद लूँ
लेकिन इतना गरीब भी नहीं हूँ
कि खुद बिक जाऊं…!
हमें बदनामी का डर नहीं है
कोई ऐरा गैरा आकर कुछ भी कह जाए
हम इतने ज्यादा कमजोर नहीं है..!
सुन bete मेरे पास Attitude है
तेरे बाप का पैसा नहीं जो ख़त्म हो जाएगा…!
मुझे समझना इतना आसान नहीं
गहरा समुंद्र हूँ खुला आसमान नही…!
हमे जमाना मिटा सकें
इस जवाने में दम नहीं
हमसे जमाना हैं जवाने से हम नहीं…!
हम दुश्मनों को भी बड़ी शानदार सजा देते हैं
हाथ नहीं उठाते बस नज़रों से गिरा देते हैं…!
दुश्मनों को सज़ा देने की एक तहज़ीब है मेरी
मैं हाथ नहीं उठाता बस नज़रों से गिरा देता हूँ…!
मुझे समझने के लिये
आपका समझदार होना ज़रूरी है..!
हम दुनिया से अलग नहीं
हमारी दुनिया ही अलग है…!
हमसे दुश्मनी तेरी एक ख्वाब है
अभी तेरी औकात नही ये मेरा जवाब है…!
जिन्दगी अपनी है तो
अंदाज भी अपना ही होगा न…!
न मैं गिरा और न मेरी उम्मीदों के मीनार गिरे
पर कुछ लोग मुझे गिराने में कई बार गिरे…!
Jalan wali Shayari
हम न बदलेंगे वक़्त की रफ़्तार के साथ
जब भी मिलेंगे अंदाज़ पुराना ही होगा..!
पहचान तो सबसे है हमारी
लेकिन भरोसा सिर्फ खुद पर है…!
भले ही हमने बड़े घराने में जन्म न लिया हो
लेकिन मेरी माँ ने मुझे नवाब बना रखा है…!
कोशिश तो सबकी जारी है
वक़्त बताएगा कौन किस पर भारी है…!
जिनको मेरी फिक्र नहीं
उनका अब कोई जिक्र नहीं…!
नमक स्वाद अनुसार
अकड औकात अनुसार…!
ये मत सोचना के आस छोड़ दी है
बस अब मैंने तेरी तलाश छोड़ दी है…!
नफरत भी हम हैसियत देख कर करते है
प्यार तो बहुत दूर की बात है…!
ये जो दिलो में अँधेरे के जंगल बसा रखे हे,
मेरा मक़सद इन्ही जंगलो को जलाने का हे।
अब आये हे दुनिया में तो यह करके जाना हे,
हमसे जलने वालो को थोड़ा और जलना हे।
Logo ko Jalane wali Shayari
लोगो को बात पर तू ध्यान मत दे,
बाप को मत सीखा तू चल ज्ञान मत दे।
किसी को निचा दिखाना हमारी फितरत में नहीं,
बस इसे ही लोग हमारी कमजोरी समझ लेते हे।
तुमसे किसने कहा की में बिखर गई हु, ज़रा आँखे खोल
कर देख, तेरे जाने के बाद निखार गई हूँ।
हमारे नसीब में आप नहीं इससे खुश मत होना,
बल्कि आपके नसीब में हम नहीं इसका गम मनाओ।
इसी बात से मेरी शोहरत का अंदाज़ा लगा लेना
मुझे वो सलाम करते हैं जिन्हें तुम सलाम करते हो…!
जुबान मेरी कड़वी मगर दिल साफ है
कौन कब बदला सबका हिसाब है…!
अकेले है मुझें कोई गम नही
जहाँ इज्जत नही वहाँ हम नहीं…!
हम अकेले ही चलना पसंद करते हैं
ना किसी के आगे ना पीछे…!
हमारी औकात उनसे पूछो
जिनकी औकात नही
हमसे बात करने की…!
मेरे ऐटिटूड में इतना करंट है
की तू जल के ख़ाक हो जायेगी…!
खौफ तो कुत्ते बनाते है
पर दहशत हमेशा शेर की ही होती है…!
सवाल उठ रहे हैं के हम खामोश क्यों हैं
सब्र रखो उसका भी जवाब मिलेगा…!
Wrap it Up
अगर आपको ये जलने वाली शायरी बेहद पसंद आई या अगर आप ऐसी ही Attitude Shayari भी पढ़ना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट everydayshayari पर जाएं यही बहुत अच्छी शायरी है या दोस्तों के साथ शेयर भी करें।