आपको 76वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। जी हां, हर साल की तरह इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस पूरे जोश के साथ देशभर में मनाया जाएगा। इस खास अवसर पर सभी एक-दूसरे को रिपब्लिक डे की शुभकामना संदेश भेजते हैं। आप भी अपनों को इन संदेशों के जरिए देशभक्ति के जज्बे से भरी शुभकामनाएं भेज सकते हैं। यह गणतंत्र दिवस के लिए है हम आपके लिए लाए हैं Republic Day Shayari ।
26 जनवरी को पूरे जोश के साथ देशभर में 76वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। यह दिन हर भारतीय को गर्व का अनुभूति करवाता है। यही वो दिन है जब भारत ने अपना संविधान लागू किया था, जिसके निर्माण में करीब 2 साल 11 महीनें 18 दिन का समय लगा था। गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी दिल्ली में कर्तव्य पथ (पहले राजपथ) पर सैन्य शक्तियों का पराक्रम प्रत्येक भारतीय का सीना गर्व से ऊंचा कर देता है। इस खास मौके पर आप अपने दोस्तों और सगे संबंधियों को देशभक्ति विशेज, कोट्स, शायरी और मैसेजे Republic Day Shayari भेज सकते हैं।
Best Republic Day Shayari in Hindi
वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई,
रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई,
दिल हमारा एक है एक है हमारी जान,
हिंदुस्तान हमारा है हम है इसकी शान।
आओ झुककर सलाम करें उन्हें,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून,
जो देश के काम आता है।
गणतंत्र दिवस की बधाई
मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए
और जब मरुं तो तिरंगा कफन चाहिए।
याद रखेंगे वीरों तुमको हरदम, यह बलिदान तुम्हारा है,
हमको तो है जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा है।
इस दिन के लिए वीरो ने अपना खून बहाया है,
झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस फिर आया है।
कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
भारत के गणतंत्र का, सारे जग में मान,
दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान,
सब धर्मो को देकर मान रचा गया इतिहास का,
इसलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास।
आजादी का जोश कभी कम ना होने देंगे
जब भी जरूरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे
क्योंकि भारत हमारा देश है
अब दोबारा इस पर कोई आंच ना आने देंगे।
ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गंवाए
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आए।
Happy Republic Day 2025 Shayari in Hindi
ना पूछो जमाने से कि
क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो बस इतनी है
कि हम सब हिंदुस्तानी हैं।
सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा,
हम बुलबुले हैं उसके वो गुलसितां हमारा,
परबत वो सबसे ऊंचा हमसाया आसमां का,
वह संतरी हमारा वो पासबां हमारा!
दें सलामी इस तिरंगे को
जिससे हमारी शान है,
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका,
जब तक आप में जान है।
नहीं सिर्फ जश्न मनाना, नहीं सिर्फ झंडे लहराना,
ये काफी नहीं है वतन पर, यादों को नहीं भुलाना,
जो कुर्बान हुए उनके लफ्जों को आगे बढ़ाना,
खुदा के लिए नही जिंदगी वतन के लिए लुटाना,
हम लाएं है तूफान से कश्ती निकाल के,
इस देश को रखना मेरे बच्चों संभाल के।
दाग गुलामी का धोया है जान लुटा कर,
दीप जलाए है कितने दीप बुझा कर,
मिली है जब ये आजादी तो फिर से इस आज़ादी को,
रखना होगा हर दुश्मन से आज बचाकर।
वतन हमारा ऐसा कोई न छोड़ पाए,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाए,
दिल एक है एक है जान हमारी,
हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान है।
ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गंवाए
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये…
76 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
Desh Bhakti 26 January Shayari
ना सर झुका है कभी और ना झुकाएंगे कभी
जो अपने दम पे जिए सच में जिंदगी है वही
गणतंत्र दिवस की बधाई
इतनी सी बात हवाओं को बताये रखना,
रौशनी होगी, चिरागों को जलाये रखना
लहू देकर जिसकी हिफाजद की हमने,
उस तिरंगे को आंखों में बसाये रखना।
आपको और आपके परिवार को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
हमें जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा,
याद रखेंगे शहीदों को और बलिदान तुम्हारा।
हर एक दिल में हिंदुस्तान है,
राष्ट्र के लिए मान-सम्मान है
भारत मां के बेटे हैं हम,
इस मिट्टी पर हम सब को अभिमान है।
तैरना है तो समंदर में तैरो,
नदी नालों में क्या रखा है।
प्यार करना है तो वतन से करो,
बेवफा लोगों में क्या रखा है।
76वें गणतंत्र दिवस की बधाई
ना जियो धर्म के नाम पर,
ना मरों धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियो वतन के नाम।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं।
Shayari on Republic Day in Hindi
ना सरकार मेरी है,
ना रौब मेरा है,
और ना ही बड़ा सा नाम मेरा है।
मुझे बस एक छोटी सी
बात का अभिमान है,
मैं हिंदुस्तान का हूं
और हिंदुस्तान मेरा है।
देशभक्तों से ही देश की शान है
देशभक्तों से ही देश का मान है
हम उस देश के फूल हैं यारों
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है
ना जियो धर्म के नाम पर,
ना मरों धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियों वतन के नाम पर।
फिर से खुद को जगाते हैं
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं
याद करें उन शूरवीरों की क़ुरबानी
जिनके कारण हम गणतंत्र दिवस का आनंद उठाते हैं।
बहुत लंबा चला संघर्षों की डगर
आखिर पा ही लिया आजादी की नगर
आज अपना है गणतंत्र अपना है संविधान।
देशभक्तों से ही देश की शान है
देशभक्तों से ही देश का मान है
हम उस देश के फूल हैं यारों
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है!
वीरों के बलिदान की कहानी हैं ये
मां के कुर्बान लालों की निशानी हैं ये
यूं लड़-लड़ कर इसे तबाह ना करना
देश है कीमती
उसे धर्म के नाम पर नीलाम ना करना!!
भारत के गणतंत्र का, सारे जग में है मान
दशकों से खिल रही है, उसकी अद्भुत शान
सब धर्मों को देकर मान रचा गया इतिहास का,
इसलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास!
Desh Bhakti 26 January Shayari
ये आन तिरंगा है,ये शान तिरंगा है,
अरमान तिरंगा है,अभिमान तिरंगा है,
मेरी जान तिरंगा है!
गणतंत्र दिवस की बधाई!
मुकुट हिमालय, हृदय में तिरंगा
आंचल में गंगा लायी है
सब पुण्य, कला और
रत्न लुटाने देखों
भारत माता आई हैं!
आज सलाम है उन वीरों को
जिनके कारण ये दिन आता है
वो मां भी खुशनसीब होती है
बलिदान जिसके बच्चों का देश के काम आता है!
दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त
मेरी मिट्टी से भी खुशबू-ए-वफ़ा आएगी।
गणतंत्र दिवस की बधाई!
राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे
हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे,
देश के लिए एक-दो तारीख नहीं,
भारत मां के लिए ही हर सांस रहे!
सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा,
हम बुलबुले हैं इसके,
ये गुलिस्तान हमारा…।
ना जियो धर्म के नाम पर
ना मरो धर्म के नाम पर
इंसानियत ही है धर्म वतन का
बस जियो वतन के नाम पर
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
26 जनवरी गणतंत्र दिवस शायरी
भारत के ऐ सपूतो हिम्मत दिखाए जाओ
दुनिया के दिल पे अपना सिक्का बिठाए जाओ।
उस मुल्क की सरहद को कोई छू नहीं सकता
जिस मुल्क की सरहद की निगहबान हैं आंखें।
ये नफरत बुरी है, ना पालो इसे
दिलों में है नफरत तो निकालो इसे
ना तेरा, ना मेरा, ना इसका, ना उसका
ये सबका वतन है, बचा लो इसे!!
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!
आन देश की शान देश की
देश की हम संतान हैं,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा
हमारी यह पहचान है।
दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त
मेरी मिट्टी से भी खुशबू-ए-वफा आएगी।
दे सलामी तू इस तिरंगे को
जिससे तेरी आन बान और शान है,
सर हमेशा ऊंचा रखना तू इसका
जब तक तुझ में जान है
बहुत लंबी चली संघर्षों की डगर
आखिर पा ही लिया आजादी का नगर
आज अपना है गणतंत्र, अपना है संविधान।
Inspirational Quotes on Republic Day in Hindi
चलो फिर से आज वो नज़ारा याद कर लें,
शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें,
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर,
चलो आज देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर लें।
आओ झुककर सलाम करें उन्हें,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है।
खुशनसीब होता है वो खून,
जो देश के काम आता है।
कोई न छोड़ पाए
रिश्ता हमारा ऐसा कि कोई न तोड़ पाए
दिल एक और एक जान है हमारी
यह हिंदुस्तान शान है हमारी।
न भूलेगा देश कभी वह नजारा
जब शहीदों के दिल में जल रही थी ज्वाला
उनकी लहू धारा में बहकर किनारे पर पहुंची आजादी
चलो आज उन वीर सपूतों को मिलकर करें हम नमन।
जिन्होंने देश के लिए दिया प्राणों का बलिदान
अमर शहीदों से देश के हर बेटे का है वादा
लहू बहाकर भी हम करेंगे देश की हिफाजत।
हर एक दिल में हिंदुस्तान है
राष्ट्र के लिए मान-सम्मान
भारत मां के बेटे हैं हम
इस मिट्टी पर हम सब को अभिमान है।
इस ब्लॉग पोस्ट Republic Day Shayari, short shayari on republic day in hindi पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद शायरी Everydayshayri.com पर पढ़ सकते हैं।