Love Shayari in Hindi For Girlfriend

Love Shayari in Hindi For Girlfriend

love shayari in hindi for girlfriend : दोस्तों, नमस्कार, कैसे है आप सब? उम्मीद है आप सन अच्छे और स्वस्थ होंगे. दोस्तों, आज हम आपके साथ शेयर करने वाले है Shayari For Girlfriend In Hindi With Images का नया कलेक्शन सिर्फ आप के लिए.

दोस्तों, लड़कियों को तारीफ़ बहुत पसंद होती है. अगर आप गलती से फी उनकी तारीफ़ ना करे तो वो आपसे रूठ भी सकती है. छोटी-छोटी बातों पे उन्हें अटेंशन चाहिए. बार बार तारीफ़ करते रहने वाले लडके लड़कियों को बेहद पसंद आते है.

लेकिन लड़को की समस्या यह है की उन्हें पता ही नहीं होता की तारीफ कैसे और कब करनी है. या फिर उन्हें तारीफ़ करने का सही तरीका नहीं मालुम होता. ऐसे में आपके रिश्ते टूट भी सकते है.

इस प्रॉब्लम का हल लेकर हम आपके साथ शेयर कर रहे है love shayari in hindi for girlfriend. जिसकी मदद से आप अपनी गर्लफ्रेंड को बता सकंगे के आप उन्हें कितना प्यार करते है.

Shayari For Girlfriend In Hindi

याद आने की वजह बहुत अजीब सी है तुम्हारी,
तुम गैर थे जिसे मैंने एक पल में अपना माना!

आँखों में सुरूर आ जाता है, चहरे पर हंसी छा जाती है,
जब तुम मुझे अपना कहते हो, अपने पर गुरुर आ जाता है!

लोग इश्क़ में कैसी लब से लब मिला लेते हैं,
हमारी तो उनसे नज़रें मिल जाएं तो होश नहीं रहता!

तुम क्या हो कैसे हो यह बातें फिजूल है,
तुम जो हो जैसे हो मुझे कुबूल हो!

जितनी खुशबू फूलों में होती है,
उतनी ही तेरी यादों में है!

तेरे साथ ही मेरी दुनिया है खूबसूरत,
तेरे प्यार में ही मेरी सुबह और शाम है!

ऐसा सहारा बनेंगे तुम्हारा कि कभी टूट ना पाओगे,
और इतना चाहेंगे तुम्हें कि कभी रूठ ना पाओगे!

सोने चांदी का क्या करना,
जब हीरे जैसा महबूब साथ है!

दिलों जान से करेंगे हिफ़ाज़त तेरी,
बस एक बार कह दे अमानत हूँ तेरी!

हम किसी को अच्छे लगे ना लगे मगर,
हम दोनों एक दूसरे को बहुत अच्छे लगते है!

Love Shayari For Girlfriend In Hindi

तेरी मोहब्बत में खो गया हूँ,
अब बस तेरे ही तो हुस्न पे मर गया हूँ!

तेरे साथ ही मेरी दुनिया है खूबसूरत,
तेरे प्यार में ही मेरी सुबह और शाम है!

बहुत होंगे दुनिया में चाहने वाला तुझें,
लेकिन मेरे लिए तू ही मेरी दुनिया है!

सच्ची मोहब्बत एक जेल के कैदी की तरह होती हैं,
जिसमे उम्र बीत भी जाए तो सजा पूरी नहीं होती!

निगाहों से तेरे दिल पर पैगाम लिख दूँ,
तुम कहो तो अपनी रूह तेरे नाम लिख दूँ!

प्यार तभी कामयाब होता है,

अपनों के लिए सबसे अच्छे उपहार
जब दोनों एक दूसरे के साथ खुश हो!

हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है,
‌अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है!

क़िस्मत वालों को मिलती है ऐसी मोहब्बत,
जो बक्त भी दे प्यार भी दे और ख़्याल भी रखे!

तेरे नज़रों के तीर इतने शातिर है,
की पता ही नही चलता किस के खातिर हैं!

उन्हें देखते ही ये चेहरा कुछ ऐसे खिल जाता है,
जैसे उनके होने से मुझे सब कुछ मिल जाता है!

Love Shayari In Hindi For Girlfriend

हाथों में रोज लेकर कहता हूँ तुमसे,
तुम्हारे बिना जिया नहीं जाता अब हम से!

मै नहीं जानता इस दुनिया में कब तक हूँ,
लेकिन जब तक हूँ सिर्फ आपका हूँ!

लफ्जों से क्या मुकाबला नजरों के वार का,
असर अक्सर गहरा होता है बेजुबां प्यार का!

तुम्हारा साथ सवारता है मुझे,
तुमसे दूरी मुझे बिखेर कर रख देती है!

मेरे नसीब की ये तो खुशनसीबी है,
की मुझको देखके सब पूछते हैं हाल उसका!

तुम मेरे लिए क्या हो तुम्हें एहसास ही नहीं,
पहले आदत फिर जरूरत और अब जिंदगी!

तेरे जादूगरी ने मेरा दिल छीन लिया,
अब तो बस तेरे साथ ही रहना है!

जब भी तेरी याद आती है,
मेरे दिल की धड़कन बढ़ जाती है!

कोई एक शख्स कुछ इस कदर मिले,
वो जब भी मिले तब एक सुकून मिले!

तुम नहीं होते हो तो बहुत खलता है,
प्यार कितना है तुमसे पता चलता है!

Shayari In Hindi For Girlfriend

ये इश्क है जनाब इसे अधूरा ही रखिये,
पूरा हुआ तो भुला दिया जाएगा!

आज खुदा ने मुझसे कहा भूला क्यों नहीं देते उसे,
मैंने कहा इतनी फिक्र हैतो मिला क्यों नही देता!

एक बार पी थी चाय किसी के हाथ की,
सांसों में इलायची की महक आज भी है!

किसी की चाहो तो ऐसे चाहो कि,
किसी और को चाहने की चाहत ना रहे!

सामने बैठे रहो दिल को करार आयेगा,
जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आयेगा!

सौ बार तलाश किया हमने खुद को खुदा में,
एक तेरे सिवा कुछ नहीं मिला मुझको!

इश्क की अदा बड़ी निराली है गालिब,
नैनो में बसकर कब दिल में उतर जाए पता नही चलता!

कोई नहीं जो तेरी कमी पूरी कर सके,
कोई नहीं जिसे मै चाह सकू तेरी तरह!

नसीब का तो पता नहीं पर दुआओं में,
हर वक़्त लबों पर तेरा ही नाम आता है!

एक जैसी दिखती थी माचिस की तिल्लियां,
कुछ ने दिए जलाएं, कुछ ने घर!

न तुम्हें होश रहे ना मुझे होश रहे,
इस तरह टूटकर चाहो मुझे पागल कर दो!

दोस्तों, हमें उम्मीद है की आपको हमारे यह love shayari in hindi for girlfriend का नया संगर बेहद पसंद आया होगा. हमें कमेन्ट कर अपने सुझाव जरुर बताए, आपकी कमेन्ट से हमें उत्साह से काम करने के लिए मोटिवेशन मिलता है

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *