Matlabi Log Shayari│मतलबी लोग शायरी

Matlabi Log Shayari

मेरे सभी प्रिय पाठकों का स्वागत है जो आज यहां आपके साथ Matlabi Log Shayari की तलाश में हैं। आज की दुनिया में कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं है जो स्वार्थी न हो। हर कोई अपना मतलब निकालता है या अपना काम होते ही अपनी जिंदगी देखता है। हम सबकी जिंदगी में ऐसा कोई तो होगा ही जिसने हां तो आपसे प्यार का दिखावा किया हो या कुछ भी सिर्फ मतलब के लिए। हम सभी ने इसे देखा है और हमें उनका वर्णन करने के लिए कुछ शब्दों की आवश्यकता है इसलिए Everydayshayari यहां हैं।

आज हम आपके लिए बहुत ही खास Matlabi Log Shayari लेकर आए हैं जिसे आप पढ़ सकते हैं या उन लोगो से शेयर भी कर सकते हैं जिनके आपको यही मतलबी अहसास का एहसास हुआ हो। आप स्वार्थी लोगों को सच्चाई दिखाने के लिए इसे Matlabi Log Shayari Status 2025 के रूप में भी डाल सकते हैं।

मतलबी लोगों से क्यों रखें हम वास्ता,
सामने आते दिखे
बदल लेना चाहिए अपना रास्ता।

मतलबी इस दुनिया के
अजब होते कायदे
हो नुकसान किसी का भी
देखे जाते खुद के फायदे│

चालाक लोगों का हाल होता है ऐसा,
साथ रहते हैं
जब तक पास होता है पैसा।

यहां लोग हकदार बदल देते हैं,
वक्त आने पर किरदार बदल देते हैं,
ख्वाहिश पूरी न हो तो,
रिश्ते क्या भगवान भी बदल देते हैं।

ऐसे भी मोहब्बत की सज़ा देती है
दुनिया मर जाएँ तो
जीने की दुआ देती है दुनिया।

Matlabi Log Shayari in Hindi

इस मतलबी दुनिया में
ज्यादा अच्छा बनना भी
ख़राब है!

मतलब की है दुनिया यारों
बिन मतलब कोई यार नहीं
ना हो पूरी अगर ख्वाहिश
तो करते हैं दावा की प्यार नहीं..!!

भरोसा उठ गया है
हर एक इंसान से
कोई बात भी करने आए
तो मतलब कि बु आती है..!

जब से देखी हैं हमने
दुनिया करीब से
लगने लगे हैं सारे रिश्ते अजीब से।

किसी को किसी से फर्क नहीं पड़ता
बस मतलब निकल जाना चाहिए..!!

ऐसी मतलबी दोस्ती की जरुरत
नहीं, जो वक्त और माहौल के साथ
बदलती हो│

लोग कहते हैं कि खुश रहो,
लेकिन मजाल है कि कोई रहने दे,

दाएम आबाद रहेगी
दुनिया हम न होंगे कोई
हम सा होगा ।

दुनिया का सबसे मुश्किल काम ,
अपनों में अपनों को ढूँढना .

हिसाब रखा करो आजकल
लोग बड़ी जल्दी पूछ
लेते है तुमने मेरे लिए
किया क्या है!

अपनापन तो हर कोई दिखता है ,
पर असल मैं अपना कौन है ,
ये वक्त बताता है!

2025 Shayari Matlabi Log

इस मतलबी दुनिया के
अजब होते हैं कायदे
हो नुकसान किसी का भी लेकिन
देखे जाते हैं खुद के फायदे..!!

एक बार को यह जिंदगी अधूरी अच्छी है
इन मतलब के दोस्तों से तो दूरी अच्छी है..!!

रिश्ता उसी से रखो
जो इज्जत और सम्मान दे
मतलब की भीड़ बढ़ाने का
कोई फायदा नहीं…

घाव तो सिर्फ
छोटा सा दर्द देता है
लेकिन किसी का झूठा लगाव
मौत का शबब बन जाता है..!!

बिना मतलब के कोई मुझे ढुंढे शायद,
ऐसा कोई इंसान हीं नहीं है।

तेरे साथ का मतलब जो भी हो,
तेरे बाद का मतलब कुछ भी नहीं।

ज़िन्दगी का मतलब मेरे लिए वही है,
जिसमे तेरी ख़ुशी सबसे पहले हो।

खुशनसीबी का मतलब मेरे दिल से पूछो,
दर्द भी कभी कभी
मीठा एहसास दे जाता है।

मतलबी दुनिया है नफरतों का कहर
साहब
दिखाती शहद है पिलाती जहर है!

Matlabi Log Shayari Hindi

सब छोड़ गए बुरा नहीं लगा,
पर उन्हीं मतलबी लोगों के लिए
तुम छोड़ गए बहुत बुरा लगा।

इस दुनिया की एक ही रीत है
जिससे मतलब उसी से प्रीत है.

मुझे नफरत है
ऐसे लोगों से जो ,
साथ देने की
बात तो करते है पर ,
वक्त आने पर रंग बदल लेते है

जिस जिस को अपना बनाता गया
वो शख्स अपने रंग दिखाता गया│

तुम मेरे हिस्से में उतने ही आए
जितनी एक हथेली के हिस्से में आती है बारिश..!!

है मतलब जहां तक
लोग साथ देते हैं सिर्फ वहां तक..!!

दिल पर इतना बोझ ना रखो जनाब
मतलबी लोगों से नाता थोड़ा कमजोर ही रखो..!!

जमाना बहुत खराब है जनाब
अब लोग मतलब के लिए
रिश्ते बनाने लगे हैं..!!

मुश्किल है जानना
असली और नकली का भेद,
स्वार्थ के रंग में रंगे
तो करना पड़ेगा खेद।

माना की आग नहीं थी
फेरे नहीं थे,
इसका ये मतलब नहीं की हम तेरे नहीं थे।

Matlabi log shayari 2 lines

यार क्या लेना है तुझे इस जमाने से,
आ गले लग जा यार किसी बहाने से।

हां है एक मतलबी
हम भी यार हमें,
तो सुकून मिलता है
तुझे देख जाने से।

खर्च कर दिया खुद को,
कुछ मतलबी लोगो पर,
जो हमेशा मेरे साथ थे,
सिर्फ मतलब के लिए।

तेरी हर ख़ता कुबूल है
ऐसा कहना फिजूल है
हर इक जुड़ा है मतलब से यहा
इस दुनिया का यही उसूल है..!!

यूँ ना हर बात पे
जान हाज़िर कीजिये
लोग मतलबी है कही मांग ना बैठे।

मतलब है तो मतलब ही रखो
यूं दिखावा करके
रिश्ते की गरिमा को बदनाम ना करो..!!

लड़ना चाहता हूं अपनों से
पर सोचता हूं
जीत गया तो हार जाऊंगा।

मतलबी दौर चल रहा है इसलिए
ये सोचना छोड़ दीजिए की
बिना स्वार्थ लोग रिश्ता रखेंगे..!

झूठे वादे करके
अक्सर मुकर जाते हैं
दुनिया के कुछ मतलबी लोग
मतलब के लिए सब कुछ छोड़ जाते हैं!!

खर्च कर दिया खुद को
कुछ मतलबी लोगों पर
जो हमेशा मेरे साथ हे
सिर्फ मतलब के लिए│

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *