Matlabi Shayari For Selfiesh People 2025

Matlabi Shayari

MATLABI SHAYARI / मतलबीशायरी : “मतलबी शायरी” की दुनिया को अन्वेषण करें, जो मानवीय संबंधों और भावनाओं की जटिलताओं को व्यक्त करती है। मतलबी शायरी का इतिहास और महत्व जानें, और इस विशेष प्रकार की कविता के बारे में 15 अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर खोजें।

Matlabi Shayari – Hello Friends Aaj hum aapke liye lekar aaye hai Matlabi Shayari, Agar aapke jiwan me bhi kuch aise log hai jo matlab ke liye aapke sath hai matlab se aapko yaad karte hai, aapk liye hum lekar aaye hai Matlabi Shayari ka naya collection
Es post me aapko dekhane ko milne wali hai Matlabi Shayari HindiMatlabi Shayari, aur Matlabi Shayari English dekhane ko milne wali hai Shayari achi lage Aap apne Dosto ke Sath Share Jaroor kare

Matlabi shayari 2025

मैं मतलब के लिए किसी से
मतलब नहीं रखता..!!
दुनिया के सारी बात तुम रखो लेकिन
दुनिया तुम्हारी एक भी बात नहीं रखेगी..!!

मतलब का जमाना झूठा इजहार है
हमारी पीठ पीछे उनका एक और प्यार है.!!

मत कोशिश करो किसी को समझने की
जो प्यार करता है वह बिना समझे भी समझ जाता है.!!

इश्क भी मतलबी है …अब
मुनाफा देखकर पलटी मार जाता है..!!

मतलबी हो गया है हर एक चेहरा
भरोसा करना सोने खरीदने से भी महंगा है..!!

दिल शहर में जाता है लोगों का अपनापन देखकर
हिम्मत नहीं रही अब खुद को गिरा के कुछ पढ़ने की..!!

मतलब की है दुनिया यारों बिन मतलब कोई यार नहीं
ना हो पूरी अगर ख्वाहिश
तो करते हैं दावा की प्यार नहीं..!!

भरोसा उठ गया है हर एक इंसान से
कोई बात भी करने आए
तो मतलब कि बु आती है..!!

किसी को किसी से फर्क नहीं पड़ता
बस मतलब निकल जाना चाहिए..!!

मन तो है कि पूछ ले खैरियत उसकी
लेकिन डर भी है वह फिर हमें
मतलबी ना कह दे..!!

यह तो मतलबी दुनिया है यहां लोग
काम पड़ने पर रिश्ते निभाते हैं
और फिर अजनबी बन जाते हैं..!!

मतलब भारी दुनिया में मैं भी ठहरा मतलबी
मुझे भला बेमतलब की मोहब्बत कैसे मिलती..!!

Matlabi Duniya Shayari

लबों की खामोशी का वादा है तुझसे
आंखें भीग जाए तो खफा मत होना..!!

अब हमसे हमारी मोहब्बत की हकीकत ना पूछो
बहुत मतलबी लोग थे जिन्होंने अकेला छोड़ दिया..!!

मत ढूंढो इस मतलबी दुनिया में सच्चे प्यार को
बैठ जाओ स्वीकार कर लो इस हार को..!!
जो समझ भी और समझाए भी
बस वही अपना है बाकी सब दुनिया है..!!

प्यार वही सच्चा होता है
जहा मनमानी चलती है बेईमानी नहीं..!!

कोई किसी का खास नहीं होता
लड़कियां तो तभी रिप्लाई करती है
जब उनका टाइम पास नहीं होता..!!

आजकल जो लोग बिना मतलब के बात नहीं करते
हम भी उन कुत्तों से बात नहीं करते..!!

इस मतलबी दुनिया के अजब होते हैं कायदे
हो नुकसान किसी का भी लेकिन
देखे जाते हैं खुद के फायदे..!!

एक बार को यह जिंदगी अधूरी अच्छी है
इन मतलब के दोस्तों से तो दूरी अच्छी है..!!

घाव तो सिर्फ छोटा सा दर्द देता है
लेकिन किसी का झूठा लगाव
मौत का शबब बन जाता है..!!

Matlabi Log Shayari

मतलबी यह दुनिया मतलबी यहां इंसान है
शरीफ चेहरों के अंदर छुपा शैतान है..!!

एक बात तो हम अच्छे से जान गए अब
की हर रिश्ते का मतलब बस मतलब ही होता है..!!

रिश्ते वक्त मांगते हैं और
वक्त की बड़ी कमी है..!!

बिना बताए मत जाना तेरी फिक्र सोने नहीं देती
ख्याल रखना अपना तेरी कसम
रोने नहीं देती..!!

तराजू पर तोलकर निभाए जाने
वाले रिश्ते बिकाऊ होते हैं..!!

गलत में ठोकने का अधिकार उनका ही होता है
जो सही होने पर शाबाशी देते हैं..!!

दोषी तो हम होने ही थे मेरे गुनाहगार ही मेरे
मुकदमे में जज बन बैठे हैं..!!

रख लो कितना भी लगा कर दिल से
मतलबी रिश्ते मतलब पूरा हो जाए
तो उड़ ही जाया करते हैं..!!

हमने हर रिश्ते को मौका दिया
और हर रिश्ता भी बस मौके की तलाश में था..!!

मेरी इन खामोशियों का अब कोई हल नहीं है
कभी मुझे खुशी मिलेगी ऐसा कोई पल नहीं है..!!

Matlabi Shayari In Hindi

इतना तो सर्दियों में टेंपरेचर नीचे नहीं गिरता
जितना यहां इंसान गिर जाया करते हैं..!!

नाम नहीं लेना है मैंने सबका
सभी थे तो बड़े मतलबी..!!

मतलबी है यह दुनिया में इससे दूर रहता हूं
फूलों की तरह अपनी मस्ती में चूर रहता हूं..!!

ऐसे लोगों से दूर रहना ही बेहतर है
जो आपको अपने मतलब में
याद करते हैं मशवरो में नहीं..!!

न जाने यह कैसा दौर है यार
पैसे के जरिए लोग दोस्ती के रिश्ते निभा रहे हैं..!!

तुम मेरे हिस्से में उतने ही आए
जितनी एक हथेली के हिस्से में आती है बारिश..!!

है मतलब जहां तक
लोग साथ देते हैं सिर्फ वहां तक..!!

दिल पर इतना बोझ ना रखो जनाब
मतलबी लोगों से नाता थोड़ा कमजोर ही रखो..!!

जमाना बहुत खराब है जनाब
अब लोग मतलब के लिए रिश्ते बनाने लगे हैं..!!

मतलब है तो मतलब ही रखो यूं दिखावा करके
रिश्ते की गरिमा को बदनाम ना करो..!!

मतलब रखते है लोग बस सबसे
रिस्ता और इंसानियत अब मायने नहीं रखती..!!

Final words on Matlabi shayari

इस शायरी पोस्ट matlabi shayari को पढ़ने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद। आशा करता हूं आपको यह पोस्ट बहुत अच्छी लगी होगी। इसी तरह की और शायरियों के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *