Miss You Shayari For Those You Miss 2025

Miss you shayari

क्या आप किसी को बुरी तरह याद कर रहे हैं? आपके जीवन में कोई ऐसा व्यक्ति है जो आपसे बहुत दूर रहता है या कोई ऐसा व्यक्ति मर गया है जो आपके बहुत करीब था। और अब आप उन्हें बहुत मिस कर रहे हैं. तो उसके लिए, हमने आपके लिए बेहतरीन Miss You Shayari एकत्र की है।

आशा है कि आपको हमारी शायरी पसंद आएगी और शायरी से आपको बहुत मदद मिलेगी। उम्मीद है कि ये शायरी आपको अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने में मदद करेगी। और आप जिन्हे याद कर रहे हैं वो आपसे जल्दी ही मिलेंगे या जो आपकी जिंदगी से बहुत दूर हैं उनका आशीर्वाद हमेशा आपके साथ रहे।

True Love Miss You Shayari 2025

अब मुकम्मल कुछ भी नही,
बिना तेरे मेरा साया भी अधूरा है..!!!

फिर उसी मोड़ से शुरू करनी है जिंदगी अपनी,
जहां सब अपने थे और तुम पराए..!!!

हम तो वैसे भी अकेले थे,
क्या हुआ जो लोगो ने एहसास दिला दिया..!!!

वो खूसूरत से पल फिर से मिले तो सही
चालों हम उन वादियों में चले तो सही
यादों का आना और मचल जाना दिल का
कुछ और भी है तुम में ये तो काफी नहीं

काश तुम पास आओ और गले लगा कर कहो,
जान खुश तो मैं भी नही हु तुम्हारे बिना..!!!

अपनी आंखों से देख लेना,
तुम्हारी बारात से जादा मेरा जनाजा खूबसूरत होगा..!!!

किस बात की उदासी और बिरानी है
ये तेरी याद है इसे फिर आनी है
कैसे समझाऊँ इस नादान दिल को
वो याद ही आती है यही मेहरबानी है।

बातें तो आज भी होती है उससे,
बस फर्क इतना है ख्वाबों में..!!!

रूह के रिश्ते में जिस्म का क्या काम,
हवस क्यों पूरी करते हो लेकर इश्क का नाम..!!

तेरी यादों का साया हरपल रहता है
मै उबरता हूँ कि फिर घिर जाता हूँ
खामोश नजरें और लव भी खामोश हैं
आईना देखता हूँ तो सिहर जाता हूँ ।।

बहुत लोग मिले थे जिंदगी के सफर में,
पर वो सबसे अलग थे, जो किस्मत में नही थे..!!!

True Love Miss You Heart Touch Shayari

लोग कहते थे मेरा दिल पत्थर का है,
मगर कुछ लोग इसे भी तोड़ गए..!!!

लोगो को जीने दो,
वो एक दिन खुद ही मर जाएंगे..!!!

जब भी आई है बस तेरी याद आई है
तू आई है तो यादों के बाद आई है
कुछ तो खबर लगे तेरे आने फिर से
तुझको पाने की होंठो पे फ़रियाद आई है।

जब आयेगी समझ उसे मेरी वफाओं की,
तब वो रोएगा मेरा फिर से होने के लिए..!!!

कैसे करू भरोसा, गैरो के प्यार पर,
यहां अपने ही लेते है मजा, अपनो की हार पर..!!!

हर एक आहट पर दिल मचल जाता है
इन्तजार की हद से बाहर निकल आता है
दीदार को तरसती इन आँखों की कसम
टूट के बिखरता है फिर संभल जाता है।

खुदा ने लिखा ही नहीं तुझे मेरी किस्मत में शायद,
वरना खोया तो बहुत कुछ था, तुझे पाने के लिए..!!!

ज़िद ना करे हमारी दास्तान सुनने की,
हम अगर हंसकर भी सुनाएंगे, ना तो दुनिया रो पड़ेगी..!!!

उनकी नजरों को भी इन्तजार होगा
थोडा ही सही कुछ तो खुमार होगा
मेरे दिल की हालत से अंदाजा करलो
उनका दिल भी इतना ही बेकरार होगा।

यूंही इस वक्त को बर्बाद बहुत करते है,
जान हम तुमको मगर याद बहुत करते है..!!!

वक्त थम सा गया उसके इंतजार में,
वो आकर चला गया दिल्ली-ए-एतबार में,क्यों आकार करीब इतने दूर हो गए,
क्या कमी रह गई थी हमारे प्यार में…!

एक तरफा ही सही, मगर बेमिसाल प्यार रहा,
आखिरी सांस तक मुझे तेरा इंतजार रहा.!!!

कुछ खबर तो लगे उनके आने की
यादों के सहारे वक्त कटता नहीं है
इस तरह उनकी सूरत समाई है दिल में
कोई और दिल को अब जचता नही है।।

True Love Miss You Shayari For Sadness

बिछड़ गए वो भी एक दिन हमसे,
जो कहते थे तुम हर रोज याद आते हो..!!!

कोई तो मजबूरी रही होगी उसकी,
जो मुझे बिना बताए इतना दूर हो गया…!

उसके दिल में उतरने का ख्याल था,
वो दिल से उतार देगा ये कभी सोचा नहीं था..!!!

तेरे याद के उजाले दिल में जलने दे
ये सिल सिला बस यूं ही चलने दे
जाने कौनसी शाम आख़िरी हो जाए
सुहाने मौसम को अब न बदलने दे।।

रात भर जागता रहता हु बस रोने नही देती,
बता देना उसे यादें तेरी सोने नही देती..!!!

ना जाने कैसे मोड़ पर आ गई है जिंदगी आजकल,
मुकद्दर, मोहब्बत, और दोस्ती, तीनों नाराज रहते है..!!!

तमाशा ना बना मेरी मोहब्बत का,
कुछ तो लिहाज कर, अपने करे वादों का..!!!

साँसों से खुसबू और भी आने लगी है
मेरे दिल की धड़कन बढ़ जाने लगी है
फिर से चाहत की महफ़िल सज रही है
लगता तेरी याद फिर से आने लगी है ।

एक उसका चेहरा था जो बस याद रह गया,
बाकी सब कुछ जीवन में बर्बाद रह गया..!!!

तेरे बगैर किसी और को देखा नहीं मैने,
सुख गया वो गुलाब मगर फैंका नहीं मैने..!!!

मैं खुद से हु फरार,
मेरा किया पता नही..!!!

वो शख्स जादूगर था,
उसने माथा चूमा और किस्मत ले गया..!!!

Miss You Shayari In Hindi

मुझे मेरा कल वापस कर दो,
बात तो दूर शक्ल भी नही दिखाऊंगा तुम्हे..!!!

ना जाने कैसी नजर लगी है ज़माने की,
कमबख्त वजह ही भी मिलती मुस्कुराने की..!!!

देखा जो इश्क आंखो में तो कहने लगा हकीम,
अफसोस तुम इलाज के काबिल नहीं रहे..!!!

आपकी यादों के सहारे जिए जा रहा हूँ
घुट के जुदाई का जहर पिए जा रहा हूँ
रात दिन बस तेरा ही ख्याल रहता है
न जाने मै ये क्या किये जा रहा हूँ ।।

दिल चाह कर भी तुमको भूल पाता नहीं है
तुम्हारे सिवा और कुछ नजर आता नहीं है
उदासियों  की समा रहती है हरदम
खुशियों के पल में भी मुस्कुराता नहीं है।

आज तेरे न होने की कमी सी है
आँख भर आई है कुछ नमी सी है
चाँद भी फीका लगता है अबतो
जैसे कोई काली रोशनी सी है ।

आईने में तेरी ही सूरत निहारता हूँ
गुजरे हुए लम्हे फिर से गुजरता हूँ
मेरी सदायें तुझे सुनाई देती तो होंगी
याद आती तेरी दिल से पुकारता हूँ

Miss You Papa Shayari

न जाने तुम कहां चले गए पापा,
इस दुनिया की भीड़ में मुझे अकेला कर गए पापा,
अब किस की शहजादी कहलाऊंगी,
तुम्हारे बिना न जाने कैसे जी पाऊंगी।

आपकी डांट में भी प्यार था,
आपका प्यार ही मेरा संसार था,
अब तो बस बीते लम्हे याद करती हूं,
कैसे बताऊं पापा आपको कितना मिस करती हूं।

बाबा आप तो चले गए, पर मुझे तन्हा कर गए,
सब बहारें साथ ले गए, मेरी जिंदगी बेरंग कर गए,
आपको आज भी ढूंढती है निगाहें सभी के बीच,
कभी न भर सकने वाला खालीपन छोड़ गए।

आपकी गैरमौजूदगी बहुत खलती है,
निगाहें आज भी आपको ढूंढती हैं।
मिस यू पापा!

सारी दुनिया की दुख तकलीफें जैसे गुम हो जाती थीं,
जब पापा प्यार से सिर पर हाथ फेर देते थे।

कहते हैं ये दुनिया सिर्फ रुपयों के दम पर चलती है,
एक वो थे जो सिर्फ मेरे लिए कमाए जा रहे थे।
बाबा, आई मिस यू!

मेरा पिता के लिए बस यही संदेश है,
मौत ने भले ही हम दोनों को जुदा कर दिया
लेकिन प्यार आज भी हमें साथ जोड़े है।

पिता की मौजूदगी उस सूरज के समान होती है,
जो गर्म तो होता है, लेकिन कभी अंधेरा नहीं होने देता।

बाबा, गले तो आज भी बहुत से लोग लगाते हैं मुझे,
पर आपकी जैसी गर्मजोशी किसी में नहीं।

अगर एक बार मुझे समय का पहिया घुमाने का मौका मिल जाता,
अपने पापा के साथ बिताए लम्हों को कैद कर लेता,
हर रोज सुबह उठता और उन्हें बताता कि उनके बिना जी नहीं सकता।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *