जैसा कि हम सभी जानते हैं कि यह दिन भाई-vबहन के रिश्ते के प्यार के लिए मनाया जाता है। तो इसी प्यार को बढ़ाने के लिए आज हम अपने सभी भाइयों और बहनों के साथ Raksha Bandhan Shayari शेयर कर रहे हैं।आइए इस दिन का जश्न मनाएं और इन खूबसूरत शायरी को सभी के साथ साझा करें।
एक खूबसूरत त्योहार जहां हम झगड़ों से भरे खट्टे-मीठे रिश्ते के साथ-साथ भाई-बहन के कभी न खत्म होने वाले प्यार का जश्न मनाते हैं।ऐसा रिश्ता जहां कोई एक-दूसरे के बिना रह नहीं सकता लेकिन साथ रहते हुए लड़ना भी पड़ता है। वह बंधन जो शादी के बाद भी आपके जीवन से नहीं छूट सकता।
Raksha Bandhan Shayari
सब से अलग है भैया मेरा
सब से प्यारा है भैया मेरा
कौन कहता है खुशियां ही सब होती है जहां में
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल है भैया मेरा
Happy Raksha Bandhan
सावन की रिमझिम फुहार है
रक्षाबंधन का त्योहार है
भाई बहन की मीठी सी तकरार है
ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्यौहार है
ये लम्हा कुछ खास है
बहन के हाथों में भाई का हाथ है
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।
अनोखा भी है, निराला भी है
तकरार भी है तो प्रेम भी है
बचपन की यादों का पिटारा है
भाई बहन का यही प्यारा रिश्ता है
खुश किस्मत होती है वो बहन
जिसके सर पर भाई का हाथ होता है
हर परेशानी में उसके साथ होता है
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है
रंग बिरंगे मौसम में, सावन की घटा छाई है
खुशियों की सौगात लेकर बहना राखी बांधने आई है
चावल की खुशबू और केसर का सिंगार
राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार
बहनों का साथ और बेसुमार प्यार
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार
Raksha Bandhan Shayari in Hindi
सबसे प्यारी मेरी बहना
सुख में दुख में साथ रहना
जीवन की खुशियां है तुमसे
तुम हो तो फिर क्या कहना
रक्षाबंधन का त्यौहार है, हर तरफ ख़ुशियों की बौछार है
बंधा एक धागे में, भाई बहन का प्यार है
सावन की रिमझिम फुहार है,
रक्षाबंधन का त्यौहार है,
भाई बहन की मीठी सी तकरार है,
ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्यौहार है।
अनोखा भी है, निराला भी है,
तकरार भी है तो प्रेम भी है,
बचपन की यादों का पिटारा है,
भाई बहन का यही प्यारा रिश्ता है।
रक्षा-बन्धन का त्यौहार है,
हर तरफ खुशियों की बौछार है,
और बंधा एक रेशम की डोरी में
भाई-बहन का प्यार है।
चंदन का टीका, रेशम का धागा,
सावन की सुगंध बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद बहन का प्यार,
मुबारक हो आपको रक्षा बंधन का त्योहार ।
किसी के जख्म पर चाहत से पट्टी कौन बांधेगा
अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बांधेगा
(मुनव्वर राना)
Happy Raksha Bandhan Shayari
अयां है अब तो राखी भी चमन भी गुल भी शबनम भी
झमक जाता है मोती और झलक जाता है रेशम भी
तमाशा है अहा हा-हा गनीमत है ये आलम भी
उठाना हाथ प्यारे वाह-वा टुक देख लें हम भी
तुम्हारी मोतियों की और ज़री के तार की राखी
(नजीर अकबराबादी)
जिंदगी भर की हिफ़ाज़त की कसम खाते हुए
भाई के हाथ पे इक बहन ने राखी बांधी
(अज्ञात)
बहनों की मोहब्बत की है अज्मत की अलामत
राखी का है त्यौहार मोहब्बत की अलामत
(मुस्तफा अकबर)
राखियां ले के सिलोनों की बरहमन निकलें
तार बारिश का तो टूटे कोई साअत कोई पल
(मोहसिन काकोरवी)
गुलशन से कोई फूल मयस्सर न जब हुआ
तितली ने राखी बांध दी कांटे की नोक पर
(अज्ञात)
आस्था का रंग आ जाए अगर माहौल में
एक राखी जिंदगी का रुख बदल सकती है आज
(इमाम आजम)
या रब मिरी दुआओं में इतना असर रहे
फूलों भरा सदा मिरी बहना का घर रहे
(अज्ञात)
Raksha Bandhan Ki Shayari
अदा से हाथ उठते हैं गुल-ए-राखी जो हिलते हैं
कलेजे देखने वालों के क्या क्या आह छिलते हैं
कहाँ नाज़ुक ये पहुंचे और कहाँ ये रंग मिलते हैं
चमन में शाख पर कब इस तरह के फूल खिलते हैं
जो कुछ खूबी में है उस शोख-ए-गुल-रुख्सार की राखी
(नजीर अकबराबादी)
या रब मिरी दुआओं में इतना असर रहे
फूलों भरा सदा मिरी बहना का घर रहे
(अज्ञात)
बहन ने भाई को बांधा है प्यार,
कच्चा है धागा पर रिश्ते है पक्के,
यही होते है भाई-बहन के रिश्ते सच्चे।
लाल गुलाबी रंग में झूम रहे संसार,
सूरज की रोशनी और खुशियों की बहार,
चांद की चांदनी और अपनों का प्यार,
बधाई हो आपको यह राखी का त्यौहार।
खुबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है,
जिस पे बस खुशियों का पहरा है,
नजर ना लगे कभी इस रिश्ते को
क्योंकि दुनिया का सबसे प्यारा भाई मेरा है।
Raksha Bandhan Shayari in English
Aaj ka din bhut khas hai
behna ke liye bahut kuch mere paas hai
tere sukoon ki khatir oo behna
tera bhai hmesha tere paas hai.
Vo bachpan ki shrarte vo jhulo pe khelna
vo maa ka dantna, vo papa ka laad
pr ek chij jo in sbb se khaas hai
Vo hai meri pyari behna ka pyar.
Aapke liye mera yeh dil
yahi dua karta hai ki
kamyabi aapke kdm chume
or aap hmesha jindagi me kamyab ho
Aya hai ek jashn ka tyohar,
jisme hota hai bhai ka pyar,
chlo mnaye raksha ka ye tyohar.
yaad ata hai aksar vo gujra hua jmana ,
teri mithi si aawaj me bhai kehkar bulana,
vo subh schook ke liye tera mujhko jgana,
ab kya kre behna yhi hai jindagi ka trana.
Rishto me rupye ka dkhl ab aaye na ,
kya diya kya paya mn n bhrmaye ,
pyar se bda jgg me or kuch nhi hai hota,
behna ko bhai or bhai ko behna kbhi na bhulaye.