अगर आप खोज रहे हैं Best Romantic Love Shayari, Cute Love Sayari, Heart Love Shayari तथा सभी प्रकार की Love Sayari, तो हम आप लोगों के लिए लेकर आए हैं विभिन्न प्रकार की लव शायरी जिसे आप अपने Love या Crush के साथ शेयर कर सकते हैं और अपने प्यार को बयां कर सकते हैं |
Romantic Love Shayari 2025
सुकून ही अलग है उस नींद
में जो तुमसे बात करने के
बाद आती है.!!
तुम्हें देखते ही चेहरा कुछ यूँ
खिल जाता है, जैसे तेरे
होने से मुझे सब कुछ मिल
जाता है.!
तुम्हे देख कर ही ऐसा महसूस होता है
कि कोई है जो सिर्फ मेरा है.!
आप और आपकी हर बात मेरे लिए खास है
यही शायद प्यार का पहला एहसास है
निखर जाती हैं मेरी मोहब्बत
तेरी आजमाइश के बाद
सवरता जा रहा है ये इश्क
तेरी हर फरमाइश के बाद
ख्वाहिश इतनी है की कुछ ऐसा मेरे नसीब में हो,
वक्त चाहे जैसा भी हो, बस तू मेरे करीब हो!
शौक तो नहीं था तब मोहब्बत का हमें,
पर नजर तुम से मिली तोहम भी शौकीन हो गए!
मेरी जिंदगी मेरी जान हो तुम,
मेरी सुकून का दूसरा नाम हो तुम!
बेहद ख्याल रखा करो तुम अपना मेरी,
आम सी जिंदगी में बहुत ख़ास हो तुम!
जब तक आसमान में सितारे रहेंगे,
हम सिर्फ और सिर्फ तुम्हारे रहेंगे।
नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यू नही !!
इतनी ही फिक्र है तो फिर हमारे होते क्यू नही !!
दिल करता है कि तुमसे लिपट कर तुमसे बताऊं,
कितनी बेचैनी होती है तुमसे से दूर रहकर जीने में..!!
आओ ना कभी ठण्ड बनके
हमें तुम्हारी बाहों में बीमार होना है
निगाहों से तेरे दिल पर पैगाम लिख दूं
तुम कहो तो अपनी रूह तेरे नाम लिख दूं.
रात का मौसम हो, नदी का किनारा हो,
गाल आपका हो और किस हमारा हो।
काश मेरी जिंदगी में भी वो दिन आये,
मैं खोलूँ अपनी आँखे और तू नज़र आये.
बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है,
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी ज़रूरी है.
Romantic Boyfriend Love Shayari
धड़कने आज़ाद हैं पहरे लगाकर देख लो..
प्यार छुपता ही नहीं तुम छुपाकर देख लो..
सफर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो
नजर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो
हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर
खुशबू वहीं तक है जहाँ तक तुम हो
छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह
कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे
मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह
कि होश भी आने की इजाज़त मांगे
मैं नहीं जानता प्यार किसे कहते हैं,
मगर तुम्हारी परवाह करना अच्छा लगता है…!
सकून मिलता है जब उनसे बात होती है
हज़ार रातों में वो एक रात होती है
निगाह उठाकर जब देखते हैं वो मेरी तरफ
मेरे लिए वो ही पल पूरी कायनात होती है
मेरी दिल की धड़कन तुझसे है,
मेरे सांसों की तड़पन तुझसे है,
मुझे खुद पता नहीं मेरा मुझमें क्या है,
मेरी हर चीज तुझसे है।
जब से मिली हो तुम,
हर वक्त तुम्हें याद करता हूं,
सलामत रहो हमेशा तुम,
ये खुदा से फ़रियाद करता हूं।
तुम से ही डरते है
लेकिन तुम पर ही मरते हे
तुम से ही है जिंदगी हमारी
तुम ही हो हमें जान सी प्यारी
तेरी चाहत के बिना मेरी
इबादत पूरी नही होती है,
तुम जिंदगी हो मेरी, तुम बिन
मेरी जिंदगी पूरी नही होती है।
ना होते हो तब भी होते हो तुम,
हर वक्त जाने क्यों महसूस होते हो तुम।
दिल में प्यार होठों पर
इकरार लिए बैठे हैं,
तुम आओ तो थोड़ी सी मोहब्बत कर लें,
आँखों में इंतज़ार लिए बैठे हैं।
जी भर के देखना है तुम्हें,
ढेर सारी बातें करनी हैं,
कभी खत्म न हो
ऐसी मुलाकात करनी है..
Romantic love Shayari In English
मेरी #मोहब्बत पर कभी शक मत करना,
तेरे बिना भी हम तेरे ही हैं।।
Meri #Mohabbat Par Kabhi Shak Mat Karna,
Tere Bina Bhi Hum Tere Hi Hai.
#मोहब्बत कभी स्पेशल लोगों से नहीं होती,
जिनसे होती है वही #स्पेशल बन जाते हैं।।
Mohabbat Kabhi #Special Logo Se Nahi Hoti,
Jinse Hoti hai Wahi Special Ban Jaye Hai.
एक ही दुआ पर अटक गया है अब ये दिल,
तेरे सिवा कुछ और मांगा नहीं जाता मुझसे।।
Ek Hi Dua Par Atak Gaya Hai Ab Ye Dil,
Tere Siva Kuch Aur Manga Nahi Jata Mujhse.
ऊपर वाले ने मुझे भेजा #दुनिया देखने को,
पर मैं एक ही चेहरे को तकता रह गया।।
Upar Wale Ne Mujhe Bheja Duniya Dekhne Ko,
Par Me Ek Hi Chehre Ko Takta Rah Gaya.
गिले भी हैं तुझसे,
शिकायतें भी हजार हैं..!
फिर भी जाने क्यों,
मुझे तुझसे ही प्यार है.!
Gile bhi hai tujhse
Sikayat bhi hazar hai
Fir bhi jane kyo
Mujhe tujhse hi pyar hai
सीने से लगाकर तुमसे बस
इतना ही कहना है,
मुझे जिंदगी भर आपके ही
साथ रहना है.!
Seene se lagakar tumse bas
Itna hi kahana hai
Mujhe zindgi bhar aapke hi
Sath rahana hai
एक बात है दिल में
आज हम तुम्हे बताते हैं,
हम तुमसे कुछ नही चाहते,
बस तुम्हे चाहते हैं।
Ek bat hai dil me
Aaj hum tumhe batate hai
Hum tumse kuch nai chahate
Bas tume chahate hai
Romantic love Shayari In Hindi
अगर तलाश करूँ कोई मिल ही जाएगा
मगर तुम्हारी तरह कौन मुझ को चाहेगा
प्यार के लिए दिल दिल के
लिए तुम तुम्हारे लिए हम
और हमारे लिए तुम..
अच्छा लगता है तेरा नाम मेरे
नाम के साथ जैसे कोई
सुबह जुड़ी हो किसी हसीन
शाम के साथ..
सुकून ही अलग है उस नींद
में जो तुमसे बात करने के
बाद आती है.!!
तुम्हें देखते ही चेहरा कुछ यूँ
खिल जाता है, जैसे तेरे
होने से मुझे सब कुछ मिल
जाता है.!
तुम्हे देख कर ही ऐसा महसूस होता है
कि कोई है जो सिर्फ मेरा है.!
इतना प्यार करेंगे तुम्हे की
अगले जन्म में तुम हमे ही
मांगो.!
चेहरे पर हँसी छा जाती है,
आँखों में सुरूर आ जाता है,
जब तुम मुझे अपना कहते हो, मुझे
अपने आप पर ग़ुरूर आ जाता है…!!
दिन हुआ है, तो रात भी होगी,
मत हो उदास, उससे कभी बात भी होगी.
वो प्यार है ही इतना प्यारा,
ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी होगी…!!
बड़ी अजीब होती है ये,
मोहब्बत की यादें जनाब,
कभी तन्हाई मे खुशी दे जाती है
तो, कभी महफिल मे भी गम …!!
चूम लूँ तेरे गालों को दिल की ख्वाहिश है,
ये में नहीं कहता ऐसी दिल की फरमाहिश है !
खुद नहीं जानती तुम कितनी प्यारी हैं,
जान है हमारी पर जान से प्यारी हैं,
दूरियों के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता,
तुम कल भी हमारी थी और आज भी हमारी है !
दिल में तेरी चाहत
लबों पे तेरा नाम है
तू मोहब्बत कर या ना कर
मेरी जिंदगी तेरे नाम है
मंजिल भी तुम हो तलाश भी तुम हो,
उम्मीद भी तुम हो आस भी तुम हो,
इश्क भी तुम हो और जूनूँ भी तुम ही हो,
अहसास तुम हो प्यास भी तुम ही हो।
Romantic Shayari For Love
जी चाहता हैं तुम से प्यारी सी बात हो,
हसीं चाँद तारे हो, लंबी सी रात हो,
आपको पा कर अब खोना नहीं चाहते
इतना खुश हो कर अब रोना नहीं चाहते
यह आलम है हमारा आपकी जुदाई का
आँखों में नींद है मगर सोना नहीं चाहते…!!!
मेरी जान मेरी वफ़ा हो तुम ,
उस कुदरत का दिया हुआ
एक नायब तोहफा हो तुम
खुद नहीं जानते कितनी प्यारे हो आप,
जान हो हमारी पर जान से प्यारे हो आप,
दूरियों के होने से कोई फर्क नही पड़ता,
कल भी हमारे थे और आज भी हमारे हो आप
तुम्हें चाहूं अंदाज़ बदल बदल कर
मेरी ज़िन्दगी का इकलौता इश्क़ हो तुम
तुम्हारे साथ खामोश भी रहूँ तो बातें पूरी हो जाती हैं..
तुम में, तुम से, तुम पर ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है
तमन्ना है मेरे मन की हर पल साथ तुम्हारा हो
जितने भी सांसे चले हैं हर सांस पर नाम तुम्हारा हो
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,
सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो,
कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू,
सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो
घायल कर के मुझे उसने पूछा,
करोगे क्या फिर मोहब्बत मुझसे,
लहू-लहू था दिल मेरा मगर
होंठों ने कहा बेइंतहा-बेइंतहा
तेरे सीने से लगकर तेरी आरजू बन जाऊँ,
तेरी साँसो से मिलकर तेरी खुश्बू बन जाऊँ,
फासले ना रहें कोई तेरे मेरे दरमिआँ,
मैं…मैं ना रहूँ, बस तू ही तू बन जाऊँ
Beautiful Romantic Shayari
नजरों को तेरे प्यार से इंकार नहीं
मुझे किसी और का इंतजार नहीं
यह तो वजूद है मेरा की खामोश हूं
पर तुम यह ना समझना मुझे तुमसे प्यार नहीं
Najro Ko Tere Pyar Se Inkar Nahin
Mujhe Kisi Aur Ka Intezar Nahin
Yah To vajud Hai Mera Ki Khamosh hun
Per tum yah na samajhna Mujhe Tumse Pyar Nahin
पल कितने भी गुजार लूं तेरे साथ
पर सांस कहती है दिल अभी भरा नहीं
Pal Kitne Bhi Gujaar Lun Tere Sath
Per Sans kahati Hai Dil abhi Bhara Nahin
इश्क में हम कुछ
इस तरह मशरूफ हैं
उन्हें हम से फुर्सत नहीं
हमें उनसे फुर्सत नहीं
Ishq Mein Ham Kuchh
Is Tarah masroof hai
Unhen humse Fursat Nahin
Hamen Unse Fursat Nahin
दुनिया से अकड़ कर चलने वाले
जब पैरों की पायल बांधने लग जाए
तो समझ लेना इश्क़ का रोगी है
Duniya Se Akad kar chalne wale
Jab Pairon ki Payal bandhne Lag Jaaye
To samajh Lena Ishq Ka rogi hai
कौन कहता है इश्क
एक बार होता है
जितनी बार देखता हूं तुम्हें
हर बार होता है
Kaun Kahta Hai Ishq
Ek Bar Hota Hai
Jitni bar dekhta hun Tumhe
Har Bar Hota Hai
Best Romantic Love Shayari
पल कितने भी गुजार लूं तेरे साथ
पर सांस कहती है दिल अभी भरा नहीं
Pal Kitne Bhi Gujar Lun Tere Sath
Per Sans kahati Hain Dil abhi Bhara Nahin
इश्क में हम कुछ
इस तरह मशरूफ हैं
उन्हें हम से फुर्सत नहीं
हमें उनसे फुर्सत नहीं
Ishq Mein Ham Kuchh
Is Tarah masroof Hain
Unhen Humse Fursat Nahi
Hamen Unse Fursat Nahi
इजहार तो हम रोज ख्यालों में करते हैं
पर सामने जब तुम आते हो
लबों पर शब्द नहीं बवाल आता है
Izhaar To Ham Roj Khayalo Mein Karte Hain
Per Samne Jab Tum Aate Ho
Labon per Shabd Nahin baval Aata Hai
जी करता है कि आज
दिल के सारे राज ही खोल दु
सुहाने आज इस मौसम मे तुझे
I Love You बोल ही दु
Ji karta hai ki aaj
Dil Ke Sare Raj Khol hi Dun
Aaj is Suhane Mausam Mein Tujhe
I love u bol hi Dun
हर पल दिल में तेरा ख्याल रहता है
हर पल दिल में उठता एक सवाल रहता है
आओगे कब तुम मिलने हमें
इस दिल को सुकून तुमसे रहता है
Har Pal Dil Mein Tera Khyal rahata hai
Har Pal Dil Mein uthata Ek Sawal rahata hai
Aaoge kab Tum milane Hamen
Is Dil Ko sukun Bus Tumse rahata Hai
Love Romantic Shayari
इश्क में कोई उसूल होता है
यार जैसा भी हो कबूल होता है
Ishq Mein Bhi Koi usul Hota Hai
Yaar Jaisa bhi ho Kabul Hota Hai
रब से क्या मांगू तेरे वास्ते
सारी खुशियां बिछे तेरे रास्ते
हर दुआ कबूल हो तुम्हारी
सजदा तेरा करे खुदा के फरिश्ते
Rab Se Kya Mangu Tere Vaste
Sari Khushiyan bhiche Tere Vaste
Har Dua Kabul Ho Tumhari
Sajda Tera Kare Khuda Ke Farishte
उस चांद को बहुत गुरूर है
समझता है अपने पास नूर है
अब कैसे मैं उसे समझाऊं
मेरे पास भी कोहिनूर है
Use Chand Ko Bhi bahut Gurur hai
Samajhta hai apne pass Nur hai
Ab kaise main use samjhaun
Mere pass kohenoor hai
तुम याद नहीं करते,
हम भूल नहीं सकते।
प्यार कितना है तुमसे,
यह हम बता नहीं सकते।
Tum Yad Nahi karte
Ham Bhul Nahi Sakte
Pyar Kitna Hai Tumse
Yah Hum Bata Nahin Sakte
जब जब मोहब्बत का जिक्र हुआ
मांगी हमने यही दुआ
खुश रहे यार हमारा
और सलामत रहे प्यार हमारा
Jab Jab mohabbat ka jikr hua
Mangi Humne Yahi Dua
Khush rahe yaar Hamara, aur
Salamat Rahe Pyar Hamara
तुम्हारा ख्याल मुझे अकेला होने नहीं देता,
सपनों में आओगी तुम इसलिए मुझे सोने नहीं देता।
Tumhara Khyal Mujhe Akela hone Nahin deta
Sapnon Mein aaogi Tum isliye Mujhe Sone Nahin deta
तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है,
एक पल की जुदाई मुद्दत सी लगती है,
पहले नही सोचा था अब सोचने लगे है हम,
जिंदगी के हर लम्हों में तेरी जरूरत सी लगती है…
कुछ सोचता हूँ तो तेरा ख्याल आ जाता है,
कुछ बोलता हूँ तो तेरा नाम आ जाता है,
कब तक छुपा के रखूं दिल की बात को,
तेरी हर अदा पर मुझे प्यार आ जाता है