New Smile Shayari In Hindi 2025

Smile Shayari In Hindi

हर किसी को मुस्कान पसंद होती है जो खुशी का प्रतीक भी होती है। हम उन लोगों के दीवाने हैं जिनकी मुस्कुराहट कातिलाना होती है, खासकर लड़कों को लड़कियों की मुस्कान बहुत पसंद आती है।  मुस्कुराहट लोगों को इतना सुंदर बना देती है कि वे वास्तव में उनसे कहीं अधिक सुंदर दिखने लगते हैं।तो आज हम यहां कुछ क्यूट, खूबसूरत और प्यार भरी Smile Shayari In Hindi के साथ│

यदि आप अपनी प्रेमिका, प्रेमी या अपने दोस्तों और परिवार के साथ साझा करने के लिए सर्वश्रेष्ठ स्माइल शायरी की तलाश में हैं तो आप सही जगह पर हैं। आप ये खूबसूरत शायरियां भेज सकते हैं जो उन्हें खुश करेंगी और मुस्कुराएंगी और उनका प्यार भी बढ़ाएंगी।

Shayari on Smile in Hindi

तुम्हारी मुस्कान किसी तलवार से कम नहीं,
कोई बैर रखे तुमसे किसी में दम नहीं।

कुछ लोग हद से ज्यादा मुस्कुराकर,
अपने गमों को छुपाकर,
जीने का हुनर रखते हैं!

हंसने की इच्छा न हो तो भी हंसना पड़ता है,
जब कोई पूछे कैसे हो,
तो मजे में हूँ कहना पड़ता है।

ऐ ज़िन्दगी तू खेलती बहुत है खुशियो से,
हम भी इरादे के पक्के है मुस्कुराना नहीं छोड़ेंगे।

बहुत लोग अपने चेहरे में स्माइल रखते है,
वो गमों को छुपाकर जीने का हुनर रखते हैं!

उदासियों की वजह तो बहुत है ज़िन्दगी में,
मगर बेवजह मुस्कुराने की,
मज़ा ही कुछ और है ज़िन्दगी में।

चहरे पर मुस्कान,
और दिल में  खुशियाँ रखता हूँ,
गरीब हूँ साहब,
पर ज़िन्दगी हंस के जीता हूँ।

वो मुझसे दूर रहकर,
अगर खुश है तो खुश  रहने दो उसे,
वैसे भी उसकी  चाहत से ज़्यादा,
मुस्कराहट पसंद है।

फेस में स्माइल और ज़िन्दगी में स्टाइल,
की कमी नहीं होनी चाहिए।

एक पल के लिए ही सही,
किसी और के चेहरे की मुस्कान बनो।

दुनिया बहुत हसीन है ज़रा मुस्कुरा के देखो।

ज़िन्दगी में सदा मुस्कुराते रहिये,
दिल मिले न मैले हाथ मिलाते रहिये।

तुम्हारे मुस्कान से ही,
शुरू हुई हमारी कहानी,
मुस्कुराते रहना यूँही,
यही आखरी तमन्ना है हमारी।

Smile Quotes in Hindi Shayari

तेरी मुस्कान पर जन्नत भी कुर्बान है,
तुम मेरे साथ हो मुझे इसी बात का अभिमान है।

ऐटिटूड होने से कुछ नहीं होता,
स्माइल ऐसी दो की दिल जीत ले।

जिंदगी ऐसे जियो कि कोई हंसे तो,
आपके वजह से हँसे आप पर नहीं,
और कोई रोये तो आपके लिए रोये,
आपकी वजह से नहीं।

न दिल की चली न आँखों की,
हम तो दीवाने बस तेरी मुस्कान के हो गए।

छोटे से दिल में अरमान कोई रखना,
दुनिया की भीड़ में पहचान कोई रखना,
अच्छे नहीं लगते  जब रहते हो उदास,
इन होंठो पे सदा यही मुस्कान रखना।

Attitude होने से कुछ नहीं होता जनाब,
Smile ऐसी दो की लोगो का दिल जीत ले।

हंसने की इच्छा ना हो तो भी हंसना पड़ता है,
कोई भी पूछे कैसे हो जनाब?
तो मजे में हूँ कहना पड़ता है।

जनाब वजह यूँ तो कई है गम में डूब जाने की,
पर हमने एक वजह चुनी है उसमे मुस्कुराने की।

जैसे फूलों की खुशबू गुलाब को सजाती है,
वैसे ही आपकी मुस्कान
हर पल दिल को बहलाती है।

मुसीबत की घड़ी में भी मुस्कुराना चाहिए,
खुशियों को अपनों के साथ बांटना चाहिए।

चेहरे पर मुस्कराहट हमेशा होनी
चाहिये क्योंकि एक “स्माइल” से
फोटो अच्छी आ सकती तो जिन्दगी
कितनी खूबसूरत हो सकती हैं।

Fake Smile Shayari in Hindi

तुम्हारी मुस्कान किसी तलवार से कम नहीं,
कोई बैर रखे तुमसे
किसी में दम नहीं।

थोड़ी मुस्कुराहट उधार दे दे
मुझे ऐ जिन्दगी
कुछ अपने आ रहे हैं मिलने
की रस्म अदा करनी है !!

तेरी मुस्कान पर जन्नत भी कुर्बान है,
तुम मेरे साथ हो
मुझे इसी बात का अभिमान है।

ना पैसा लगता है
ना कोई खर्चा लगता है,
मुसकुराया कीजिए बड़ा अच्छा लगता है !

किस किस से छुपाऊ तुम्हें मै
अब तो तुम मेरी मुस्कुराहट मे भी
नजर आने लगे हो!

सजने संवरने की तुम्हे क्या जरूरत है
क़यामत ढाने के लिए तो तुम्हारी
मुस्कुराहट ही काफी है!

जाने क्या ढूंढती है मेरी
मुस्कराहट तुझ में
जो तू हंसती है ये कम्बखत
मेरे होंठो पे आ बैठती है !!

मुस्कान के सिवा
कुछ न लाया कर अपने चेहरे पर
मेरी फिक्र हार जाती है
तेरी मायूसी देखकर│

“मुस्कुराओ…….
क्योंकि यह मनुष्य होने की
पहली शर्त है
एक पशु कभी मुस्कुरा नहीं सकता है..!!!”

जीने का बस यही अंदाज रखो,
जो तुम्हे ना समझे उसे हसकर,
नजर अंदाज करो !

2 Line Shayari on Smile in Hindi

हर दिन सुबह उठकर मुस्कुराना,
सूरज को भी अपनी मुस्कान दिखाना।

लफ्ज कम पड़ जाएंगे
तेरी मुस्कान के लिए,
हम भी आतुर है
फिर से तुझे देखने के लिए।

गम आए, तो
उसे मुस्कान से छुपा देना,
रोज यूं ही बेवहज मुस्कुरा देना।

कोमल-सा शरीर है,
प्यारी-सी मुस्कान है,
दिखने में नन्ही है,
पर यह सबकी जान है।

हर दर्द का इलाज
दवा खाने में नहीं मिलता साहब,
कुछ मर्ज़ तो मुस्कुराहट के
मोहताज़ होते हैं।

मुस्कुरा के जो हर गम भुला देते हैं,
ईश्वर भी उनको जीने की
कई राह दिखा देते हैं।

कभी-कभी आपकी मुस्कान किसी को,
जीने की वजह दे देती है।

मुस्कुराहट के साथ-साथ ही,
हम अपने हर काम को
आसानी से कर सकते है।

मुस्कुराने से हमारा कोई,
समय खर्च नहीं होता।

जिंदगी एक हसीन ख्वाब हैं इसमे
जीने की चाहत होनी चाहिये गम
खुद-ब-खुद ख़ुशी में बदल जायेगा
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये।

Smile Shayari 2 Line

तेरी मुस्कान को
देखने का सुरूर ऐसा चढ़ा,
पूरे दिन देखते रहे
फिर भी समय कम पड़ा।

मुस्कुराना सबसे अच्छा मेकअप होता है,
इसे जो लगा ले
वह सबसे सुंदर होता है।।

“ज़िंदगी आईने की तरह होती है,
अगर आप मुस्कुराओगे तो
ज़िंदगी भी मुस्कुरा देगी।”

बहुत महंगी होती है वह मुस्कुराहट,
जो हजार दिलों को तोड़ के मिले।

हंसते और हंसाते जाओ,
प्यार के लम्हे सजाते जाओ,
गीत कैसा भी क्यों न हो,
खुलकर गुनगुनाते जाओ।।

गिर कर उठना सीखना है तुम्हें,
मुस्कुरा कर नसीब लिखना है तुम्हें।

मुस्कुराना सबसे अच्छा मेकअप होता है,
इसे जो लगा ले
वह सबसे सुंदर होता है।

“जिन्हें अपना काम
करने में मज़ा आता है,
उनकी मुस्कुराहट उनकी आँखों में दिखती है।”

ये जो मुस्कुराहट का लिबास पहना है
मैंने दरअसल खामोशियों को
रफ़ू करवाया है मैंने !!

“मुस्कुराहट दिल से निकलती है,
दिमाग से तो पूरी दुनिया
वैसे ही परेशान है I”

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *