70+ Teacher’s Day Shayari in Hindi 2025

Teachers day shayari in Hindi

Teacher’s Day Shayari in Hindi : गुरुओं के योगदान को सम्मान देने के लिए हर साल 5 सितंबर को हम’शिक्षक दिवस’ (टीचर्स डे) मनाया जाता है। इस दिन देश के पहले पहले उप राष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्ण की जयंती मनाई जाती है। नीचे दी गई शायरी से आप अपने शिक्षक को ‘हैप्पी टीचर्स डे’ कह सकते हैं।

माता-पिता के बाद, शिक्षक ही हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वे हमें न केवल शिक्षा देते हैं, बल्कि अपने अनुभव और मार्गदर्शन से हमारे जीवन को सफल बनाने में मदद करते हैं। इसलिए टीचर्स डे के इस खास अवसर पर अपने गुरु को स्पेशल फील करवाएं और इन बेहतरीन Best Teachers Day Shayari in Hindi और शिक्षक सम्मान शायरी के साथ उन्हें शिक्षक दिवस के शुभकामनाएं भेजें।

जैसे कि आप सबको पता ही है हम आज के लिए आप सबके लिए teacher day par shayari हमारे विशेष शिक्षकों को विशेष महसूस कराने के लिए बहुत काम आएगी। हमारे शिक्षक ही हा जिन्होन हमें आगे बढ़ने में मदद की है या हम इस मुकाम तक पहुंचे हैं। टीचर डे शायरी हिंदी को अपने टीचर्स के साथ जरूर शेयर करें या उनको उनकी अहमियत जरूर महसूस कराएं।

Teachers Day Message In Hindi

गुरु की करके वंदना, बदल भाग्य के लेख।
बिना आंख के सूर ने, कृष्ण लिए थे देख।

गुरु बिना ज्ञान कहां,
उसके ज्ञान का आदि न अंत यहां।
गुरु ने दी शिक्षा जहां,
उठी शिष्टाचार की मूरत वहां।

जल जाता है वो दिए की तरह, कई जीवन रोशन कर जाता है
कुछ इसी तरह से हर गुरु, अपना फर्ज निभाता है।

मैं आपको बता दूं,
कि गुरु की क्या पहचान है,
इस जहां में जो भी ज्ञान दे
वो गुरु के ही समान है।

मेरे जैसे शून्य को ‘शून्य’
का ज्ञान बताया।
हर अंक के साथ ‘शून्य’
जुड़ने का महत्व समझाया।

भूलकर भी गुरु का अपमान मत करना,
भूलकर भी शिक्षा का तिरस्कार मत करना,
उस दिन अपनी भूल पर बड़ा पछताओगे
जिस दिन मुसीबतों से लड़ नहीं पाओगे।

दिया ज्ञान का भंडार मुझे
किया भविष्य के लिए तैयार मुझे
जो किया आपने उस उपकार के लिए
नहीं शब्द मेरे पास आभार के लिए
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं!

गुरु बिना ज्ञान कहां,
उसके ज्ञान का आदि न अंत यहां
गुरू ने दी शिक्षा जहां
उठी शिष्टाचार की मूरत वहां।

Best Teachers’ Day Shayari

जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान
जो करता है वीरों का निर्माण
जो बनाता है इंसान को इंसान
ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम!
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं!

अक्षर-अक्षर हमें सिखाते
शब्द-शब्द का अर्थ बताते
कभी प्यार से कभी डांट से
जीवन जीना हमें सिखाते।

जीवन के हर अंधेरे में
रोशनी दिखाते हैं आप
बंद हो जाए सब दरवाजे
नए रास्ते दिखाते हैं आप
सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं
जीवन जीना सिखाते हैं आप।

जीने की कला सिखाते शिक्षक
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक
किताबों के होने से कुछ नहीं होता,
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक।

आपने बनाया है मुझे इस योग्य,
कि प्राप्त करूं मैं अपना लक्ष्य,
दिया है हर समय आपने सहारा,
जब भी लगा मुझे कि मैं हारा।

सही क्या है गलत क्या है
ये सबक पढ़ाते हैं आप
झूठ क्या है और सच क्या
ये बात समझाते हैं आप
जब सुलझता नहीं कुछ भी
राहों को सरल बनाते हैं आप।

Teacher’s Day Shayari in Hindi

शिक्षक एक मोमबत्ती की तरह होते हैं,
जो अपने आप को जला कर हम सभी छात्रो के जीवन में रोशनी भर देते हैं.

सही क्या है, गलत क्या है, ये सबक पढ़ाते हैं आप,
सच क्या है, झूठ क्या है, ये समझाते हैं आप,
जब सूझता नहीं कुछ तो राहों को सरल बनाते हैं आप।

इस दुनिया के हर एक शिक्षक को
शिक्षक दिवस पर मेरा शत-शत नमन.

अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डाँट से, जीवन जीना हमें सिखाते।

गुरु बिना ज्ञान नही ,गुरु बिना सुनी हैं जिंदगानी,
गुरु बिना न राम मिले ना मिले सत्य का राज
जब मिले गुरु का ज्ञान तो हो जाये सत्य का ज्ञान

ले गए आप इस स्कूल को उस मुकाम पर,
गर्व से उठते हैं हमारे सर,
हम रहे ना रहे कल,
याद आएंगे आपके साथ बिताये हुए पल,
हमे आपकी जरुरत रहेगी हर पल।

गुमनामी के अंधेरे में था
पहचान बना दिया
दुनिया के गम से मुझे
अनजान बना दिया
उनकी ऐसी कृपा हुई
गुरू ने मुझे एक अच्छा
इंसान बना दिया

Teacher Day Shayari in Hindi

“गुरु बिना ज्ञान कहां, उसका जीवन सुनसान,
गुरु ही हैं जो सिखाते हैं, इंसानियत की पहचान।”

“शिक्षक दिवस है आज, शिक्षक को नमन,
उनकी शिक्षा से ही बने, हमारे जीवन में उजाला।”

“शिक्षक वो दीपक है, जो जलता खुद है,
और सबको रोशनी देता है, सच्चा मार्ग दिखाता है।”

-“आपकी मूरत इस दिल में बस जाती है,
हर बात आपकी हमें सिखा जाती है।
ये गुरु दक्षिणा है मेरी स्वीकार करें,
मुझे हर परीक्षा में आपकी याद आती है।”

आपसे सीखा, आपसे जाना,
आप को ही हमने गुरु माना।
सीखा है सब कुछ आपसे हमने,
शिक्षा का मतलब बस आपसे पहचाना।”

“गुरु का ज्ञान अमूल्य है,
वो हमें देते हैं रास्ता,
उनके आशीर्वाद से ही मिलती है,
हमें सफलता का वास्ता।”

“गुरु का सम्मान है सबसे बड़ा,
उनका आभार हमें जताना है,
शिक्षक दिवस पर यही प्रण करें,
उनके दिखाए रास्ते पर ही जाना है।”

“गुरु कृपा से ही मिलती है,
जीवन में सच्ची राह,
उनका आशीर्वाद बनाता है,
जीवन को और भी खास।”

आपकी प्रेरणा से ही हमने सपनों को साकार किया,
जीवन के हर संघर्ष को आसान किया।”

Shikshak Diwas Shayari in Hindi

पने सिखाया पढ़ना आपने सिखाई लिखाई
गणित भी जाना आपसे आपने ही भूगोल बतायी
बारंबार नमन करता हूँ, शिक्षक दिवस की स्वीकार करें बधायी

क्या दूँ मैं गुरु को गुरु-दक्षिणा,
मन ही मन मैं करू विचार.
चुका न पाऊं ऋण मैं,
अगर जीवन भी अपना दे दूँ यार..
हैप्पी टीचर डे

गुरु गोविन्द दौऊ खड़े का के लागो पाय,
बलिहारी गुरु आप ही गोविन्द दियो बताये!

गुरु ब्रह्मा, गुरु विष्णु, गुरु देवो महेश्वरा
गुरु साक्षात पारब्रह्म, तस्मे श्री गुरु देव नमः

शिक्षा से ही बन सकता है मेरा देश महान,
हमें शिक्षित बनाने में गुरु का होता योगदान.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

अज्ञानता को दूर करके ज्ञान की ज्योत जलाई है,
गुरूवर के चरणों में रहकर हमने शिक्षा पाई है,
गलत राह पर भटके जब हम तो गुरूवर ने राह दिखाई है

माँ-बाप की मूरत है गुरू
इस कलयुग में भगवान की सूरत है गुरू

गुरु में अन्तर ज्ञान का, धचाहू ओर करे प्रकाश.
ज्ञान-ज्योति जाग्रत करे, करे पाप का नाश.

मुझे पढ़ना-लिखना सिखाने के लिए धन्यवाद
सही-गलत की पहचान सिखाने के लिए धन्यवाद
मुझे बड़े सपने देखने और आकाश को चूमने का साहस देने के लिए धन्यवाद
मेरा मित्र, गुरु और प्रकाश बनने के लिए धन्यवाद

Happy Teachers Day Par Shayari

आपने मुझे तब गाइड किया जब मैं भटक गया था
मुझे तब सपोर्ट किया जब किसी को मुझपर भरोसा नहीं था
आपने हमेशा मुझे अच्छी बातें सिखायीं
मैं आपसे बार-बार तो नहीं कह पाता, लेकिन
जब भी कहता हूँ दिल से कहता हूँ

जीवन की राह दिखाई आपने
मंजिल तक पहुंचाया आपने
देकर आपने हमे अनमोल ज्ञान
एक सफल इंसान बनाया आपने.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

जब होती कृपा हम पर गुरुदेव की
होती कृपा तभी हम पर महादेव की
अब तो आओ गुरूजी मुश्किल आन पड़ी
बिना आपके बीते न जीवन की एक घड़ी

गुरु ब्रह्मा, गुरु विष्णु है, गुरु ही मान महेश.
गुरु ही अन्तर-पट खोले, गुरु ही हैं परमेश

जब होती कृपा हम पर गुरुदेव की
होती कृपा तभी हम पर महादेव की
अब तो आओ गुरूजी मुश्किल आन पड़ी
बिना आपके बीते न जीवन की एक घड़ी

गुरु तेरे उपकार का
कैसे चुकाऊं मोल
होवे है कीमत हीरे-मोती की
पर गुरु होवे है अनमोल

Teachers day Shayari in Hindi Language

सबसे अच्छा शिक्षक आपको उत्तर नहीं देता,
वो आपके अन्दर उत्तर खुद ढूँढने की चिंगारी जला देता है.
हैप्पी टीचर्स डे

गुरु ही सींचे बुद्धि को, उत्तम करे विचार.
जिससे जीवन शिष्य का, बने स्वयं उपहार.

जीने की कला सिखाते शिक्षक
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक
तो हमारे जीवन में अंधरे के सिवा कुछ नही होता

शिक्षक ईश्वर से बढ़कर होते है,
ये कबीर बतलाते है ,
क्यूंकि शिक्षक ही भक्तो को ,
ईश्वर तक पहुंचाते है

हमारा मार्गदर्शक बनने,
हमें प्रेरित करने और
हमें वो बनाने के लिए
जो कि हम आज हैं,
हे शिक्षक आपका धन्यवाद

हम आपके लिए बहुत ही बेहतर Teacher’s Day Shayari in Hindi में लेकर आये हैं। आशा करते है कि आपको ज्यादा पसंद आएगी। अगर आप ऐसी ही या शायरी, उद्धरण पढ़ना चाहते हो Everydayshayari.com को जरूर फॉलो करें या शेयर करें ये शायरी अपने पसंदीदा टीचर्स के साथ teacher shayari in hindi

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *