Top 50+ 2 Lines Love Shayari For Your Love 2025

2 lines love shayari

अरे दोस्तों, क्या आप किसी से अपने प्यार का इजहार या अपने दिल की बात कहना चाहते हैं? तो यह पोस्ट आपके लिए बिल्कुल सही है! हमने आपके लिए हिंदी में 2 lines love shayari का एक शानदार संग्रह लिखा है। यदि आप अपने दिन की भावनाओं और विचारों को सरल भाषा में साझा करना चाहते हैं, तो आपको निचे हमारे इस लेख में शायरी का एक शानदार संग्रह मिलेगा। साथ ही, हमने प्यार वाली 2 lines love shayari image भी अपने लिए दी हैं। आप इन्हें आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं और अपनी पसंद के किसी भी व्यक्ति के साथ साझा कर सकते हैं।

Love Shayari in Hindi 2025

तेरे प्यार में इस तरह नीलाम हो जाऊँ,
आखरी हो बोली तेरी और में तेरे नाम हो जाऊ!

जरूरत नहीं फिक्र हो तुम,
कहीं कह न पाऊं वो जिक्र हो तुम!

मैंने जान बचा के रखी है, एक जान के लिए,
इतना लव कैसे हो गया, एक अनजान के लिए।

उसी से पूछ लो उसके लव की कीमत,
हम तो बस उसके भरोसे पे बिक गए।

है लव तो फिर असर भी होगा,
जितना है इधर उधर भी होगा।

हुस्न हर बार शरारत में पहल करता है,
बात बढती है तो लव के सर आती है।

गुस्से की दुकान हो आप,
पर मेरी जान हो आप।

जान बस्ती है आप में,
मोहब्बत तो बहोत छोटी बात है।

अधूरे से रहते मेरे लफ्ज़ तेरे ज़िक्र के बिना,
मानो जैसे मेरी हर शायरी की रूह तुम ही हो।

तुम मेरी वो खुशी हो जिसके बिना,
मेरी सारी खुशी अधूरी लगती है।

बहुत अच्छा लगता है तुझे सताना
और फिर प्यार से तुझे मनाना।

कल तक सिर्फ एक अजनबी थे तुम,
आज दिल की एक एक धड़कन पर हुकूमत है तुम्हारी।

सच्ची मोहब्बत कभी खत्म नहीं होती
वक़्त के साथ खामोश हो जाती है।

मेरी जिंदगी मेरी जान हो तुम
मेरे सुकून का दुसरा नाम हो तुम।

भीड़ में या तन्हाई में,
में साथ रहूं सदा तेरी परछाई में।

वो दिन कब आएगा जब तुम कहोगे,
उठो जी चाय पी लो सुबह हो गई।

Best Love Shayari

नहीं समझ सके नजरों का जादू।
फिर क्या समझोगे मोहब्बत में ओ बाबू।

कुछ लोग हमारे कभी नहीं होते,
बस वक्त ले आता है पास कुछ पल के लिए।

हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है,
अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है।

हम इश्क़ के वो मुकाम पर खड़े है
जहाँ दिल किसी और को चाहे तो गुन्हा लगता है।

सच्चा प्यार किसी भूत की तरह होता है
बातें तो सब करते है देखा किसी ने नहीं।

तरस गये है हम तेरे मुंह से कुछ सुनने को हम,
प्यार की बात न सही कोई शिकायत ही कर दे।

कैसे कह दूँ इश्क नहीं है तुमसे,
मेरे लिए इश्क का मतलब ही तुम हो।

दिन भर की थकान दूर हो जाती है,
जब तुमसे अच्छे से बात हो जाती है।

तुम मेरे दिल पर हाथ रख कर तो देखो,
मैं तुम्हारे हाथ पर दिल ना रख दूं तो कहना।

एक तुम ही हो जिसे देख कर,
दिल को सुकून मिलता है।

हमने तो खामोश रहने की ठानी थी,
पर बेवफा जुबान इज़हार कर बैठी।

मेरी तबाह होने की मुराद रखता है कोई,
चलो इसी बहाने हमें याद रखता है कोई।

हम तो बरगद के पेड कि तरह है,
जहा दिल लग जाये, वहां सदियों खड़े रहते है।

अक्ल कहती है की मारा जाएगा,
इश्क कहता है की देखा जाएगा।

तेरा साथ घूमने का मन करता है,
फिर चाहे वो हकीकत में हो या ख्वाबों में।

मिल नहीं पाता तो क्या हुआ,
लव तो तुमसे बेहिसाब करता हूं।

दो लाइन शायरी लव रोमांटिक

ये कैसा सिलसिला है तेरे मेरे दरमियां,
फासले बहुत हैं पर मोहब्बत कम नहीं होती।

मेरे जज्बात वाकिफ हैं मेरी कलम से,
मोहब्बत लिखता हूं, तो तेरा नाम लिखा जाता है।

मिल नहीं पाता तो क्या हुआ मोहब्बत,
तो तुमसे फिर भी बेहिसाब करता हूं।

हकीकत नहीं तो ख्वाब बनकर मिला करो,
तुम कभी तो चांदनी रात बनकर मिला करो।

तेरे इश्क में में इस तरह नीलाम हो जाऊँ,
आखरी हो तेरी बोली और में तेरे नाम हो जाऊ…!!

जरूरत नहीं फिक्र हो तुम,
कहीं कह न पाऊं वो जिक्र हो तुम…!!

हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है,
अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है…!!

तुम मेरी वो खुशी हो जिसके बिना,
मेरी सारी खुशी अधूरी लगती है….!!

इंसान दो जगह हमेशा हार जाता है,
एक अपने प्यार से दूसरे अपने परिवार से…!!

उनका इतना सा किरदार है मेरे जीने में,
की उनका धड़कता है मेरे सीने में…!!

प्यार तो बहुत छोटा लफ्ज़ है,
आप में तो मेरी जान बस्ती है…!!

होंठो पर हंसी आंखों में नमी है,
हर सांस कहती है बस तेरी कमी है…!!

कितना सुकून मिलता है जब कोई,
आपसे कहता है में हमेशा तुम्हारा हूँ…!!

जब से तुम मेरे जिन्दगी में आयें हो,
मोहब्बत बनकर मेरे रूह में समायें हो…!!

These are the best of all 2 lines love Shayari to express your love in a better and beautiful way easily. We are here to provide you with the best love Shayari of 2024. So for more information like this stay updated with everydayshayari.com

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *