Top 50 Sad Status in hindi 2025| सैड स्टेटस हिंदी में

Sad Status

दोस्ती किसी अपने को खोने का दुःख इंसान को को कभी कभी ऐसा महसूस कराता है जैसे वह जिंदगी के किसी खास पहलू में नाकाम हो गया है और हमारी इस पोस्ट में आपको ऐसे Sad Status in Hindi पढ़ने को मिलेंगे जिनके जरिए आप अपने दिल का दर्द हल्का कर सकते है. अक्सर जब कोई प्रेमी/प्रेमिका या कोई ऐसा लक्ष्य हमसे छूट जाता है जिसका हमारे जीवन में सबसे ज्यादा अहमियत है तो हमारे पास उदास होने के सिवा कोई कोई चारा नहीं बचता.

हमारा यह sad status Hindi का पोस्ट आपको सबसे खास और दिलचस शब्दो से रूबरू कराएगा जिन्हे पढ़ने के बाद आप कई बार गहरी सोच में जायेंगे और हमारे इस लेख की तारीफ करेंगे आप इन्हे अपने WhatsApp, Instagram और अन्य सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर सकते है.

जब हमारा दिल टूटता है या हमें दुख होता है उस समय पर कुछ शब्द हाय हम्स सपोर्ट करते हैं क्योंकि यह हमें ठीक करने या हमें समझने में मदद करता है। love उदास sad स्टेटस विशेष रूप से love उदास sad स्टेटस boy क्योंकि लड़के की भावनाओं को ज्यादा नहीं समझा जाता लेकिन हम समझते हैं। क्या आप भी उदास उदासी महसूस कर रहे हैं feeling उदास sad स्टेटस निश्चित रूप से आपकी मदद करेंगे और आपके दिल को हल्का महसूस कराएंगे।

Very Sad Status in Hindi 2025

खाली खाली घर था एकदम भर गया,
उदास रहता था जो लड़का वो कल रात मर गया…!

हमारी ख़ामोशी ने हमे खामोश कर दिया,
वरना दर्द इतना लिखते ज़माना रोता…!

फिर नहीं बसते वह दिल जो एक बार टूट जाते हैं,
कब्र को कितना भी सजा लो लोग जिंदा नहीं होते…!

अब टूट गया दिल तो बवाल क्या करें,
खुद ही किया था पसंद तो सवाल क्या करें…!

अजीब कश्मकश थी जान किसको दें,
वो भी आ बैठे थे और मौत भी…!

भरोसा टूटने की आवाज नहीं होती,
पर गूंज उम्र भर सुनाई देती है…!

अब तो खुशी भी मिलती है तो डर लगता है,
पता नहीं इस खुशी की क्या कीमत चुकानी पड़ेगी…!

अजीब मुकाम से गुजरा है काफिला जिंदगी का,
सुकून ढूंढने चले थे नींद भी गवा बैठे…!

कुछ बदल जाते हैं कुछ मजबूर हो जाते हैं,
बस यूं ही लोग एक दूसरे से दूर हो जाते हैं…!

हर कोई सो जाता है अपने कल के लिए,
मगर यह नहीं सोचता आज जिसका दिल दुखाया वह सोया होगा या नहीं…!

Alone Sad Status in Hindi अकेलापन सैड स्टेटस

मुस्कुराहट बरकरार है चेहरे पर मेरे,
वो जाते-जाते का गई थी खुश रहना…!

तेरा चेहरा इन आंखों में पुराना हो गया है,
कहीं फिर मिल तुझे देखे जमाना हो गया है…!

किसी शख्स की आदत हो जाना,
इश्क होने से ज्यादा खतरनाक है…!

इस कदर खामोशी अच्छी लगी मुझे,
दोबारा दिल खोलकर किसी से बात ही नहीं की….!

कितनी रातें बीत गई कितने दिन बीत गए,
बस नहीं बिता तो यादों का वो पल गुजरा हुआ कल,
नहीं बीती तो आंखों की वह नमी और तेरी कमी…!

कभी फुर्सत मिले तो यह सोचना,
की एक लापरवाह लड़का तेरी कितनी परवाह करता था…!

वह कहता है बहुत मजबूरियां है वक्त की,
साफ लफ्जों में खुद को बेवफा नहीं कहता…!

कुछ पल का साथ देकर,
तुमने पल-पल के लिए बेचैन कर दिया…!

अब इतनी हिम्मत नहीं की हाले दिल सुना सकूं अपना,
जिसके लिए उदास हूं वो महसूस कर ले तो काफी है…!

2 Line Sad Status in Hindi दो लाइन सैड स्टेटस

सवाल एक उम्र गुजारने का है उसके बगैर,
हालत यह है कि एक रात भी गुजारी नहीं जाती..!

सिर्फ खुशी में आना तुम,
अभी दूर रहो थोड़ा परेशान हु…!

वो लोग किस दर्द से गुजरे होंगे,
जिनके हमदर्द अपने वादों से मुकरे होंगे…!

कभी-कभी दिल करता है किसी अपने की गोद में सर रखकर सो जाऊं,
वो आंखों पर हाथ फेर दे मैं हमेशा के लिए खो जाऊं…!

खुश रहना है तो चुप रहना सीखो,
क्योंकि खुशियों को शोर पसंद नहीं…!

अब ये हुआ है कि जिंदगी कुछ ज्यादा खामोश हो गई है,
आंखें अब ख्वाब नहीं देखती और दिल यकीन खो चुका है…!

मैं बुलंद हौसले वाला एक जिद्दी सा लड़का,
जब तेरी याद से लड़ता हूं तो रो पड़ता हूं…!

दिल नहीं मान रहा था, मगर महसूस तो बहुत पहले हो गया था,
वो अब मुझे छोड़ने वाला है…!

प्यार घरवालों से पूछ कर नहीं किया जाता,
मगर धोखा घर की मजबूरियां बात कर दे दिया जाता है…!

जो बात तुम में थी,
वो बात तुम में है ना मुझ में है…!

वो रोज बिछड़ने वालों के किसे सुनाया करता था,
मुझे अब मालूम हुआ वो मुझे समझाया करता था…!

Life Sad Status

हम बस दबे जा रहे है तेरी यादों के बोझ तले,
ना तुझे पा सकते है, ना भुला सकते है!

वो शख्स एक रोज बड़ी खामोशी से सो गया,
जिसे मोहब्बत रात भर अकेले रुलाया करती थी.!!

ये दिलो का खेल है जनाब,
यहां रानी बेवफा हुई तो सीधी मात होती है…!!!

में झुक जाता हु और मसला हल हो जाता है,
लेकिन ऐसे हर बार मेरे किरदार का कतल हो जाता है…!

पागल बहाने बनाने की क्या जरूरत थी,
प्यार से बोल देती अब तेरी जरूरत नहीं है.

क्या उन्हे भी कहीं दफनाती है ये दुनिया,
जिन्हे मौत से पहले मोहब्बत मार देती है..!!!

साथ चलने की खुशी में, कभी ध्यान ही नही दिया,
की वापस अकेले लौटना हुआ, तो कैसे लोटेंगे!

जो मर्द ये कहता है, वो मजे में है,
फकीर है वो, या फिर नशे में है.!

मालूम है हमे की ये मुमकिन नहीं,
मगर एक आस सी रहती है तुम याद करोगे!

मैने महंगे कपड़ो में घटिया लोग और,
सस्ते कपड़ो में महंगे लोग देखे है..!

अफसोस है मगर कोई शिकवा नहीं,
लाख कौसिसो के बाद भी उसने मुझे समझा नही.

कुछ इस तरह टूटा हमारा रिश्ता,
वो झूट बोलते रहे और मुझे सच पता था..

उलझने क्या बताऊं जिंदगी की,
तेरे ही गले लगकर, तेरी ही शिकायत करनी है..!!

मंजिल पे जो मिला, तुम उसके हो गए,
जो रास्ते में तुम्हारे साथ थकता रहा उसका क्या..!

आदत सी हो गई है हर वक्त तेरे बारे में सोचने की,
अब तो ऐसा लगता है तेरी यादें जान ले लेंगी!

हंसकर गुजार लेता हु दिन अपना,
खुद से तो मैं शाम में बाद मिलता हु!

तू मुझे उस दिन क्यों नही मिला,
जब मुझे शोक थे सवरने के!

इससे बुरा और क्या होगा की,
मन मेरा है और मेरे ही बस में नही!

Sad Status Girl

टूटकर बिखर जातें हैं वो लोग मिट्टी की दीवारों की तरह
जो ख़ुद से भी ज़्यादा किसी और से प्यार करतें हैं!

काश वो भी आकर हम से कह दे मैं भी तन्हाँ हूँ,
तेरे बिन, तेरी तरह, तेरी कसम, तेरे लिए..!!

जिसको आज मुझमें हज़ारों
गलतियां नज़र आती है
कभी उसी ने कहा था तुम
जैसे भी हो, मेरे हो.!

कहने को तो आंसू अपने होते हैं,
पर देता कोई और ही है।

दिल से खेलना तो हमें भी आता है
लेकिन जिस खेल में खिलौना टुट जाय
वो खेल हमें पसन्द नहीं!

मिट जाते हैं औरों को मिटाने वाले,
लाश कहाँ रोती है, रोते हैं जलाने वाले।

वो बोलते रहे हम सुनते रहे,
जवाब आँखों में था वो जुबान में ढूंढते रहे..!!

खो देते हैं फिर खोजा करते हैं,,
यही खेल हम जिंदगी भर खेला करते हैं।

ऐहसान किसी का वो रखतें नहीं मेरा भी चुका दिया
जितना खाया था नमक मेरा
मेरे ज़ख्मों पर लगा दिया!

कुछ तारीखें बीतती नहीं,
तमाम साल गुज़रने के बाद भी..!!

दिल चाहे कितना भी तकलीफ में हो
तकलीफ देने वाला दिल में ही रहता है!

ज़िन्दगी हो या व्हाट्सप्प,
देखने वाले तो सिर्फ स्टेटस ही देखते है!

दर्द सहते सहते एक लम्हे के बाद दर्द भी बेअसर हो जाता है,
फिर कोई पश्चात, कोई माफी की गुंजाइश नही रहती।

हम आशा करते हैं कि आपको हमारी ये रूला देने वाले Sad Status पसंद आएंगे या आपने इन सब का इस्तमाल भी किया होगा। ऐसे ही हमें everydayshayari.com को प्यार दे या सपोर्ट करो ।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *