Top 65+ Sad Love Shayari in Hindi 2025

Sad Love Shayari

Sad Love Shayari : अगर आप इश्क़ में चोट खाये बैठे है, अपने दर्द को दिल में दबाये बैठे है और अपने इस दर्द को शायरी में बयां करने के लिए सैड लव शायरी की तलाश में है तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत ही खास है यह आपके टूटे हुए दिल को ज़रूर सुकून पहुंचाएगी। जब इंसान का दिल टूटा हुआ होता है तब शायरियां उसके दर्द को बयां करने में बेहद मददगार होती है।

तो इसलिए दोस्तो प्यार के दर्द को कम करने के लिए हमने आज की न्यू ब्लॉक पोस्ट में Sad love shayari for girlfriend पेश करने जा रहे है हम आशा करते है कि आप सभी को यह शायरियां पसंद आएगी। तो आइए दोस्तो आज कि इस शानदार पोस्ट को पढ़ना शुरू करते है।

Sad love shayari

हम तो उनसे बेइंतहा मोहब्बत करते थे
पर हमें क्या मालूम था वो तो
हमारे साथ टाइम पास करते थे..!!

खत तो बहुत लिखे थे हमने उनके नाम पर मगर
कमबख्त वक्त ने कुछ यूं करवट ली कि
हमारी अर्जी उनके दिल तक पहुंची ही नही..!!

ए सनम बाते जितनी कम होती है आंखें उतनी ही नम होती है
ये मोहब्बत की बेइंतेहा है इसीलिए दिल्लगी गहरी होती है..

ए खुदा इतनी जलन तो धूप में भी नही
जितनी आजकल के इंसानों में हो गयी है..!!

एक मुद्दत से तेरी याद कभी आयी ना हमें
मगर एक पल भी तुझे भूली नहीं हूं मैं
कुछ इस कदर मोहब्बत है हमें तुमसे..!!

आपको चाहने का जुर्म ही तो किया था
आपने तो हमारी जिंदगी जीने की
ख्वाहिश ही छीन ली..!!

तुम मानो या ना मानो एक तुम ही हो
जिससे बात करके दिल को
सुकून मिलता है मुझे..!!

फिक्र उसकी करो जो तुम्हारी कद्र करे
उसकी नही जो सिर्फ दिखावा करे.!!

Sad love shayari in hindi

लफ्ज़ बने अगर तू तो मैं एक अल्फाज हो जाऊं
तू मेरे नाम हो जा ओर मैं तेरे इश्क के नाम हो जाऊं..!!

मेरी खामोश भरी जिंदगी की जुबा हो तुम
इस अजनबी की दिलरुबा हो तुम..!!

अब अपनी राते घर में नही
चांद से नजरे मिलाकर बिताता हूं
तारो को देख तेरा दर्द अपनी आंखों से बहाता हूं..!!

दिल कितना भी उदास क्यो ना हो मेरा
तुम्हारा मुझे संभाल लेना ही
मेरे दिल को सुकून देता है..!!

पास आने से नही दूर जाने से डर लगता है
प्यार की मुश्किल राहो में
मुझे हर वक्त तुम्हे खोने से डर लगता है.!!

एक राज मैंने मोहब्बत
का सीने में छुपाया है इजहार
लबों पर है पर तुमसे कह नही पाया है.!!

मेरे इजहार करने पर कुछ यूं कहा उसने
बात करते करते दिलबर कहा उसने.

मेरी आंखें खुलने के बाद
सबसे पहला ख्याल हो तुम.!!

Sad love shayari for wife

जिस प्यार की शुरुआत दोस्ती से होती है
उस रिश्ते की डोर बहुत मजबूत होती है.!!

आदत सी लग गई है तुम्हे देखने की
अब तुम इसे प्यार कहो या दीवानापन.!!

जिसे देखे बिन नही गुजरता था दिन
आज साल बीत गए है उसके बिन.!!

तुमसे एक दिन बात ना हो तो
जिंदगी मेरी उदास लगती है.!!

प्यार का नशा बड़ा ही अजीब होता है
दिल तोड़कर गम थमा देता है.!!

मुझे तो बस सिर्फ तुम चाहिए
ना तेरे जैसा और ना
तुमसे बेहतर चाहिए.!!

जिंदगी तब बहुत खूबसूरत बनती है
जब आपकी चाहत ही
आपकी महबूबा बनती है.!!

Sad love shayari for girl

जिंदगी में सच्चे प्यार का मतलब
वही जानता है जिसने
प्यार करके उसे खो दिया हो.!!

कभी सुकून था तेरी बाहो में अब
तेरा जिक्र होने पर अल्फाज बदल देते है.!!

चार दिन का इश्क हम नही करते शहर
के दीवाने है हर किसी पर नही मरते.!!

मिले हो तुम हमको किस्मत से
फसाया है तुमने मुझे
फिल्टर वाली तस्वीरो से.!!

बर्बाद होते इश्क की छोटी सी कहानी है
थोड़ा हम खुदगर्ज हुए
बाकी तुम्हारी मेहरबानी है.!!

वक्त जैसा बनो जो आपकी कद्र ना करे
उससे रिश्ता तोड़कर उसे अकेला छोड़ दो.!!

आज की महफिल में कई रंग नजर आये
जिसका बेसब्री से इंतजार था हमे
वो कही नजर नही आये.!!

उन लोगो से दूर रहना ही ठीक है
जिन्हे सच्चे रिश्तो की कद्र नही है.!!

मेरी अच्छाइयां भी कसूर में बदल गयी
जब उन्हे कोई हमसे बेहतर मिल गयी.!!

जिस दिन आप हमे भूल जाएंगे उस
दिन आपसे सारे रिश्ते तोड़ जाएंगे.!!

जो खुद पहले जैसे नही रहे
उन्हे हम बदले हुए नजर आते है.!!

हजार चाहने वालो से एक
निभाने वाला शख्स बेहतर होता है
इसी से तो प्यार का रिश्ता गहरा होता है..!!

बड़े सुकून से रहते है वो लोग जो
इस जमाने से कोई उम्मीद नही रखते.!!

एक तस्वीर भी नही है तुम्हारे साथ
लेकिन हर सपने में मैने तुम्हे देखा है.!!

अगर मोहब्बत किसी से बेइंतहा हो जाए
तो समझ लेना वो
आपकी किस्मत में नही है.!!

Two lines sad love shayari

आखिर वो बाते भी मेरी अधूरी रह गई
जो तुमसे मिलकर करना चाहते थे.!!

तन्हा रहने में सुकून नही तकलीफे
उलझने और बेचैनियां मिलती है.!!

सही होने पर तो कोई भी साथ हो जाए
मेरी जान मैं तो तेरी
गलतियो पर भी तुझे प्यार करूंगा.!!

अपना समझ कर किसी से
हक मांगना हमे गैर बना देता है.!!

जिसे चाहा था जिंदगी में वो मिला नही
फिर भी खुश हूं मैं
मुझे जमाने से कोई गिला नही.!!

चाहत की उम्मीद थी जिससे वो
पत्थर दिल निकला
ये दीवाना प्यार में धोखेबाज निकला.!!


Final word on Sad love shayari


हम उम्मीद करते हैं कि हमारी ब्लॉगिंग टीम द्वारा लिखी गई पोस्ट sad love shayari पढ़कर अच्छी लगी होगी, आप हमें कमेंट करके ज़रूर बताए, यदि इस शायरी में कोई कमी नजर आती है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं, हम इसमें सुधार करके इसे अपडेट करेंगे। इसी तरह की प्यार और दर्द भरी शायरियां सर्च करने के लिए हमारी वेबसाइट everydayshayari.com पर विजिट कीजिए।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *