हम सब का पसंदीदा और मनोरंजनात्मक खेल Cricket Shayari जिसे हम सभी खासकर भारतीय बहुत प्यार करते हैं। जहां क्रिकेट की बात है वहां भारतीयों का प्यार क्रिकेट के लिए जरूर दिखता है। भारत के हर घर में क्रिकेट खेला जाता है चाहे वह शहर हो या एक छोटा सा गांव ही क्यों ना हो। क्रिकेट के मैच शुरू होते ही सभी परिवार के लोग एक साथ मिलके टीवी के आगे बैठ जाना और उसमें इतना घुस जाना कि क्या ही कहे। तो इसी प्यार के लिए आज हम लेकर आये हैं हमारे क्रिकेट प्रेमियों के लिए - Cricket Shayari।
आज का हमारी ये शस्यारी हमारे प्यारे क्रिकेट प्रशंसकों के लिए जो क्रिकेट से बहुत प्यार करते हैं। आप सभी अपने दोस्तों को जिनके साथ आप क्रिकेट खेलते हैं या टीवी पर क्रिकेट मैच देखते हैं उन सभी के साथ शेयर कर सकते हैं। ये शायरी आपके मन को बहला लेंगी या आप सभी को क्रिकेट के और करीब ले जायेंगे। साथ ही मेरे मन में एक ख़ुशी की लहर ले आएगी जो आपके अपनों के लिए है।
2025 Cricket Shayari Hindi
विराट कोहली जब बल्ला उठाता हैं,
गेंदबाजों के हौसले झुक जाता है,
जब चौके-छक्के पड़ते है,
पूरा स्टेडियम कोहली कोहली गाता है।
धोनी के हेलीकॉप्टर शॉट की बात ही अलग है,
जब आखिरी ओवर में दिल थामे बैठा था जहां,
माही ने छक्का मार कर दिला दिया था वर्ल्ड कप हमारे नाम।
सचिन तेंदुलकर को कहते हैं क्रिकेट का भगवान,
उनके हर शॉट में दिखा था एक नया अरमान,
जब उनके हाथों में होता था बल्ला,
पूरी दुनिया करती थी उन्हें सलाम।
रोहित शर्मा के शॉट्स में दिखती है वो रवानी,
दोहरा शतक लगाना उनके लिए है मानो पुरानी कहानी।
मैदान में उनका बल्ला जब बोलता है,
हर गेंदबाज का आत्मविश्वास डोलता है।
युवराज सिंह के छक्कों की जब आती है बात,
तो याद आती है वो टी-20 की ऐतिहासिक रात।
उनके 6 छक्कों ने कर दिया था सबको हैरान,
उनका हर शॉट था जानदार।
राहुल द्रविड़, जिन्हें कहते हैं दीवार,
उनके धैर्य और खेल ने जीता सबका प्यार।
जसप्रीत बुमराह जब गेंद को थामते हैं,
बल्लेबाजों के चेहरे पर डर साफ दिखाता हैं।
उनकी यॉर्कर से बच पाना मुश्किल है,
उनके सामने बड़े-बड़े खिलाड़ी भी फुसकी बॉम्ब हैं।
बैट से जो निकला, वो गेंद का डर है,
हर चौके-छक्के में, दिलों का असर है।
क्रिकेट का जुनून है, दिलों का अरमान,
मैदान पर खेलता, जो खिलाडी है महान।
गेंद-बल्ले की जंग में, शेर बन कर आओ,
हार या जीत कुछ भी हो, दिल से खेल कर आओ।
Attitude Cricket Shayari 2025
जब धोनी का छक्का आसमान छू जाता है,
पूरा भारत झूम कर खुशी मनाता है।
बल्ला बोले तो दिल धड़कता है,
हर शॉट पर तिरंगा चमकता है।
विकेट गिरते हैं, पर हौसले नहीं,
रन बनते है पर रिकॉर्ड नहीं।
क्रिकेट के मैदान में, इतिहास बनता है,
जीत की खुशी में हर कोई बस झूमता है।
क्रिकेट का मैदान है, रणभूमि की तरह,
हर खिलाड़ी लड़े, वीरों की तरह।
मैदान में जो लड़ा, वही असली खिलाड़ी है,
जीत-हार तो बस वक्त की सवारी है।
जब गेंद और बल्ले की होती है टकराहट,
हर फैन की होती है दिल से दुआओं की बरसात।
हम ठहरे क्रिकेट प्रेमी ,
हमारी धड़कने तब बढ़ती है ,
जब मैच टाई हो जाता है!
जिन्दगी जीने का मजा तब आता है ,
जब जीवन में इश्क हो ,
और क्रिकेट खेलने का मजा तब आता है,
जब हारने का रिस्क हो!
थाम लिया है बैट हाथ में ,
अब तो महा समर होगा ,
करेंगे विस्फोटक बल्लेबाजी ,
हर बॉल बाउंड्री से बाहर होगा!
Cricket Love Shayari
जब जब भारत का मैच होगा ,
तब तब आसमान के साथ साथ ,
धरती का भी रंग नीला होगा!
तेरा होकर भी मैं तुझसे ,
ऐसे दूर हो गया ,
जैसे तू विश्व कप ,
मैं न्यूजीलैंड हो गया!
क्यों करते है गुनाह लोग ,
केवल बेटे के शौक में ,
कितने ”मेडल” मार दिए,
जीते जी ही कोख में!
कहानी ख़त्म हुई और ऐसी ख़त्म हुई ,
कि लोग रोने लगे तालियाँ बजाते हुए!
मैं अनुभवी गेंदबाज़ सा ,
हर बार तुमसे अपील करता हूँ ,
तुम बेईमान अंपायर सी ,
हर बार नॉट आउट दे देती हो!
हवा के बिना जी नहीं सकते ,
पैर के बिना चल नहीं सकते ,
अब क्रिकेट का ये हाल है यारों,
कि योर्कर के बिना विकेट ले नहीं सकते
सच बताऊँ दोस्त ,
दिमाग का दही हो जाता है ,
जब कोई पसंदीदा खिलाड़ी जीरो पर आउट हो जाता है .
खराब मैच में भी कुछ अच्छा हो सकता है ,
बॉलर की बैट से भी छक्का हो सकता है!
क्रिकेट की पिच पर जो ,
कुछ देर समय बिताते हैं ,
अक्सर वही बल्लेबाज बाद में ,
रनों की झड़ी लगाते हैं!
जिंदगी की पिच पर जरा संभल कर खेलना दोस्तों ,
क्योंकि स्टंपिंग करने वाला सबसे पास ही खड़ा रहता है!
क्रिकेट शायरी हिंदी Attitude
दूर ही रहना क्रिकेट देखने वाली ,
लड़कियों से क्योकि वो अपने बॉयफ्रेंड में ,
विराट को ढूढ़ती हे!
अभी तो चौका मारा हे ,
छक्का तो अभी बाकि है ,
आगाज देखा हे आपने ,
अंजाम तो अभी बाकी है!
इश्क इश्क ही होता है ,
ये पुराना होकर भी नया लगता है ,
नज़र की बात क्या करें जनाब ,
उनका तो अंदाज़ भी नया लगता है!
हारने वाला भी एक सिकंदर होता है ,
बस पलड़ा आज ,
दूसरी पारी का भारी है ,
हम भी जीते हे कई मैदानो में और जीतेंगे ,
क्या हुआ तो आज ,
टीम हमारी हारी है!
सब खेल समझकर देखते हे क्रिकेट ,
खिलाड़ियों की धड़कने रुक सी जाती हे ,
जब गिरती हे कोई अपनी विकेट!
लोगों को होगी तलब मौहब्बत की,
हमें तो तलब है सिर्फ क्रिकेट की!
जो खेल दिल को इतना भाये ,
उसे देखे बिना कैसे रहा जाये!
हर बॉल पवेलियन के बाहर होगा,
स्कोर बोर्ड दौड़ेगा घोड़े की चाल ,
गेंद भी रोने लगेगा अपनी किस्मत पर ,
बॉलर भी भूल जाएगा अपनी चाल!
आस्ट्रेलिया हो या इंग्लैंड ,
या लाओ न्यूज़ीलैंड टीम ,
हार कर भी जीत जाना जानती है भारतीय टीम!
क्रिकेट शायरी हिंदी funny
हम तो क्रिकेट समझ कर खेल रहे थे ,
लेकिन यारों वो शतरंज का माहिर खिलाड़ी निकला!
तुम्हारी यादों के बगैर मेरा दिल ऐसा है ,
जैसे दर्शकों के बगैर क्रिकेट स्टेडियम!
कमबख्त बेटा मेरा सेलफ़ोन में ,
खेलता है दिन भर क्रिकेट ,
मैं चाहता था वो रोने लगे ,
किसी मेले में बल्ला देख कर!
क्रिकेट तो मैंने खेली थी ,
तो फिर सनम ने क्यों मुझे ,
इश्क़ में आउट कर दिया!
मैदान में मैच खिलाड़ी नहीं ,
हमारी भावनाएं खेलतीं हैं!
अब घूमेगा बल्ला अपने शेर का ,
रनों की बरसात होगी ,
घुटने टेक देगा हर बॉलर ,
अपने जीत की बारात होगी!
मैच के दौरान मुझे एक लड़की नजर आई ,
मैने नोबॉल पर अपनी विकेट गँवाई ,
वह मुझे देखकर मुस्कराने लग गई ,
जैसे वाइड़ बॉल पर बाउन्ड्री लग गयी!
सच ”बताऊँ” दोस्त ,
दिमाग का दही हो जाता है ,
जब कोई पसंदीदा खिलाड़ी जीरो पर ”आउट” हो जाता है!
Last Few Words
हम आशा करते हैं कि आप सभी को हमारी आज की Cricket Shayari पसंद आएगी। अपने दोस्तों या अपने परिवार के साथ जरूर शेयर करें। ऐसी ही या बहुत सारी फनी शायरी, सैड शायरी, लव शायरी आदि पढ़ने के लिए Everydayshayari पर जाएं।