Lohri wishes in Hindi: आइए ढोल की आवाज पर भांगड़ा करें और मुगफली और पापड़ी खाएं। आग, मूंगफली और मीठी पापड़ी का त्योहार आग के आसपास बहुत सारे मस्ती के साथ है जो हमें गर्मी और आनंद देता है। यह अपने दोस्तों और परिवार के साथ मिलने और साथ में मूंगफली खाकर और लोहड़ी के गीत गाकर सर्दियों में आग की गर्माहट महसूस करने का समय है। Lohri wishes in Hindi के साथ अपने दोस्तों और परिवार के साथ अपना प्यार साझा करें।
लोहड़ी का यह त्यौहार भारत में बहुत लोकप्रिय है और ज्यादातर विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले भारतीयों द्वारा मनाया जाता है। ये Lohri wishes in Hindi आपसे दूर रहने वाले प्रियजनों को करीब लाने में आपकी मदद करेंगी। इस दिन दोस्त और परिवार रात में जलती आग पर एकत्र होते हैं। वे खाना खाकर, ढोल पर नृत्य करके और अन्य मनोरंजक गतिविधियाँ करके जश्न मनाते हैं।
Happy Lohri Wishes In Hindi
लो आ गई लोहड़ी वे…
बना लो जोड़ी वे…
कलाई कोई यूं थामों
ना जावे छोड़ी वे..
लोहड़ी की आग में दहन हो सारे गम
खुशियां आएं आप के जीवन में हरदम!!
सर्दी की थरथराहट में
मूंगफली, रेवड़ी और गुड़ की मिठास के साथ
लोहड़ी मुबारक हो आपको
दोस्ती और रिश्ते की गर्माहट के साथ लोहड़ी!!
पॉपकॉर्न की खुशबू, मूंगफली की बहार
लोहड़ी का त्योहार आने को तैयार
थोड़ी सी मस्ती, थोड़ा सा प्यार
मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्योहार!!
फिर आ गयी नाचने की बारी,
लोहड़ी मनाने की कर लो तैयारी,
हो कर इकट्ठे सब आ जाओ,
लोहड़ी के तुम गीत मिल गाओ!!
मूंगफली दी खुशबू ते गुड़ दी मिठास,
मक्की दी रोटी ते सरसों दा साग,
दिल दी खुंशी ते आपनों दा प्यार,
मुबारक होवे तुहानूं लोहड़ी दा ये त्योहार!!
हवाओं के साथ अरमान भेजा है,
नेटवर्क के जरिए पैगाम भेजा हैं,
फुर्सत मिले तो कबूल कर लेना,
हमने सबसे पहले आपको,
लोहड़ी का पैगाम भेजा है!!
देखी हमारी यारी,
सवेरे सवेरे ही हमने विश मारी,
इसे कहते है होशियारी,
अब मुझे विश करने की है तुम्हारी बारी…
लोहड़ी की बहुत- बहुत शुभकामनाएं!!
Lohri Wishes
नच के दिखाओ,
हसो ते हसाओ│
हैप्पी लोहड़ी!
फिर आ गई भांगरे दी वारी,
लोहड़ी मनौं दी करो त्यारी,
अग्ग दे कोल सारे आओ,
सुन्दरिये मुन्दरिये जोर नाल गाओ।
हैप्पी लोहड़ी!
ट्विंकल ट्विंकल लिटिल पंजाबी,
पीके दारू ओह हो गया शराबी,
चिकन तंदूरी ते दाल फराई,
तुहणु लोहड़ी दी लाख लाख वधाई!
गन्ने दे रास टन छीनी दी बोरी,
फेर बानी उस्टन मीठी मीठी रेओरी,
रल मिल सारे खइया तिल दे नाल,
ते मनिये अस्सी खुशियाँ भरी लोहड़ी.
मीठा गुढ़ ते विच मिल ग्या,
तिलुडी पतंग ते खिल गया,
दिलहर पल सुख ते हर वेले,
शांति पाओ
रब्ब अग्गे दुआ तुसी लोहड़ी,
ख़ुशियाँ नाल मनाओ!
हैप्पी लोहड़ी
मेरे वल्लो तुहानु,
ते तुहाडे सारे परिवार नू,
लोहड़ी दीयां बहुत बहुत वधइयां!
फिर आ गई भांगरे डी वारी,
लोहड़ी मनौं द करो तैयारी,
अग्ग दे कोल सारे आओ,
सुन्दरिये मुन्दरिये जोर नाल गाओ!!
लोहड़ी दी वधाईयां!
मीठे गुड़ में मिल गया तिल,
उड़ी पतंग और खिल गया दिल,
गले मिलो और नाचो गाओ,
मनाओ लोहड़ी का त्योहार!
Happy Lohri Hindi Wishes
हर दिन सजे नए सपनों से,
जीवन आबाद हो अपनो से,
लोहरी लेकर आएं सुख-समृद्धि की बाहार,
मुबारक हो आपको ये लोहड़ी का त्योहार!
मीठी खुशियां और ढेर सारा प्यार,
मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्योहार!
आओ रल मिलकर भंगड़ा पाइए,
नच नच के अज धरती हिलाइए,
साथ रल मिल के खुशियां मनाइए,
लोहड़ी दा त्यौहार मनाइए!
लोहड़ी की आग दुखों का कर दे विनाश,
और उसकी रोशनी भरे जीवन में खुशियों का प्रकाश!
मक्की दी रोटी, सरसों दा साग,
दिल दी खुंशी ते आपनों दा प्यार,
मुबारक होवे तुहानूं लोहड़ी दा ये त्योहार!
फिर आ गई भांगड़े दी वारी,
लोहड़ी मनौन दी करो तैयारी,
आग दे कोल सारे आओ,
सुंदरिए मुंदरिए जोर नाल गाओ!
लोहड़ी की आग में दहन हों सारे गम,
खुशियां आएं आपके जीवन में हरदम!
लोहड़ी आए बनके उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
आप पर मेहरबान हो ऊपर वाला,
चाँद भी करे आप पर ही उजाला,
लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं!
इससे पहले की लोहड़ी की शाम हो जाए,
मेरा मैसेज औरों की तरह आम हो जाए,
और सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाए,
इससे पहले आपको लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं!
Last Few Words
हम आशा करते हैं कि यह त्यौहार आपके जीवन में खुशियाँ लाएगा और आप अपने सभी नकारात्मक विचारों पर विजय प्राप्त करेंगे। जैसा कि इस त्योहार ने संकेत दिया कि हर बुरी शक्ति पर अच्छाई की जीत होगी। होली की शुभकामनाओं और Lohri wishes in hindi जैसी अधिक त्यौहारी शुभकामनाओं के लिए Everydayshayari पर जाएँ।