Trending Rose Day Shayari For 2025 in Hindi

Rose Day Shayari

वैलेंटाइन डे आएगा तो रोज डे भी आएगा। वो रोज डे, जिसके चलते प्यार का इजहार थोड़ा और आसान हो जाता है। एक फूल देकर दिल का हाल आसानी से बताया जा सकता है। लेकिन इस फूल के साथ अगर कोई अच्छी सी शायरी Rose Day Shayari कह दी जाए तो काम और आसान होना तय है। वो हां, कहे बिना आपके पास से जाएंगी ही नहीं। ऐसे में कौन सी शायरी कहकर आप दिल का हाल आसानी से कह पाएंगे, ये जानना भी जरूरी है।

ये जानने की जद्दोजहद में आपको परेशान होने की जरूरत बिलकुल नहीं है। बल्कि आपका काम हमने आसान बना दिया है। हम आपके लिए लाए हैं बहुत ही खूबसूरत शायरी।

Rose Day Quotes

गुलाब टहनी से टूटा ज़मीन पर न गिरा,
करिश्मे तेज़ हवा के समझ से बाहर हैं!
– शहरयार

सुनो कि अब हम गुलाब देंगे गुलाब लेंगे,
मोहब्बतों में कोई ख़सारा नहीं चलेगा!
– जावेद अनवर

मैं चाहता था कि उस को गुलाब पेश करूं,
वो ख़ुद गुलाब था उस को गुलाब क्या देता!
– अफ़ज़ल इलाहाबादी

नए दौर के नए ख़्वाब हैं नए मौसमों के गुलाब हैं,
ये मोहब्बतों के चराग़ हैं इन्हें नफ़रतों की हवा न दे!
– बशीर बद्र

दिन में आने लगे हैं ख़्वाब मुझे,
उस ने भेजा है इक गुलाब मुझे!
– इफ़्तिख़ार राग़िब

किसी के लम्स की तासीर है कि बरसों बाद,
मिरी किताबों में अब भी गुलाब जागते हैं!
– अख़लाक़ बन्दवी

किसी ने मुझ से कह दिया था ज़िंदगी पे ग़ौर कर,
मैं शाख़ पर खिला हुआ गुलाब देखता रहा!
– अफ़ज़ाल फ़िरदौस

जली हैं धूप में शक्लें जो माहताब की थीं,
खिंची हैं कांटों पे जो पत्तियां गुलाब की थीं!
– दाग़ देहलवी

इक शगुफ़्ता गुलाब जैसा था,
वो बहारों के ख़्वाब जैसा था!
– हफ़ीज़ बनारसी

रविश रविश पे हैं निकहत-फ़शां गुलाब के फूल,
हसीं गुलाब के फूल अर्ग़वां गुलाब के फूल!
– मजीद अमजद

Happy Rose Day Quotes For My Love

❤ फूल खिलते रहें ज़िन्दगी की राह में हँसी चमकती रहे आपकी निगाह में कदम कदम पर मिले ख़ुशी की बहार आपको दिल देता है यही दुआ हर बार आपको।
Happy Rose Day 2024 My Love!

“❤ गुलाब की खूबसूरती भी फिकी सी लगती हैं,
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती हैं,
यूँही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू तेरी खुशियों से मेरी साँसे जी उठती हैं!”

“❤ आपके होंटो पे सदा खिलते गुलाब रहे खुदा ना करे आप कभी उदास रहे,
हम आपके पास चाहे रहे ना रहे,
आप जिन्हे चाहे वो सदा आपके पास रहे।
Happy Rose Day 2024 My Love!”

“❤ तेरी मुस्कान से ही मेरे होंठों पर एक हंसी खिल उठती है,
तेरे होने का अहसास मेरी साँसों में बस जाता है,
ये सुंदर गुलाब तेरी यादों का हिस्सा है,
जिन्हें देखकर फिर से वह खुशियाँ जवां हो जाती हैं!”

“❤ आपके होठों पर हमेशा मुस्कराहट के गुलाब खिलें जिन्हे आप चाहो दिल से, खुदा करे वो शख्स भी आपको चाहे!”

“❤ तेरी यादों के गुलाबों में उलझी है ज़िन्दगी तू जब तक न लौटे, तेरा इंतज़ार ही मेरी बंदगी।
Happy Rose Day 2024 My Love!”

“❤ अगर कुछ बनना है तो गुलाब के फुल बनो…
क्यों की ये फुल उस के हाथ मैं भी खुशबु छोड़ देता है जो इसे मसल कर फेंक देता है!”

“❤ एक अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यों है
इनकार करने पर चाहत का इजहार क्यों है
उसे पाना नहीं मेरी तक़दीर में मैं शायद…. फिर हर मोड़ पे उसी का इन्तजार क्यों है।
Happy Rose Day 2024 My Love!”

“❤ रिश्तों से बड़ी चाहत क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल जाये आप जैसा
उसे जिन्दगी से शिकायत क्या होगी!”

“❤ आपके होंटो पे सदा खिलते गुलाब रहे
खुदा ना करे आप कभी उदास रहे,
हम आपके पास चाहे रहे ना रहे,
आप जिन्हे चाहे वो सदा आपके पास रहे!”

“❤ इस रोज है पर हम यह ऐलान कर रहे हैं,
अपना दिल हम तम पर कुर्बान कर रहे हैं!”

“❤ आपके होठों पर सदा खिलते गुलाब रहे
खुदा ना करे आप कभी उदास रहे
हम आपके पास चाहे रहे ना रहे
आप जिन्हें चाहे ओ सदा आपके पास रहे!”

“❤ फुलों जैसी लबों पर हंसी हो जीवन में
आपके कोई न बेबसी हो ले आए हम प्यारा सा गुलाब के लिए बस अब
गुलाब जैसी प्यारी आपकी जिंदगी हो।
Happy Rose Day 2024 My Love!”

“❤ लफ्जों की तरह तुझे किताबों में मिलेंगे बनकर
महक तुझे गुलाबों में मिलेंगे खुद को
कभी अकेला मत समझना हम तुझे
तेरे दिल में या तेरे ही ख्याला में मिलेंगे!”

“❤ अगर कुछ बच्चा है तो गुलाब के फूल बनो
क्योंकि ये फूल उसके हाथों में भी खुशबू छोड़ देता है जो
इसे मसल कर या तोड़ कर फेंक देता है!”

“❤ जैसे गुलाब
गुलाब के गुच्छे बगैर
रह नहीं सकता
मेरा सच्चा प्यार आप हो
जानेमन मैं आपके बिना रह नहीं सकता !”

“❤ टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता है
बीता हुआ पल यादें दे जाता है
हर शख्स का अपना अंदाज होता है
कोई जिंदगी में प्यार तो कोई प्यार में जिंदगी दे जाता है।

“❤ मेरा दीवानका कोई हद नहीं तेरी सूरूस के सिवा मुझे कुछ याद नहीं मैं गुलाब हूँ तेरे गुलशन का तेरे सिवा मुझ पर किसी और का हक नहीं।

“❤ फिज़ाओं का मौसम जाने के बाद बहारों का मौसम
आया गुलाब से गुलाब का रंग तेरे गालों पर आया तेरे नैनों ने काली घटा काँ जब काजल लगाया जवानी जो तुम पर
आई तो नशा मेरी आंखों में आया।

“❤ तेरी आहट से ही मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है
तेरे होने का एहसास मेरी सांसे बयां कर जाती है
सुंदर गुलाब तेरी ही यादों का हिस्सा है जिन्हें देख फिर -से वह खुशियां जमा हो जाती है।

“❤ जैसा कि गुलाब होता है,
वैसे ही, गुलाब के गुच्छे बिना रहना मुमकिन नहीं है,
मेरा सच्चा प्यार तुम हो, मैं तुमसे प्यार करता हूँ
तुम्हारे बिना, मैं रह नहीं सकता।

Shayari for 7 February

अपने प्यार का इजहार करना है इस बार तेरे मिलने के बाद न रही तमन्ना अब मुझे किसी और की मेरे यार, हैप्पी रोज डे !

चला जा रे मैसेज बन के गुलाब, होगी सच्ची दोस्ती तो आएगा जवाब,अगर ना आये तो मत होना उदास,बस समझ लेना की मेरे लिए,वक्त नहीं था उनके पास।

एक Rose उनके लिए जो मिलते नहीं रोज़ रोज़ मगर याद आते हैं हर रोज़।

फूल खिलते रहे ज़िन्दगी की राह में, हंसी चमकती रहे आपकी निगाह में,कदम कदम पर मिले ख़ुशी की बहार आपको,दिल देता है यही दुआ बार बार आपको।

फूल खिलते रहे आपकी ज़िन्दगी की राहो में, हंसी चमकती रहे आपकी निगाहों में कदम कदम पर मिले खुशियाँ आपको, दिल देता हैं यही दुआ बार बार आपको !

आने वाला ना जाने कब आएगा तब तक हाथों में गुलाब सूख जाएगा ऐसा ना हो कि आज का सूरज ढल जाए और कल का चांद निकल आएगा.

Shayari For friend

सारे खूबसूरत गुलाब हम आज दोस्तों में बांट आएंगे, हम अपना रोज डे तो सिर्फ दोस्तों के साथ मनाएंगे, हैप्पी रोज डे दोस्त!

कोई सनम नहीं हमारा दोस्त से बढ़कर, कोई जान नहीं हमारी हमारे दोस्त से बढ़कर, लाकर तो हम भी दे देते दोस्त को अपने पर कोई खूबसूरत गुलाब नहीं हमारे दोस्त से बढ़कर!

गुलाब गुलाब होता है, उसे रोज न कहो, दोस्त दोस्त होता है, उसे दुश्मन ना कहो!

आंसू तुम्हारे निकलें आंखें मेरी हों, दिलतुम्हारा धड़के, धड़कने मेरी हों, खुदा करे, हमारी दोस्ती इतनी गहरी हो, कि नौकरी तुम करो, सैलरी मेरी हो!

गुलाब से खूबसूरत दोस्त मेरे, नवाबों में नवाब दोस्त मेरे, जब भी लेता हूं नाम उसका जीवन में खुशबू भर देते हैं दोस्त मेरे !

चला जा रे मैसेज बन के गुलाब,होगी सच्ची दोस्ती तो आएगा जवाब,अगर ना आये तो मत होना उदास,बस समझ लेना की मेरे लिए, वक्त नहीं था उनके पास!

रोज रोज रोज डे आये,फिर तू मेरे लिए गुलाब लाये,इसी बहाने से सही,तू मुझसे मिलने तो आये।

गुलाब जैसे दोस्त के लिए, गुलाब प्यारा सा, हर घड़ी में साथ देता है, प्यारा दोस्त हमारा सा !

रिश्तों से बड़ी चाहत क्या होगी, दोस्ती से बड़ी इबादत क्या होगी, जिसे दोस्त मिल जाये आप जैसा उसे जिन्दगी से शिकायत क्या होगी !

सबसे खूबसूरत तुम गुलाब हो, मेरे दोस्त मेरे अच्छे यार हो, अनमोल से भी बढ़कर हो तुम, एरे लिए खुदा का दिया उपहार हो!

अगर कुछ बनना है तो गुलाब के फूल बनो !!
क्योंकि ये फूल उसके हाथ में भी खुशबू छोड़ देता है !!
जो इसे मसल कर फेंक देता है !!

फूलों जैसी लबों पर हंसी हो !!
जीवन में आपके कोई ना बेबसी हो !!
ले आए हम प्यारा सा गुलाब आपके लिए !!
बस अब इस गुलाब जैसी प्यारी आपकी जिंदगी हो !!

फूलों जैसी लबों पर हंसी हो !!
जीवन में आपके कोई ना बेबसी हो !!
ले आए हम प्यारा सा गुलाब आपके लिए !!
बस अब इस गुलाब जैसी प्यारी आपकी जिंदगी हो !!

बड़ी नाजुक से पली हो तुम !!
तभी तो गुलाब सी खिली कली हो तुम !!
जिससे मिलने को बेकरार है हम !!
दिल मैं आने वाली खलबली हो तुम !!

खुशबू तेरी प्यार की मुझे महका जाती है !!
तेरी हर बात मुझे बहका जाती है !!
सांस तो बहुत देर लेती है आने में !!
हर सांस से पहले तेरी याद आ जाती है !!

गुलाब लाये है तेरे दीदार के लिए !!
पर वो मुरझा गया तेरे नूर के आगे !!
तू ऐसा खूबसूरत हीरा है !!
की कोहिनूर भी सोचे तुझे पाने के लिए !!

फिजाओं का मौसम जाने के बाद बहारों का मौसम आया !!
गुलाब से गुलाब का रंग तेरे गालों पर आया !!
तेरे नैनो ने काली घटा का जब काजल लगाया !!
जवानी जो तुम पर आई तो नशा मेरी आँखों में आया !!

तेरी आहट से ही मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं !!
तेरे होने का एहसास मेरी साँसे बयां कर जाती हैं !!
ये सुन्दर गुलाब तेरी ही यादों का हिस्सा हैं !!
जिन्हें देख कर फिर से वो खुशियाँ जवां हो जाती हैं !!

यूँ तो प्यार जताने के लिए !!
किसी गुलाब की जरूरत नहीं हैं मुझे !!
क्योंकि हर पल दिल से बहुत चाहा हैं तुझे !!

लफ्जों की तरह तुझे किताबों में मिलेंगे !!
बन के महक तुझे गुलाबों में मिलेंगे !!
खुद को कभी अकेला मत समझना !!
हम तुझे तेरे दिल में या तेरे ख्यालों में मिलेंगे !!

Beautiful Shayari for 7 February

गुलाबों की ये मिठी मोहब्बत की बूँदें !!
हमारे दिल को छू जाती हैं
खुशियों की बंदूक की तरह !!

रोज़ डे की खुशियों के साथ !!
आपके जीवन में खुशियों की बारिश हो !!
और प्यार की खुशबू हमेशा महकती रहे !!

गुलाब जैसी हो !!
गुलाब लगती हो !!
हल्का सा जो मुस्कुरा दो !!
तो लाजवाब लगती हो !!

ये रोज डे रोज रोज आये !!
तू भी मुझे मिलने फिर यु रोज आये !!
लेकर गुलाब हाथों में मेरे नेनों से नेन मिलाये !!
और ये तेरा दीवाना तेरी झील सी आँखों में डूब जाये !!

ये लम्हा मेरी मोहब्बत से भरा है !!
ये समा मेरी मोहब्बत से भरा है !!
इस गुलाब को सिर्फ गुलाब मत समझना !!
गौर से देखना ये गुलाब मेरी मोहब्बत से भरा है !!

अगर छू जाए मेरे गुलाब की खुशुबू आपको !!
तो एतबार जरूर करना हम से ना नहीं !!
पर गुलाब से हमारे प्यार जरूर करना !!
हम तो समझ जाएंगे आपकी आँखों को भी !!
बस अपनी आँखों से ही इजहार जरूर करना !!

हुस्न और खुशबु का सबब हो तुम !!
ऐसा खिलता हुआ गुलाब हो तुम !!
तुम जैसा हसीन ना होगा इस जहां में !!
तमाम हसीनों में लाजवाब हो तुम !!

बीते साल के बाद फिर से रोज डे आया हैं !!
मेरी आँखों में सिर्फ तेरा ही सुरूर छाया हैं !!
जरा तुम आकर तोह देखो एक बार के !!
तुम्हारे इंतजार में पुरे घर को सजाया हैं !!

बड़े ही चुपके से भेजा था !!
मेरे मेहबूब ने मुझे एक गुलाब !!
कम्भख्त उसकी खुशबू ने !!
सारे शहर में हंगामा कर दिया !!

तुम्हारी अदा का क्या जवाब दूँ !!
क्या खूबसूरत सा उपहार दूँ !!
कोई तुमसे प्यारा गुलाब होता तो लाते !!
जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूँ !!

फूलों जैसी लवों पर हँसी हो !!
जीवन में आपको कोई न बेबसी हो !!
ले आये हम प्यारा सा गुलाब आपके लिए !!
बस इस गुलाब जैसी प्यारी आपकी जिंदगी हो !!

गुलाब लाये है तेरे दीदार के लिए !!
पर वो भी मुरझा गया तेरे नूर के आगे !!
तू ऐसा खूबसूरत हिरा हैं !!
की कोहिनूर भी सोचे तुझे पाने के लिए !!

गिन गिन के लाये गुलाब हम प्यारे !!
जैसे तारों में कुछ खूबसूरत तारे !!
तुम इन्हें रखना संभाल के सनम !!
यही भरे है प्यार से हमारे !!

मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं !!
तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं !!
मैं गुलाब हूँ तेरे गुलशन का !!
तेरे सिवाएं मुझ पर किसी का हक़ नहीं !!

सोच रहे है तुमको अपना प्यार कैसे भेजे !!
ढूंढ के लाया हूँ जो खुशबू वो उस पार कैसे भेजे !!
सँजो के रखी है जो मोहब्बत अपनी इस गुलाब में !!
सोच रहे है वो गुलाब आपके पास कैसे भेजे !!

आज दिल चाहता है तुझे गुलाब से सजा दूं !!
प्यार सारा तुझ पर लुटा दूँ !!
आकर तेरी जुल्फों के सायें में !!
सारी दुनिया को भुला दूँ !!

Happy Rose Day Shayari

गुलाबों से बढ़कर गुलाब दूँ आपको !!
गुलाब की खुशबू से वार दूँ आपको !!
हो हर लमहें में खूबसूरत एहसास आपको !!
उतना हर पल में मैं प्यार दूँ आपको !!

लाये प्यार से भरा गुलाब आपके लिए !!
इस जहां का सबसे खूबसूरत गुलाब आपके लिए !!
पसंद आए तो बताना हमको !!
हम आस्मा से बरसा देंगे ऐसे ही गुलाब आपके लिए !!

सात फरवरी को साथ तेरा पाने को !!
दिल से तेरे दिल मिलाने को !!
आया हूँ लेकर गुलाब तेरे बालों में सजाने को !!
आ जा गले से लगाले अपने इस दीवाने को !!

मेरा हर ख्वाब आज हक़ीकत बन जाये !!
जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी जिंदगी बन जाये !!
हम लाये लाखों में एक गुलाब आपके लिए !!
और ये गुलाब मुहब्बत की शुरूआत बन जाये !!

प्यार के समंदर में सब डूबना चाहते हैं !!
प्यार में कुछ खोते हैं तो कुछ पाते हैं !!
प्यार तो एक गुलाब है जिसे सब तोडना चाहते हैं !!
हम तो इस गुलाब को चूमना चाहते हैं !!

जिसे पाया ना जा सके वो जनाब हो तूम !!
मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो तूम !!
लोग चाहे कुछ भी कहे लेकिन !!
मेरी जिंदगी का एक सुन्दर सा गुलाब हो तूम !!

टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता हैं !!
बिता हुआ पल यादें दे जाता हैं !!
हर शख्स का अपना अंदाज होता हैं !!
कोई जिंदगी में प्यार तो !!
कोई प्यार में ज़िन्दगी दे जाता हैं !!

आप मिलते नहीं रोज रोज !!
आपकी याद आती हैं हर रोज !!
हमने भेजा हैं रेड रोज !!
जो आपको हमारी याद दिलाएगा हर रोज !!

सारी उम्र में एक पल भी आराम का न था !!
वो जो दिल मिला किसी काम का न था !!
कलियाँ खिल रही थी हर गुलाब था ताज़ा !!
मगर कोई भी गुलाब मेरे नाम का न था !!

मुहब्बत लफ्जों की मोहताज नहीं होती !!
जब तन्हाई में आपकी याद आती है !!
होंठों पे एक ही फ़रियाद आती है !!
खुदा आपको हर ख़ुशी दे !!
क्यूंकि आज भी हमारी हर ख़ुशी आपके बाद आती है !!

गुलाब गुलाब होता है !!
उसे रोज ना कहो !!
दोस्त दोस्त होता है !!
उसे दुश्मन ना कहो !!

होंठ कह नहीं सकते जो फ़साना दिल का !!
शायद नजर से वो बात हो जाये !!
इस उम्मीद में करते हैं इन्तजार रात का !!
के शायद सपने में मुलाकात हो जाये !!

प्यार के समुन्दर में सब डूबना चाहते हैं !!
प्यार में कुछ खोते हैं तो कुछ पाते हैं !!
प्यार तो एक गुलाब है जिसे सब तोडना चाहते हैं !!
पर हम तो इस गुलाब को चूमना चाहते हैं !!

अगर कुछ बनना है तो गुलाब के फूल बनो !!
क्यूंकि ये फूल उस के हाथ में भी खुशबू छोड़ देता है !!
जो इसे मसल कर फ़ेंक देता है !!

Shayari On Rose Day

गिन गिन के लाये गुलाब हम प्यारे !!
जैसे तारों में कुछ खूबसूरत तारे !!
तुम इन्हें रखना संभाल के सनम !!
यही भरे है प्यार से हमारे !!

ये सिर्फ एक गुलाब नही !!
मेरी प्यार की निशानी है !!
रखना इसे आप संभाल के !!
इस के हर पत्ते में छुपी !!
हमारे प्यार की कहानी है !!

दिल की किताब में गुलाब उनका था !!
रात की नींद में ख्वाब उनका था !!
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा !!
मर जायेंगे तुम्हारे बिना ये जवाब उनका था !!

सफर वही तक है जहाँ तक तुम हो !!
नजर वही तक है जहाँ तक तुम हो !!
हजारों फूल देखे है इस गुलशन में मगर !!
खुशबू वही तक है जहाँ तक तुम हो !!

लफ्जों की तरह तुझे किताबों में मिलेंगे !!
बनके महक तुझे गुलाबों में मिलेंगे !!
खुद को कभी अकेला न समझना !!
हर पल हम तेरे दिल में या तेरे ख्वाबो में मिलेंगे !!

प्यार का तोहफा कुछ इस तरह दिया उसने !!
एक गुलाब में सब कुछ कह दिया उसने !!
उसका ये हुनर हम भी आजमाएंगे !!
देकर लम्हें प्यार के हम भी इश्क जताएंगे !!

बड़े ही चुपके से भेजा था !!
मेरे महबूब ने मुझे एक गुलाब !!
कम्बख्त उसकी खुशबू ने !!
सारे शहर में हंगामा कर दिया !!

मेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जाये !!
जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी ज़िन्दगी बन जाये !!
हम लाये लाखो में एक गुलाब तुम्हारे लिए !!
और ये गुलाब मोहब्बत की शुरुआत बन जाये !!

मेरा हर ख्वाब आज हक़ीक़त बन जाये !!
जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी ज़िन्दगी बन जाये !!
हम लाये लाखो में एक गुलाब तुम्हारे लिए !!
और ये गुलाब मुहब्बत की शरुआत बन जाये !!

तेरी हर अदा महोब्बत सी लगती है !!
एक पल की जुदाई सदियों सी लगती है !!
पहले नई सोचा था अब सोचने लगा हूँ !!
ज़िन्दगी की हर लम्हे में तेरी ज़रूरत सी लगती है !!

Happy Rose Day Shayari My Love

रोज उनके लिए जो मिलते नहीं रोज रोज !!
लेकिन उनके लिए जो याद आते हैं रोज रोज !!

एक नन्हीं सी किरण चुराने आए हैं !!
खुशियों का अहसास दिल में बसाने आए हैं !!
नीद की मदहोसी से जो लिपटे हुए हैं !!
हम उन्हें प्यार से जगाने आए हैं !!

इकरार में शब्दों की एहमियत नहीं होती !!
दिल के जज्बात की आवाज़ नहीं होती !!
आँखें बयान कर देती हैं दिल की दास्तान !!
मोहब्बत लफ्जों की मोहताज़ नहीं होती !!

मेरा हर ख्वाब आज हक़ीकत बन जाये !!
जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी जिंदगी बन जाये !!
हम लाये लाखों में एक गुलाब आपके लिए !!
और ये गुलाब मुहब्बत की शुरूआत बन जाये !!

रोज़ रोज़ आता है फेब्रुअरी का महीना !!
फूलों का हो जाता है मोहब्बत का सीना !!

रोज़ डे पर दे जाता है गुलाब का गिफ्ट !!
इस प्यार भरे दिन पर हो जाता है !!
दिल का रिस्ता और भी मजबूत !!

गुलाबों की महक से भर जाए जिनका दिल !!
रोज़ डे पर आपकी जिंदगी में खुशियाँ बिखर जाए !!

आपके ख्वाबों की राहों में फूल खिलते रहें !!
रोज़ डे के इस खास मौके पर गुलाबों से दिल मिलते रहें !!

गुलाब की खुशबू से महक जाए आपका जीवन !!
रोज़ डे की शुभकामनाएं हो आपको प्यार का जीवन !!

दिल से दिल मिलाने का दिन आया है फिर से !!
रोज़ डे पर गुलाबों के साथ मनाओ प्यार की बातें दिल से !!

रोज़ डे के इस मौके पर बढ़ाई जाती है दिल की बात !!
गुलाबों के साथ कहो आपके दिल की हर चुपी हुई बात !!

Rose Day Quotes In Hindi

मोहब्बत के काफिले को कुछ देर तो रोक लो !!
आते हैं हम भी पाँव से कांटे निकाल कर !!

बहुत हसीन सही सोहबतें गुलों की मगर !!
वो ज़िंदगी है जो काँटों के दरमियाँ गुज़रे !!

गुलशन-परस्त हूँ मुझे गुल ही नहीं अज़ीज़ !!
काँटों से भी निबाह किए जा रहा हूँ मैं !!

बहुत हसीं सही सोहबतें गुलों की मगर !!
जिन्दगी वो है जो कांटों के दरमियां गुजरे !!

अपनी जिन्दगी का अलग उसूल है !!
प्यार की खातिर तो कांटे भी कबूल है !!

बुरी सरिश्त न बदली जगह बदलने से !!
चमन में आ के भी काँटा गुलाब हो न सका !!

मेरे ज़ख्मो की खबर देदो उन्हें ए ज़माने वालो !!
बहुत खुश हुआ करते थे वो मेरी राहों में कांटे बिछा कर !!

सबसे रोमांटिक जगह मेरे घर की दीवार पे टंगी घड़ी है !!
जहाँ दोनों कांटे सारा दिन एक दूसरे के पीछे घूमते रहते है !!

गुलाबों से मुहब्बत है जिन्हें उनको खबर कर दो !!
चुभने वाले कांटे भी बहुत अरमान रखते हैं !!

कांटों से घिरा रहता है !!
चारों तरफ से फूल !!
फिर भी खिला ही रहता है !!
क्या खुशमजाज है !!

Rose Day Status

हमने भेजा है Red Rose, जो आपको हमारी याद दिलायेगा हर Roj.
Happy Rose Day

जिसको पा ना सके वो जनाब हो आप, मेरी ज़िन्दगी का पहला खवाब हो आप,
लोग चाहे कुछ भी कहे आपको, लेकिन मेरे लिए सुन्दर सा गुलाब हो आप।
Happy Rose Day

मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं, तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं,
मैं गुलाब हूँ तेरे गुलशन का, तेरे सिवाए मुझ पर किसी का हक नहीं।

तुम्हारी अदा का क्या जवाब दूँ, क्या प्यारा सा उपहार दूँ,
कोई तुमसे खुबसूरत गुलाब होता तो लाते, जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूँ।

गुलाब की खूबसूरती भी फिकी सी लगती है, जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है,
यूँ ही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू, तेरी खुशियों से मेरी साँसे जी उठती हैं।

टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता है, बिता हुआ पल यादें दे जाता है,
हर शख्स का अपना अंदाज़ होता है, कोई ज़िन्दगी में प्यार तो, कोई प्यार में ज़िदंगी दे जाता हैं।

बड़े ही नाजुक से पली हो तुम, इसलिए तो गुलाब की कली हो तुम,
जिसे मिलने की बेकरारी सताए, दिल में आने वाली खलबली हो तुम।

आपके होठो पर सदा खिलता गुलाब रहे, खुदा ना करे आप कभी उदास रहे,
हम आपके पास चाहे रहे ना रहे, आप जिन्हें चाहे वोह सदा आपके पास रहे।

प्यार के समंदर में सब डूबना चाहते है, प्यार में कुछ खोते है तो कुछ पाते है,
प्यार तो एक गुलाब है जिसे सब तोडना चाहते है हम तो इस गुलाब को चूमना चाहते हैं।

ए-हसीन मेरा गुलाब कबूल कर,
हम तुमसे बेइन्तहा इश्क़ करते हैं,
अब नहीं इस ज़माने की परवाह हमको,
हम अपने इश्क़ का इज़हार करते हैं,
तुम नादानी समझो या शैतानी हमारी,
हम हर घडी तेरा इंतजार करते हैं |
हैप्पी रोज डे

वेलेंटाइन वीक की शुरुआत रोज डे के साथ 07 फरवरी से हो चुकी है। अपने पार्टनर या करीबी दोस्त को गुलाब देकर अपने दिल की बात कहते हैं। यहां हमने रोज डे स्टेटस और शायरी उपलब्ध करवा रहे है । प्रियजनों को रोज डे पर ये आकर्षक वॉलपेपर भेजकर दें शुभकामनाएं। इस पोस्ट में हम कुछ Happy Rose Day Shayari लेकर आये हैं। अपने प्रियजनो को शुभकामना देने के लिए, हमारे quotes 2024 का उपयोग करें।

for more Shayaris and Quotes like this visit Everdayshayari

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *