True Love Miss You Shayari 2025

True Love Miss You Shayari
क्या आप भी किसी को बहुत मिस कर रहे हैं? आप जिनसे प्यार करते हैं वो आपसे दूर हैं और आप उन्हें मिस कर रहे हैं? आप अपने दोस्तों, परिवार या प्रियजनों को बताना चाहते हैं कि आप उन्हें कितना मिस कर रहे हैं तो आज की ये शायरी आप सभी के लिए ही है। आज हम आप सभी के लिए लेकर आए हैं True Love Miss You Shayari। आज की हमारी ये शायरी उनके साथ शेयर करें जिन्हें आप बहुत मिस कर रहे हैं या उनसे दूर नहीं रह सकते।
हमारी आज की True Love Miss You Shayari आप सभी की फीलिंग्स को इतनी खूबसूरत से बयान करने में मदद करेगी कि जो आप बताना चाहते हैं वो और भी प्यारा और इमोशनल लगेगा। ये शायरी उसे समझाएगी कि आप उसे कितना याद कर रहे हैं। अपने दोस्तों और परिवार के साथ इस शायरी को शेयर करें।

Miss You Shayari, Hindi 2 Line

कभी कभी किसी इंसान से इतना लगाव हो जाता है,
जब उससे मुलाकात नहीं होती, तो दिल बेचैन सा हो जाता है।

तेरी यादो को पसंद है, मेरी आखो की नमी,
हंसना भी चाहू तो, रुला देती है तेरी कमी।

किसी के प्यार को पा लेना मोहब्बत नहीं होती,
किसी के दूर रहने पर, उसको पल पल याद करना,
भी मोहब्बत होती है।

अगर भूलना इतना आसान होता तो,
याद शब्द ना होता।

यकीन करो, आज इस कदर याद आ रहे हो तुम,
जिस कदर भुला रखा है तुमने।

नशा था तेरे प्यार का, जिसमे हम खो गए,
हमें भी नहीं पता चला, कब हम तेरे हो गए।

तुम्हारी यादें हैं जो मुझसे बिछड़ने नहीं देतीं,
वर्ना दिल अब तक धड़कना छोड़ चुका होता।

हर रोज़ तुझे सोचता हूँ, हर रात तुझे याद करता हूँ,
तू दूर है मगर फिर भी दिल से तुझे प्यार करता हूँ।

तुम्हारे बिना ये दिल उदास रहता है,
हर लम्हा बस तुम्हें ही तलाश करता है।

तुमसे दूर होकर भी, मैं तुम्हारे पास ही रहता हूँ,
तुम्हारी यादों के बग़ैर, मैं कहीं नहीं ठहरता हूँ।

तुम्हारे बिना जिंदगी वीरान सी लगती है,
जैसे कोई बंजर धरती, जिसमें कोई हरियाली न हो।

दिल की आवाज़ तुम तक पहुंच नहीं पाती,
ये दूरियाँ हमें और भी करीब ले आती।

Heart Touching Miss You Shayari

दिल करता है तुम्हें फिर से पास बुला लूं,
ये दूरी का दर्द मैं और नहीं सह सकता।

हर रोज़ तेरे इंतजार में दिन कटता है,
और रात को तेरी यादों में दिल तड़पता है।

कभी मेरे ख्वाबों में आकर देखो,
कैसे तुम्हारी याद में ये दिल रोता है।

कुछ यू ही चलेगा,
तेरा मेरा रिश्ता उम्र भर,
मिल जाए तो बातें लम्बी,
ना मिले तो यादें लम्बी।

मत पूछो कैसे गुजारते है, हर पल तेरे बिना,
कभी बात करने की हसरत, कभी देखने की तमन्ना।

तुमसे बात ना हो तो,
पल पल याद करते है हम,
तुम्हारी कसम,
तुमसे बहुत प्यार करते है हम।

जब तुम्हारी याद आती है ना,
आँखे तो मान जाती है पर,
ये पगलू का दिल रो पड़ता है।

तुम्हे ना देख कर कब तक सब्र करूं,
आखे तो बंद कर लू, पर इस दिल का क्या करू।

अब मुकम्मल कुछ भी नही,
बिना तेरे मेरा साया भी अधूरा है..!!!

फिर उसी मोड़ से शुरू करनी है जिंदगी अपनी,
जहां सब अपने थे और तुम पराए..!!!

हम तो वैसे भी अकेले थे,
क्या हुआ जो लोगो ने एहसास दिला दिया..!!!

काश तुम पास आओ और गले लगा कर कहो,
जान खुश तो मैं भी नही हु तुम्हारे बिना..!!!

अपनी आंखों से देख लेना,
तुम्हारी बारात से जादा मेरा जनाजा खूबसूरत होगा..!!!

बातें तो आज भी होती है उससे,
बस फर्क इतना है ख्वाबों में..!!!

I Miss You Jaan Shayari

रूह के रिश्ते में जिस्म का क्या काम,
हवस क्यों पूरी करते हो लेकर इश्क का नाम..!!

बहुत लोग मिले थे जिंदगी के सफर में,
पर वो सबसे अलग थे, जो किस्मत में नही थे..!!!

जब आयेगी समझ उसे मेरी वफाओं की,
तब वो रोएगा मेरा फिर से होने के लिए..!!!

साल नहीं जन्म लगेगा,
तुम्हारी यादों को अपने ख्यालों से निकालने में।

दिन को मैं खुद नहीं सोता और,
रात को तुम्हारी यादें मुझे सोने नहीं देती!

मुझे कुछ भी नहीं कहना इतनी सी गुजारिश है,
बस उतनी बार मिल जाओ जितना याद आते हो।

अगर रो कर भूलाईं जाती यादें,
तो हंसकर कोई गम ना छुपाता!

बहुत लोग मिले थे जिंदगी के सफर में,
पर वो सबसे अलग थे, जो किस्मत में नहीं थे..!!!

नींद से क्या शिकवा जो आती नहीं,
कसूर तो उस चेहरे का है जो सोने नहीं देता।

किसी को दिखाता या बताता नहीं,
तो इसका मतलब ये नहीं कि मैं तुम्हें Miss नहीं करता।

जब आयेगी समझ उसे मेरी वफाओं की,
तब वो रोएगा मेरा फिर से होने के लिए..!!!

जब भी कोई हद से ज्यादा याद आता है!
तब बच्चे की तरह रोने का मन करता है।

अपने गम में भी नायाब खजाना ढूंढ लेते हैं,
हम तुम्हें याद करने का बहाना ढूंढ लेते हैं।

True Love Miss You Shayari in Hindi

सुबह की पहली किरण में तेरा ख्याल आता है,
तेरे बिना ये दिन अधूरा सा लगाता है

तेरी यादों का साया हर सुबह मुझको भाता है,
खुशियों की तलाश में तेरा नाम ही आता है

सूरज की रोशनी से ज्यादा तेरा प्यार प्यारा है,
हर सुबह तेरे बिना एक नया अंधेरा है

तेरे बिना ये सुबह भी कितनी उदास है,
हर पल तेरी याद में बीतता, यही मेरी आस है

आखिर थक हार के लौट आया मैं बाजार से,
यादों को बंद करने के ताले कहीं मिले नहीं।

अगर ये यादें बिकतीं,
तो मुझसे अमीर हस्ती,
दुनिया में कोई ना होती!

सांस को बहुत देर लगती है आने में
हर सांस से पहले तेरी याद आ जाती है!

अगर आँसू बहा लेने से यादें बह जाती,
तो एक ही दिन में हम तेरी याद मिटा देते।

यादों का सिलसिला भी कितना अजीब होता है,
वो जब दूर है, यादों की वजह से दिल के करीब होता है।

मैं बहुत ख़ुश था कड़ी धूप के सन्नाटे में,
क्यों तेरी याद का बादल मेरे सिर पर आया।

तुमसे बात न हो तो पल-पल याद करते हैं हम,
तुम्हारी कसम, तुम्हें बहुत प्यार करते हैं हम!

चलो अब ख़त्म करते हैं यादों का सिलसिला,
वो वक़्त और था जब तुम अपने से लगते थे।

Last Few Words
अगर आप सभी को यह पसंद है तो आप सभी Everydayshayari के साथ जुड़े रहें। और हमारी True Love Miss You Shayari को ज्यादा से ज्यादा लोगो के साथ शेयर करें और हमारे साथ अपडेट रहें।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *