Teacher’s Day Shayari in Hindi : गुरुओं के योगदान के सम्मान के लिए हर साल 5 सितंबर को हम’शिक्षक दिवस’ मनाया जाता है। इस दिन देश के पहले उप राष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्ण की जयंती मनाई जाती है।
मैं आपको बता दूं, कि गुरु की क्या पहचान है, इस जहां में जो भी ज्ञान दे वो गुरु के ही समान है।
जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान जो करता है वीरों का निर्माण जो बनाता है इंसान को इंसान ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम! शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं!
आपने बनाया है मुझे इस योग्य, कि प्राप्त करूं मैं अपना लक्ष्य, दिया है हर समय आपने सहारा, जब भी लगा मुझे कि मैं हारा।
क्या दूँ मैं गुरु को गुरु-दक्षिणा, मन ही मन मैं करू विचार. चुका न पाऊं ऋण मैं, अगर जीवन भी अपना दे दूँ यार.. हैप्पी टीचर डे
जीवन की राह दिखाई आपने मंजिल तक पहुंचाया आपने देकर आपने हमे अनमोल ज्ञान एक सफल इंसान बनाया आपने. शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
जीने की कला सिखाते शिक्षक ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक तो हमारे जीवन में अंधरे के सिवा कुछ नही होता